मध्‍य प्रदेश : दो लाख 79 हजार करोड के बजट में कोई नया कर नहीं, पहली बार मुख्‍य बजट में...


अलग से "बाल बजट", 57,800 करोड रु का प्रावधान 
धर्म नगरी / DN News 
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यता हेतु)
मध्‍य प्रदेश विधानसभा में आज वर्ष 2022-23 के लिए राज्‍य का बजट पेश किया गया। वित्‍तमंत्री जगदीश देवडा ने दो लाख 79 हजार 237 करोड रुपए का बजट पेश किया। इसमें कोई नया कर नहीं लगाया गया है और न ही किसी कर की दर में बढोतरी की गई है।

पहली बार मुख्‍य बजट में अलग से बाल बजट सम्मिलित किया गया है। इसमें 17 विभागों की 220 योजनाएं शामिल हैं। बाल बजट के लिए कुल 57,800 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 10,000 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है।

22 नए मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव-
बजट में प्रतिभाशाली विद्यार्थी के लिए नई प्रखर योजना की घोषणा की गई है। 22 नए मेडिकल कॉलेज और उज्‍जैन में चिकित्‍सा उपकरण पार्क स्‍थापित करने का भी प्रस्‍ताव किया गया है। वित्‍तमंत्री जगदीश देवडा ने बताया कि सागर, शाजापुर और उज्‍जैन में सोलर पार्क स्‍थापिए किए जाएंगे। उन्‍होंने बताया कि भोपाल में वैश्‍विक कौशल पार्क की स्‍थापना की जाएगी।

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बजट को आत्‍मनिर्भता का बजट बताया। उधर, कांग्रेस के कमल नाथ ने इस बजट को झूठा और भ्रमित करने वाला बताया।

CM शिवराज सिंह ने ये भी कहा- 
- आज का यह बजट स्वास्थ्य पर भी केंद्रित है। जिला चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, वेलनेस सेंटरों के सुदृढ़ीकरण तथा इलाज के लिए बजट में पर्याप्त प्रावधान है। यह बजट वित्तीय प्रबंधन का भी एक उत्तम उदाहरण है। 
- कन्या विवाह योजना फिर से प्रारंभ की जा रही है। महिला उद्यमी आगे बढ़ें, इसके लिए बजट में प्रावधान है। यह बजट बच्चों के बेहतर भविष्य का बजट है। बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा आदि के लिए लगभग 57,803 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
अनुसूचित जाति उप-योजना हेतु 19,020 करोड़ रुपये तथा अनुसूचित जनजाति उप-योजना के लिए 26,941 करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान किया गया है। कर्मचारी कल्याण पर भी इस बजट का फोकस है। महंगाई भत्ता 20% से बढ़ाकर 31% कर दिया गया है।
किसान कल्याण के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। अभी इसी वर्ष किसानों को 7,618 करोड़ रुपया फसल बीमा योजना में दिया गया, इसके पहले 3 हजार करोड़ रुपया आरबीसी 6-4 में देने का काम किया। इस बजट में फसल बीमा योजना के लिए भी पर्याप्त प्रावधान है।
- यह बजट महिलाओं के उत्थान का बजट है। लाडली लक्ष्मी योजना में लगभग 1400 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। बहन और बेटियों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए आजीविका मिशन में प्रावधान किया गया है।
- यह सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी बजट है। सर्वव्यापी अर्थात प्रदेश के हर अंचल के संतुलित विकास का यह बजट है। सर्वस्पर्शी भी,जिसमें गरीबों के आवास, बच्चों की शिक्षा, पेयजल और इलाज की व्यवस्था के साथ किसानों के कल्याण का भी ध्यान रखा गया है।
- मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को बहुत अच्छा बजट प्रस्तुत करने के लिए मैं बधाई देता हूं। प्रसन्नता की बात यह है कि विपरीत परिस्थितियों में मध्यप्रदेश की विकास दर देश में सबसे ज्यादा रही है।
--
मप्र के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला का राजभवन आगमन पर स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया।


मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से लोकसभा अध्यक्ष बिरला की सौजन्य भेंट


No comments