उत्तराखंड में भाजपा की सत्ता में वापसी, एजेंसियों व चैनलों के एग्जिट पोल के अनुमानों ने सबको चौकाया
PM मोदी के प्रति उत्तराखंड के आमजन का लगाव से मिली जीत
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 की आज (10 मार्च) मतगणना से स्पष्ट हो गया है कि उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की फिर से सरकार बनेगी। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव पर विभिन्न एजेंसियों एवं चैनलों के एग्जिट पोल के अनुमानों ने प्रदेश के लोगों के साथ सबको चौंका दिया।
उत्तराखंड में भाजपा की सत्ता वापसी का सबसे बड़ा कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति उत्तराखंड के जनमानस का लगाव माना जा रहा है। हलांकि, उत्तराखंड में मोदी लहर नहीं दिखी, फिर भी प्रचार से लेकर मतदान तक मोदी एक बड़े फैक्टर बने रहे।
भाजपा की सत्ता में वापसी का कारण प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में महिलाओं और बुजुर्गों का मोदी के प्रति स्नेह और सम्मान प्रमुख कारण में एक बताया जा रहा है, क्योकिं स्थानीय लोगों के अनुसार प्रदेश की महिलाओं और बुजुर्गों ने मोदी के चेहरे पर मतदान किया। वहीं, केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार से कराए गए महत्वपूर्ण एवं बड़े विकास से जुड़े कार्य के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सक्रियता भी मन जा रहा है।
----------------------------------------------
उल्लेखनीय है, सत्ता की बागडोर हाथों में आने के बाद से धामी चैन से नहीं बैठ पाए और लगातार दबाव में रहे। हालांकि, वे चुनाव हार गए हैं। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव पर विभिन्न एजेंसियों और चैनलों के एग्जिट पोल के अनुमानों ने राज्य के लोगों को चकरा दिया था। कुछ एजेंसियों के अनुमानों के अनुसार अंतर इतना अधिक था, कि कोई भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने की बात कहता थे, तो अन्य कांग्रेस की सरकार बनने की बात कह रहे थे। इससे चुनाव परिणाम एवं भाजपा के सत्ता में वापसी को लेकर भ्रम की स्थिति हुई थी।
आज दोपहर उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर अब धीरे-धीरे परिणाम आने शुरू हुए, तो 47 सीटों पर भाजपा ने अच्छी बढ़त बना ली। वहीं, कांग्रेस ने मात्र 19 सीटों पर बढ़त थे। इसके बाद भाजपा की पुनः सरकार बनने को लेकर स्थिति मजबूत होने लगी।
दोपहर लगभग 2:30 बजे उत्तराखण्ड विधानसभा मतगणना के रुझान के अनुसार, भाजपा ने एक सीट जीत ली, जबकि शेष 69 सीटों के रुझान में वह 46 सीटों पर आगे है। वहीं, कांग्रेस 20 सीटों पर, बहुजन समाज पार्टी 1 और निर्दलीय 2 सीट पर आगे चल रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार हरीश रावत लालकुआ निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार डॉ. मोहन सिंह बिष्ट से पीछे हैं।
------------------------------------------------
संरक्षक / इंवेस्टर- "धर्म नगरी" के विस्तार, डिजिटल DN News के प्रसार एवं एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या इंवेस्टर चाहिए। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्थानीय रिपोर्टर या स्थानीय प्रतिनिधि (जहाँ रिपोर्टर/प्रतिनिधि नहीं हैं) शीघ्र चाहिए। -प्रबंध संपादक
अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें...
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें, देखें-
गोवा के CM प्रमोद सावंत जीते, सरकार बनाने का दावा प्रस्तुत करने राजयपाल से आज मिलेंगे
☟
http://www.dharmnagari.com/2022/03/CM-Goa-Pramod-Sawant-won-decided-to-meet-Governor-today.html
-
उत्तराखंड में भाजपा की सत्ता में वापसी, एजेंसियों व चैनलों के एग्जिट पोल के अनुमानों ने सबको चौकाया
☟
http://www.dharmnagari.com/2022/03/Uttarakhand-BJP-ki-Vijay-me-Modi-ke-prati-vikas-kary-bada-karan.html
-
पोस्टल बैलट के बाद जारी है EVM से वोटों की काउंटिंग, बीजेपी की लगातार बढ़त
☟
http://www.dharmnagari.com/2022/03/Assembly-election-2022-counting-begin.html
-
आज 10 मार्च गुरुवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
☟
http://www.dharmnagari.com/2022/03/Todays-10-March-Thursday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
-अपनी प्रतिक्रिया या विचार नीचे कमेंट बॉक्स [POST A COMMENT] में अवश्य दें... क्योंकि हम "ज्योतिष है तो समस्या का समाधान है" कॉलम में आपके प्रश्न का उत्तर विद्वान-अनुभवी ज्योतिषाचार्य द्वारा दिया जाएगा।
----------------------------------------------
- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075
| उक्त बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। सहयोग हेतु हम किसी झूठ या फर्जी बातों का सहारा नहीं लेते, क्योंकि हम "धर्म नगरी" को अव्यावसायिक रूप से जनवरी 2012 से प्रकाशित कर रहें है, हमें विपरीत परिस्थतियों के साथ TV पर दिखने वाले कुछ संपन्न एवं भौतिकवादी संत-धर्माचार्य-कथावाचकों के कड़वे अनुभव भी मिले हैं। इतना पारदर्शी व अव्यावसायिक प्रकाशन अबतक हमारे संज्ञान में देश में दूसरा नहीं हैं। इसका हमें बहुत गर्व है... -प्रसार प्रबंधक |
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News

Post a Comment