आज 4 फरवरी शुक्रवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
आज (4 फरवरी) शुक्रवार सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-
- स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- 34 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोविड संक्रमण दर में गिरावट।
- ओडिसा सरकार ने कोरोना संक्रमण में कमी आने के बाद शैक्षणिक संस्थानों को फिर खोलने की घोषणा की।
- देश में अब तक 168 करोड 40 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाये गए।
- इसरो इस वर्ष अगस्त में चंद्रयान-तीन का प्रक्षेपण करेगा।
- PM नरेन्द्र मोदी कल हैदराबाद में 216 फुट ऊंची प्रतिमा "स्टेच्यू ऑफ इक्वेलिटी" राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
- उप्र विधानसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू। CM योगी आदित्य नाथ गोरखपुर सीट से नामांकन पत्र भरेंगे।
- भारत ने चीन द्वारा शीतकालीन ओलिम्पिक खेलों का राजनीतिकरण करने पर खेद व्यक्त किया। भारतीय दूतावास के प्रभारी अधिकारी इन खेलों के उद्घाटन या समापन समारोह में शामिल नहीं होंगे। और,
- आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट का सरगना अबू इब्राहिम अमरीकी सैन्य बलों की कार्रवाई में मारा गया।
- संसद बजट सत्र- विस्तार से पढ़ें संसद की कार्यवाही -Link- http://www.dharmnagari.com/2022/02/Parliament-Budget-session-2022-Loksabha-Rajyasabha-todays-working-3-Feb-2022.html
----------------------------------------------
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (4 फरवरी)-
आम बजट से संबंधित समाचार आज भी समाचार पत्रों में प्रमुखता से छायी हुई हैं। बजट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा को समाचार पत्रों ने प्रमुखता दी है। जनसत्ता ने प्रधानमंत्री के बयान को सुर्खी दी है-आमजनों को बुनियादी सुविधाए देने पर जोर। कोरोना बाद बदलेगी दुनिया।
दैनिक भास्कर की टिप्पणी है- इनकम टैक्स के बाद 28 प्रतिशत जीएसटी के दायरे में आ सकती है क्रिप्टो। वित्त सचिव ने कहा क्रिप्टो कैरेंसी जुआ, टैक्स भी जुए में हुई कमाई की तरह देना होगा। हिंदुस्तान ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष जे.बी. महापात्र के स्पष्टीकरण को सुर्खी दी है-क्रिप्टो पर कर लगाने से यह वैध नहीं हो जाती।
नवभारत टाइम्स का कहना है-इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म में अगले साल से क्रिप्टो से आमदनी का भी कॉलम होगा।जनसत्ता घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने की पहल पर लिखता है- सरकार ने 350 वस्तुओं से सीमा शुल्क छूट वापस ली। दैनिक जागरण में प्रमुख समाचार है- अरसे बाद बिना बाधा चली संसद। राज्यसभा में चुनावी राज्यों के इर्द-गिर्द सिमटे मुद्दे।
UP में राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों ने किया प्रचार
वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज (3 फरवरी) भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में गाजियाबाद और बुलंदशहर में चुनाव प्रचार किया। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, कि योगी सरकार के दौरान कानून व्यवस्था बेहतर हुई है और लोग सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। सुनें-
गोवा विधानसभा चुनाव में राजनीतिक परिदृश्य बीते 2017 के चुनाव से पूर्णतः भिन्न है। पिछले पांच वर्षों में 40 सीटों की विधानसभा के 24 विधायकों ने पाले बदले हैं। इस बार 301 प्रत्यासी चुनाव मैदान में हैं।
भाजपा पहली बार सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं, कांग्रेस ने 37 सीटों पर प्रत्यासियों खड़ा किया है, जबकि पार्टी ने अपने गठबंधन दल गोवा फोरवर्ड पार्टी को तीन सीट दी है। तृणमूल कांग्रेस पहली बार गोवा विधानसभा चुनाव लड़ रही है और 26 उम्मीदवारों के भाग्य का निर्णय होगा। पार्टी ने महाराष्ट्रवादी गोमान्तक पार्टी से गठबन्धन किया है जिसने 13 प्रत्यासियों को चुनाव मैदान में उतारा है। दूसरी बार विधानसभा चुनाव लड़ रही AAP ने 39 प्रत्यासियों को टिकट दिया है। एनसीपी का शिवसेना के साथ राजनीतिक तालमेल है। एनसीपी 12 और शिवसेना के 11 प्रत्यासी चुनाव लड़ रहे हैं। 82 निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में है।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा, सरकार ने केन्द्रीय आम बजट में विश्वसनीयता और स्थिरता पर पर्याप्त बल दिया है। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पूंजी व्यय में 35.4%की बढ़ोतरी के साथ इसे 7.50 लाख करोड़ रुपये किये जाने के प्रस्ताव के बारे में उन्होंने कहा, सरकार चाहती है कि अर्थव्यवस्था में सुधार का क्रम बना रहे।
एक टेलीविजन चैनल से भेंट में वित्तमंत्री ने कहा, चुनाव आते-जाते रहते हैं, लेकिन पटरी पर लौट रही अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ समर्थन की आवश्यकता है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने बजट के विकासोन्मुखी होने का विश्वास व्यक्त किया है। समस्त आलोचनाओं के बावजूद देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हो रहा है और कंपनियां अब एफडीआई में साझेदारी से संतुष्ट हैं। बुनियादी ढ़ाचे में निवेश से एक सकारात्मक अनुकूल चक्र का आरंभ होगा और अर्थव्यवस्था के विभिन्न आयाम वृद्धि में सहयोग करेंगे।
राष्ट्रीय खेल परिसंघों हेतु 1,575 करोड़ रु स्वीकृत
सरकार ने राष्ट्रीय खेल परिसंघों के लिये सहायता योजना जारी रखते हुए अगले पांच वर्षों में 1,575 करोड़ रुपये के परिव्यय की स्वीकृति दी है। यह सहायता योजना केंद्रीय क्षेत्र की प्रमुख योजना है, सभी प्रमुख राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय टीमों की तैयारी के लिए धन का मुख्य स्रोत है। इनमें ओलंपिक खेल, पैरा-ओलंपिक, एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल और अन्य प्रमुख अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट सम्मिलित हैं।
युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, इससे खेल क्षेत्र में गौरवपूर्ण स्थान प्राप्त करने की देश की आकांक्षाओं को बल मिलेगा। इस राशि का उपयोग प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन, खेल उपकरणों की खरीद तथा खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए किया जाएगा।
- राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने कल उच्च सदन में निर्बाध कार्यवाही की सराहना की।
- उत्तर प्रदेश में पहले दो चरणों तथा गोवा और उत्तराखंड में एक चरण वाले विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार तेज।
- उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन रहा।
- सरकार ने उन 60 टी वी चैनलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है, जिन पर दिखाये जाने वाली खबरें देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए खतरा हैं।
- स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड संक्रमण दर और मरीजों की संख्या में गिरावट।
- उच्चतम न्यायालय ने कोरोना की तीसरी लहर के बीच इस वर्ष इंजीनियरिंग में स्नातक अभिरूचि परीक्षा- गेट 2022 स्थगित करने से इनकार किया।
- देश में अब तक 168 करोड़ से अधिक कोविड रोधी टीके लगाये गये।
- भारत ने चीन द्वारा पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के राजनीतिकरण पर चिंता व्यक्त की।
- विदेश मंत्रालय ने कहा-भारत सरकार अफगानिस्तान के लोगों को मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध।
- मौसम विभाग ने कल (4 फरवरी) तक उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी।
- Government approves continuation of scheme for assistance to National Sports Federations.
- Law and Justice Minister Kiren Rijiju demands an apology from Congress leader Rahul Gandhi for his remarks against the judiciary and Election Commission in Lok Sabha. To Read in detail -Link- http://www.dharmnagari.com/2022/02/Parliament-Budget-session-2022-Loksabha-Rajyasabha-todays-working-3-Feb-2022.html
- India’s Covid vaccination coverage crosses 167 crore 80 lakh mark.
- Top Maoist Madvi Hidma surrenders before Telangana Police and CRPF.
- IMD issues an alert for heavy rain and snowfall in Uttarakhand.
- Tokyo Olympics gold medallist Neeraj Chopra nominated for Laureus World Breakthrough of the Year Award.
- India beat Australia by 96 runs to enter the final of ICC Under-19 World Cup in Antigua.
- Rajya Sabha Chairman, M. Venkaiah Naidu lauds disruption free proceedings in the Upper House yesterday.
- Campaigning intensifies for the first two phases of Assembly Elections in Uttar Pradesh and Single-Phase polls in Goa and Uttarakhand.
- Nominations for fourth phase of Assembly Elections in UP closes today (3 February).
- Health Ministry says 34 states and UTs are recording a decline in Covid cases and positivity rate. Over 168 crore Covid vaccine doses administered in the country so far.
- Supreme Court refuses to postpone this year's Graduate Aptitude Test in Engineering GATE 2022 exams amid the third wave.
- Government initiated action against 60 channels whose contents were against the safety and integrity of the country.
- India expresses concern over the politicising of Beijing Winter Olympics by China.
- New Delhi says it is committed to extending humanitarian assistance to people of Afghanistan.
- The Met Department warns of heavy rain and snowfall in Uttarakhand and Himachal Pradesh till tomorrow.
------------------------------------------------
- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075
| उक्त बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। सहयोग हेतु हम किसी झूठ या फर्जी बातों का सहारा नहीं लेते, क्योंकि हम "धर्म नगरी" को अव्यावसायिक रूप से जनवरी 2012 से प्रकाशित कर रहें है, हमें विपरीत परिस्थतियों के साथ TV पर दिखने वाले कुछ संपन्न एवं भौतिकवादी संत-धर्माचार्य-कथावाचकों के कड़वे अनुभव भी मिले हैं। इतना पारदर्शी व अव्यावसायिक प्रकाशन अबतक हमारे संज्ञान में देश में दूसरा नहीं हैं। इसका हमें बहुत गर्व है... -प्रसार प्रबंधक |

Post a Comment