मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से, 19 दिन के सत्र में होंगी 13 बैठकें


7 मार्च से 25 मार्च तक चलेगा बजट सत्र 
मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने कहा-, अगर विषय अधिक रहे तो सदन को लंबा चलाकर मुद्दों का समाधान किया जाएगा।
धर्म नगरी
 / DN News (Twitter & Koo- @DharmNagari) 
(वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, शुभकामना देने, अपने नाम से कॉपी भिजवाने हेतु)

मध्य प्रदेश में विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेगा। इसे लेकर आज (3 फरवरी) अधिसूचना जारी कर दी गई। 19 दिन चलने वाले इस सत्र में कुल 13 बैठकें होंगी। बजट सत्र महज 13 दिनों का होने पर विपक्ष ने आपत्ति जताई है। उल्लेखनीय है, कि बजट सत्र (Budget Session) का आरंभ 7 मार्च को राज्यपाल मंगू भाई छगन भाई पटेल के अभिभाषण के साथ होगा। 8 या 9 मार्च को मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट प्रस्तुत करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सत्र के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद विधानसभा स्पीकर गिरीश गौतम ने कहा, कोरोना महामारी को देखते हुए बजट सत्र की अविधि को सीमित रखा गया है। 19 दिन तक चलने वाले बजट सत्र में कुल 13 बैठकें होंगी। इन सभी बैठकों में बजट सत्र (MP Budget Session)से जुड़े विषयों पर चर्चा की जाएगी। विधानसभा स्पीकर ने कहा, अगर विषय अधिक रहे तो सदन को लंबा चलाकर प्रकरणों का समाधान किया जाएगा।

19 दिन के बजट सत्र में 13 बैठकें
बता दें कि बजट सत्र के बीच में होली के त्योहार का अवकाश रहेगा. बजट सत्र के दौरान सिर्फ 13 बैठकें रखे जाने पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने आपत्ति जताई है
 कांग्रेस विधायक का कहना है कि संख्या के लिहाज से 13 बैठकें रखना काफी कम है उन्होंने कहा, पहले भी सीमित अवधि वाले सत्र आयोजित किए गए थे समय कम होने की वजह से विधायकों को विधानसभा से जुड़े मुद्दे उठाने का मौका नहीं मिल पाया

----------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि,  अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन, अपने संसदीय क्षेत्र या विधानसभा क्षेत्र की गतिविधि  प्रकाशित करवाकर अपनों को (अपने नाम से) प्रति भेजने के लिए Dharm Nagari के QR कोड को स्कैन कर सहयोग राशि भेजें-  
----------------------------------------------

मान. राज्यपाल महोदय द्वारा म.प्र.विधानसभा का सत्र दिनांक 7 मार्च से 25 मार्च 2022 तक आहूत. अधिसूचना जारी.
-ए.पी.सिंह, प्रमुख सचिव -@MPVidhanSabha (4:16 PM · Feb 3, 2022)
-

बजट को लेकर जनता से मांगे सुझाव
मध्य प्रदेश सरकार 7 मार्च से शुरू होने वाले बजट सत्र की तैयारियों में जुट गई है
 इस बार के बजट में विधानसभा चुनाव की झलक भी देखने को मिल सकती है बजट के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान बीजेपी विधायकों के साथ बैठक कर प्राथमिकता वाले प्रस्तावों पर पहले ही चर्चा कर चुके हैं शिवराज सरकार ने बजट को लेकर जनता से भी सुझाव मांगें है उन सभी सुझावों पर वित्त मंत्री विचार करेंगे. इस सभी को बजट में शामिल किया जाएगा
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें, देखें, सुनें-
गुप्त नवरात्रि, प्रत्यक्ष फलदायी है गुप्त नवरात्र...
http://www.dharmnagari.com/2022/02/Gupt-Navaratri-Pratyaksh-Phal-dayak-hain-Magh-ki-Navratri-2-Feb-2022.html
संसद के केंद्रीय कक्ष में संयुक्‍त सत्र राष्‍ट्रपति के संबोधन... राज्‍यसभा की कार्रवाई सुबह 10 से 3, लोकसभा की शाम 4 से 9 बजे तक
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Budget-Session-2022-begins-today.html
"हमें नेताजी सुभाष की ‘Can Do, Will Do’ स्पिरिट से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ना है" 
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Netaji-Subhas-Chandra-Bose-Hologram-statue-unveil-by-PM.html
5 राज्यों के विधानसभ चुनाव-2022 का शेडयूल 
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Election-2022-dates-for-690-seats-in-5-states-declared-by-CEC.html
वर्ष-2022 का वार्षिक राशिफल... Annual Prediction of 12 Zodiac 
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Rashiphal-2022-Annual-Prediction-of-12-Rashi.html 
फिर तो कई बार देशद्रोह एवं हिन्दुओं के नरसंहार के अपराधी हुए गाँधी जी, और क्या... 
http://www.dharmnagari.com/2021/05/Was-800-mile-corridor-between-East-Pakistan-and-West-Pakistan-across-India-ready.html 

अपनी प्रतिक्रिया या विचार नीचे कमेंट बॉक्स [POST A COMMENT] में अवश्य दें... 
क्योंकि हम "ज्योतिष है तो समस्या का समाधान है" कॉलम आरम्भ करने जा रहे हैं, जिसमें आपके प्रश्न का उत्तर विद्वान-अनुभवी ज्योतिषार्य द्वारा दिया जाएगा।  
----------------------------------------------
    "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक  email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075 
उक्त बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। सहयोग हेतु हम किसी झूठ या फर्जी बातों का सहारा नहीं लेते, क्योंकि हम "धर्म नगरी" को अव्यावसायिक रूप से जनवरी 2012 से प्रकाशित कर  रहें है, हमें विपरीत परिस्थतियों के साथ TV पर दिखने वाले कुछ संपन्न एवं भौतिकवादी संत-धर्माचार्य-कथावाचकों के कड़वे अनुभव भी मिले हैं। इतना पारदर्शी व अव्यावसायिक प्रकाशन अबतक हमारे संज्ञान में देश में दूसरा नहीं हैं। इसका हमें बहुत गर्व है... -प्रसार प्रबंधक  
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News    
----------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि,  अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपनों को (अपने नाम से) प्रति भेजने के लिए Dharm Nagari के QR कोड को स्कैन कर सहयोग राशि भेजें और इसकी सूचना (स्क्रीन शॉट) हमे भेजें बताएं  वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110   
----------------------------------------------
अंत में

No comments