#Parliament : संसद का बजट सत्र दो चरण में, 31 जनवरी से शुरू, 8 अप्रैल तक

-
सत्रारंभ राष्ट्रपति के संयुक्त सदन को संबोधन के साथ 
- एक फरवरी को केंद्रीय बजट प्रस्तुत होगा
- लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं
Parliament Budget Session-2022 from January 31
धर्म नगरी / DN News

(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यता एवं प्रतियाँ भिजवाने हेतु)

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से आरंभ होगा। बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा, जबकि दूसरा चरण 14 मार्च से 8 अप्रैल तक आयोजित होगा। दूसरे चरण की समयावधि सरकार की जरूरतों पर निर्भर होगी। सरकार, वित्‍त वर्ष 2022-23 के लिए एक फरवरी को केंद्रीय बजट प्रस्तुत करेगी। उल्लेखनीय है, संसद का पिछला सत्र (शीतकालीन सत्र) निर्धारित समय से एक दिन पहले 22 दिसंबर को संपन्‍न हुआ था।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच संसद का सत्र कराना सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। सत्र का आरंभ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधन से होगा। केंद्रीय बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विनियोग (संख्या 5) अधिनियम-2021 को अपनी स्वीकृति दे दी, जो सरकार को चालू वित्त वर्ष की अवधि के अतिरिक्त 3.73 लाख करोड़ रु खर्च करने के लिए अधिकृत करता है।

718 कर्मचारी हुए संक्रमित-
संसद के बजट सत्र शुरू होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं लेकिन इस बीच संसद भवन के सैकड़ों कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इसके चलते तय समय पर बजट सत्र को संपन्न कराना एक बड़ी चुनौती हो सकती है।  संसद भवन से जुड़े सूत्रों के अनुसार, तीसरी लहर में पिछले एक महीने में संसद भवन के 718 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें अधिकांश बीते दो सप्ताह में संक्रमित हुए। 9 जनवरी तक करीब 400 कर्मचारी कोरोना संक्रमित थे, जबकि बुधवार (12 जनवरी) को यह आंकड़ा 700 पार कर गया। बीते तीन दिन में लगभग 43% की वृद्धि हुई है।

वहीं, राज्यसभा सचिवालय सूत्रों के अनुसार, संक्रमितों में से लगभग 200 कर्मचारी राज्यसभा के हैं। शेष लोकसभा एवं अन्य विभागों से जुड़े हैं। उल्लेखनीय है, कि लोकसभा और राज्यसभा ने अपने एक-तिहाई कार्मिकों एवं 50% अधिकारियों को घर से काम करने की अनुमति है। ऐसे में बड़ी संख्या में संक्रमण चिंता का विषय है।
------------------------------------------------
संरक्षक / इंवेस्टर की आवश्यकता- "धर्म नगरी" के विस्तार, डिजिटल  DN News के प्रसार एवं एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या इंवेस्टर चाहिए। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्थानीय रिपोर्टर या स्थानीय प्रतिनिधि (जहाँ रिपोर्टर/प्रतिनिधि नहीं हैं) तुरंत चाहिए। संपर्क करें -प्रबंध संपादक  
अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें... 
------------------------------------------------
स्थिति नियंत्रण में है : लोकसभाध्यक्ष  
लोकसभा सचिवालय के (मंगलवार को जारी बयान) अनुसार, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद भवन परिसर का निरीक्षण करने के बाद कहा- स्थिति नियंत्रण में है और महामारी से मुकाबला करने के लिये सभी कदम उठाये जा रहे हैं। यह सुनिश्चित किया जा रहा है, कि मानक प्रक्रिया और दिशा-निर्देशों के अनुरूप स्वच्छता सुनिश्चित हो और सभी स्थानों पर चीजें व्यवस्थित हों।

उन्होंने कहा, "संसद के 2022 के बजट सत्र के लिए जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही है, ताकि सांसद अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वाह कर सकें।" उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 60 वर्ष से अधिक आयु के सांसदों का विशेष ध्यान रखा जाए और उनकी आवश्यकताओं को तत्परता से पूरा किया जाए। इससे पूर्व रविवार (9 जनवरी) को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने अधिकारियों से आगामी बजट सत्र को सुरक्षित ढंग से आयोजित करने के लिए आवश्यक उपाय करने को कहा था।

----------------------------------------------

इसे भी पढ़ें, देखें-
वर्ष 2022 में आपका मूलांक क्या कहता है ? अंक शास्त्र या numerology से जाने आपका वर्षफल...
Annual Zodiac Prediction Year-2022
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Rashiphl-2022-Ank-Shastra-Numerology-Annual-Prediction.html
5 राज्यों के चुनाव- पंजाब, उत्तराखंड व गोवा में एक चरण, तो UP में 7 चरण में होगी वोटिंग पढ़ें पूरा शेड्यूल  
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Election-2022-dates-for-690-seats-in-5-states-declared-by-CEC.html
बीता वर्ष 2021 की A to Z तक... कैसा रहा, क्या-क्या हुआ !
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Year-2021-gone-2022-Begins-in-A-to-Z.html
------------------------------------------------
आवश्यकता है- "धर्म नगरी" के विस्तार, डिजिटल DN News के प्रसार एवं एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या इंवेस्टर / NRI की। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्थानीय रिपोर्टर या स्थानीय प्रतिनिधि (जहाँ रिपोर्टर/प्रतिनिधि नहीं हैं) तुरंत चाहिए -प्रबंध संपादक  अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें...  
------------------------------------------------

Parliament : Budget session from 31st January
The budget session of Parliament will commence on January 31 (Monday), 2022. The first half of the budget session will run from January 31 to February 11. It will reassemble on March 14 to sit until 8th of April subject to exigencies of government business. The government will present the Budget for fiscal year 2022-23 on 1st of February.

President Ram Nath Kovind will address both the Houses of Parliament assembled together at 11 AM on 31st of January, the first day of Budget Session of Parliament. Lok Sabha Secretariat in a communique said that the eighth session of the 17th Lok Sabha will commence on 31st January and subject to exigencies of government business, the session is likely to conclude on April 8, 2022.

Rajya Sabha Secretariat (in a press communique) said, the President has summoned the Rajya Sabha to meet on January 31, 2022. It said, subject to exigencies of business, the Session is scheduled to conclude on April 8, 2022. The Winter session of Parliament concluded on December 22, 2021 a day ahead of the schedule.
 

No comments