#Budget_session-2022, केन्द्रीय विधि मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, राहुल गांधी को...
... न्याय पालिका और निर्वाचन आयोग के खिलाफ टिप्पणियों के लिए तुरंत माफी मांगनी चाहिए
लोकसभा में कार्यवाही (गुरुवार 3 फरवरी, 2022)...
राष्ट्रीय जनता दल के एडी सिंह ने देश में एक खास समुदाय के खिलाफ हिंसा का मुद्दा उठाया। बीजू जनता दल के सांसद सस्मित पात्रा ने धन्यवाद प्रस्ताव का समर्थन किया। उन्होंने कहा, मेरे नेता और माननीय मुख्यमंत्री नवीन पटनायक जी की ओर से, बीजू जनता दल की ओर से मेरी पार्टी की ओर से हम लोग इस वोट ऑफ थैंक्स को समर्थन करते हैं। धन्यवाद प्रस्ताव को समर्थन करते हैं।
जनता दल यूनाइटेड के रामनाथ ठाकुर ने हर पंचायत में बैंक शाखाएं खोलने की मांग की। कांग्रेस के रिपुन बोरा ने कहा, राष्ट्रपति के अभिभाषण में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी का जिक्र नहीं है। तृणमूल कांग्रेस के जवाहर सरकार ने कहा कि देश में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है।
तेलंगान राष्ट्र समिति के डॉ. के.केशव राव ने कहा कि संघीय ढांचा खतरे में है। द्रविण मुन्नेत्र कझगम के आरएस भारती ने महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की मांग की।
----------------------------------------------
संबंधित समाचार (पढ़ें, देखें)-
राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने कल उच्च सदन में पूरे दिन सुचारू कार्यवाही की सराहना की। उन्होंने सदस्यों से बजट सत्र के शेष भाग के लिए भी इसी भावना को बनाए रखने का आग्रह किया।
केन्द्रीय विधि और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा में न्याय पालिका और निर्वाचन आयोग के खिलाफ अपनी टिप्पणियों के लिए तुरंत माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा, न्याय पालिका और निर्वाचन आयोग हमारे लोकतंत्र की महत्वपूर्ण संस्थाएं हैं।
राहुल गांधी ने जो सवाल किया है इलैक्शन कमीशन और ज्यूडिशरी के ऊपर में जो टिप्पणी की है, बहुत ही आपत्तिजनक है। अभी ऐसा नहीं है, मोदी जी के नेतृत्व में देश संविधान के हिसाब से चलता है और संवैधानिक व्यवस्था है उसको ठीक तरीके से मान्यता देते हुए चला रहे हैं। लेकिन राहुल गांधी और उनकी सोच जो है वो किसी संवैधानिक व्यवस्था को विश्वास नहीं करते हैं। इसलिए वो इस तरह की बातें लोकसभा में उन्होंने कही हैं।
श्री रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी की टिप्पणियां संसदीय कार्यवाही में काला धब्बा मानी जाएंगी क्योंकि अबतक किसी ने भी भारतीय न्याय पालिका और निर्वाचन आयोग के बारे में सदन में ऐसी टिप्पणी नहीं की है।
- बिना बाधा चली संसद, राज्यसभा में चुनावी राज्यों के संबंधी मुद्दे सिमटे
संसद में आज (3 फरवरी ) की कार्यवाही की समीक्षा...
संसद में आज (3 फरवरी ) की कार्यवाही की समीक्षा...
(वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन, अपने नाम से कॉपी भिजवाने हेतु)
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा फिर आरंभ हुई। जनता दल यूनाइटेड के राजीव रंजन सिंह ने कहा, भारत को वैश्विक नेतृत्व प्रदान करने के लिए पिछड़े राज्यों को प्राथमिकता के आधार पर विकसित करने की आवश्यकता है। बीजू जनता दल के पिनाकी मिश्रा ने कहा, तेल की कीमतों का मुद्रास्फीति पर व्यापक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने राज्य सरकारों की सहमति के बिना अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बुलाने के निर्णय को वापस लेने का आग्रह किया। तेलंगाना राष्ट्र समिति के नामा नागेश्वर राव ने धान की खरीद पर राष्ट्रीय नीति बनाने की मांग की। भारतीय जनता पार्टी के राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि स्वास्थ्य बीमा किसानों और अत्यंत गरीब व्यक्ति तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि फाइव-जी सेवा शुरू करने के केंद्र के प्रयास से देश के युवाओं के लिए बड़े अवसर खुलेंगे। चर्चा जारी रही...
राज्यसभा में कार्यवाही (3 फरवरी)...
राज्यसभा में कार्यवाही (3 फरवरी)...
राज्यसभा में आज संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा फिर शुरू हुई। अन्नाद्रमुक के एम. थंबीदुरई ने कहा, राष्ट्रपति के अभिभाषण ने स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे, कोविड प्रबंधन और अन्य क्षेत्रों में सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से बताया है। उन्होंने कोविड महामारी से प्रभावी ढंग से निपटने सरकार के प्रयासों की सराहना की। असम गण परिषद के बीरेंद्र प्रसाद वैश्य ने कोविड टीकाकरण अभियान की सराहना करते हुए कहा कि 70% से अधिक वयस्क आबादी को टीके लगा दिए गए हैं। अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, प्रधानमंत्री पद की गरिमा 2014 के बाद बहाल हुई है, जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने।
----------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन, अपने संसदीय क्षेत्र या विधानसभा क्षेत्र की गतिविधि प्रकाशित करवाकर अपनों को (अपने नाम से) प्रति भेजने के लिए Dharm Nagari के QR कोड को स्कैन कर सहयोग राशि भेजें-
उन्होंने कहा, इस सरकार ने भ्रष्टाचार और लालफीताशाही पर नियंत्रण लगाया है। आज जो बदलाव हुआ है इस देश में कोई मजबूर प्रधानमंत्री नहीं है बल्कि मजबूत प्रधानमंत्री है। और ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिनके हाथों में देश की सुरक्षा, देश का सम्मान, देश की समृद्धि पूरी तरह से महफूज़ भी है और मजबूत भी है। और कट, कमीशन, करप्शन की विरासत अब तुष्टिकरण की सियासत पर रोक लगी है। और राजनीतिक तुष्टिकरण के छल को राष्ट्रीय सशस्त्रीकरण के बल से धवस्त किया गया है।
श्री नकवी ने आगे कहा, सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ-साथ सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की है। भाजपा के कामाख्या प्रसाद तासा ने कहा कि देश को आगे ले जाने के लिए 'सबका प्रयास' जरूरी है।
प्रयास तो सबका होना चाहिए इस लिए याद नहीं है, कि अब सबका प्रयास मतलब बीजेपी का ही प्रयास होना चाहिए। एनडीए का प्रयास होना चाहिए ऐसा नहीं है आप लोगों का भी प्रयास चाहिए। आप लोग तो खाली खोजते हैं कहां प्रॉब्लम होगा उसमें आगे उसको ठीक करने के लिए आपलोग, उसके लिए खाली चांस मांगता है हैल्प तो कीजिए। उन्होंने असम में उग्रवाद के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया।
प्रयास तो सबका होना चाहिए इस लिए याद नहीं है, कि अब सबका प्रयास मतलब बीजेपी का ही प्रयास होना चाहिए। एनडीए का प्रयास होना चाहिए ऐसा नहीं है आप लोगों का भी प्रयास चाहिए। आप लोग तो खाली खोजते हैं कहां प्रॉब्लम होगा उसमें आगे उसको ठीक करने के लिए आपलोग, उसके लिए खाली चांस मांगता है हैल्प तो कीजिए। उन्होंने असम में उग्रवाद के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया।
राष्ट्रीय जनता दल के एडी सिंह ने देश में एक खास समुदाय के खिलाफ हिंसा का मुद्दा उठाया। बीजू जनता दल के सांसद सस्मित पात्रा ने धन्यवाद प्रस्ताव का समर्थन किया। उन्होंने कहा, मेरे नेता और माननीय मुख्यमंत्री नवीन पटनायक जी की ओर से, बीजू जनता दल की ओर से मेरी पार्टी की ओर से हम लोग इस वोट ऑफ थैंक्स को समर्थन करते हैं। धन्यवाद प्रस्ताव को समर्थन करते हैं।
जनता दल यूनाइटेड के रामनाथ ठाकुर ने हर पंचायत में बैंक शाखाएं खोलने की मांग की। कांग्रेस के रिपुन बोरा ने कहा, राष्ट्रपति के अभिभाषण में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी का जिक्र नहीं है। तृणमूल कांग्रेस के जवाहर सरकार ने कहा कि देश में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है।
तेलंगान राष्ट्र समिति के डॉ. के.केशव राव ने कहा कि संघीय ढांचा खतरे में है। द्रविण मुन्नेत्र कझगम के आरएस भारती ने महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की मांग की।
----------------------------------------------
संबंधित समाचार (पढ़ें, देखें)-
संसद के केंद्रीय कक्ष में संयुक्त सत्र राष्ट्रपति के संबोधन... राज्यसभा की कार्रवाई सुबह 10 से 3, लोकसभा की शाम 4 से 9 बजे तक
☟
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Budget-Session-2022-begins-today.html
----------------------------------------------राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने कल उच्च सदन में पूरे दिन सुचारू कार्यवाही की सराहना की। उन्होंने सदस्यों से बजट सत्र के शेष भाग के लिए भी इसी भावना को बनाए रखने का आग्रह किया।
केन्द्रीय विधि और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा में न्याय पालिका और निर्वाचन आयोग के खिलाफ अपनी टिप्पणियों के लिए तुरंत माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा, न्याय पालिका और निर्वाचन आयोग हमारे लोकतंत्र की महत्वपूर्ण संस्थाएं हैं।
राहुल गांधी ने जो सवाल किया है इलैक्शन कमीशन और ज्यूडिशरी के ऊपर में जो टिप्पणी की है, बहुत ही आपत्तिजनक है। अभी ऐसा नहीं है, मोदी जी के नेतृत्व में देश संविधान के हिसाब से चलता है और संवैधानिक व्यवस्था है उसको ठीक तरीके से मान्यता देते हुए चला रहे हैं। लेकिन राहुल गांधी और उनकी सोच जो है वो किसी संवैधानिक व्यवस्था को विश्वास नहीं करते हैं। इसलिए वो इस तरह की बातें लोकसभा में उन्होंने कही हैं।
श्री रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी की टिप्पणियां संसदीय कार्यवाही में काला धब्बा मानी जाएंगी क्योंकि अबतक किसी ने भी भारतीय न्याय पालिका और निर्वाचन आयोग के बारे में सदन में ऐसी टिप्पणी नहीं की है।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" के विस्तार, डिजिटल DN News के प्रसार एवं एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या इंवेस्टर चाहिए। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्थानीय रिपोर्टर या स्थानीय प्रतिनिधि (जहाँ रिपोर्टर/प्रतिनिधि नहीं हैं) तुरंत चाहिए। -प्रबंध संपादक
------------------------------------------------
#सोशल_मीडिया चुनिंदा प्रतिक्रिया...
-
There is no reservations in Judiciary. But efforts are being made to create better representation. However, Govt has urged the Collegium to ensure the inclusion of women and persons from backward communities, SC & ST while recommending names for appointment of Judges. -@KirenRijiju (Union Law & Justice Minister) सुनें / Listen - -
Presented the 21st Report of Standing Committee on Energy. -@LalanSingh_1 (Chairperson, Parliamentary Committee on Energy) MP - Munger 3_Feb_2022 सुनें / Listen - -
लोकसभा में में पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पूरी ने बताया कि पेट्रोल की कीमतें किस आधार पर तय की जाती हैं सुनें / Listen -
-
---
to be updated later
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक
नीचे कमेंट बॉक्स में लेख / कॉलम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व सुझाव अवश्य लिखें
वाट्सएप पर चुनिंदा व उपयोगी समाचार, कॉलम, राष्ट्रवादी लेख, सन्तों के सारगर्भित विचार आदि तुरंत पाने हेतु अपना वाट्सएप नंबर ट्वीट करें @DharmNagari
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें, देखें, सुनें-
गुप्त नवरात्रि, प्रत्यक्ष फलदायी है गुप्त नवरात्र...
☟
http://www.dharmnagari.com/2022/02/Gupt-Navaratri-Pratyaksh-Phal-dayak-hain-Magh-ki-Navratri-2-Feb-2022.html
राजपथ व इसके ऊपर आकाश में दिखा भारतीय साहस, हिम्मत, जुनून... राजपथ पर देश की आन, बान और शान का दृश्य...
☟
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Todays-25-January-Tuesday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
"हमें नेताजी सुभाष की ‘Can Do, Will Do’ स्पिरिट से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ना है" : PM
☟
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Netaji-Subhas-Chandra-Bose-Hologram-statue-unveil-by-PM.html
5 राज्यों के चुनाव का शेडयूल
☟
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Election-2022-dates-for-690-seats-in-5-states-declared-by-CEC.html
वर्ष-2022 का वार्षिक राशिफल...☟ Annual Prediction of 12 Zodiac
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Rashiphal-2022-Annual-Prediction-of-12-Rashi.html
फिर तो कई बार देशद्रोह एवं हिन्दुओं के नरसंहार के अपराधी हुए गाँधी जी, और क्या...
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/05/Was-800-mile-corridor-between-East-Pakistan-and-West-Pakistan-across-India-ready.html
अपनी प्रतिक्रिया या विचार नीचे कमेंट बॉक्स [POST A COMMENT] में अवश्य दें...
क्योंकि हम "ज्योतिष है तो समस्या का समाधान है" कॉलम आरम्भ करने जा रहे हैं, जिसमें आपके प्रश्न का उत्तर विद्वान-अनुभवी ज्योतिषार्य द्वारा दिया जाएगा।
----------------------------------------------
- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075
| उक्त बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। सहयोग हेतु हम किसी झूठ या फर्जी बातों का सहारा नहीं लेते, क्योंकि हम "धर्म नगरी" को अव्यावसायिक रूप से जनवरी 2012 से प्रकाशित कर रहें है, हमें विपरीत परिस्थतियों के साथ TV पर दिखने वाले कुछ संपन्न एवं भौतिकवादी संत-धर्माचार्य-कथावाचकों के कड़वे अनुभव भी मिले हैं। इतना पारदर्शी व अव्यावसायिक प्रकाशन अबतक हमारे संज्ञान में देश में दूसरा नहीं हैं। इसका हमें बहुत गर्व है... -प्रसार प्रबंधक |
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News
----------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपनों को (अपने नाम से) प्रति भेजने के लिए Dharm Nagari के QR कोड को स्कैन कर सहयोग राशि भेजें और इसकी सूचना (स्क्रीन शॉट) हमे भेजें बताएं वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110

Post a Comment