तेजी से बढ़ रहा है ओमीक्रोन, 24 राज्यों में फैला, महाराष्ट्र में सर्वाधिक 653 केस


ओमीक्रोन के अब तक 2,135 मामले
- दो सप्ताह में- दिल्ली में 45 गुना, तो बिहार में 5 दिन में 160% बढ़े मामले, शेष राज्यों का हाल चिंतनीय  
- कोविड आपात सहायता पैकेज को लेकर मीडिया रिपोर्ट भ्रामक : मंत्रालय
कोविड संक्रमण के प्रसार को रोकने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, केंद्रशासित प्रदेश अंडमान निकोबार द्वीप सहित देश के कई राज्यों में रात्रिकालीन और सप्ताहांत कर्फ्यू लगाया जा रहा है...

धर्म नगरी
DN News 
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, शुभकामना व सदस्यों हेतु)
देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। अबतक यह वेरिएंट कुल 24 राज्यों में फैल चुका है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 58,097 नए मामले आए हैं। जबकि, ओमीक्रोन के मामले 2100 के पार पहुंच गया है। मुंबई में सर्वाधिक ओमीक्रोन के केस मिले, जबकि दिल्ली दूसरे नंबर पर है।  

ओमीक्रोन के मामले तेजी से बढ़ते हुए 24 राज्यों में पहुंच चुका है
 अबतक 2,135 केस दर्ज किए गए, जिसमे 828 लोग ठीक होकर घर भी जा चुके हैं। इस बीच, कोरोना के 58,097 नए केस दर्ज किए गए और इस दौरान 534 लोगों की मौत भी हुई। इस बीच, ताजा जानकारी के अनुसार (बुधवार दोपहर) जम्मू के  श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय के 189 छात्र कोरोना पोसिटिव पाए गए हैं.  

दिल्ली में 45 गुना, बिहार में 5 दिन में 160% बढ़े मामले-
देश में एक सप्ताह से लगातार कोरोना केसेज में बढ़ोतरी हो रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 37,379 नए मामले सामने आए, जो बीते दिन की तुलना में नए मामलों में में 10.75% की बढ़ोत्तरी है।

देश में दैनिक पॉजिटिविटी दर बढ़कर 3.24% हो गई है और एक्टिव केसेज 1.70 लाख से अधिक हो गए हैं। बीते एक सप्ताह में 1.29 लाख नए मामले मिलना खतरे की घंटी बजने जैसा है। इससे पहले के हफ्ते में 47 हजार नए केसेज मिले थे, यानी एक सप्ताह में मामले दोगुना से अधिक हो गए। वहीं, 
नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का संक्रमण देश के 24 राज्यों में पहुंच गया हैं।  
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें, देखें-
#Vaccination: पहले दिन 15-18 वर्ष के 42 लाख बच्चों को लगी वैक्सीन
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Vaccination-for-15-to-18-age-group-children-began.html
बीता वर्ष 2021 की A to Z तक... कैसा रहा, क्या-क्या हुआ !
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Year-2021-gone-2022-Begins-in-A-to-Z.html
----------------------------------------------

सर्वाधिक महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के केस-
महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के केस सबसे ज्यादा दर्ज किए गए हैं। राज्य में अबतक 653 मामले सामने आए हैं। इनमें से 259 लोग ठीक हो चुके हैं। दूसरे नंबर पर राजधानी दिल्ली है। यहां 464 ओमीक्रोन के मरीज हैं और इसमें से 57 ठीक हो चुके हैं। केरल 185 केस के साथ तीसरे नंबर पर है।

ओमीक्रोन रोगियों (राज्यवार)-
राज्य         ओमीक्रोन केस
महाराष्ट्र     653
दिल्ली        464
तमिलनाडु  121
गुजरात      154
केरल         185
राजस्थान  174
तेलंगाना     84
हरियाणा     71
कर्नाटक     77
ओडिशा      37
उत्तर प्रदेश 31
आंध्र प्रदेश  24
पश्चिम बंगाल 20
मध्य प्रदेश   9
उत्तराखंड    8
गोवा            5
मेघालय   5
चंडीगढ़    3
जम्मू-कश्मीर 3
पंजाब     2
अंडमान-निकोबार द्वीप समूह 2
लद्दाख     1
हिमाचल प्रदेश 1
मणिपुर 1
कुल 2,135 (सुबह 10 बजे तक का अपडेट)


कोविड संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और केंद्रशासित प्रदेश अंडमान निकोबार द्वीप सहित देश के कई राज्यों में रात्रिकालीन और सप्ताहांत कर्फ्यू लगाया जा रहा है।

उत्‍तर प्रदेश में-
उत्‍तर प्रदेश सरकार ने राज्‍य में कोविड संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, 
जो कल (6 जनवरी) से लागू होंगे। राज्‍य में 10वीं कक्षा तक सभी स्‍कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। रात्रि कर्फ्यू और दो घंटे के लिए बढ़ा दिया गया है। 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में राज्य में लगातार बढ़ते कोविड संक्रमण को रोकने विभिन्न उपायों की घोषणा की गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 942 नए मामले सामने आए हैं, जो हाल के दिनों में एक दिन में राज्य में पाए जाने वाले कोविड़ पीड़ितों की सबसे बड़ी संख्या है। ओमीक्रोन वेरिएंट से प्रभावित लोगों की संख्या 23 है। 

सरकार द्वारा जारी नए दिशा-निर्देशों के अनुसार,  राज्य में अब रात का कोविड कर्फ्यू 10 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा। जिन जिलों में कोविद पीड़ित मरीजों की संख्या 1000 से अधिक हो जाएगी वहां के संबंध में सख्त दिशा निर्देश जारी किए गए हैं हालांकि, राज्य में ऐसा अभी कोई जिला नहीं है जहां 1,000 से अधिक कोविड पीड़ित मरीज हो। ऐसे जिलों में अब किसी बंद स्थान पर शादी या अन्य समारोह में केवल 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे। ऐसे जिलों में सभी जिम, स्पा ,धार्मिक स्थानों तथा रेस्तरां में 50% क्षमता तक ही लोग होंगे।

दिल्ली में-
दिल्ली में बढते कोविड मरीजों को देखते हुए सप्ताहांत शानिवार और रविवार का कर्फ्यू लगाया जाएगा। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर दिल्ली सरकार के अधिकारी घर से काम करेंगे जबकि निजी कार्यालय 50% क्षमता के साथ काम करेंगे। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि भीड़ से बचने के लिए मेट्रो और बसें फिर से पूरी क्षमता से चलेंगी।

पंजाब में-
पंजाब सरकार ने रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। कर्फ्यू रात दस बजे से सवेरे पांच बजे तक प्रभावी रहेगा। ये प्रतिबंध 15 जनवरी तक लागू रहेंगे। इस अवधि के दौरान आवश्‍यक सेवाएं जारी रहेगी। बार, सिनेमा हॉल, मॉल, रेस्‍तरां और स्‍पा पचास प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। इन जगहों पर सभी कर्मचारियों का पूर्ण टीकाकरण आवश्‍यक है। जिम, स्‍कूल और कॉलेजों सहित सभी शिक्षण संस्‍थान बंद रहेंगे।

महाराष्ट्र में-
महाराष्ट्र में 18,466 नए कोविड मामले सामने आए हैं। राज्‍य में कोविड से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्‍या 65 लाख 18,916 हो चुकी है।

बिहार में-
बिहार में रात 10 बजे से सुबह ५ बजे तक कर्फ्यू लगाया जाएगा, जो कल (6 जनवरी) से शुरु होकर 21 जनवरी तक लागू रहेगा। नए दिशा-निर्देशों के अनुसार जिम, पार्क, मॉल, धार्मिंक स्‍थल, सिनेमा हॉल, तरणताल और स्‍टेडियम अगले आदेश तक बंद रहेंगे। सभी दुकान और व्‍यावसायिक प्रतिष्‍ठान रात आठ बजे तक खुले रहेंगे। कक्षा आठ तक के सभी स्‍कूल 21 जनवरी तक बंद रहेंगे। नौंवी से 12वीं तक की कक्षाएं 50% क्षमता के साथ चलेंगी।

छत्‍तीसगढ़ में-
छत्‍तीसगढ़ सरकार ने कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने जारी नए दिशा-निर्देश के अनुसार 4% और उससे अधिक संक्रमण दर वाले जिलों में रात 10 बजे से सवेरे 6 बजे तक गैर-वाणिज्यिक गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा। राज्य के ऐसे जिले जहां कोविड टेस्ट पॉजीटिविटी दर 4% से अधिक है, वहां धारा-144 लागू कर दी गई है। ऐसे जिलों में सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, पुस्तकालय, स्वीमिंग पुल और इसी प्रकार के अन्‍य स्थानों को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा सभी जिलों में जुलूस, रैली और सभाओं के साथ ही सभी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों और सांस्कृतिक, धार्मिक तथा खेल संबंधी सामूहिक आयोजनों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। इस बीच IIT भिलाई के राजधानी रायपुर स्थित रेज बहार कैम्‍पस में 80 विद्यार्थी और स्‍टॉफ कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इस बाद इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।

अंडमान निकोबार में-
अंडमान निकोबार द्वीप समूह में रात 9 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। सातवीं से नौंवी तक की कक्षाएं एक दिन छोड़कर लगेंगी। स्‍कूलों में छठी क्‍लास तक कक्षाएं दो सप्‍ताह के लिए स्‍थगित रहेंगी। पोर्टब्‍लेयर में फेरी सेवाएं स्‍थगित रहेंगी। अंडमान निकोबार में कोविड संक्रमण बढ़ रहा है। अब तक 74 व्‍यक्ति संक्रमित हो चुके हैं। 

कोविड पैकेज को लेकर मीडिया रिपोर्ट भ्रामक-
केन्‍द्र द्वारा कोविड आपात सहायता और स्‍वास्‍थ्‍य प्रणाली तैयारी पैकेज के अन्‍तर्गत केवल 26.14% कोष जारी करने के मीडिया रिपोर्ट को स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने भ्रामक बताया है।
मंत्रालय के अनुसार, राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों को राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन के माध्‍यम से पिछले वर्ष अगस्‍त में केन्‍द्र के हिस्‍से के रूप में 6000 करोड से अधिक की राशि जारी की गई, जो केन्‍द्र का 50% भाग था। इसमें से राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों ने 1.679 करोड रुपये पहले ही खर्च कर लिये हैं। शेष धन राज्‍यों द्वारा जारी किए गए 50%हिस्‍से के उपयोग के आधार पर जारी किया जाएगा। अब तक पांच राज्‍यों ने जारी किए गए धन का 50% से अधिक धन खर्च किया है।

उल्लेखनीय है, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जुलाई 2023 में स्‍वास्‍थ्‍य पैकेज के अन्‍तर्गत 23,000 करोड रु की स्‍वीकृति दी थी। इस योजना का उद्देश्‍य देशभर में कोविड महामारी की चुनौति को ध्‍यान में रखते हुए आपात सहायता और तैयारी के लिए स्‍वास्‍थ्‍य प्रणाली को मजबूत करना था।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" के विस्तार, डिजिटल DN News के प्रसार एवं एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" व इंवेस्टर / की चाहिए। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्थानीय रिपोर्टर या स्थानीय प्रतिनिधि (जहाँ रिपोर्टर/प्रतिनिधि नहीं हैं) तुरंत चाहिए। संपर्क करें -प्रबंध संपादक
अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स [POST A COMMENT] में अवश्य दें,
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें, देखें, सुनें-
बाबा विश्वनाथ का कब कैसे हुआ जीर्णोद्धार...पढ़ें, देखें, सुनें-
http://www.dharmnagari.com/2021/12/Kashi-Vishwanath-Corridor-dream-project-of-PM-Modi-will-inaugurated-on-Monday-afternoon-Divya-Kashi.html
जब चंद्रशेखर आजाद की शव यात्रा निकली... लोग नंगे पैर, सिर से पगड़ी, टोपी उतारकर चल रहे थे... कल्पना करें उस दिन का, ऐसे महान क्रांतिकारी के बलिदान के बाद उनकी माँ को कांग्रेस नेताओं ने "लुटेरे की माँ" कहा...
http://www.dharmnagari.com/2021/11/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Monday.html
-----------------------------------------------
    "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक  email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075 अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें,   
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।
 
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News  
----------------------------------------------------


No comments