आज 10 मार्च गुरुवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार


निर्णय का दिन, किसे मिलेगा राज, किसका छिनेगा ताज, निर्णय आज  

धर्म नगरी / DN News 
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)

आज (10 मार्च ) गुरुवार सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-
- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोआ और मणिपुर में हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना शुरू।
- प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड स्थिति और देश में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान की समीक्षा की। उन्होंने टीकाकरण अभियान में सम्मिलित स्वास्थ्य कर्मियों के अथक प्रयासों की सराहना की।
- नीट-अंडर ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए ऊपरी आयु सीमा हटाई गई।
- युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।
- रूस और यूक्रेन के विदेश मंत्रियों की आज तुर्की में बैठक का कार्यक्रम।
- यून सुक योल, दक्षिण कोरिया के राष्‍ट्रपति चुने गए।
- आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में हैमिल्टन में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से हो रहा है।
- बर्लिन में जर्मन ओपन प्रतियोगिता में आज भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, किदाम्‍बी श्रीकांत, साइना नेहवाल और लक्ष्‍यसेन अपने दूसरे दौर के मैच खेलेंगे।

विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com 


----------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता राशि,  अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपनों को (अपने नाम से) प्रति भेजने के लिए Dharm Nagari के QR कोड को स्कैन कर सहयोग राशि भेजें एवं स्क्रीन शॉट W.app- 8109107075 पर भेजें, ताकि हम आपसे संपर्क कर सकें...  
----------------------------------------------

प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (10 मार्च)-  

पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनावों की आज हो रही मतगणना से संबंधित समाचार सभी समाचार पत्रों में है। राजस्‍थान पत्रिका की सुर्खी है- नतीजों का दिन, किसको मिलेगा राज, किसका छिनेगा ताज, फैसला होगा आज। अमर उजाला का कहना है - अटकलों और दावों के बाद अब अंजाम की बारी।


दिल्‍ली नगर निगम के चुनाव की तारीख टलने पर जनसत्‍ता लिखता है कि दिल्‍ली के निर्वाचन आयुक्‍त ने बताया कि केन्‍द्र सरकार ने कुछ ऐसे मुद्दे उठाए हैं जिनकी कानूनी रूप से जांच बाकी है।

नेशनल लैंड मोनेटाइजेशन कारपोरेशन के गठन को मोदी कैबिनेट की स्वीकृति को दैनिक जागरण सहित सभी समाचार पत्रों ने प्रमुखता से दिया है। पत्र लिखता है- अतिरिक्‍त सरकारी जमीन और संपदा के मुद्रीकरण के लिए किया गया है इस कॉरपोरेशन का गठन। हिन्‍दुस्‍तान की सुर्खी है - बेकार पड़ी जमीन से धन जुटाएगा केन्‍द्र।


प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा कल कोविड की स्थिति पर मंत्रियों के साथ उच्‍च स्‍तरीय बैठक को राष्‍ट्रीय सहारा ने प्रमुखता से देते हुए लिखा है- 12 से 17 साल के बच्‍चों के लिए एक और टीके को मंजूरी।

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध पर नवभारत टाइम्‍स कहता है कि जंग के बीच दोनों की तरफ से नरमी के संकेत मिले हैं। ऑपरेशन गंगा के अंतर्गत भारत द्वारा यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के साथ बांग्‍लादेश, पाकिस्‍तान और नेपाल के लोगों की भी सुरक्षित वापसी की खबरों पर बंगलादेश द्वारा धन्‍यवाद देते हुए यह कहना कि बड़े भाई की भूमिका में भारत अमर उजाला की खबर है।


आज विश्‍व किडनी दिवस पर अमर उजाला में समाचार है- पिछले 24 सालों में 31 गुना बढ़ा प्रतिरोपण। पत्र लिखता है, दुनियाभर में किडनी की बीमारी को लेकर जागरूकता लाने के लिए यह दिन मनाया जाता है। दैनिक जागरण में समाचार है- गंगा के किनारे मिले पौधे करेंगे कैंसर पर वार। पत्र के अनुसार ऋषिकेश से संगम तक नेहरू ग्राम भारती मानित विश्‍वविद्यालय और काशी हिन्‍दू विश्‍वविद्यालय के वैज्ञानियों ने किया अहम शोध।

------------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु हमारे ट्वीटर/ Koo/ इंस्टाग्राम- @DharmNagari को फॉलो करें।
------------------------------------------------

प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स बुधवार (9 मार्च रात 8:00 तक)-
- निर्वाचन आयोग ने कहा- उत्‍तर प्रदेश, पंजाब, उत्‍तराखण्‍ड, गोवा और मणिपुर में कल सुचारु मतगणना सुनिश्चित करने के लिए बहुस्‍तरीय और व्‍यापक व्यवस्था किए गए।
- असम में निकाय चुनावों में भाजपा और उसके सहयोगी दल असम गण परिषद ने बहुमत प्राप्त किया।
- संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार (14 मार्च) से सामान्‍य कार्यक्रम के अनुसार चलेगा।
- प्रधानमंत्री मोदी ने निवेश और सार्वजनिक सम्‍पत्ति प्रबंधन विभाग के लिए बजट संबंधी घोषणाओं पर एक वेबिनार को संबोधित किया।
- राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 179 करोड 35 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए गए।
- मंत्रिमंडल ने गुजरात में विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के पारंपरिक चिकित्‍सा के वैश्विक केंद्र की स्‍थापना को स्वीकृति दी।
- जम्‍मू-कश्‍मीर में उधमपुर जिले में हुए विस्‍फोट में एक व्‍यक्ति की मौत और 14 घायल।
- भारत में नियमि‍त अन्‍तर्राष्‍ट्रीय उडानें 27 मार्च से फिर शुरू होंगी।
- पीवी सिन्‍धु, के.श्रीकांत, सायना नेहवाल और लक्ष्‍य सेन जर्मन ओपन बैडमिंटन के दूसरे दौर में पहुंचे।
- यूक्रेन के सुमै शहर से सभी भारतीय विदयार्थियों को सुरक्षित निकाला गया।
- वॉलस्‍ट्रीट में गिरावट के बाद अधिकतर एशियाई बाजारों में सुधार। चीन में शेयर बाजार लुढके।
- महिला क्रिकेट विश्‍व कप में कल भारत का मुकाबला न्‍यूजीलैंड से।
------------------------------------------------
संरक्षक / इंवेस्टर- "धर्म नगरी" के विस्तार, डिजिटल  DN News के प्रसार एवं एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या इंवेस्टर चाहिए। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्थानीय रिपोर्टर या स्थानीय प्रतिनिधि (जहाँ रिपोर्टर/प्रतिनिधि नहीं हैं) शीघ्र चाहिए।  -प्रबंध संपादक  
अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें... 

इसे भी पढ़ें, देखें- 
पोस्‍टल बैलट के बाद जारी है EVM से वोटों की काउंटिंग, बीजेपी की लगातार बढ़त
http://www.dharmnagari.com/2022/03/Assembly-election-2022-counting-begin.html
मध्‍य प्रदेश : दो लाख 79 हजार करोड के बजट में कोई नया कर नहीं, पहली बार मुख्‍य बजट में...
http://www.dharmnagari.com/2022/03/Madhya-Pradesh-Annual-Budget-2.79-lakh-Cr-budget-no-new-tax.html
भारत का विरोधी रहा यूक्रेन Vs पारंपरिक व विश्वसनीय मित्र रूस में युद्ध, क्यों कैसे...
http://www.dharmnagari.com/2022/02/Anti-India-Ukrain-Vs-Traditional-Indian-Russia-and-Modi-Govt-stand-aur-Yuddha-Kyo-Kaise.html
लता मंगेशकर ने क्यों कहा था "...जन्म न ही मिले तो अच्छा, मिले तो लता मंगेशकर नहीं बनना चाहूंगी..."
http://www.dharmnagari.com/2022/02/Lata-Mangeshkar-Died-Last-rituals-today-at-Shivaji-Park.html

News Head lines Thursday 10 March 2022- 
Headlines (till 8:30 AM, Thursday) at a glance-
- Counting of votes begins for assembly elections in Uttar Pradesh, Uttarakhand, Punjab, Goa and Manipur.
- News Services Division of All India Radio to broadcast special news bulletins and  programmes on results.
- PM Narendra Modi reviews Covid situation and vaccination drive across the country; Lauds Healthcare workers for ensuring  stellar vaccination campaign.
- Upper age limit for appearing in NEET-UG examination removed.
- Youth Affairs and Sports Minister Anurag Thakur to inaugurate National Youth Parliament Festival in New Delhi today.
- Russian and Ukrainian foreign ministers are scheduled to meet in Turkey today.
- Yoon Suk-yeol elected as President of South Korea.
- In ICC Women's World Cup, the match between India and New Zealand underway in Hamilton.
- Top Indian shuttlers, PV Sindhu, Kidambi Srikanth, Saina Nehwal and Lakshya Sen to play second round matches at  German Open in Berlin today.

Now Headlines in Today's English Daily-     
The top headlines in most dailies reflect on the assembly polls verdict and the Russia-Ukraine war. "Counting day: All eyes on UP results", headlines The Statesman. Results today, EC sends Delhi, Bihar officials to UP after SP complaints, writes The Indian Express

With Sumy evacuation, India's Operation Ganga may wind down, headlines Hindustan Times.  Last group of stranded Indians evacuated, reports The Pioneer

Kyiv residents flee, Russia claims 'progress' in talks, the The Asian Age headline.  Overthrowing Ukraine government is not our goal, says Russia, writes The Hindu, quoting the Russian Foreign Ministry spokeswoman. Ukraine accuses Russia of bombing Maternity Hospital, reports ToI

China hopes for a 'step forward' at the upcoming 15th round of high level military talks with India tomorrow, writes The Asian AgeAge limit removed for admission to MBBS courses, reports The Indian Express. Finally, as part of the government's infrastructure push, Indian Railways readies 1 trillion rupee unfra push, writes Business Standard.

Headlines (till 8:30 PM, Wednesday 9 Marchat a glance-  
- Election Commission says, multi-layered and comprehensive arrangements put in place to ensure smooth counting of votes tomorrow in UP, Uttarakhand, Punjab, Goa and Manipur.
- In Assam, BJP and its ally Asom Gana Parishad get majority in Municipal polls.
- Parliament to resume normal schedule in the second part of the Budget Session beginning from Monday (14 March).
- PM Narendra Modi addresses a webinar for discussing budget related announcements of Department of Investment and Public Asset Management.
- Country's Covid vaccination coverage exceeds 179 crore 51 lakh mark.
- Cabinet approves establishment of WHO Global Centre for Traditional Medicine in Gujarat.
- In Jammu and Kashmir, one person killed and 14 others injured in an explosion in Udhampur district.
- Indian shuttlers PV Sindhu, Kidambi Srikanth, Saina Nehwal and Lakshya Sen storm into the second round of German Open Badminton in Berlin.
- In ICC Women's World Cup, India will take on hosts New Zealand at Hamilton tomorrow.

------------------------------------------------

"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक   
नीचे कमेंट बॉक्स में लेख / कॉलम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व सुझाव अवश्य लिखें 
वाट्सएप पर चुनिंदा व उपयोगी समाचार, कॉलम, राष्ट्रवादी लेख, सन्तों के सारगर्भित विचार आदि तुरंत पाने हेतु अपना वाट्सएप नंबर ट्वीट करें @DharmNagari   
----------------------------------------------

इसे भी पढ़ें, देखें, सुनें-
यूक्रेन ने कभी नही दिया भारत का साथ ! "स्थिति अत्यधिक तनावपूर्ण और बहुत अनिश्चित है"  
http://www.dharmnagari.com/2022/02/Russia-Ukraine-crisis-Trade-with-India-and-import-export-impact-on-economics.html
 
अपनी प्रतिक्रिया या विचार नीचे कमेंट बॉक्स [POST A COMMENT] में अवश्य दें...  क्योंकि हम "ज्योतिष है तो समस्या का समाधान है" कॉलम में आपके प्रश्न का उत्तर विद्वान-अनुभवी ज्योतिषाचार्य द्वारा दिया जाएगा।  
----------------------------------------------
    "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक  email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075 
उक्त बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। सहयोग हेतु हम किसी झूठ या फर्जी बातों का सहारा नहीं लेते, क्योंकि हम "धर्म नगरी" को अव्यावसायिक रूप से जनवरी 2012 से प्रकाशित कर  रहें है, हमें विपरीत परिस्थतियों के साथ TV पर दिखने वाले कुछ संपन्न एवं भौतिकवादी संत-धर्माचार्य-कथावाचकों के कड़वे अनुभव भी मिले हैं। इतना पारदर्शी व अव्यावसायिक प्रकाशन अबतक हमारे संज्ञान में देश में दूसरा नहीं हैं, जिसका हमें बहुत गर्व है... -प्रसार प्रबंधक  
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News    
----------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि,  अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपनों को (अपने नाम से) प्रति भेजने के लिए Dharm Nagari के QR कोड को स्कैन कर सहयोग राशि भेजें और इसकी सूचना (स्क्रीन शॉट) हमे भेजें बताएं  वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110   
----------------------------------------------
अंत में, आज सुबह के कुछ चुनिंदा ट्वीट्स व उनपर आपकी प्रतिक्रिया...
On one hand, we have Akhilesh Yadav running around desperately, throwing baseless allegations due to the fear of defeat and on the other hand, we have a confident Yogi Adityanath spending time with his little supporters.
कर्म किए जा, फल की चिंता मत कर!! #UttarPradeshElections  -@PathakMedia 
-
-
--
Manipur CM #NBirenSingh offers prayers at Shree Govindajee Temple in Imphal, on verdict day for #Assemblyelections



No comments