आज 7 जनवरी शुक्रवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
PM के पंजाब दौरे में गम्भीर सुरक्षा चूक, केंद्र व पंजाब सरकार की अलग जांच समिति
आज (7 जनवरी) शुक्रवार सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-
- PM नरेन्द्र मोदी आज कोलकाता में चितरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के दूसरे परिसर का उद्घाटन करेंगे।
- गृह मंत्रालय ने प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे में हुई गम्भीर सुरक्षा चूक की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की।
- केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तराखण्ड के धारचूला में महाकाली नदी पर पुल निर्माण के लिए नेपाल के साथ समझौते को स्वीकृति दी।
- उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के निजी ट्यूबवैल के लिए बिजली बिलों में 50% छूट की घोषणा की।
- भारत का कोविड टीकाकरण आंकडा 149 करोड 57 लाख के पार।
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (7 जनवरी)-
पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक पर केंद्र और पंजाब सरकार की अलग जांच समितियों का गठन अखबारों की बड़ी खबर है। राष्ट्रीय सहारा की सुर्खी है- सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला, सुनवाई आज। कड़े कदम उठाएगा गृह मंत्रालय, बड़े और कड़े फैसले किए जाएंगे।
कोरोना संक्रमण के फिर बेकाबू होने पर हिंदु्स्तान का कहना है- एक दिन में 56 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गए मरीज। बीमारी हल्की, अस्पताल में भर्ती दर पांच प्रतिशत। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा अगले 25 दिन बेहद अहम। दैनिक भास्कर लिखता है- देश के आधे केस सिर्फ पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और दिल्ली में। कोलकाता में संक्रमण दर लगभग 50 प्रतिशत और मुंबई में 30 प्रतिशत हुई। हरियाणा में भी एक दिन में दोगुने हुए मामले। जनसत्ता ने लिखा है- इटली से आए विमान से उतरे 125 यात्रियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि।
राजस्थान पत्रिका ने बंबई उच्च न्यायालय के अहम फैसले को सुर्खी दी है- सार्वजनिक अवकाश कानूनी अधिकार नहीं। बहुत हैं छुट्टियां, अब इनमें कटौती का वक्त।
मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्यसमिति की बैठक पर लोकसत्य की सुर्खी है- हरित ऊर्जा कोरिडोर को मंजूरी, नेपाल और भारत के बीच महाकाली नदी पर पुल निर्माण को मंजूरी।
गुजरात में जहरीले धुएं से छह मजदूरों की मौत की खबर जनसत्ता के मुखपृष्ठ पर है। 22 अन्य अस्पताल में भर्ती हैं। सूरत में एक फैक्टरी के पास टैंकर से निकले जहरीले धुएं से हुई यह दुर्घटना।
दैनिक जागरण लिखता है- विशेष लोन अभियान से साढ़े 13 लाख छोटी कंपनियों और छह करोड़ परिवारों की जिंदगी बची। कोरोना संकट के पहले चरण में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम के लिए लाई गई आपात ऋण गारंटी स्कीम से करीब डेढ़ करोड़ लोगों की नौकरियां बची।
आज (7 जनवरी, शुक्रवार) का संभावित मौसम-
राजधानी दिल्ली में बादल छाए रहने और हल्की वर्षगा होने का अनुमान है। मुंबई और चेन्नई में भी आंशिक रूप से बादल घिरे रहेंगे। कोलकाता में सुबह कोहरा छाया रहा और बाद में आसमान साफ हो सकता है।
श्रीनगर और गिलगित में बारिश या बर्फबारी के आसार हैं। जम्मू में बादल छाए रहेंगे और हल्की वर्षा हो सकती है। लेह में भी बादल छाए रहने की संभावना है।
पूर्वोत्तर में गुवाहाटी में सुबह धुंध या कोहरा छाया रहा। इम्फाल में घना कोहरा छाया रहेगा, शिलंग में सुबह कोहरा छाया रहा, बाद में आसमान साफ रहेगा। आइजोल में हल्का कोहरा छाया रहेगा। कोहिमा और ईटानगर में आसमान साफ रहने की संभावना है। गंगटोक में बादल छाए रहेंगे। अगरतला में सुबह कोहरा छाया रहा और बाद में आसमान साफ होने की आशा है।
- कैबिनेट ने धारचुला में महाकाली नदी पर पुल निर्माण के लिए नेपाल के साथ समझौता ज्ञापन को स्वीकृति दी।
- सरकार ने कहा- अरूणाचल प्रदेश हमेशा ही भारत का अभिन्न अंग रहा है और रहेगा। आशा व्यक्त किया, चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा सहित बकाया मुद्दों के समाधान के लिए भारत के साथ रचनात्मक रूप से कार्य करेगा।
- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री की पंजाब यात्रा के दौरान हुई सुरक्षा चूक पर चिंता व्यक्त की। पंजाब सरकार ने PM की यात्रा के दौरान सुरक्षा चूक की जांच के लिए दो सदस्यीय उच्च समिति का गठन किया।
- PM नरेंद्र मोदी कल कोलकाता में चितरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के दूसरे परिसर का शुभारंभ करेंगे।
- उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने किसानों के ट्यूबवैल के लिए बिजली बिल में 50% की छूट दी।
- स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के मामूली और बिना लक्षण वाले मरीजों के लिए घर में ही पृथकवास (isolation) से संबंधित नए दिशा-निर्देश जारी किए।
- राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत देश में 148 करोड 67 लाख टीके लगाए गए। देश में अब तक ओमिक्रोन के 2,630 मामलों की पुष्टि, पिछले 24 घंटों में कोविड के 90,928 नए मामले सामने आए।
- कोविड के बढते मामलों को देखते हुए बिहार और तमिलनाडु में आज से रात्रि कर्फ्यू।
- महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने देशभर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर 244 मेरी सहेली टीम तैनात की है। रेल मंत्रालय के अनुसार, 840 स्टेशनों और लगभग 4000 कोच में CCTV कैमरे लगाए गए है।
- भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने बढ़ते कोविड संक्रमण के कारण नई मानक संचालन प्रक्रिया जारी की।
- मौसम विभाग ने पश्चिमोत्तर और उत्तर भारत में रविवार तक बारिश की संभावना जताई। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगहों पर भूस्खलन के कारण बंद।
सांसद, विधायकों के चुनाव खर्च सीमा में बढ़ोत्तरी
निर्वाचन आयोग ने संसदीय और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में प्रत्याशियों की वर्तमान चुनाव खर्च सीमा बढ़ा दी है। यह सीमा आगामी सभी चुनावों में लागू होगी।महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक जैसे बड़े राज्यों में संसदीय चुनाव खर्च सीमा 70 लाख से बढ़ाकर 95 लाख रुपए की गई है। गोवा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश जैसे छोटे राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के लिए यह सीमा 54 लाख से बढ़ाकर 75 लाख रुपए की गई है।
राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं से अयोध्या के श्रद्धालुओं को भी होगी सुविधा
उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग से जुडी 572 किलोमीटर की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज (6 जनवरी) किया। इन पर 12,981 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के निर्माण से श्रद्धालुओं को सुविधा होगी। इससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और अयोध्या रिंग रोड बनने से यातायात जाम से मुक्ति मिलेगी। भगवान श्रीराम वन गमन मार्ग के निर्माण से महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल प्रयागराज, चित्रकूट कौशाम्बी और श्रृंगवेरपुर धाम जुड़ेंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग-233 के निर्माण से भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी, वाराणसी और सारनाथ से जुड़ जाएगी।
किसानों को बड़ी राहत देते हुए राज्य में किसानों के निजी ट्यूबवैल के बिजली बिलों में 50% छूट देने की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है। इस निर्णय से प्रदेश के 13 लाख किसानों को लाभ मिलेगा। निर्णय इसी महीने से लागू होगा। इस योजना में ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के मीटर, बिना मीटर, ऊर्जा कुशल और निजी ट्यूबवैलों और शहरी क्षेत्रों में मीटर वाले ट्यूबवैलों को शामिल किया जाएगा। योजना में ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के मीटर, बिना मीटर, ऊर्जा कुशल और निजी नलकूप और शहरी क्षेत्रों में मीटर वाले नलकूपों को शामिल किया जाएगा। इस निर्णय से उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड को 1000 करोड़ रुपए सालाना का नुकसान होगा, जिसकी भरपाई के लिए राज्य सरकार अनुदान देगी। नई बिजली दरों से अब ग्रामीण इलाकों में मीटर वाले ट्यूबवेल की बिजली दर 2 रुपए प्रति यूनिट की बजाय 1 रुपए प्रति यूनिट होगी, वहीं फिक्स चार्ज भी 70 से घटाकर रु 35 प्रति हॉर्सपावर कर दिया गया है।
- Union Home Ministry constitutes a three member committee to probe lapses in Prime Minister Narendra Modi’s security during the Punjab visit.
- Election Commission hikes expenditure limit for candidates in Parliamentary and Assembly polls.
- Cabinet approves signing of MoU with Nepal for construction of a bridge over Mahakali river at Dharchula in Uttarakhand.
- Uttar Pradesh government announces 50% rebate in electricity bills for private tubewells of farmers.
- India’s Covid vaccination coverage crosses 149 crore 57 lakh mark.
- Cabinet also approves signing of MoU with Nepal for construction of a bridge over Mahakali river at Dharchula.
- New Delhi says, Arunachal Pradesh has always been and will always remain an inalienable part of India; Hopes that China will work constructively with India to resolve outstanding friction points along LAC.
- Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath announces 50% rebate on power bills of private tube wells used by farmers.
- Centre issues revised guidelines for home isolation of mild and asymptomatic Covid cases.
- Sports Authority of India (SAI) comes up with fresh SOPs in view of the drastic rise in Covid cases.
- Met Department forecasts wet spell over northwest and north India till Sunday; Srinagar-Jammu National highway remains closed for traffic due to landslides at several places.
------------------------------------------------
- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें...
| "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल। |

Post a Comment