#Election : 5 राज्यों के चुनाव की तिथियाँ घोषित, पंजाब, उत्तराखंड व गोवा में एक चरण, तो UP में 7 चरण में होगी वोटिंग


5 राज्यों की 690 विधानसभा सीटों के लिए होगा चुनाव 
#सोशल_मीडिया प्रतिक्रिया 
धर्म नगरी / DN News 
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)
भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission OF India) ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में होने वाले विधान सभा चुनाव-2022 की तिथियां (Assembly Elections Dates) घोषित कर दी है। भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) सुशील चंद्रा ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तिथियां आज (8 जनवरी) घोषित कर दिया। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 सात चरणों (phase) में, तो उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में एक चरण में चुनाव संपन्न होंगे। मणिपुर में दो चरण में चुनाव होगा। पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम 10 मार्च 2022 को घोषित होंगे। चुनाव की तिथियों की घोषणा के साथ ही पांचों राज्यों में आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू हो गई है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव- 
पहला चरण 10 फरवरी 2022
दूसरा चरण 14 फरवरी 2022
तीसरा चरण 20 फरवरी 2022
चौथा चरण 23 फरवरी 2022
पांचवां चरण 27 फरवरी 2022
छठवां चरण 3 मार्च 2022
सातवां चरण 7 मार्च 2022

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव- 14 फरवरी 2022
पंजाब विधानसभा चुनाव- 14 फरवरी 2022
गोवा विधानसभा चुनाव- 14 फरवरी 2022
मणिपुर विधानसभा चुनाव- पहला चरण 27 फरवरी, दूसरा चरण 3 मार्च 2022

कुल 5 राज्यों की 690 विधानसभा क्षेत्रों के लिए होगा। CEC  सुशील चंद्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, चुनाव आयोग ने 3 लक्ष्यों पर काम किया है। ये लक्ष्य हैं Covid Safe Elections और मतदाताओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी। इस बार कोरोना काल में चुनाव कराना चुनौती पूर्ण है। 690 विधानसभा सीटों पर में उत्तर प्रदेश की 403, पंजाब की 117, गोवा की 40, उत्तराखंड की 70 और मणिपुर की 60 सीटों पर होंगे चुनाव।

चुनाव मतदान और मतगणना-
- पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को एक ही चरण में वोटिंग (single phase voting) होगी, 10 मार्च को परिणाम आएंगे।
- पांचों राज्यों में वोटिंग के लिए अतिरिक्त 1 घंटे का समय बढ़ाया गया है
- पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी। मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरणों में वोटिंग, 10 मार्च को परिणाम आएगा।
उतर प्रदेश में-
10 फरवरी, 14 फरवरी, 22 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा। 10 मार्च को परिणाम आएंगे। इस प्रकार UP में 7 चरण में वोटिंग होगी, जिसमें 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा।

कोरोना को लेकर क्या कहा ?
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा, 15 जनवरी तक कोई फीजिकल रैली नहीं होगी। चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए ही रैली की जा सकेंगी। इसमें शामिल होने वाले लोगों के लिए मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था राजनीतिक पार्टियां करेंगी। राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को सलाह है, कि वे अपने चुनाव प्रचार को जितना संभव हो सके, डिजिटल मोड में चलाएं। इसके बारे में डीटेल गाइडलाइंस जारी की जाएंगी।

कोरोना लहर के बीच ही चुनाव क्यों ?
कोरोना की तीसरी लहर के बीच चुनाव को लेकर चुनौतियों पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा- यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता है, हवा की ओट लेकर भी चिराग जलता है। आर्टिकल 172-1 में स्पष्ट रूप से कहा है- हर विधानसभा अधिकतम 5 सालों तक अस्तित्व में रहेगी। इसलिए समय पर चुनाव कराना संवैधानिक जिम्मेदारी है।

चुनाव कराने विशेष व्यवस्था-
चुनाव आयोग ने स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव के लिए डिजिटल तकनीक अपनाने की घोषणा किया। सी विजिल ऐप पर किसी भी तरह के चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी दी जा सकेगी।
सिविल सर्विस के अधिकारी सेंट्रल ऑब्जर्वर के तौर पर तैनात रहेंगे। कुल 900 पर्यवेक्षक चुनाव प्रक्रिया पर दृष्टि रखेंगे। आवश्यक हुआ, तो स्पेशल ऑब्जर्वर भी नियुक्त किए जाएंगे। चुनाव आयोग पर्याप्त संख्या में EVM और वीवीपैट की व्यवस्था करेगा

विशेष या नया क्या ?
चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को ऑनलाइन नॉमिनेशन का भी विकल्प मिलेगा। 

चुनाव में भ्रष्टाचार रोकने के लिए-
मनी पावर और सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग को लेकर आयोग की नीति जीरो टॉलरेंस की है 
पार्टियों को उम्मीदवारों के चयन से 48 घंटे पहले ये जानकारी अपलोड करनी होगी, कि कैंडिडेट के खिलाफ कितने आपराधिक मामले लंबित हैं, ये भी बताना होगा, कि उसे उम्मीदवार के तौर पर क्यों चुना गया है ? 

चुनाव से जुड़ें अन्य महत्वपूर्ण  बिंदु- 
- पंजाब में आचार संहिता लगने से ठीक पहले नए DGP की नियुक्ति की गई। राज्य सरकार ने वर्तमान DGP सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को हटाकर उनकी जगह वीके भावरा को DGP बनाया है। राज्य में चार महीने में चौथे DGP की नियुक्ति हुई है।
- कांग्रेस ने UP, उत्तराखंड में 15 दिनों तक सभी बड़ी रैलियां स्थगित
- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषण के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो गई है। इसके सुरक्षा बलों की जिम्मेदारी अति महत्वपूर्ण हो गई है। इसे देखते हुए UP के 75 जिलों को विभिन्न बलों की तरफ से 150 कंपनी आवंटित कर दी गई है।
- कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड में राजनीतिक रैली, धरना-प्रदर्शन, सांस्कृतिक समारोह आदि पर 16 जनवरी तक रोक लगा दी हैं। ये दिशा-निर्देश (7 जनवरी) रात प्रदेश के मुख्य सचिव एसएस संधु ने जारी किया, जो रविवार (9 जनवरी) से लागू होंगे।

चुनाव की घोषणा पर प्रतिक्रिया-
नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में हम लोकतंत्र के इस महापर्व का हृदय से स्वागत करते हैं। इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि 10 मार्च 2022 को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ जनता जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त करने में सफल होगी। भारत निर्वाचन आयोग ने देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा की है। प्रधानमंत्री मोदीजी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश पिछले 5 वर्षों में बदलाव और विकास की एक नई राह पर चला है -योगी आदित्यनाथ, CM उत्तर प्रदेश   

ये तारीखें बदलाव की हैं। शुरुआत 10 फरवरी से हो रही है और 10 मार्च तक परिणाम आएगा। चुनाव आयोग द्वारा रखी गई शर्तों का पालन किया जाएगा। 10 मार्च के बाद यूपी से भाजपा का साफ होना तय है। -अखिलेश यादव, अध्यक्ष समाजवादी पार्टी 

हम चुनाव आचार संहिता के क्रम में काम करेंगे, हम पूरी तरह तैयार हैं। उत्तराखंड की जनता अच्छी सरकार चुनने के लिए आगे आएगी। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पिछले 5 साल में उत्तराखंड में एक लाख करोड़ से ज़्यादा की योजनाएं स्वीकृत हुई हैं -पुष्कर सिंह धामी, CM उत्तराखंड

चुनाव आयोग ने आज पांचों राज्यों के चुनाव की तिथियां घोषित की हैं, हम इसका और दिशानिर्देशों का स्वागत करते हैं। जिस तरह कोरोना तेज़ी से फैल रहा है, उसको देखते हुए वर्चुअल और छोटी संख्या में घर-घर जाकर संपर्क करना हम सबके लिए अच्छा है -तीरथ सिंह रावत, पूर्व CM उत्तराखंड  

चुनाव लड़ने वाले 45 उम्मीदवारों के नामों की सूची पर सहमती बन गई है। हम देखेंगे कि अन्य राजनीतिक दल किस तरह से आ रहे हैं उस हिसाब से हम अपने शेष उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी करेंगे। -हरीश रावत, उत्तराखंड कांग्रेस

चुनाव आयोग ने तारीखों और इन व्यवस्थाओं का एलान करके उन सारे लोगों की राजनीतिक चर्चाओं पर विराम लगा दिया है जो अपनी कमजोरियों को छुपाने के लिए अलग-अलग तरह के कयास लगाते थे कि सरकार चुनाव स्थगित करने के लिए काम कर रही है -गजेंद्र सिंह शेखावत

चुनावों की तारीख़ों का ऐलान हो चुका है। आम आदमी पार्टी तैयार है -अरविंद केजरीवाल

चुनाव निष्पक्ष होने चाहिए और हमारा अनुरोध है कि चुनाव आयोग को निष्पक्षता से काम करना चाहिए। हम भविष्य में देखेंगे कि वो कैसे काम करते हैं और विपक्ष व सरकार के साथ कैसा व्यवहार करते हैं। -मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस
News will be updated soon 
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें, देखें-
PM मोदी की सुरक्षा में चूक पर... दो PM खोने वाली कांग्रेस की स्तरहीन प्रतिक्रिया !
http://www.dharmnagari.com/2022/01/PM-Security-it-s-impact-Concipiracy-clarification-of-Congress.html
बीता वर्ष 2021 की A to Z तक... कैसा रहा, क्या-क्या हुआ !
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Year-2021-gone-2022-Begins-in-A-to-Z.html
----------------------------------------------


 



No comments