वर्ष 2022 में आपका मूलांक क्या कहता है ? अंक शास्त्र या numerology से जाने आपका वर्षफल...


2022 किस अंक के मूलांक वाले को कैसा रहेगा ? 
Annual Zodiac Prediction Year-2022
धर्म नगरी / DN News

(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यता एवं प्रतियाँ भिजवाने हेतु)

लगभग पिछले दो वर्षों से पूरे विश्व को कोरोना संक्रमण का सामना करना पड़ा था, जिसने हर प्रकार की विपरीत परिस्थितियों को सिखाया, सुख-दु:ख, जीवन-मृत्यु, अपने-पराये आदि की पहचान कराई, उनमें भेद बताया, जीवन को सीख दी। अब अंग्रेजी नव वर्ष 2022 से यही आशा है, कि यह साल हमारे जीवन में भले ही कोई उपलब्धि लेकर न आए, परन्तु हम सबका जीवन सामान्य रूप से बीते।

यद्यपि, इस नए वर्ष-2022 से लोगों के मन में अनेक आशा और विश्वास भी हैं, कि हम सबका जीवन, दो वर्ष पूर्व जैसा कोरोना संक्रमण के आने से पहले था, वैसा ही सामान्य हो जाएगा। वैसे, जानकारों के अनुसार आने वाला साल बीते सालों से कई मामलों में अलग होगा, क्योंकि ग्रहों की चाल में लगातार परिवर्तन जारी है। ये स्वभाविक है, कि प्रत्येक दिन, बीते या आने वाले दूसरे दिन से भिन्न ही होता है। ऐसे में वर्ष में परिवर्तन भी मनुष्य के जीवन में परिवर्तन ही लाता है। वर्ष-2022 कई तरह के शुभ व अनुकूल परिवर्तन के संकेत देता दिख रहा है।

नए साल को लेकर व्यापार, नौकरी, कॅरियर आदि सहित कई विषयों को लेकर लोग आशांवित हैं। यह साल सभी प्रकार से शुभ हो, इसके लिए हम अंक ज्योतिष से ( Numerology) की सहायता से समझ सकते हैं, एक अनुमान लगा सकते हैं। वर्ष 2022 (2+0+2+2=6) यानि 6 अंक जो कि शुक्र का अंक है, यह प्रेम, सुन्दता, भव्यता आकर्षण और अच्छे स्वास्थ्य का कारक ग्रह हैं। अंक शास्त्रियों या न्यूमरोलॉजिस्ट्स की गणना के अनुसार, वर्ष-2022 आपके मूलांक के लिए इस प्रकार रहने की संभावना है-

मूलांक 1
जिन जातकों का जन्म किसी भी महीने की 01, 10, 19 या 28 को हुआ है, तो उन सभी व्यक्तियों का मूलांक 1 है। मूलांक एक के जातक सूर्य से प्रभावित रहते हैं। इसलिए ये दृढ़निश्चयी एवं स्थिर विचार धारा वाले होते हैं। किसी को वचन देने पर उसे पूरी निष्ठा से निभाते है। इच्छाशक्ति अत्यंत ही दृढ़ होने के साथ ये अत्यंत महत्वाकांक्षी होते हैं। इस कारण ये अपने कार्य में सफल भी होते हैं। वर्ष 2022 मूलांक एक के जातकों हेतु उत्साह, उमंग और आनन्द देने वाला, आपकी योजना या इच्छा की पूर्ति में सहायक बनेगा। उपलब्धियों में मनोकूल नौकरी देता हुआ, नया घर, नया वाहन, यात्रा और बचत सहित अन्य प्रकरणों में विशेष रहेगा। लेकिन आपको अपने अहंकार पर नियंत्रण रखना होगा।

स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी सी उदासीनता आपको कष्टकारी हो सकती है। यदि व्यापारी हैं, वर्ष 2022 में व्यापार में अच्छी वृद्धि होगी। अपने स्वास्थ्य को लेकर कुछ नया करने का प्रयास करेंगे, जिसमें सफल भी होंगे। होटल, ट्रांसपोर्ट, रेडियो, टीवी आदि से जुड़े लोगों को अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित करने के सुअवसर मिलेंगे। जो नौकरी में है उन्हें वर्ष के आरंभ के महीनों में ही प्रगति मिलने के बन रहे हैं। वाहन या घर खरीदने हेतु यह वर्ष उत्तम है। दांपत्य जीवन में सहयोग बनाए रखने के लिए एक-दूसरे की भावनाओं को समझें। 
फरवरी-मार्च में यात्रा के योग बनेंगे। विवाह योग्य लोगों हेतु विवाह के योग बन रहे है। मूलांक एक के जातकों को सुझाव है, कि अपने खाने-पीने का विशेष ध्यान रखें, पानी अधिक पिएं। अनावश्यक किसी से झगड़ा या वाद-विवाद करने से बचें, रात्रि सोने से तीन घंटे पूर्व भोजन किया करें। अनुकूल एवं शुभ फलों की प्राप्ति हेतु प्रतिदिन उगते हुए सूर्यदेव को जल चढ़ाएं और सूर्य उपासना करें। वरिष्ठजनों, विशेषकर पिता अथवा पिता के समान वरिष्ठ व्यक्ति के प्रतिदिन चरण स्पर्श करें और उनका सम्मान करें।
------------------------------------------------
आवश्यकता है- "धर्म नगरी" के विस्तार, डिजिटल  DN News के प्रसार एवं एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या इंवेस्टर अथवा NRI चाहिए। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्थानीय रिपोर्टर या स्थानीय प्रतिनिधि (जहाँ रिपोर्टर/प्रतिनिधि नहीं हैं) तुरंत चाहिए संपर्क करें -प्रबंध संपादक 
अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें...  
------------------------------------------------
मूलांक 2
साल 2022 में मूलांक 2 के भविष्य को लेकर जानकारों का कहना है कि वर्ष 2022 इस मूलांक के लोगों के लिए विशेष रहने की संभावना है। इस दौरान जीवन में नई तरंग बने रहने के साथ ही यह समय उन युवाओं के लिए स्वर्णीम रह सकता है जो कला, साहित्य, मीडिया और संगीत के क्षेत्र से जुड़े हैं। माह की 2, 11, 20, 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातक का मूलांक 2 होता है। मूलांक दो के जातकों पर चन्द्रमा का विशेष प्रभाव होने के कारण ये लोग प्राय: कल्पनाशील, स्नेही एवं कलाप्रिय होते हैं। चन्द्रमा का आकार जिस प्रकार घटता-बढ़ता रहता है, उसी प्रकार उनका मन (मूड) एवं इनकी योजनाओं में भी बदलाव होता रहता है। यदि दो मूलांक के जातक अपनी भावुकता पर नियंत्रण कर लें, तो जीवन में सफल होते हैं। सोमवार और शुक्रवार का दिन किसी भी कार्य को करने के लिए शुभ है।
वर्ष 2022 में मूलांक 2 के जातकों हेतु विशेष रहने की संभावना है। नौकरी के कई अनुकूल (इच्छा के अनुसार) अवसर मिलने के योग हैं। आपको स्वयं पर नियंत्रण रखना चाहिए। झूठ बोलने से बचें एवं स्वयं के व्यवहार में सुधार लाएं। स्वास्थ्य को लेकर 2022 मिश्रित रह सकता है। जबकि धन आएगा, परन्तु उसके व्यय होने के भी प्रबल योग हैं। वर्ष 2022 में दो मूलांक के जातक सकारात्मक अधिक रहेगें, जीवन में नया उत्साह होगा। अपनी कलात्मकता को प्रदर्शित करने के अवसर मिलेंगे, परन्तु वर्ष-2022 में आपको जीवन में अधिकाधिक व्यवहारिक (प्रैक्टिकल) होना पड़ेगा, तभी आपको कार्य में सफलता मिलेगी। ऐसे युवा, विशेषकर जो कला, साहित्य, मीडिया और संगीत के क्षेत्र से जुड़े हैं, बहुत अनुकूल सिद्ध होगा। किसी भी नए निवेश से पूर्व गंभीरता से विचार करें, डाक्यूमेंट पढ़े और अनुभवी से सुझाव लें। जोखिम वाले निवेश से बहुत सावधान रहें, उससे बचें, जैसे- कि शेयर मार्किट।

नौकरीपेशा वाले लोगों हेतु 2022 प्रगति, पदोन्नति (प्रमोशन)दिलाने वाला होगा। यदि आप अपना घर का नवीनीकरण (रिनोवेशन) कराने चाहते हैं, तो अप्रैल के बाद समय शुभ है। परस्पर संबंधों में मधुरता बनी रहे, मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। शुभ फलों की प्राप्ति के लिए शुक्ल पक्ष की अष्टमी से कृष्ण पक्ष की सप्तमी तक चन्द्र दर्शन करें। माता के चरण स्पर्श करें। शिवालय में जोकर सोमवार को भगवन शिव पर (शिवलिंग) जल चढ़ाएं।
मूलांक 3

वर्ष के किसी भी माह की 3, 12, 21 या 30 तारीख को जन्म लेने वाले जातक का मूलांक 3 होता है, जिनपरवृहस्पति का विशेष प्रभाव रहता है। प्राय: ये अनुशासन प्रिय होते हैं। यदि सेना या किसी सरकारी विभाग में वरिष्ठ पदों पर होते हैं, तो अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से सख्ती से काम लेते हैं। मूलांक 3 के साल 2022 के भविष्य को लेकर जानकारों का कहना है कि इस साल आपका भाग्य विशेष रहेगा, इसके अलावा यह साल शिक्षा के लिए खास रहने की उम्मीद है। इस साल अत्यंत यश की प्राप्ति की संभावना के साथ ही कारोबार में साझेदार से तनाव हो सकता है।

मूलांक तीन के जातक बहुत महत्वाकांक्षी भी होते हैं। विद्या, अध्ययन, बौद्धिक स्तर के कार्य और धर्म-कर्म के क्षेत्र इनको अच्छी उपलब्धियाँ और प्रसिद्धि मिलती है, क्योंकि मानसिक रूप से प्राय: संतुलित और विकसित ही होते हैं। मूलांक 3 के जातक को इस वर्ष अपनी रचनात्मकता और ज्ञान से प्रसिद्धि मिलने का योग है। मनवांछित कार्य पूरे होने से आपके सभी सपने साकार होने, वर्ष के आरंभिक महीनों में नौकरी में प्रोन्नति के अवसर मिलने के प्रबल योग हैं। परन्तु इसके लिए अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाना होगा। सहकर्मियों से वाद-विवाद से बचते हुए 2022 में कुछ नया सीखें, नया सीखने के लिए व्यय भी कर सकते हैं। घर या वाहन खरीदने के लिए समय अनुकूल है। अप्रैल से पूर्व कुछ धन जोखिम वाले निवेश में जैसे शेयर आदि में भी लगा सकते हैं। 

वर्ष 2022 मुख्य रूप से मीडिया, लेखन और शिक्षा से जुड़े लोगों के लिए खास सिद्ध होता दिख रहा है। इस साल धन के शानदार आगमन के साथ ही शुभ कार्यों में धन खर्च भी होगा। खर्चों के बावजूद धन की आवक अच्छी बनी रहेगी। नए साल में आपके कई सपने पूरे होने की उम्मीद के बीच यह साल रिश्तों में मधुरता भी लेकर आएगा। लेकिन इस साल आपको वाहन को लेकर विशेष सावधानी रखनी होगी साथ ही अपनी सेहत पर भी खास ध्यान देना होगा। संबंधों को लेकर सजग रहें, अन्यथा मतभेद या अलगाव की स्थिति आ सकती है। फैट वाले खाद्य-पदार्थ कम लें, फल और सलाद का सेवन अधिक करें। उगते सूर्य को प्रतिदिन प्रणाम करें। शुभ फलों की प्राप्ति के लिए नियमित रूप से व्यायाम करें और नशे आदि से दूर रहें।

----------------------------------------------

इसे भी पढ़ें, देखें-
वर्ष-2022 का वार्षिक राशिफल Annual Zodiac Prediction Year-2022   ... अपडेट की जा रही है
http://www.dharmnagari.com/2022/Rashiphal-2022-Annual-Zodiac-Prediction-2022
  
अति सारांश में वार्षिक राशिफल-2022
पं.विनोद गौतम (ज्योतिषाचार्य एवं पंचांगकर्ता) एवं 
सलाहकार संपादक-ज्योतिष "धर्म नगरी" संपर्क-9827322068   
मेष-  यह वर्ष सफलता कारक रहेगा भूमि से लाभ एवं लोकप्रियता में वृद्धि होगी
कर्क- यह वर्ष सामान्य फलदायक है, इष्ट मित्रों के सहयोग से समस्याएं दूर होंगी
वृष-  यह वर्ष लाभकारी है, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं
सिंह- यह वर्ष उन्नति कारक रहेगा दांपत्य-सुख, संतान-सुख में वृद्धि होगी
मिथुन- इस वर्ष शनि की ढैया का प्रभाव संघर्ष कारी रहेगा
तुला- पूरे वर्ष शनि का प्रभाव रहेगा काफी परिश्रम के बाद आपको सफलता प्राप्त होगी
कन्या- यह वर्ष शांति सुख कारक रहेगा भूमि भवन वाहन के क्रय से लाभकारी योग बन रहे हैं
वृश्चिक- यह वर्ष आर्थिक मामलों में प्रतिकूल प्रभाव देगा कानूनी मामलों व घरेलू खर्च में सावधानी बरतें
धनु- यह वर्ष शनि की साढ़ेसाती का उतरता हुआ प्रभाव देगा परिश्रम के बाद सफलता मिलेगी
मकर- इस राशि वालों के लिए हृदय पर शनि का प्रभाव है अतः सावधानी रखें वाहन से सावधान रहें
कुंभ- राशि वालों के लिए चढ़ती साढ़ेसाती का प्रभाव अनिष्ट-कारक है कार्यों में सावधानी अपेक्षित है
मीन- इस राशि वालों के लिए यह वर्ष अनुकूल रहेगा परिवारिक दांपत्य सुख में वृद्धि होगी
ध्यान दें- प्रत्येक राशि का राशिफल अपडेट किया जा रहा है... तुरंत निःशुल्क पढने हेतु हमारे ट्वीटर @DharmNagari को फॉलो करके बेल आइकॉन चुने   
------------------------------------------------
मूलांक 4
जिनका जन्म माह के 4, 13, 22 या 31 तारीख को होता है, उनका मूलांक 4 होता है। ऐसे जातक के जीवन में अचानक प्रगति (पद प्राप्ति), आश्चर्यजनक कार्य और असंभावित घटनाएं घटित होती है। इनकी धारणा प्राय: सबसे हटकर होने के कारण इनके विचार भी अलग ही होते हैं। विरोध करने के स्वभाव के कारण इनके शत्रु बहुत शीघ्र बन जाते हैं। यह साल लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए अनुकूल रहेगा, लेकिन उचित होगा कि इस साल कर्ज लेने से बचें। अच्छी मात्रा में धन आने के पश्चात व्यय में वृद्धि भी होगी। उचित होगा कि काम के साथ परिवार भी ध्यान दें। यह साल रोमांस के लिए भी विशेष हो सकता है। इस साल खान-पान में लापरवाही के साथ ही वाद विवाद से भी बचना होगा। 

प्राय: मूलांक 4 वाले व्यति समाज-सुधारक, पुराने प्रथाओं के विरोधी और नई प्रथाओं को लाने वाले एवं संघर्षशील व्यकित के रूप में जाने जाते हैं। प्राय: परम्पराओं को तोडऩे वाले होने के कारण इनके आलोचकों की संख्या अधिक होना स्वभाविक है। मूलांक 4 के जातकों हेतु प्रबल योग बन रहे हैं, कि साल 2022 नई नौकरी लेकर आएगा। की जिसके चलते आपके लिए प्रगति के रास्ते खुल जाएंगे। इस साल पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि के साथ ही साल भर मान-सम्मान भी मिलता रहेगा। और अधिकारी भी आपसे बहुत प्रसन्न रहेंगे। मूलांक चार के जातक 2022 में बड़े निवेश और रिस्क से बचें, साझेदारी (पार्टनरशिप) में काम न करें और यदि पहले से ही काम पार्टनरशिप में है, तो बहुत सावधानी से आगे बढ़ें एवं हर प्रकार के वाद-विवाद से बचें। सहकर्मियों या अधीनस्थ कर्मचारियों से न उलझें, क्योंकि ये हानिकारक हो सकता है। भौतिक-सुविधा वाले (लक्जरी) सामान पर खर्च करेगें, नया फर्नीचर आदि खरीदने, घर की साज-सज्जा कराने का पूरा योग बन है। जबकि, आपको 2022 में विचारपूर्वक ही धन खर्च करना चाहिए या व्यय में नियंत्रण रखें। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं। जीवन साथी के साथ बाहर कहीं घूमने-फिरने का अवसर मिलेगा, परस्पर संबंध प्रबल होंगे। वर्ष के अंतिम महीनों में अपने स्वास्थ्य का विशेषरूप से ध्यान रखें, खान-पान को लेकर सावधान रहें, घर के खाने से यथासंभव बचें। सुबह-शाम टहलें। अनुकूलता हेतु ऊँ नम: शिवाय मंत्र का प्रतिदिन एक माला जप करें।

मूलांक 5
किसी माह की 5, 14, 23 तारीख को जन्म लेने वाले जातक का मूलांक 5 होता है। इन पर बुध का विशेष प्रभाव रहता है। मूलांक पांच के जातकों हेतु वर्ष 2022 कुछ विशेष निर्णय लेने वाला होगा, इसलिए कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय शीघ्रता में न लें। कारोबार में शानदार सफलता क बीच विदेश में संपर्क मजबूत होंगे। नौकरी वालों को प्रमोशन की संभावनाओं के साथ ही इस समय आपकी ऊर्जा और उत्साह से सकारात्मक माहौल निर्मित होगा। इस साल वैवाहिक जीवन में उमंगे बनी रहने के साथ ही साथ में घूमने की योजना भी बन सकती है। इस साल आपको गले और पेट का विशेष ध्यान रखने के साथ ही नशे से भी बचना होगा।

प्राय: पांच अंक के मूलांक वाले जातक अत्यधिक मिलनसार होते हैं, लोगों को शीघ्र ही अपना मित्र बना लेते हैं। मूलांक पांच वाले लोग अच्छे व्यापारी होते हैं एवं शीघ्र लाभ वाले व्यापार-कारोबार इनको अधिक आकर्षित करते हैं। अधिकांश: पांच मूलांक के लोग बहुत जल्दबाज, परन्तु फुर्तीले होते हैं, जिन्हेंअपना काम अति शीघ्रता से पूरा करनो अच्छा लगता है। इनको व्यापार, ट्रेडिंग संबंधी काम करना अधिक प्रिय होता है। मूलांक पांच के जातकों हेतु 2022 अत्यंत ही महत्वपूर्ण होगा। इनको इस वर्ष व्यापार में बड़ी सफलता मिल सकती है। लंबे समय से रोजी-रोजगार के लिए भटक रहे थे, उन्हें मनचाही नौकरी या कारोबार करने का अवसर प्राप्त होगा।

इस वर्ष किसी योजना में बड़ा निवेश करने से बचें एवं आवश्यक हो तो सभी गंभीरतापूर्वक विचार के बाद ही कोई बड़ा निर्णय लें। किसी की गारन्टी या जमानत देने के लिए यह वर्ष ठीक नहीं है। अनावश्यक व्यय पर पूर्ण नियंत्रण रखें। कुछ धन फिक्स कर दें, किसी को पैसा उधार देने से बचें। जीवनसाथी से संबंध मधुर रहेंगे और उनसेकोई अच्छा उपहार भी मिल सकता है। वर्ष के आरंभ के माह में स्वजनों के साथ व्यर्थक की बातों, तर्क-वितर्क करने से बचें। पानी का सेवन अधिक एवं भोजन में सलाद और गुड़ का सेवन करें। उड़द दाल से बचें। खाना खाने के बाद मोटी सौंफ का नियमित सेवन करें। शुभ फल की प्राप्ति हेतु प्रतिदिन तुलसीजी की सेवा करें।
- शेष 6,7, 8, 9 मूलांक के जातक / व्यक्ति का वार्षिक राशिफल अपडेट किया जा रहा है...    

----------------------------------------------

इसे भी पढ़ें, देखें-
5 राज्यों के चुनाव, पंजाब, उत्तराखंड व गोवा में एक चरण, तो UP में 7 चरण में होगी वोटिंग 
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Election-2022-dates-for-690-seats-in-5-states-declared-by-CEC.html
बीता वर्ष 2021 की A to Z तक... कैसा रहा, क्या-क्या हुआ !
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Year-2021-gone-2022-Begins-in-A-to-Z.html
बाबा विश्वनाथ का कब कैसे हुआ जीर्णोद्धार... पढ़ें, देखें, सुनें-
http://www.dharmnagari.com/2021/12/Kashi-Vishwanath-Corridor-dream-project-of-PM-Modi-will-inaugurated-on-Monday-afternoon-Divya-Kashi.html

------------------------------------------------
 

No comments