आज 10 जनवरी सोमवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
आज से लगेगा सुरक्षात्मक या बूस्टर डोज़
| हर वर्ष 26 दिसंबर को मनाया जाएगा "वीर बाल दिवस" |
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यता एवं प्रतियाँ भिजवाने हेतु)
- PM नरेन्द्र मोदी ने देश में कोविड स्थिति की समीक्षा की। स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को मिशन मोड में सुरक्षात्मक डोज (pracaution doze)लगाने का सुझाव दिया।
- स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कार्यक्रर्ताओं और अन्य रोगों से ग्रस्त साठ वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए आज से बूस्टर डोज लगाने की शुरुआत।
- केन्द्र ने कोरोना के बढते संक्रमण के कारण गर्भवती महिला और दिव्यांग कर्मचारियों को कार्यालय आने से छूट दी।
- हिमाचल प्रदेश सरकार ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए और अधिक प्रतिबंध लगाए।
- पहला स्टार्टअप इंडिया नवाचार सप्ताह आज से।
- जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए।
- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कजाख्स्तान पर चर्चा के लिए आज सामूहिक सुरक्षा संधि संगठन परिषद की आपात बैठक में भाग लेंगे।
- मेलबर्न समर सेट ATP टेनिस में बीस बार के चैम्पियन रफाल नडाल ने अमरीका के मैक्सिम क्रेसी को हराकर सिंगल्स खिताब जीता।
विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com
आज 10 जनवरी का संभावित मौसम-
राजधानी दिल्ली में कोहरा छाया रहेगा। मुम्बई, चेन्नई और कोलकाता में बादल घिरे रहने का अनुमान है। इन शहरों में न्यूनतम तापमान नौ डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
श्रीनगर, जम्मू और गिलगित में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। श्रीनगर में हल्की वर्षा और लेह में हल्का हिमपात हो सकता है। गुवाहाटी में बादल छाये रहेंगे। इम्फाल, शिलॉंग, अगरतला और आईजोल में सवेरे धुंध छाई रही। कोहिमा, ईटानगर और गंगटोक में आसमान साफ रहेगा।
आज से लगेगा सुरक्षात्मक या बूस्टर डोज़
स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और अन्य रोगों से ग्रस्त 60 साठ वर्ष के ऊपर के लोगों के लिए आज से सुरक्षात्मक टीका लगाया जा रहा है। सुरक्षात्मक डोज (pracaution doze) के लिए नये पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है। दोनों टीके लगवा चुके पात्र लोग किसी भी टीकाकरण केन्द्र पर सीधे जाकर या पहले से अप्वांइटमेंट लेकर डोज लगवा सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन अप्वांइटमैंट लेने की प्रक्रिया शनिवार (8 जनवरी) से शुरू है।
राष्ट्र को संबोधित करते हुए PM नरेन्द्र मोदी ने कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज़ लगाए जाने को लेकर घोषणा की थी। प्रीकॉशन की दृष्टि से सरकार ने निर्णय लिया है, कि हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज भी प्रारंभ की जाये। इसकी शुरूआत 10 जनवरी सोमवार के दिन से की जायेगी। साथियों, कोरोना वैक्सीन का अब तक का यह भी अनुभव है कि जो अधिक आयु वाले हैं और पहले से ही किसी न किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है, उन्हें प्रीकॉशन लेना सलाह योग्य है। इसको ध्यान में रखते हुए 60 वर्ष से ऊपर की आयु के कोमोरबीडीटी वाले नागिरकों को उनके डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज का विकल्प उनके लिए उपलब्ध होगा। यह भी 10 जनवरी से प्रारंभ होगा।
सभी पात्र नागरिक सरकारी टीकाकरण केन्द्रों पर निशुल्क कोविड टीके लगवा सकते हैं, को-विन प्रणाली से उन्हें सुरक्षात्मक डोज के लिए SMS भेजा जाएगा। कोविड के दो टीके ले चुके पात्र व्यक्ति किसी भी कोविड टीका केन्द्र पर जाकर सीधे टीका ले सकते हैं या पंजीकरण करवा सकते हैं। सुरक्षात्मक टीका उन्हीं पात्र व्यक्तियों को दिया जायेगा, जिन्हें कोविड का दूसरा टीका लिये हुए नौ महीने या 39 सप्ताह हो चुके हैं। वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षात्मक टीका लेने के लिए किसी डॉक्टर के परामर्श की आवश्यकता होगी। चुनाव ड्यूटी करने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड योद्धा के समान समझा जायेगा और उन्हें सुरक्षात्मक टीका लगाया जायेगा। सरकार ने कहा है, किसी भी व्यक्ति के लिए सुरक्षात्मक टीका वही होगा जो उन्होंने पहले दो टीके लिए हैं।
----------------------------------------------
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (10 जनवरी)-
कोरोना से निपटने के प्रधानमंत्री के निर्देश समाचार पत्रों में प्रमुख समाचार है। जनसत्ता की सुर्खी है- किशोरों को टीका लगाने में तेजी लाएं। प्रधानमंत्री ने जिलों में पर्याप्त स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा तैयार करने पर जोर दिया। रविवार को देश में कोरोना के एक लाख 79 हजार से अधिक मामले, कई राज्यों में नए प्रतिबंधों का एलान।
नवभारत टाइम्स की सुर्खी है- टेस्ट बता रहे दिल्ली में हर चौथा है पॉजिटिव, एक दिन में 17 मौत।हिन्दुस्तान का कहना है - तीसरी लहर में मौतें 600 प्रतिशत कम। दूसरी लहर के दौरान डेढ़ लाख लोगों के रोजाना संक्रमित होने पर औसतन 839 मौतें हो रही थीं।
लोकसत्य ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हवाले से लिखा है- मॉस्क पहनेंगे तो नहीं लगेगा लॉकडाउन। घबराने और डरने की आवश्यकता नहीं, सुरक्षित दूरी जरूरी।
- श्री गुरुगोविंद सिंह की 355वीं जयंती आज मनाई गई। गुरु गोविंद सिंह जी के दो सपूतों के साहस के सम्मान में प्रधानमंत्री ने प्रत्येक वर्ष 26 दिसंबर को "वीर बालक दिवस" मनाने की घोषणा की।
- स्वास्थ्य कर्मियों, कोरोना योद्धाओं और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त वरिष्ठ नागरिकों को कल से सुरक्षात्मक कोविड रोधी टीका लगाया जाएगा। नये पंजीकरण की आवश्यकता नहीं।
- केंद्र ने बढते कोविड संक्रमण के कारण गर्भवती महिलाओं और दिव्यांग कर्मचारियों को कार्यालय जाने से छूट दी।
- स्वास्थ्य, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और 60 वर्ष से अधिक उम्र के अन्य रोगों से पीडित लोगों को कल (सोमवार) से कोविड की बूस्टर डोज दी जाएगी।
- देश में अब तक 3,623 लोगों में ओमिक्रॉन संक्रमण की पुष्टि। टीकाकरण अभियान में अब तक 151 करोड 58 लाख से अधिक टीके लगाए गए।
- मेडिकल स्नातकोत्तर प्रवेश के लिए नीट-पीजी काउंसलिंग बुधवार से शुरू होगी।
- सरकार ने प्रवासी भारतीय दिवस पर कहा- भारत को 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में प्रवासी भारतीय युवाओं की अहम भूमिका होगी।
- पहला स्टार्टअप इंडिया नवाचार सप्ताह कल से शुरू होगा।
- उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश के कारण जन जीवन प्रभावित। पर्वतीय क्षेत्रों को जोडने वाली कई सडकों का संपर्क टूटा। उल्लेखनीय है, चार दिन पहले (6 जनवरी) उत्तराखंड में फिर से मौसम बदलने की सूचना देते हुए, तीन दिन के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया था,जब उत्तराखंड के चारों धाम पहले ही बर्फ से ढके थे, चारों धाम में कई फीट बर्फ जमी हुई थी, तब हुई बर्फबारी ने जहां कई पर्यटक स्थलों की रौनक बढ़ गई,वहीं आम जन की समस्या भी बढ़ गई.
- टेनिस में रोहन बोपन्ना तथा रामकुमार रामनाथन की भारतीय जोडी ने ऑस्ट्रेलिया में ऐडिलेड इंटरनेशनल डबल्स का खिताब जीता।
- Covid Precaution dose vaccination for Healthcare and frontline workers, and senior citizens with co-morbidities begins today.
- Centre exempts pregnant women and Divyang employees from attending offices due to rising Covid cases.
- Himachal Pradesh imposes further restrictions to contain Covid-19 infection in the state.
- First-ever Startup India Innovation Week to be held from today.
- Two terrorists killed in an encounter in Kulgam district in Jammu and Kashmir.
- Russian President Vladimir Putin to take part in an emergency meeting of Council of Collective Security Treaty Organization to discuss Kazakhstan.
- In Tennis, 20-time Grand Slam champion Rafael Nadal defeats American Maxime Cressy to win the Men's Singles final of Melbourne Summer Set ATP 250 event.
Youth Festival on 12 January
PM Narendra Modi will inaugurate the 25th National Youth Festival on Wednesday (12 January)which is Swami Vivekananda’s birth anniversary. In a tweet, Information and Broadcasting Minister Anurag Singh Thakur has urged people to register to join this grand event. He said, youth across the country can share suggestions and innovative ideas for the Prime Minister’s speech on the occasion.
- 355th birth anniversary of Guru Gobind Singh ji being celebrated today.
- 26th December to be observed as Veer Baal Diwas to honour the courage of the Sahibzades, the two sons of Guru Gobind Singh, announces the PM.
- Healthcare and frontline workers, and senior citizens with co-morbidities to get Precaution dose of Covid vaccine from tomorrow; No new registration required to receive third jab.
- Prime Minister Narendra Modi chairs a meeting to review Covid situation in the country.
- Centre exempts pregnant women and Divyang employees from attending offices due to rising Covid cases.
- NEET-PG counselling for medical admissions to start from Wednesday (12 Janunary).
- Youth from the Indian diaspora has a key role in making India a 10-trillion dollar economy, says the government on Pravasi Bharatiya Divas.
- First-ever Startup India Innovation Week to be held from tomorrow.
- Over 151 crore 58 lakh Covid vaccine doses administered in the country so far. A total of 3,623 cases of Omicron reported in the country so far.
- Snowfall and rain disrupt normal life in several parts of Uttarakhand. Many connecting roads in Hilly areas were disrupted.
- In Tennis, World No.1 Ashleigh Barty wins Adelaide International while Simona Halep claims Melbourne Summer Set title of Women's Singles.
------------------------------------------------
- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें...
| "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल। |

Post a Comment