आज 10 मार्च गुरुवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोआ और मणिपुर में हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना शुरू।
- प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड स्थिति और देश में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान की समीक्षा की। उन्होंने टीकाकरण अभियान में सम्मिलित स्वास्थ्य कर्मियों के अथक प्रयासों की सराहना की।
- नीट-अंडर ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए ऊपरी आयु सीमा हटाई गई।
- युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।
- रूस और यूक्रेन के विदेश मंत्रियों की आज तुर्की में बैठक का कार्यक्रम।
- यून सुक योल, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति चुने गए।
- आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में हैमिल्टन में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से हो रहा है।
- बर्लिन में जर्मन ओपन प्रतियोगिता में आज भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, किदाम्बी श्रीकांत, साइना नेहवाल और लक्ष्यसेन अपने दूसरे दौर के मैच खेलेंगे।
विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (10 मार्च)-
पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की आज हो रही मतगणना से संबंधित समाचार सभी समाचार पत्रों में है। राजस्थान पत्रिका की सुर्खी है- नतीजों का दिन, किसको मिलेगा राज, किसका छिनेगा ताज, फैसला होगा आज। अमर उजाला का कहना है - अटकलों और दावों के बाद अब अंजाम की बारी।
दिल्ली नगर निगम के चुनाव की तारीख टलने पर जनसत्ता लिखता है कि दिल्ली के निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि केन्द्र सरकार ने कुछ ऐसे मुद्दे उठाए हैं जिनकी कानूनी रूप से जांच बाकी है।
नेशनल लैंड मोनेटाइजेशन कारपोरेशन के गठन को मोदी कैबिनेट की स्वीकृति को दैनिक जागरण सहित सभी समाचार पत्रों ने प्रमुखता से दिया है। पत्र लिखता है- अतिरिक्त सरकारी जमीन और संपदा के मुद्रीकरण के लिए किया गया है इस कॉरपोरेशन का गठन। हिन्दुस्तान की सुर्खी है - बेकार पड़ी जमीन से धन जुटाएगा केन्द्र।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कल कोविड की स्थिति पर मंत्रियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक को राष्ट्रीय सहारा ने प्रमुखता से देते हुए लिखा है- 12 से 17 साल के बच्चों के लिए एक और टीके को मंजूरी।
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध पर नवभारत टाइम्स कहता है कि जंग के बीच दोनों की तरफ से नरमी के संकेत मिले हैं। ऑपरेशन गंगा के अंतर्गत भारत द्वारा यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के साथ बांग्लादेश, पाकिस्तान और नेपाल के लोगों की भी सुरक्षित वापसी की खबरों पर बंगलादेश द्वारा धन्यवाद देते हुए यह कहना कि बड़े भाई की भूमिका में भारत अमर उजाला की खबर है।
आज विश्व किडनी दिवस पर अमर उजाला में समाचार है- पिछले 24 सालों में 31 गुना बढ़ा प्रतिरोपण। पत्र लिखता है, दुनियाभर में किडनी की बीमारी को लेकर जागरूकता लाने के लिए यह दिन मनाया जाता है। दैनिक जागरण में समाचार है- गंगा के किनारे मिले पौधे करेंगे कैंसर पर वार। पत्र के अनुसार ऋषिकेश से संगम तक नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के वैज्ञानियों ने किया अहम शोध।
- असम में निकाय चुनावों में भाजपा और उसके सहयोगी दल असम गण परिषद ने बहुमत प्राप्त किया।
- संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार (14 मार्च) से सामान्य कार्यक्रम के अनुसार चलेगा।
- प्रधानमंत्री मोदी ने निवेश और सार्वजनिक सम्पत्ति प्रबंधन विभाग के लिए बजट संबंधी घोषणाओं पर एक वेबिनार को संबोधित किया।
- राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 179 करोड 35 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए गए।
- मंत्रिमंडल ने गुजरात में विश्व स्वास्थ्य संगठन के पारंपरिक चिकित्सा के वैश्विक केंद्र की स्थापना को स्वीकृति दी।
- जम्मू-कश्मीर में उधमपुर जिले में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत और 14 घायल।
- भारत में नियमित अन्तर्राष्ट्रीय उडानें 27 मार्च से फिर शुरू होंगी।
- पीवी सिन्धु, के.श्रीकांत, सायना नेहवाल और लक्ष्य सेन जर्मन ओपन बैडमिंटन के दूसरे दौर में पहुंचे।
- यूक्रेन के सुमै शहर से सभी भारतीय विदयार्थियों को सुरक्षित निकाला गया।
- वॉलस्ट्रीट में गिरावट के बाद अधिकतर एशियाई बाजारों में सुधार। चीन में शेयर बाजार लुढके।
- महिला क्रिकेट विश्व कप में कल भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से।
- News Services Division of All India Radio to broadcast special news bulletins and programmes on results.
- PM Narendra Modi reviews Covid situation and vaccination drive across the country; Lauds Healthcare workers for ensuring stellar vaccination campaign.
- Upper age limit for appearing in NEET-UG examination removed.
- Youth Affairs and Sports Minister Anurag Thakur to inaugurate National Youth Parliament Festival in New Delhi today.
- Russian and Ukrainian foreign ministers are scheduled to meet in Turkey today.
- Yoon Suk-yeol elected as President of South Korea.
- In ICC Women's World Cup, the match between India and New Zealand underway in Hamilton.
- Top Indian shuttlers, PV Sindhu, Kidambi Srikanth, Saina Nehwal and Lakshya Sen to play second round matches at German Open in Berlin today.
- In Assam, BJP and its ally Asom Gana Parishad get majority in Municipal polls.
- Parliament to resume normal schedule in the second part of the Budget Session beginning from Monday (14 March).
- PM Narendra Modi addresses a webinar for discussing budget related announcements of Department of Investment and Public Asset Management.
- Country's Covid vaccination coverage exceeds 179 crore 51 lakh mark.
- Cabinet approves establishment of WHO Global Centre for Traditional Medicine in Gujarat.
- In Jammu and Kashmir, one person killed and 14 others injured in an explosion in Udhampur district.
- Indian shuttlers PV Sindhu, Kidambi Srikanth, Saina Nehwal and Lakshya Sen storm into the second round of German Open Badminton in Berlin.
- In ICC Women's World Cup, India will take on hosts New Zealand at Hamilton tomorrow.
------------------------------------------------
- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075
| उक्त बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। सहयोग हेतु हम किसी झूठ या फर्जी बातों का सहारा नहीं लेते, क्योंकि हम "धर्म नगरी" को अव्यावसायिक रूप से जनवरी 2012 से प्रकाशित कर रहें है, हमें विपरीत परिस्थतियों के साथ TV पर दिखने वाले कुछ संपन्न एवं भौतिकवादी संत-धर्माचार्य-कथावाचकों के कड़वे अनुभव भी मिले हैं। इतना पारदर्शी व अव्यावसायिक प्रकाशन अबतक हमारे संज्ञान में देश में दूसरा नहीं हैं, जिसका हमें बहुत गर्व है... -प्रसार प्रबंधक |

Post a Comment