UN की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में दुर्गा पूजा
धर्म नगरी / DN News (W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)
आज (16 दिसंबर) गुरुवार सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-
- PM नरेन्द्र मोदी आज सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के आणंद में प्राकृतिक खेती के बारे में राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करेंगे।
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2021-26 के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के कार्यान्वयन को स्वीकृति दी।
- मंत्रिमंडल ने 76,000 करोड़ रुपये की सेमी कंडक्टर्स और डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम की विकास परियोजना को स्वीकृति दी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, मंत्रिमंडल द्वारा (15 दिसंबर को) स्वीकृत सेमीकंडक्टर (अर्धचालक) प्रोत्साहन योजना से अगले 4 सालों में 1.7 लाख करोड़ रुपये का निवेश मिलने और 1.35 लाख रोजगार के अवसरों के सृजन की आशा है।
- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज सुबह बांग्लादेश के 50वें विजय दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे। PM नरेन्द्र मोदी नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्मारक पर आयोजित समारोह में देश का नेतृत्व करेंगे।
- जम्मू-कश्मीर में कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए।
- यूनेस्को ने दुर्गा पूजा को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में शामिल किया है।
- संयुक्त राष्ट्र की परमाणु जांच एजेंसी और ईरान के बीच ईरान के परमाणु केंद्र पर क्षतिग्रस्त कैमरों को फिर से लगाने के बारे में समझौता।
- भारतीय भारोत्तोलक ने उज्बेकिस्तान के ताशकंद में चल रही राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2021 में तीन और पदक जीते।
- बांग्लादेश में, ढाका में, सैफ अंडर-19 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में भारत ने भूटान को 3-0 से हराया।विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com
लड़कियों की शादी न्यूनतम उम्र 21 साल करने आ सकता है बिल
केंद्र सरकार ने लड़कियों के विवाह की न्यूनतम कानूनी आयु (Minimum Age of Marriage for Girls) 18 साल से बढ़ाकर पुरुषों के बराबर 21 साल करने का निर्णय लिया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने (15 दिसंबर) को पुरुषों एवं महिलाओं के विवाह की न्यूनतम आयु में एकरुपता लाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की। संसद के वर्तमान शीतकालीन सत्र में सरकार "बाल विवाह (रोकथाम) अधिनियम-2006" (Child Marriage Prevention Act-2006) को संशोधित करने संबंधी विधेयक ला सकती है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह प्रस्तावित विधेयक विभिन्न समुदायों के विवाह से संबंधित पर्सनल लॉ में महत्वपूर्ण बदलाव का प्रयास कर सकता है, ताकि विवाह के लिए आयु में एकरूपता सुनिश्चित की जा सके। वर्तमान कानूनी प्रावधान के अंतर्गत लड़कों के विवाह लिए न्यूनतम आयु 21 साल और लड़कियों के लिए 18 साल निर्धारित है।
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें, देखें-
आज 15 दिसंबर बुधवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/12/Todays-15-December-Wednesday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
"काशी में एक ही सरकार है... यहाँ अगर औरंगजेब आता है, तो शिवाजी भी उठ खड़े होते हैं", CM योगी संग PM आधी रात में घूमे काशी पढ़ें, देखें, सुनें-
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/12/PM-CM-visit-Kashi-and-Railway-station-in-mid-night-listen-what-PM-said.html
बाबा विश्वनाथ का कब कैसे हुआ जीर्णोद्धार, 5 लाख वर्ग फ़ीट है काशी विश्वनाथ का परिसर, जिसका... कॉरिडोर की पूरी कवरेज, लोकर्पंण व PM के संबोधन के अंश पढ़ें, देखें-
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/12/Kashi-Vishwanath-Corridor-dream-project-of-PM-Modi-will-inaugurated-on-Monday-afternoon-Divya-Kashi.html
----------------------------------------------
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (16 दिसंबर)-
राज्यसभा में 12 सदस्यों के निलम्बन वापसी को लेकर गतिरोध कायम रहने का समाचार अधिकतर समाचार पत्रों में है। जनसत्ता ने इसे देते हुए लिखा है- हंगामें के कारण सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित की गई।
सेमीकंडक्टर उत्पादन के लिए 76,000 करोड रूपये का नकद प्रोत्साहन। इसे मुख पृष्ठ पर देते हुए अमर उजाला ने लिखा, देश में सेमीकंडक्टर निर्माण की दिशा में केन्द्र सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना को स्वकृति दी। आत्मनिर्भर भारत अभियान को मिलेगी मजबूती, चीन पर निर्भरता होगी कम।
वोटर आई.डी. से जोड़ी जाएगी आधार संख्या- पंजाब केसरी ने इसे देते हुए लिखा है- केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने चुनाव सुधारों पर विधेयक को दी मंजूरी। बकौल दैनिक जागरण चुनाव सुधारों पर फिर सक्रिय हुई सरकार, सभी तरह के चुनाव के लिए मतदाता सूची बनाने की तैयारी कर रही केन्द्र सरकार। चुनाव लड़ने वालों के लिए नियमों को और कड़ा किया जाएगा।
नेपाल से रोटी-बेटी का रिश्ता नहीं बिगड़ने देंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के इस बयान को देते हुए दैनिक जागरण ने लिखा है- कुछ ताकते भारत नेपाल के संबंध खराब करना चाहती हैं।
तमिलनाडु में कुन्नूर हैलीकॉप्टर हादसे में गम्भीर रूप से घायल वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन का समाचार भी समाचार पत्रों ने प्रमुखता से दिया है। हरी भूमि लिखता है- आखिरकार जिंदगी की जंग हार गए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह। आज विजय दिवस के अवसर पर राजस्थान पत्रिका ने 1971 के भारत- पाक युद्ध के पचास साल पूरे होने पर भारतीय सेना की विजय गाथा को याद करते हुए अपने पचास साल पुराने अंक को मुख पृष्ठ पर प्रकाशित किया है।
यू.पी.आई. रूपे डेबिट कार्ड से लेनदेन पर मिलेगी छूट। राष्ट्रीय सहारा सहित कई समाचार पत्रों में है। पत्र के अनुसार केन्द्र सरकार ने यू.पी.आई. और रूपे डेबिट कार्ड के जरिए डिजिटल लेनदेन पर 13 सौ करोड़ रूपये का शुल्क वापस करने की मंजूरी दी।
------------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु हमारे ट्वीटर/ Koo/ इंस्टाग्राम- @DharmNagari को फॉलो करें।
------------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स बुधवार (15 दिसंबर, रात 8:00 तक)-
- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हामिद के साथ ढाका में प्रतिनिधि स्तर की वार्ता। बांग्लादेश के 50वें विजय दिवस समारोहों में भी भाग लेंगे।
- PM नरेन्द्र मोदी कल गुजरात के आणंद में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्राकृतिक खेती पर राष्ट्रीय संवाद में भाग लेंगे।
- केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 2021 से 2026 तक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के कार्यान्वयन की स्वीकृति दी।
- मंत्रिमंडल ने सेमी कंडक्टर के संपूर्ण इकोसिस्टम के विकास का ऐतिहासिक निर्णय लिया। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा - देश पिछले सात वर्ष में इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्षेत्र में 75 बिलियन डॉलर पर पहुंचा।
- कुन्नूर हेलिकॉप्टर दुर्घटना में एकमात्र जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन। कल (16 दिसंबर) दोपहर विमान से उनका पार्थिव शरीर भोपाल ले जाएगा। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री ने शोक व्यक्त किया।
- केन्द्र ने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए कृषि उत्पादों प्याज, आलू और दालों की कीमतों पर नियंत्रण के लिए मूल्य स्थिरीकरण कोष का गठन किया।
- निर्वाचन आयोग का दल चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए पंजाब के दो दिन के दौरे पर।
- युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने नई दिल्ली में खेलो इंडिया के अंडर-21 महिला हॉकी लीग के पहले संस्करण का शुभारंभ किया।
- विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड का ओमिक्रॉन वैरियंट तेजी से बढ़ने की चेतावनी दी। देश में अब तक 134 करोड़ 61 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए गए।
- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद बांग्लादेश के 50वें विजय दिवस समारोहों में भाग लेने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर ढाका पहुंचे।
- हॉकी में, ढाका में, एशियन चैंपियन्स ट्रॉफी हॉकी के अपने दूसरे मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को शून्य के मुकाबले नौ गोल से हराया।
50वें विजय दिवस समारोह में पहुचें राष्ट्रपति कोविंद
बांग्लादेश ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज (15 दिसंबर) बांग्लादेश के 50वें विजय दिवस समारोह में सम्मिलित होने ढाका पहुंचे। 1971 में बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम में बलिदानी भारतीय और बांग्लादेशियों को श्रद्धांजलि देने बांग्लादेश के सावर स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक गए। वीरगति को प्राप्त सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित की और अशोक का पौधा भी लगाया। यह स्मारक बांग्लादेश की स्वतंत्रता के लिए लड़ने वाले दोनों देशों के बहादुर सैनिकों के बलिदान का प्रतीक है। यह पाकिस्तानी सेना की बर्बरता पर जीत का भी प्रतीक है जिसमें बांग्लादेश की आजादी की लड़ाई के नौ महीनों की अवधि में 30 लाख से अधिक लोग मारे गए थे।
इससे पूर्व एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। 21 तोपों की सलामी और उसके बाद 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया। राजधानी शहर की सड़कों पर बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भी दोनों देशों के झंडे लहराकर राष्ट्रपति का स्वागत किया। उल्लेखनीय है, दोनों देश 16 दिसंबर को बांग्लादेश की मुक्ति के लिए पाकिस्तान पर संयुक्त बलों की जीत को चिह्नित करने के लिए विजय दिवस के रूप में मनाते हैं। भारत और बांग्लादेश अपने राजनयिक संबंधों की स्थापना और दोनों देशों के संयुक्त जीत की स्वर्ण जयंती का जश्न भी मना रहे हैं।
------------------------------------------------
संरक्षक / इंवेस्टर चाहिए- "धर्म नगरी" के विस्तार, डिजिटल DN News के प्रसार एवं एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" व इंवेस्टर / की चाहिए। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्थानीय रिपोर्टर या स्थानीय प्रतिनिधि (जहाँ रिपोर्टर/प्रतिनिधि नहीं हैं) तुरंत चाहिए। संपर्क करें -प्रबंध संपादक
अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें, इस कवरेज / लेख को फारवर्ड करें, #RT करें...
------------------------------------------------
News Head lines Thursday 16 December 2021-
Headlines (till 8:30 AM, Thursday) at a glance-
- PM Narendra Modi to address valedictory session of National Conclave on Natural Farming at 11 AM today.
- Union Cabinet approves implementation of Pradhan Mantri Krishi Sinchayee Yojana for 2021-26.
- Government also approves 76,000 crore rupees scheme to boost semiconductor and display manufacturing in the country.
- President Ram Nath Kovind to attend Bangladesh's "Bijoy Dibos" celebrations in Dhaka this morning; PM Narendra Modi to lead the nation in commemorating 50 years of India's victory over Pakistan in 1971 war.
- Two terrorists killed in an encounter with security forces in Kulgam district of Jammu and Kashmir.
- Durga Puja in Kolkata has just been inscribed on the #IntangibleHeritage list.
Congratulations #India
!
UNESCO adds Durga Puja to its Representative List of Intangible Cultural Heritage of Humanity. - United Nations’ nuclear watchdog- IAEA and Iran reach an agreement to reinstall cameras at Iranian nuclear site.
- India bags three more medals at Commonwealth Weightlifting Championships in Tashkent, taking total tally to 12.
- Indian women’s football team beat Bhutan by 3-0 to secure their second consecutive victory in SAFF Under-19 Championship in Dhaka.
Now Headlines in Today's English Daily-
"Kovind marks Bangladesh liberation in Dhaka, PM to lead 1971 war victory celebrations in Delhi" is a top front page headline in The Tribune. All the dailies have mentioned about government's investment to boost semiconductors. The Economic Times says "Government announces 76 thousand crore rupees scheme for Chip Ecosystem."
"Cabinet clears push to raise marriage age of women from 18 to 21" notes The Indian Express. As a part of proposed electoral reforms, Times of India reports "Cabinet clears draft bill for linking aadhaar and Voter ID." The Pioneer writes "Jabs by US drugmakers less effective against Omicron."
In a tragic development "Lone survivor of IAF chopper crash passes away" writes The Hindu. Finally , "UNESCO adds Durga Puja to 'Intangible Cultural Heritage' list writes The Statesman.
Headlines (till 8:30 PM, Wednesday 15 Dec) at a glance-
- President Ram Nath Kovind holds delegation level talks with his Bangladeshi counterpart Md. Abdul Hamid in Dhaka; Also to take part in the 50th Victory Day celebrations of Bangladesh.
- PM Narendra Modi to address National Conclave on Natural Farming tomorrow at Anand, Gujarat via video conferencing.
- Cabinet approves implementation of Pradhan Mantri Krishi Sinchayee Yojana for 2021-26.
- Cabinet takes historic decision to develop complete ecosystem of semi-conductor; Country reaches 75 billion US dollars in electronic manufacturing sector in last seven years, says Electronics and IT Minister Ashwini Vaishnaw.
- The lone survivor of the Coonoor chopper crash, Group Captain Varun Singh passes away; President, Prime Minister and Raksha Mantri offer condolences.
- Centre sets up Price Stabilisation Fund to tackle price volatility of agro commodities such as onion, potato and pulses to protect interests of consumers.
- Election Commission team is on a two-day visit to Punjab to assess poll preparedness.
Omicron variant of Covid-19 is spreading at unprecedented rate, warns World Health Organization.
- In Hockey, Defending champions and Tokyo Olympics bronze medallist India thrash hosts Bangladesh 9-0 in Asian Champions Trophy in Dhaka.------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक
नीचे कमेंट बॉक्स में लेख / कॉलम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व सुझाव अवश्य लिखें
वाट्सएप पर चुनिंदा व उपयोगी समाचार, कॉलम, राष्ट्रवादी लेख, सन्तों के सारगर्भित विचार आदि तुरंत पाने हेतु अपना वाट्सएप नंबर ट्वीट करें @DharmNagari
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें, देखें, सुनें-
#Parliament : SIT रिपोर्ट को लेकर गृह राज्यमंत्री को हटाने, 12 सदस्यों के निलंबन पर हंगामें से सदन की कार्यवाही बार-बार बाधित...
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/12/Parliament-Winter-session-2021-Loksabha-Rajyasabha-todays-working-15-Dec-2021.html
#Parliament : दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना संशोधन विधेयक-2021, केन्द्रीय सतर्कता आयोग (संशोधन) विधेयक 2021 पारित
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/12/Parliament-Winter-session-2021-Loksabha-Rajyasabha-todays-working-14-Dec-2021.html
स्वयंभू ज्योतिर्लिंग काशी विश्वनाथ, काशी वाराणसी का इतिहास...
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/12/Varanasi-Kashi-History-Vedic-Religious-Historial-significance-Rituals-.html
CDS हेलीकॉप्टर क्रैश : क्या चीन का षड्यंत्र हो सकता है ?
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/12/CDS-Helicopter-crash-Is-this-conspiracy-of-China-anti-nationals-are-increasing.html
#CDSGeneralBipinRawat : Tributes, श्रद्धांजलि : पुष्पांजलि : नमन : अंतिम प्रणाम...☟
http://www.dharmnagari.com/2021/12/Tribute-Sraddhanjali-Naman-Antim-Pranam-CDS-his-Wife-and-other-11-Brave-Patriotes.html
जब चंद्रशेखर आजाद की शव यात्रा निकली... लोग नंगे पैर, सिर से पगड़ी, टोपी, गमछा जो सिर पर बाँधा था उतारकर चल रहे थे... कल्पना करें उस दिन का, ऐसे महान क्रांतिकारी के बलिदान के बाद उनकी माँ को कांग्रेस नेताओं ने "लुटेरे की माँ" कहा...
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/11/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Monday.html
-----------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें, इस कवरेज / लेख को फारवर्ड करें, #RT करें...
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल। |
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News
Post a Comment