PM की सुरक्षा में चूक या...! केरल के मंदिरों में ये क्या हो रहा है ? नोटबंदी पर ज्ञान बांटने से पहले इसे पढ़ लें !
आज के चुनिंदा पोस्ट्स, ट्वीट्स, वीडियो, कमेंट्स, वायरल...20220105
- प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक या...!
- नोटबंदी पर ज्ञान बांटने से पहले इसे जान लें...
- केरल में सरकार द्वारा मंदिरों में गैर-हिन्दुओं की नियुक्ति का परिणाम
- पाकिस्तान के "दावत-ए-इस्लामी" पर कांग्रेस सरकार मेहरबान क्यों ?
- क्या ऐसी सार्वजनिक सभा हिंदू संगठन कर सकता है ?
- इतिहास : जब बाबा मोतीराम मेहरा को औरंगजेब के किलेदार वजीर खान ने परिवार सहित कोल्हू में पीसा
-
Today’s Congress-made happening in Punjab is a trailer of how this party thinks and functions. Repeated rejections by the people have taken them to the path of insanity. The topmost echelons of the Congress owe an apology to the people of India for what they have done. -@AmitShah, Union Home Minister (6:33 PM · Jan 5, 2022)
-
Home minister Amit Shah sought a detailed report on PM Modi's security lapse in Punjab. He called it a "Congress-made happening" and demanded an apology from the party's top leaders #securitylapse -@PathakMedia-
"ये जो नरेंद्र मोदी भाषण दे रहा है... 6 महीने बाद, 7-8 महीने बाद ये घर से नहीं निकल पायेगा..." : राहुल गाँधी (भाषा सुने, शब्द कैसे हैं सुनें)
-
साजिशकर्ता तो यही है, इसने तो पहले ही जहर उगला था।
वीडियो देखें और खुद समझें @RahulGandhi @INCIndia are the pillars of bloodbaths -@varundhimans
-
एन्टोनियो गिरोह द्वारा खालिस्तानियों संग मिलकर PM पर हमले की साजिश नाकाम !
आज (5 जनवरी) प्रधानमंत्री पंजाब में रैली और उदघाटन करने गए थे, एन्टोनियो गिरोह का सीएम अंडरग्राउंड हो गया था। पंजाब पुलिस नाकाम, प्रधानमंत्री जी का काफिला फ्लाई ओवर पर 20 मिनिट तक फंसा रहा। प्रधानमंत्री ने पंजाब सीएम को भटिंडा जिंदा वापस लौटने पर धन्यवाद दिया...।
एन्टोनियो गिरोह द्वारा खालिस्तानियों संग मिलकर PM पर हमले की साजिश नाकाम !
आज (5 जनवरी) प्रधानमंत्री पंजाब में रैली और उदघाटन करने गए थे, एन्टोनियो गिरोह का सीएम अंडरग्राउंड हो गया था। पंजाब पुलिस नाकाम, प्रधानमंत्री जी का काफिला फ्लाई ओवर पर 20 मिनिट तक फंसा रहा। प्रधानमंत्री ने पंजाब सीएम को भटिंडा जिंदा वापस लौटने पर धन्यवाद दिया...।
PM के रूट प्लान की जानकारी केवल SPG और स्थानीय पुलिस के अतिरिक्त अन्य किसी को नहीं होती, तो फिर प्रधानमंत्री किस रास्ते से जाएँगे ये इन खालिस्तानियों को कैसे पता चला ?
ये षड्यंत्र, ये साजिशें, राहुल गांधी और सोनिया गांधी के मन में बसे जहर को उजागर करती हैं,
कांग्रेस सत्ता के बिना तड़प रही हैं और देशद्रोह, लाक्षागृह जैसे षड्यंत्र , छल, कपट सब करने पर उतारू है, एन्टोनियो गिरोह ने सारे हथकंडों को आजमा कर देख लिया जनता का मोदी जी से प्यार और विश्वास कम नही हुवा।
अब यही आखिरी रास्ता बचा एन्टोनियो गिरोह के पास की मोदी जी को ही हटा दें,
आमतौर पर पीएम के दौरे के दौरान सीएम, चीफ सेक्रेटरी (CS) और DGP पीएम की अगवानी करते हैं और उनके साथ जाते हैं, आज तीनों में से कोई नहीं था !
क्या पंजाब के आला अधिकारियों को इस बात की भनक थी, कि क्या होने वाला है ?
BREAKING
SSP Ferozepur Suspended.
#Ferozepur #PmModi
If you remember the same Congress which is calling PM security breach stunt got spooked after RED LASER of camera was pointed over Rahul Gandhi for second in Amethi in 2019
-
मंदिरों में गैर-हिन्दुओं की नियुक्ति क्यों ?
केरल में सरकार द्वारा मंदिरों में मुसलमानों और ईसाईयो को "मंदिरों में पुजारी" के पद पर नियुक्तियों का परिणाम... देखें, सुनें-
-
नोटबंदी पर ज्ञान बांटने से पहले इसे पढ़ लें...
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने नोटबंदी के आंकड़े जारी करते हुए बताया, कि चलन से बंद हुए 1,000 रु के करीब-करीब 99% नोट बैंकों में लौट आये और 1,000 रु के 8.9 करोड़ नोट (1.3%) नहीं लौटे हैं यहाँ “नोट” शब्द पर मैं विशेष जोर देना चाहता हूँ-
ये जो 1,000 रुपये के 8.9 करोड़ के नोट, जो बैंको में नहीं आये हैं, उनकी टोटल वैल्यू पता है कितनी होगी ? उसकी कुल मूल्य (Total value) होगी 89 अरब रुपये अंकों में 89,00,00,00,000/- रुपए…
पहली बात यह, अगर इस आंकड़े को सही माने जाए तो 89 अरब रु काला धन था, जिसको लोगों ने बैंक तक नहीं पहुंचाया चाहे जो भी कारण हो।
दूसरी बात यह आकड़ा सिर्फ 1,000 के नोटों का है अभी 500 के नोटों का आना बाकी है।
तीसरी बात घर पर बोरा में भर-भर कर रखे गए नोट जिन पर कोई टैक्स नहीं लगता था वो अगर नोटबंदी के वजह से बैंको में जमा कर दिए गए तो इसका मतलब यह नहीं कि वो सफेद हो जाएगा।
चौथी बात अगर नोटबंदी असफल थी तो सरकार 12 लाख डुप्लीकेट पैन कार्ड कैसे निकाल पाई ?
पांचवी बात नोटबंदी के बाद देश में अचानक से 56 लाख नए करदाता कहां से बढ़ गए ?
ये 56 लाख लोगों में से 90% वही लोग हैं, जिन्होंने बैंको में अपना काला धन जमा किया था उस काले धन में 1000-500 के नोट भी रहे होंगे।
छठी बात सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित SIT के सामने सरकार ने जुलाई 2017 में एक शपथ-पत्र (Affidavit) दाखिल कर बताया था, कि 1 अप्रैल 2014 लेकर 28 फरवरी 2017 तक 71,941 करोड़ रु की अघोषित आय प्राप्त की गई है, यानि Black Money।
अब SC द्वारा गठित SIT के सामने तो सरकार गलत डाटा नहीं देगी ना ? या आपको लगता है, कि देगी 71,941 करोड़ रुपए मतलब जानते हैं कितना होता है ? इसलिए पूछ रहा हूँ, क्योंकि 71,941 करोड़ रुपए शायद आपको थोड़ा छोटा लग रहा होगा। अगर इसको अंकों में लिखेंगे तो 7,19,41,00,00,000/- यानि 7 ख़रब 19 अरब 41 करोड़ रु यदि अपको यकीन नहीं होता तो आप एक बार please गूगल पर सर्च कर लीजिए। सम्बन्धित वेबसाइट पर ये सारा डाटा उपलब्ध है। ये अघोषित आय है, जिसमें सरकार द्वारा बनाए गए टैक्स स्लैब के अनुसार भुगतान करके जिनकी जिनकी ये अघोषित आय है, वे उसको सफेद कर सकते हैं।
अंत में यही कहूँगा, कि नोटबंदी पर ज्ञान बांटने से पहले थोड़ा अच्छे से अध्ययन करना जरुरी है और अगर आपके पास अध्ययन करने का समय नहीं है तो एक बार जाकर उन लोगों से मिलिए जिनको 8 नवम्बर के बाद से नींद आनी बंद हो गई थी जिनकी नींद बंद हुई थी ना ये वही लोग हैं जो आज Right to Privacy के नाम पर आधार को पैनकार्ड से जोड़ने का विरोध कर रहे हैं
#साभार : चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन
------------------------------------------------
Disclaimer : अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अंतर्गत हमारा संविधान हमे अपनी बात या पक्ष कहने की अनुमति देता है। इस कॉलम "आज के चुनिंदा पोस्ट्स, ट्वीट्स, कमेंट्स..." में कमेंट व पोस्ट SOCIAL MEDIA से ली गई है, यह जरूरी नहीं की सभी पोस्ट या पोस्ट की जानकारी अक्षरशः सत्य हों, हम यथासम्भव हर पोस्ट की सत्यता परख कर इस कॉलम में लेते हैं, फिर भी हम सभी पोस्ट एवं उनकी सभी तथ्यों से पूर्ण सहमत नहीं हैं -सम्पादक
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें, सुनें, देखें-
आज 5 जनवरी बुधवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
☟
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Todays-5-January-Wednesday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
------------------------------------------------
पाकिस्तान के "दावत-ए-इस्लामी" पर कांग्रेस सरकार मेहरबान क्यों हुई ?
कितना गंभीर है प्रकरण, लेकिन ऐसा होता ही क्यों हैं ?
सरकार पाकिस्तान के मुस्लिम संगठन को देने जा रही थी 25 एकड़ जमीन, बवाल मचा तो आदेश रद्द हुआ। इससे प्रश्न उठता है, आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त पाकिस्तानी संस्था को छत्तीसगढ़ में ‘पनाह’ देने की साजिश हो चुकी थे क्या ?
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मुस्लिम संस्था दावत-ए-इस्लामी संगठन को कांग्रेस सरकार द्वारा 25 एकड़ जमीन आवंटित करने को लेकर बवाल मच गया है। संगठन को लेकर निम्न बिन्दु विचारणीय हैं-
- पाकिस्तान के कराची शहर से ताल्लुक रखती है ये संस्था।
- भारतीय जनता पार्टी इसका विरोध करती है और अगर जरूरत पड़ी तो इसके विरोध में कोर्ट भी जाएगी।
- राज्य में विपक्षी पार्टी भाजपा के नेताओं ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला इतना ही नहीं इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसके बाद जमीन का आवेदन को रद्द कर दिया गया है।
- इस संस्था का ताल्लुक पाकिस्तान के कराची शहर से है इस संस्था की स्थापना 80 के दशक में हुई अब रायपुर में इस संस्था को जमीन देने की तैयारी है।
- दावत ए इस्लामी एक आतंकी संस्था है और आतंकियों के लिए फंडिंग करती है इस संस्था के आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने और धर्मांतरण करने के मामले सामने आ चुके हैं।
- कई ऐसी संस्थाएं हैं जिनके आवेदन 10 सालों से पेंडिंग पड़े हैं मगर 2020 में आवेदन करने वाली इस संस्था को फौरन जमीन देने की तैयारी है।
- 1981 में कराची में हुई थी इसकी स्थापना―
जिस संस्था को लेकर छत्तीसगढ़ में बवाल मचा है, वह संगठन दावत-ए-इस्लामी पाकिस्तान की एक सुन्नी इस्लामी संस्था है। इसकी स्थापना 1981 में कराची में हुई थी। मौलाना अबू बिलाल मुहम्मद इलियास अत्तर इसके संस्थापक माना जाता है। इस संस्था के पूरी दुनिया में कई संस्थान हैं जहां मुस्लिम छात्र इस्लाम से जुड़ी पढ़ाई करते हैं।
पाकिस्तानी संस्था के लिए इतनी जल्दी निर्णय लेने वाले मंत्री का नाम है मोहम्मद अकबर अकबर राज्य के वन मंत्री हैं और राज्य के उसी कवर्धा विधानसभा क्षेत्र से कॉन्ग्रेस के विधायक है जहाँ हाल ही में भगवा झंडा को अपमानित करने के कारण सांप्रदायिक दंगे फैले थे इस घटना में मोहम्मद अकबर का नाम आया था और भाजपा ने उनके इस्तीफे की माँग की थी।
-
सांसद सरोज पांडेय इस गंभीर मुद्दे को बता रही है, शायद इसलिए भी कि वह छत्तीसगढ़ की एकमात्र राज्यसभा सीट पर भाजपा से मार्च 2018 में विजयी हुई। अब प्रश्न उठता है, ऐसे राष्ट्रहित से जुड़े मुद्दे से कांग्रेस क्यों खेलती है ? भाजपा ऐसे मुद्दों से निपटने के लिए त्वरित और प्रभावी कार्यवाई, जैसे हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में PIL दाखिल करना, में क्यों विलंब करती है, या उसमें विलंब क्यों करती है ?
-
हिन्दू-विरोधी सरकार का घृणित कृत्य
कैसे ब्रेन वाश किया जा रहा है
विषय : बनावटी साधुओं और ठगों के संबंध में कक्षा में चर्चा करें...
लेखक : जाकिर अली
स्वामी की परिभाषा : साधु की वेशभूषा में एक कपटी व्यक्ति, आयु लगभग 45 वर्ष।
छत्तीसगढ़ राज्य की कक्षा 6 की पुस्तक।
अब #सोशल_मीडिया में ये पेज वायरल करने के साथ लोग लिख रहे हैं- हिन्दू साधु को हिन्दू-विरोधी सरकार द्वारा बदनाम करने के घृणित कृत्य की जांचकर कठोर कार्यवाही की मांग हो।
वे मोदी, शाह या योगी के पीछे नहीं हैं...
वे मोदी, शाह या योगी के पीछे नहीं हैं याद रखें कि वे आपके और मेरे पीछे है और वे हर उस व्यक्ति को निशाना बना रहे है जो हमारी रक्षा कर रहा हैं…
चूंकि आपमें से अधिकांश पिछले 3/4/5 वर्षों में पैदा हुए हैं और राजनीतिक विशेषज्ञ बन गए हैं आप नहीं जानते कि कारसेवकों को मारने और उनके शरीर को रेत के थैले से बांधने व सरयू नदी में फेंकने के बाद भी हिंदू मुलायम सिंह के खिलाफ गए ?
इसका मुकाबला करने के लिए मुलायम सिंह ने समाजवादियों के समर्थन में हिंदुओं को वापस लाने के लिए भगवा पोशाक वाले राजनीतिक साधुओं की एक बटालियन का गठन किया…
यही बटालियन कांग्रेस के लिए यू गो के आधार पर काम करती है और आज वही बटालियन धर्म संसद का आयोजन कर रही है…
आपमें से 99% लोग चंद्रस्वामी के कार्य को भी नहीं जानते हैं, कि वो कौन था ?
अवधेश प्रताप सिंह कानपुर उत्तर प्रदेश (मो. 9451221253) #साभार
--
क्या ऐसी सार्वजनिक सभा हिंदू संगठन कर सकता है ?
ऐसी सार्वजनिक सभा या रैली क्या भारत का कोई हिंदू संगठन कर सकता है ऐसी भाषा क्या बोल सकता है ? अगर बोल भी दिया तो उसका क्या होगा ? क्यों होगा और उसके लिए क्या कोई जिम्मेदार होगा ? इसे आज के हिंदुओं को गंभीरता से सोचना चाहिए, क्योंकि इन सभी गतिविधियों से ही आने वाली हिंदू पीढ़ी और भविष्य की सुरक्षा जुड़ा है
-
इतिहास जब बाबा मोतीराम मेहरा को औरंगजेब के किलेदार वजीर खान ने परिवार सहित कोल्हू में पीसा...
3 जनवरी 1705 बलिदानी बाबा मोतीराम मेहरा को औरंगजेब के किलेदार वजीर खान ने परिवार सहित कोल्हू में पीसा था...
बाबा मोतीराम मेहरा जी, जिनका वर्णन हर सिक्ख ग्रंथ में है। इन्हे सरहिन्द के किलेदार वजीर खान ने परिवार सहित जिन्दा कोल्हू में पिरवा दिया था। इनकी वीरता और बलिदान का उल्लेख बंदा बैरागी ने किया था, इनकी स्मृति में एक गुरुद्वारा फतेहगढ़ में बना है। बाबा मोतीराम मेहरा के चाचा हिम्मत राय गुरु गोविन्द सिंह जी के पंच प्यारों में से एक थे सिक्ख बनकर उनका नाम हिम्मत सिंह हुआ था।
बाबा जी के इनके पूर्वज जगन्नाथ पुरी उड़ीसा के रहने वाले थे। बाद में वो पंजाब आये और सरहिन्द में नौकरी कर ली। बाबा मोतीराम जी के पिता हरिराम कैदखाने की रसोई घर के इंचार्ज थे।
दिसम्बर 1704 के अंतिम सप्ताह गुरु गोविन्द सिंह के चारों साहबजादे बलिदान हुये थे। वह 27 दिसंबर 1704 की तिथि थी, जब दो दिन की यातनाएं देकर गुरुजी को दो छोटे साहबजादों को जिन्दा दीवार में चुनवाया गया और गुरुजी माता गूजरी को अमानवीय यातनायें दी गयीं, वे भी बलिदान हुईं।
.
बाबा मोतीराम का अपराध यह था कि दिसम्बर की अत्यंत कपकपां देने वाली रात में दो दिन के भूखे साहबजादों और दादी को बाबा मोतीराम मेहरा ने किसी तरह दूध पहुँचा दिया था।
.
साहबजादों और माता गूजरी की शहादत के दो दिन बाद सरहिन्द के किलेदार वजीर खान को यह पता चला कि मोतीराम ने रात में साहबजादों को दूध पहुँचाया था। किलेदार के हुकुम से फौज पूरे परिवार को उठा लाई। माता, पत्नी, 6 वर्ष की बेटी और मोतीराम को, जबकि पिता और दर्जनों लोगों को वहीं मार डाला गया।
.
वजीर खान ने पूछा तो बाबा मोतीराम ने अपना अपराध न केवल स्वीकार किया, अपितु गर्व भी व्यक्त किया। इससे क्रुद्ध होकर वजीर खान ने इस पूरे परिवार को जिन्दा कोल्हू में पीसने का हुक्म दिया। वह तीन जनवरी 1705 की तथि थी जब इस परिवार को जिन्दा कोल्हू में पीसा गया।
.
यद्यपि, इस घटना की तिथियों को लेकर अलग-अलग विद्वानों की राय में मामूली अंतर आता है। कुछ विद्वानों मानते हैं, बाबा मोतीराम मेहरा और उनके परिवार को 30 दिसम्बर 1704 को पकड़ा गया और एक जनवरी 1705 को कोल्हू में पीसा गया। जबकि कुछ का मानना है, कि 30 दिसंबर को वजीर खान को खबर लगी, 31 दिसम्बर को परिवार सहित पकड़ कर लाया गया, 1 जनवरी को पेशी हुई और तीन जनवरी 1705 को कोल्हू में परिवार सहित पीसा गया।
.
शत शत नमन है उनकी और उनके परिवार की बलिदान को...
(विशेष-हम बलिदान या वीरगति लिखते हैं, क्योंकि शहीद शब्द दूसरे अर्थ में है। बलिदान या वीरगति ही सदैव लिखना चाहिए, शहीद या शहादत नहीं।)
------------------------------------------------
आवश्यकता है- "धर्म नगरी" के विस्तार, डिजिटल DN News के प्रसार एवं एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" व इंवेस्टर / NRI चाहिए। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्थानीय रिपोर्टर या स्थानीय प्रतिनिधि (जहाँ रिपोर्टर/प्रतिनिधि नहीं हैं) तुरंत चाहिए संपर्क करें -प्रबंध संपादक
अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें...
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें, सुनें, देखें-
हिन्दू को बाटने, हिंदुत्व पर चोट पहुंचाने का कुप्रयास जारी है...
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/12/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Saturday-18-December.html
आज के चुनिंदा पोस्ट्स, ट्वीट्स, वीडियो, कमेंट्स, वायरल...20211211
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/12/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Saturday-11-December.html
#भोपाल_गैस_त्रासदी 2-3 दिसंबर की रात हुई विश्व की सबसे बड़ी औधोगिक गैस दुर्घटना
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/12/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Friday-3-December.html
जब चंद्रशेखर आजाद की शव यात्रा निकली... लोग नंगे पैर, सिर से पगड़ी, टोपी, गमछा जो सिर पर बाँधा था उतारकर चल रहे थे. कल्पना करें, तब... कांग्रेस ने क्या किया ?
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/11/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Monday.html
मेंगलुरु की बहकी हिन्दू डॉक्टर युवती को जब एक संत ने समझाया... देश के लाखों साधु-संत धर्माचार्यों के लिए भी है ये प्रेरणा
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/11/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Tuesday-20211123.html
अब रात को मोबाइल की रोशनी में अपनो को जलाया, तब घर में घर के फर्नीचर से अपनों को जलाया...
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Sunday-20211017.html
-
-
जब अपने पति और बेटे का शव घर में, घर के फर्नीचर से जलाना पड़ा
☟
☟
बाल दिवस का विरोध करने #ठरकी_दिवस के माध्यम से निकली भड़ास
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/11/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Sunday-20211114.html
मुस्लिम निकाह एक अनुबंध (कॉन्ट्रैक्ट), यह हिंदू विवाह की तरह संस्कार नहीं : कर्नाटक हाईकोर्ट
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Saturday-20211023.html
भारत में बांग्लादेशी लूटते ही नहीं, रेप और मर्डर भी करते हैं...
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Monday-20211018.html
देश-दुनिया । अनोखे शासक राजा रवि वर्मा, जिन्होंने बनाई हिंदू महाकाव्यों व धर्मग्रन्थों पर कालजयी कलाकृतियाँ
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Todays-Special-2-October-www.DharmNagari.com-Dharm-Nagari.html
जब चंद्रशेखर आजाद की शव यात्रा निकली... लोग नंगे पैर, सिर से पगड़ी, टोपी, गमछा जो सिर पर बाँधा था उतारकर चल रहे थे... कल्पना करें उस दिन का, ऐसे महान क्रांतिकारी के बलिदान के बाद उनकी माँ को कांग्रेस नेताओं ने "लुटेरे की माँ" कहा...
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/11/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Monday.html
------------------------------------------------
कथा आयोजन करवाने हेतु सम्पर्क करें-
व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना (मीडिया आदि) में पूर्ण सहयोग रहेगा।
-प्रसार प्रबंधक आरके द्धिवेदी "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News

Post a Comment