#Parliament : SIT रिपोर्ट को लेकर गृह राज्यमंत्री को हटाने, 12 सदस्यों के निलंबन पर हंगामें से सदन की कार्यवाही बार-बार बाधित...


पूरे दिन स्थगित होने से पहले लोकसभा एकबार रुकी 

राज्यसभा की कार्यवाही तीन बार रोकी गई
धर्म नगरी
 / DN News (Twitter & Koo- @DharmNagari) 
(वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन, अपने नाम से कॉपी भिजवाने हेतु)

संसद में आज (15 दिसंबर) की कार्यवाही की समीक्षा...
संसद के दोनों सदनों को आज (15 दिसंबर) विभिन्न प्रकरणों पर विपक्ष के हंगामे के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया। पूरे दिन के स्‍थगन से पहले लोकसभा को एकबार स्‍थगित किया गया, जबकि राज्यसभा की कार्यवाही तीन बार रोकी गई। लोकसभा में विपक्षी सदस्यों ने लखीमपुर खीरी घटना पर विशेष जांच दल (SIT) की रिपोर्ट के संदर्भ में गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा को मंत्रिपरिषद से हटाने की मांग की। राज्यसभा में संसद के शीतकालीन सत्र से 12 सदस्यों के निलंबन के मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी रहा। कार्यवाही में बार-बार व्‍यवधान आने के कारण सदन को दिनभर के लिए स्‍थगित कर दिया गया।

केंद्र ने उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए प्याज, आलू और दाल जैसी कृषि उत्‍पादों की कीमतों में उतार-चढ़ाव से निपटने के लिए मूल्य स्थिरीकरण कोष की स्थापना की है। उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने आज (15 दिसंबर) लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा- कीमतों को नियंत्रित करने के लिए मूल्य स्थिरीकरण कोष के तहत दालों और प्याज का बफर स्टॉक रखा जाता है। इससे सट्टेबाजी और जमाखोरी पर रोक लगती है।

लोकसभा में आज कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों के सांसदों ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में विशेष जांच दल (SIT) द्वारा अदालत में दिये आवेदन की पृष्ठभूमि में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के त्यागपत्र की मांग करते हुए भारी हंगामा किया। इससे सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर लगभग 2:10 बजे पर दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी। 
------------------------------------------------
संबंधित समाचार पढ़ें सुनें, देखें-
#Parliament शीतकालीन सत्र : दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना संशोधन विधेयक-2021, केन्‍द्रीय सतर्कता आयोग (संशोधन) विधेयक 2021 पारित 
http://www.dharmnagari.com/2021/12/Parliament-Winter-session-2021-Loksabha-Rajyasabha-todays-working-14-Dec-2021.html
शीतकालीन सत्र : पहली बार राज्यसभा में शून्यकाल सुचारू रूप से चला, RS में 21 निजी विधेयक प्रस्तुत
http://www.dharmnagari.com/2021/12/Parliament-Winter-session-2021-Loksabha-Rajyasabha-todays-working-3-Dec-2021.html
------------------------------------------------
सदन की कार्यवाही पहले लगभग 11:30 बजे अपराह्न दो बजे तक के लिए और फिर करीब 2:10 बजे दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी। सुबह सदन की कार्यवाही आरंभ होने के साथ ही विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन के निकट पहुंच गए। इस मामले में आज सुबह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल में वायनाड से लोकसभा सदस्य राहुल गांधी ने कार्य स्थगन का नोटिस दिया था।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
ने सदन में हंगामे के बीच ही प्रश्नकाल आगे बढ़ाया। विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे के बीच ही रेल मंत्रालय और उपभोक्ता मामले एवं खाद्य मंत्रालय से संबंधित पूरक प्रश्न पूछे गए तथा संबंधित विभागों के मंत्रियों ने इन प्रश्नों के उत्तर दिए। 

श्री बिरला ने विपक्षी सदस्यों से शांत रहने की अपील की और कहा यह अच्छी परंपरा नहीं है। प्रश्नकाल चलने दीजिए। उन्होंने कहा- मैंने आपका स्थगन प्रस्ताव अब तक खारिज नहीं किया है और सदस्‍यों से अपने स्‍थान पर बैठने का अनुरोध किया। इस बीच, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आसन के समीप बैठे अधिकारियों के निकट जाकर विपक्षी सदस्यों के नारेबाजी करने पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, अधिकारियों के निकट जाकर नारेबाजी करना ठीक नहीं है। उन्‍होंने इन सदस्‍यों को मास्क पहनने के बारे में अनुरोध किया। 
------------------------------------------------
शीघ्र चाहिए- "धर्म नगरी" के विस्तार, डिजिटल  DN News के प्रसार एवं री-लांचिंग हेतु तथा एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" / इंवेस्टर चाहिए। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्थानीय रिपोर्टर या प्रतिनिधि (जहाँ रिपोर्टर/प्रतिनिधि नहीं हैं) तुरंत चाहिए। संपर्क करें -प्रबंध संपादक  
अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें, इस कवरेज / लेख को फारवर्ड करें, #RT करें... 
------------------------------------------------
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने फिर से विपक्षी सदस्यों से अपने स्थान पर जाने को कहा। उन्होंने कहा- "आज महंगाई जैसे मुद्दे पर भी चर्चा होनी है। प्रश्नकाल के बाद सदस्‍यों को अपने-अपने विषयों को उठाने का अवसर दिया जाएगा।" हंगामा नहीं थमने पर उन्होंने लगभग 11:30 बजे सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। 

सदन की बैठक पुन: शुरू हुई तो विपक्षी सदस्य फिर से आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे। पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने आवश्यक दस्तावेज सभा पटल पर रखवाए और हंगामा कर रहे सदस्यों से अपने स्थान पर जाने को कहा। उन्होंने सदस्यों से कहा, आज सदन में महंगाई जैसे महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा होनी है और सभी को इस चर्चा में भाग लेना चाहिए।

समीक्षा राज्‍यसभा
राज्यसभा में आज भी बारह विपक्षी सदस्यों के निलंबन को वापस लेने के मुद्दे पर गतिरोध बना रहा, क्योंकि सत्ता पक्ष इस बात पर जोर दिया कि इन सदस्यों के माफी मांगनी चाहिए, जबकि विपक्ष द्वारा इन सदस्यों की निलंबन वापसी की मांग को लेकर सदन की कार्यवाही को बाधित करना जारी रहा। हंगामे के कारण सदन की बैठक तीन बार के स्थगन के बाद अपराह्न।3:40 बजे पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी। सुबह बैठक शुरू होने पर कांग्रेस के आनंद शर्मा ने विपक्षी सदस्यों के निलंबन का मुद्दा उठाना चाहा। इसी दौरान कुछ विपक्षी सदस्यों ने लखीमपुर खीरी हिंसा और इस मामले में विशेष जांच दल (SIT) की रिपोर्ट का मुद्दा भी उठाने की कोशिश की।

श्री वेंकैया नायडू ने कहा कि उन्हें इस संदर्भ में कोई नोटिस नहीं मिला है। इसके बाद नायडू ने शून्यकाल शुरू कराया और बीजू जनता दल के सस्मित पात्रा को उनका मुद्दा उठाने के लिए कहा। इसी बीच, कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों ने संसद के मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में कथित अशोभनीय आचरण के लिए शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किए गए बारह सांसदों का निलंबन रद्द करने की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

सभापति नायडू ने कहा कि विपक्षी सदस्‍य सदन को नहीं चलने देना चाहते है और ऐसा करके सदन के अन्य सदस्यों को उनके अधिकारों से वंचित करना है। सभापति की अपील का कोई असर नहीं हुआ जिसके बाद उन्‍होंने 11 बज कर पांच मिनट पर सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। बैठक फिर शुरू होने पर कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा ने व्यवस्था का सवाल उठाते हुए उपसभापति से पूछा कि उन्होंने सदस्यों का निलंबन का निर्णय रद्द करने संबंधी एक नोटिस दिया है। इस पर उपसभापति हरिवंश ने व्यवस्था देते हुए कहा कि उनका नोटिस स्वीकार करने योग्य नहीं है और बगैर सभापति की अनुमति के वह इस प्रकार के नोटिस नहीं दे सकते हैं। इसके बाद उपसभापति ने प्रश्नकाल आरंभ किया और कुछ पूरक प्रश्नों के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एवं नितिन गड़करी ने हंगामे और शोरगुल के बीच जवाब प्रस्‍तुत किए।

उपसभापति ने सदन में हंगामे के कारण 12:28 बजे सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। दो बजे बैठक शुरू होने पर उपसभापति हरिवंश ने तृणमूल कांग्रेस की सुष्मिता देव का नाम देश में ओमीक्रोन स्वरूप के मामलों के कारण उत्पन्न स्थिति पर अल्पकालिक चर्चा शुरू करने के लिए पुकारा। इसी बीच विपक्ष के कुछ सदस्यों ने उपसभापति का ध्यान इस ओर दिलाया कि सदन में कोई कैबिनेट मंत्री नहीं है। संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी.मुरलीधरन ने कहा कि कैबिनेट मंत्री रास्ते में हैं और वह सदन में आने ही वाले हैं। इसके बाद उपसभापति ने बैठक को पंद्रह मिनट के लिए स्थगति कर दिया। 

बैठक फिर आरंभ होने पर विपक्ष की ओर से निलंबित सदस्यों का प्रकरण पुनः उठाये जाने पर सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा, कि वह विपक्ष की भावनाओं का सम्मान करते हैं किंतु उन्हें भी यह देखना चाहिए कि सदन की गरिमा को कैसे ठेस पहुंचाया गया। निलंबित सदस्‍यों को कम से कम माफी मांग कर अपनी शिष्टता दिखानी चाहिए। उन्होंने कहा- ‘‘यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष के वरिष्ठ नेता अपने सहयोगियों के कृत्य पर पश्चाताप करने के लिए तैयार नहीं हैं।’’ 

नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने श्री गोयल की बात का प्रतिवाद कहते हुए कहा, जो गलती विपक्ष ने नहीं किया है उसका आरोप लगाया जा रहा है। इसके बाद हंगामे के बीच ही पीठासीन अध्यक्ष भुवनेश्वर कालिता ने ओमीक्रोन स्वरूप के मामलों के मुद्दे पर अल्पकालिक चर्चा शुरू करवाई जिसमें कई सदस्यों ने भाग लिया। चर्चा को शुरू करते हुए तमिल मनीला कांग्रेस सदस्य जी.के.वासन ने कहा, इस समय सबसे बड़ी आवश्यकता यह है कि केंद्र एवं राज्य की विभिन्न सरकारें ओमीक्रोन के संकट से मुकाबला करने के लिए मिलकर काम करें।
-----------------------------------------------
    "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक  email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें, इस कवरेज / लेख को फारवर्ड करें, #RT करें... 
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।
 
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News     
----------------------------------------------------

#सोशल_मीडिया से....
-
Congress leader Rahul Gandhi moved an adjournment motion in the #LokSabha over the Lakhimpur Kheri violence, seeking to discuss the SIT's report.
-
And, @RahulGandhi tells ANI “don’t side track & don’t try & act clever with me” on the issue of Teni’s resignation Well deserved ticking off
"...ये जो मंत्री (गृह राज्यमंत्री) है, इसको इस्तीफा देना पड़ेगा, हम इसको छोड़ेंगे नहीं... 5 साल 10 साल 15 साल लग जाए, हम इसे छोड़ेंगे नहीं...  
-
-------
#LokSabha Details of disposal rate of cases with consumer commissions; NCDRC at 84%
-

------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें सुनें, देखें-
बाबा विश्वनाथ का कब कैसे हुआ जीर्णोद्धार, 5 लाख वर्ग फ़ीट है काशी विश्वनाथ का परिसर, जिसका... 
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की पूरी कवरेज, लोकर्पंण व PM के संबोधनका अंश पढ़ें, देखें-
http://www.dharmnagari.com/2021/12/Kashi-Vishwanath-Corridor-dream-project-of-PM-Modi-will-inaugurated-on-Monday-afternoon-Divya-Kashi.html

स्वयंभू ज्योतिर्लिंग काशी विश्वनाथ, काशी वाराणसी का इतिहास...
http://www.dharmnagari.com/2021/12/Varanasi-Kashi-History-Vedic-Religious-Historial-significance-Rituals-.html
शीतकालीन सत्र : पहली बार राज्यसभा में शून्यकाल सुचारू रूप से चला, RS में 21 निजी विधेयक प्रस्तुत
http://www.dharmnagari.com/2021/12/Parliament-Winter-session-2021-Loksabha-Rajyasabha-todays-working-3-Dec-2021.html
अन्य लेख, पढ़ें / देखें-
जब चंद्रशेखर आजाद की शव यात्रा निकली... लोग नंगे पैर, सिर से पगड़ी, टोपी, गमछा जो सिर पर बाँधा था उतारकर चल रहे थे... कल्पना करें उस दिन का, ऐसे महान क्रांतिकारी के बलिदान के बाद उनकी माँ को कांग्रेस नेताओं ने "लुटेरे की माँ" कहा...
http://www.dharmnagari.com/2021/11/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Monday.html
-----------------------------------------------

No comments