"हमें आम जनमानस के अनुरूप एकबार फिर से अपने को साबित करना होगा" विजयोत्सव में CM योगी ने कहा-


भाजपा के राष्ट्रवाद, विकास एवं सुशासन को उप्र की जनता को आशीर्वाद प्राप्त हुआ
- #सोशल_मीडिया में प्रतिक्रिया...
धन्यवाद, आभार एवं अभिनंदन... मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ 
धर्म नगरी / 
DN News 
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु) 
-राजेश पाठक संपादक 

लखनऊ स्थित भाजपा मुख्यालय में आयोजित विजयोत्सव को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा-    

...इस प्रचंड कोटि-कोटि कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करता हूं, जिनके सहयोग और समर्थन से भारतीय जनता पार्टी को सरकार बनाने का अवसर प्राप्त हुआ है। पहली बार सात चरणों में उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव संपन्न हुए। इसके साथ मतगणना के बारे में जो पिछलते तीन-चार दिनों से जो भ्रामक प्रचार चलाए जा रहे थे, उसे उत्तर प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी और सहयोगी पार्टियों, भारत निर्वाचन आयोग को शांतिपूर्ण ढंग से, अन्य सभी विभाग के कार्मिकों को भी धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने कोरोना जैसी महामारी के बावजूद चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने में योगदान दिया है...

... आभारी हूं प्रधानमंत्रीजी का, जिन्होंने उत्तर प्रदेश में सुशासन की स्थापना के लिए सदैव मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा है। माननीय प्रधानमंत्रीजी, अध्यक्षजी, रक्षा मंत्री केन्द्रीय मंत्रियों आदि सभी के सहयोग से देश के सबसे बड़े में प्रचंड बहुमत प्राप्त हुआ है। भाजपा के राष्ट्रवाद, विकास एवं सुशासन को उप्र की जनता को आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। हम आम जनमानस की अपेक्षा के अनुरूप सबका साथ-सबका विकास को आगे बढ़ाना होगा। आपने देखा होगा, भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने उप्र में सुरक्षा का जो माहौल दिया... उप्र में विकास के कार्यों को जिस मजबूती से आगे बढ़ाने का कार्य किया और गरीबों के हितों में कार्यों को आगे बढ़ाने का काम दिया, उन्होंने परिवारवाद, वंशवाद को तिलांजलि देते हुए भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजय दिलाया है। आगे भी बिना रुके, बिना थके विजयी होंगे, प्रधानमंत्री के निर्देशन में आज की विजय हुई... 

... विगत पांच वर्ष में विकास के जो काम लागू किए गए। दो करोड़ लोगों के घरों में शौचालय बनना, 45 लाख एक करोड़ घरों तक बिजली पहुंचाना, 15 करोड़ लोगों को कोरोना जैसे संकट के समय राशन की सुविधा डबल इंजन की भाजपा सरकार के समय पहुंचाया। जब हम कोरोना से, भ्रष्टाचार लड़ रहे थे, तब कांग्रेस आदि साजिश रचने का काम कर रहे थे। आज जनता ने फिर से उन सब लोगों को सबक सिखाने का काम किया है... 
------------------------------------------------
संरक्षक / इंवेस्टर- "धर्म नगरी" के विस्तार, डिजिटल  DN News के प्रसार एवं एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या इंवेस्टर चाहिए। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्थानीय रिपोर्टर या स्थानीय प्रतिनिधि (जहाँ रिपोर्टर/प्रतिनिधि नहीं हैं) शीघ्र चाहिए।  -प्रबंध संपादक  
अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें... 
------------------------------------------------
... हम सबको फिर से राष्ट्रवाद, विकास, सुशासन के नाम पर जनता-जनार्दन ने समर्थन दिया है, उसपर हमें एकबार फिर से खरा उतरना होगा। चुनाव के प्रति हमने देखा है, आधी आबादी ने, माताओं-बहनों ने आगे आकर भाजपा को प्रचंड बहुतमत दिया है। उसका परिणाम है, कि भाजपा एक इतिहास बनाने की ओर अग्रसर है। जब यशस्वी नेता, नरेन्द्र मोदीजी जैसा होगा है। वरिष्ठ सहयोगियों सहयोगी दल निषादराज पार्टी के सजय निषाद, मंत्रिमंडल के सदस्यों- पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मीशंकर बाजपेयी, प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल, राधा मोहन जी की ओर से इस प्रचंड बहुमत पर आभार व्यक्त करता हूं। यह हमें एक जवाबदेही का अनुभव कराता है... हमें आम जनमानस के अनुरूप एकबार फिर से अपने को साबित करना होगा। हम सबको आदरणीय नरेन्द्र मोदी जैसे नेता के नेतृत्व में उप्र फिर से देश का नंबर-वन प्रदेश बनेगा...

... मैं एकबार फिर से आप सभी का हृदय से अभिनंदन करता हूं। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करने के लिए उप्र के जनता-जनार्दन, चुनाव आयोग का, प्रशासन व पुलिस तंत्र आदि सबका आभार व्यक्त करता हूं। धन्यवाद, जय हिन्द। जय श्रीराम, जय जय श्रीराम, जय जय श्रीराम !
देखें- 
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें, देखें- 
गोवा के CM प्रमोद सावंत जीते, सरकार बनाने का दावा प्रस्तुत करने राजयपाल से आज मिलेंगे
http://www.dharmnagari.com/2022/03/CM-Goa-Pramod-Sawant-won-decided-to-meet-Governor-today.html
उत्तराखंड में भाजपा की सत्ता में वापसी, एजेंसियों व चैनलों के एग्जिट पोल के अनुमानों ने सबको चौकाया
http://www.dharmnagari.com/2022/03/Uttarakhand-BJP-ki-Vijay-me-Modi-ke-prati-vikas-kary-bada-karan.html
पोस्‍टल बैलट के बाद जारी है EVM से वोटों की काउंटिंग, बीजेपी की लगातार बढ़त
http://www.dharmnagari.com/2022/03/Assembly-election-2022-counting-begin.html 
-
आज 10 मार्च गुरुवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
http://www.dharmnagari.com/2022/03/Todays-10-March-Thursday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html

-अपनी प्रतिक्रिया या विचार नीचे कमेंट बॉक्स [POST A COMMENT] में अवश्य दें...  क्योंकि हम "ज्योतिष है तो समस्या का समाधान है" कॉलम में आपके प्रश्न का उत्तर विद्वान-अनुभवी ज्योतिषाचार्य द्वारा दिया जाएगा।  
----------------------------------------------
    "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक  email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075 
उक्त बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। सहयोग हेतु हम किसी झूठ या फर्जी बातों का सहारा नहीं लेते, क्योंकि हम "धर्म नगरी" को अव्यावसायिक रूप से जनवरी 2012 से प्रकाशित कर  रहें है, हमें विपरीत परिस्थतियों के साथ TV पर दिखने वाले कुछ संपन्न एवं भौतिकवादी संत-धर्माचार्य-कथावाचकों के कड़वे अनुभव भी मिले हैं। इतना पारदर्शी व अव्यावसायिक प्रकाशन अबतक हमारे संज्ञान में देश में दूसरा नहीं हैं। इसका हमें बहुत गर्व है... -प्रसार प्रबंधक  
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News    
----------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि,  अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपनों को (अपने नाम से) प्रति भेजने के लिए Dharm Nagari के QR कोड को स्कैन कर सहयोग राशि भेजें और इसकी सूचना (स्क्रीन शॉट) हमे वाट्सएप 8109107075 पर हमें  भेजें-
 
- #सोशल_मीडिया में प्रतिक्रिया... Reactions in #Social_Media 
-
मेरे प्रिय प्रदेशवासियों,
आप सभी को विधान सभा चुनाव-2022 में मिली ऐतिहासिक विजय की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
भारत माता की जय ! -@myogiadityanath (मुख्यमंत्री) 6:37 PM · Mar 10, 2022
-
जनता जीत रही है गुंडागर्दी हार रही है -@kpmaurya1 (उप मुख्यमंत्री, उप्र) 8:28 AM · Mar 10, 2022
-
-
-
--
गुंडा गर्दी गई -@PathakMedia 
-
A lovely wishes from ಕರ್ನಾಟಕ🚩
@PBharathiya
See- 
-
-
जो राम को लाये हैं हम उनको लाए हैं 
जय जय श्री राम  🚩🚩🚩 -@Sainiharpalsain
-
Many Congratulation for a wonderful victory...! -editor @DharmNagari 
-
मजा तो तब आएगा..
जब "अपर्णा यादव" ढोल बजवाकर परिवार के लोगों को लड्डू खिलाएंगी ! 
जय श्री राम🚩-@Rajeshc92917953
-

No comments