आज 5 जनवरी बुधवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
आज (5 जनवरी) बुधवार सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-
- पंजाब के फिरोजपुर में PM नरेंद्र मोदी आज 42,750 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। विस्तार से पढ़ें- Link- http://www.dharmnagari.com/2022/01/Foundation-stone-of-multiple-development-projects-by-PM.html
- राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के अंतर्गत देश में 147 करोड़ 62 लाख से अधिक कोविड रोधी डोज दी जा चुकी हैं। 15 से 18 आयुवर्ग के टीकाकरण के दूसरे दिन लगभग 42 लाख टीके लगाए गए।
- कोविड संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए देश के कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में रात्रि और सप्ताहांत कर्फ्यू लागू। विस्तार से पढ़ें- Link- http://www.dharmnagari.com/2022/01/Omicron-cases-in-India-today-on-5-January-till-10-AM-2135-cases.html
- हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में 48 घंटे में बारिश का येलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कोविड के बढते संक्रमण को देखते हुए रणजी ट्रॉफी, कर्नल सी के नायडू ट्रॉफी और सीनियर महिला टी-20 प्रतियोगिताएं स्थगित की।
विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com
"त्रिपुरा के लोगों को 'हीरा' का दिया था आश्वासन"
"... मैंने त्रिपुरा के लोगों को हीरा का आश्वासन दिया था हीरा - HIRA एच से हाईवे, आई से इंटरनेट-वे, R से रेलवे और A से एयरवेज़। आज हीरा मॉडल पर त्रिपुरा अपनी कनेक्टिविटी सुधार रहा है, अपनी कनेक्टिविटी बढ़ा रहा है... हमने पूर्वोत्तर के लिए एक्ट ईस्ट का संकल्प लिया है। ईश्वर ने इस क्षेत्र को इतने प्राकृतिक संसाधन दिए हैं, इतना सामर्थ्य दिया है। यहां विकास की टूरिज्म की इतनी संभावनाएं हैं नॉर्थ ईस्ट की इन संभावनाओं पर काम हो रहा है। पूर्वोत्तर अब भारत के विकास का गेट-वे बन रहा है...
...मणिपुर ऐसा राज्य है जो विभिन्न क्षेत्रों विशेषकर खेलों में देश के लिए सबसे दुर्लभ रत्नों में से एक है। यहां के युवाओं ने और विशेषकर मणिपुर की बेटियों ने पूरी दुनिया में भारत का झंडा उठाया है, गर्व से देश का सर ऊंचा किया है विशेषकर आज देश के नौजवान मणिपुर के खिलाडि़यों से प्रेरणा ले रहे हैं। -PM नरेन्द्र मोदी, 4 जनवरी 202 (अगरतला में महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन भाषण में)
देश के अन्य शहरों का मौसम-
----------------------------------------------
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (5 जनवरी)-
कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा उठाये जा रहे कदमों को सभी समाचार पत्रों ने प्रमुखता से लिया है।
हिन्दुस्तान लिखता है- दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू की वापसी। उत्तर प्रदेश में दसवीं कक्षा तक के सभी विद्यालय 15 जनवरी तक बंद। लोकसत्य की सुर्खी है- भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली मैट्रो और बसें पूरी क्षमता के साथ चलेंगी। अमर उजाला का कहना है- पंजाब हरियाणा समेत कई राज्यों में रात्रि कर्फ्यू। आई सी एम ने ओमिक्रॉन की जांच के लिए निर्मित स्वदेशी किट ओमिश्योर को मंजूरी दी -नवभारत टाइम्स में है। पत्र लिखता है- मुंबई स्थित टाटा मेडिकल एंड डायगनोस्टिक्स ने यह आर टी पी सी आर किट बनाई है।
गलवान में तिरंगे के साथ भारतीय जवानों ने मनाया नया साल, राष्ट्रीय सहारा सहित सभी अखबारों की खबर है। दैनिक भास्कर की सुर्खी है- गलवान में तिरंगे संग मोर्चे पर डटे हमारे वीर जवान। भारतीय मूल की अधिकारी हरप्रीत के दक्षिणी ध्रुव की अकेले दुर्गम यात्रा पूरा करने वाली पहली अश्वेत महिला बनकर इतिहास रचने को जनसत्ता ने सचित्र दिया है।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीने मणिपुर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया। मणिपुर की राजधानी इम्फाल में 4,800 करोड रु की लागत की 22 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करते हुए PM ने कहा- मणिपुर दक्षिण पूर्व एशियाई देशों का प्रवेश द्वार बनेगा और आत्मनिर्भर भारत को मजबूत करेगा। राज्य के खिलाडी देश के युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं।
- प्रधानमंत्री ने त्रिपुरा में महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे के नए समेकित टर्मिनल भवन और दो विकास परियोजनाओं का शुभारम्भ किया।
- देश में ओमीक्रॉन संक्रमित लोगों की संख्या 1,892 हुई। कल (3 जनवरी) 37,000 से अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
- देशव्यापी कोविड टीकाकरण अभियानमें अब तक 146 करोड 70 लाख से अधिक टीके लगाए गए। पहले दिन 15 से 18 वर्ष की उम्र के लगभग 42 लाख बच्चों को टीके लगाए गए।
- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड के बढते मामलों को देखते हुए सप्ताहांत कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया।
- केन्द्र सरकार ने 31 जनवरी तक अपने कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति स्थगित की।
- पंजाब सरकार ने बढते कोरोना संक्रमण के कारण रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लागू किया।
- जम्मू-कश्मीर में कुलगाम जिले के ओकाय क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में दो आतंकवादी मारे गए।
- जम्मू-कश्मीर को लद्दाख से जोड़ने वाला जोजिला दर्रा जनवरी में पहली बार वाहनों के आवागमन के लिए खुला।
- अमरीका, रुस, ब्रिटेन, फ्रांस और चीन परमाणु हथियारों के प्रसार को रोकने के साथ साथ परमाणु युद्ध जैसी स्थिति को टालने पर सहमत हुए।
- Prime Minister says, players of Manipur have made India proud and are inspiring youth all over the country; Inaugurates new Integrated Terminal Building at Maharaja Bir Bikram Airport in Agartala.
- India's Covid vaccination coverage crosses 147 crore 62 lakh mark; More than 37 lakh children inoculated on the second day of Covid vaccination for 15 to 18 age group.
- Several States and Union territories impose night and weekend curfews to check spread of Corona virus in the country.
- Yellow Alert for rainfall issued in various districts of Himachal Pradesh.
- BCCI postpones Ranji Trophy, Col CK Nayudu Trophy and Senior Women's T20 League for 2021-22 season in the wake of the rising Corona cases.
- India to resume their second innings against South Africa at the overnight score of 85 for 2 in Johannesburg Test today.
A Yellow Alert of 48 hours for rainfall has been issued in various districts of Himachal Pradesh due to a western disturbance. The districts include Shimla, Chamba, Lahaul Spiti, Kullu, Sirmaur and Mandi. Indian Meteorological Department said, there is also high probability of snowfall in these districts. During the past 24 hours, districts like Lahaul-Spiti, Kullu, Kinnaur, Shimla, Sirmaur, Chamba & Mandi received light snowfall due to a western disturbance.
National Capital Delhi is likely to receive rainfall today, which is expected to improve air quality in the city. Met department has forecast wet spell over northwest and central India till 9th January due to two consecutive western disturbances. It also said no cold wave conditions are likely over north India during the next week. Scattered to fairly widespread light or moderate rainfall is very likely over Punjab, Haryana, Chandigarh and Delhi, north Rajasthan, and West Uttar Pradesh during today and tomorrow.
- Prime Minister also inaugurates new Integrated Terminal Building at Maharaja Bir Bikram Airport and launches two key development initiatives in Tripura.
- 1,892 cases of Omicron reported in the country so far. Over 37,000 new Covid cases reported in the last 24 hours.
- Under Nationwide Vaccination Drive more than 146 crore 70 lakh Covid vaccine doses administered in the country so far.
- Punjab Government imposes night curfew from 10 pm to 5am amid surge in Covid positive cases.
- In J &K, two terrorists killed in encounter with security forces in Okay area of Kulgam district.
------------------------------------------------
- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें...
| "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल। |

Post a Comment