भोपाल में अमित शाह, अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान सम्मेलन का उद्धाटन किया, अब...
- 122 करोड़ रुपए का बोनस बाटेंगे
- कार्यक्रम का प्रसारण 15 हजार गांव में होगा
- कार्यक्रम को लेकर भोपाल में ट्रैफिक डाइवर्ट रहेगी
- Live अपडेट / #सोशल_मीडिया से...
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज एक दिन के दौरे पर भोपाल पहुंच रहे हैं। उनके कार्यक्रम के लिए प्रदेश भाजपा ने बड़े स्तर पर तैयारी की है। शाह भोपाल में 8 घंटे बिताएंगे, इस दौरान यहां कई कार्यक्रम होंगे। शाह सबसे पहले केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी कानासैया में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। भोपाल की केन्द्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में 48वें अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान सम्मेलन का उद्धाटन करेंगे।
दोपहर 2.30 बजे- जंबूरी मैदान में तेंदूपत्ता संग्राहकों का सम्मेलन। प्रदेश में 7 माह में आदिवासियों को लेकर यह तीसरा बड़ा कार्यक्रम है। माना जा रहा है, भाजपा 2023 के चुनाव से पहले 22% आदिवासी वोट साधने की कोशिश कर रही है।
शाम 4.45 बजे- लिंक रोड-दो से भाजपा कार्यालय तक दो किमी लंबा रोड शो। दोनों कार्यक्रमों को आगामी विधानसभा चुनाव-2023 से जोड़कर देखा जा रहा है। 230 विधानसभा सीटों में से 87 पर आदिवासी वोटर अपना प्रभाव रखते हैं।
कॉन्फ्रेंस में 100 से अधिक अधिकारी-
केन्द्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी के निदेशक पवन श्रीवास्तव ने कहा- "... पुलिस स्टेट सब्जेक्ट होता है। इस कारण से सभी स्टेट्स को एक साथ एक प्लेटफॉर्म पर ले करके आने का ये कार्यक्रम वार्षिक स्तर पर हम लोग करते हैं और इस वर्ष बड़ा गर्व और हर्ष है कि केन्द्रीय पुलिस प्रशासन का भी भोपाल में प्रशिक्षण अकादमी के अंदर इसका आयोजन हो रहा है।"
गृह मंत्रालय के पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो द्वारा आयोजित इस दो-दिवसीय कॉन्फ्रेंस में 100 से अधिक अधिकारी सम्मिलित होंगे। श्री शाह दोपहर में जम्बूरी मैदान में वन समितियों के सम्मेलन और तेंदुपत्ता संग्राहकों को लाभांश वितरण कार्यक्रम में भी सम्मिलित होंगे। केन्द्रीय गृह मंत्री वन ग्राम से राजस्व ग्राम परिवर्तन की प्रक्रिया का शुभारंभ भी करेंगे। इस सम्मेलन का प्रसारण 15 हजार से अधिक गांव में किया जाएगा।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सुबह 10.30 बजे भोपाल हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे।
सुबह 11 बजे केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी पहुंचेंगे।
सुबह 11.10 से 11.30 सीएपीटी में शहीद जवानों को पुष्पांजलि देंगे और पौध-रोपण करेंगे।
सुबह 11.30 बजे सीएपीटी में अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे।
दोपहर 1:25 बजे मुख्यमंत्री आवास जाएंगे। सीएम शिवराज और प्रमुख नेताओं के साथ लंच करेंगे।
दोपहर 2.30 बजे जंबूरी मैदान पहुंचेंगे।
दोपहर 3 बजे नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का ई भूमि-पूजन।
दोपहर 4.15 बजे जंबूरी मैदान से लाल परेड ग्राउंड आएंगे।
शाम 4.30 बजे लाल परेड ग्राउंड से बीजेपी मुख्यालय रवाना होंगे।
शाम 4.45 बजे लिंक रोड नंबर दो से भाजपा कार्यालय तक का दो किमी लंबा रोड शो।
शाम 5 बजे बीजेपी प्रदेश मुख्यालय और बीजेपी में पदाधिकारियों के साथ बैठक।
शाम 6.40 बजे भोपाल से दिल्ली प्रस्थान।
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें / देखें-
लाल किले पर गुरु तेग बहादुरजी के 400वें प्रकाश समारोह पर्व के अवसर पर PM प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-☟
http://www.dharmnagari.com/2022/04/M-Modi-in-400th-Prakash-Purab-of-Guru-Tegh-Bahadur-at-Red-Fort-Delhi.html
बहुत ठंडा करके खाने की प्रवृत्ति है इस नेता की जोड़ी की... ☟
http://www.dharmnagari.com/2022/04/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Sunday-17-April-2022.html
भोजन करते-करते गृहमंत्री ने बरखा दत्त को दिखाई उसकी असली औकात ! ☟
http://www.dharmnagari.com/2022/04/Home-Minister-ne-ignore-karte-karte-Apne-Shabdo-se-journalist-Barkha-Dutt-ko-dhoya.html
----------------------------------------------
Amit Shah arrived in Bhopal
Union Home Minister Amit Shah arrived in Bhopal today on a day-long visit. He will inaugurate the 48th All India Police Science Congress at the Central Police Training Academy (CPTA), Bhopal and also attend many other programs including the conference of forest committees. Union Minister of State for Information and Broadcasting Dr. L Murugan will also attend the event.Director of Central Police Training Academy, Pawan Srivastava told, that more than a 100 officers will participate in this two--day conference, organized by the Bureau of Police Research and Development under the Ministry of Home Affairs.
Mr Shah will also attend the conference of forest committees and dividend distribution program to the Tendupatta collectors at Jamboori Maidan in Bhopal in the afternoon. He will also start the process of transformation from forest village to revenue village. The program will be broadcast through a webcast in more than 15,000 villages of the state.
Live अपडेट... #सोशल_मीडिया से....
- राजधानी भोपाल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रोड-शो की पूरी तैयारी हो चुकी है, चप्पे चप्पे पर स्वागत द्वार और स्टेज सजाए गए हैं।
- अमित शाह भोपाल पहुंच गए हैं। स्टेट हैंगर पर पहुंचने पर उनका सीएम शिवराजसिंह चौहान, गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, भाजपा मप्र अध्यक्ष वीडी शर्मा आदि ने स्वागत किया।
![]() |
- स्टेट हैंगर से अमित शाह सीधे केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी पहुंचे थे, जहां उन्होंने 48वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस में सम्मिलित हुए। इसके बाद अमित शाह सीएम हाउस पहुंचे हैं।
-जंबूरी मैदान के बाद शाम लगभग 4.45 बजे लिंक रोड-2 से दीनदयाल परिसर (भाजपा कार्यालय) तक दो किलोमीटर लंबा रोड-शो में निकलेंगे।
- जंबूरी मैदान के बाद शाम को अमित शाह भाजपा प्रदेश कार्यालय जाएंगे। वहां पार्टी पदाधिकारियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, रात लगभग 8 बजे गृहमंत्री विशेष विमान से दिल्ली रवाना होंगे।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने 48वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस में बोलते हुए कहा-
"...माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जिस स्मार्ट पुलिसिंग की कल्पना की है, मुझे यह कहते हुए प्रसन्नता हो रही है कि हमारी पुलिस आधुनिक तकनीक के साथ अपनी कार्यप्रणाली में गुणवत्तापूर्ण सुधार के साथ तेजी से उस संकल्प को साकार कर रही है... प्रदेश में डायल 100 का रिस्पांस टाइम इतना कम है की इधर सूचना मिलती है उधर हमारी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जाती है...
मध्यप्रदेश पुलिस ने पिछले दिनों माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाया, जिसके अंतर्गत 21 हजार एकड़ भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त किया, जिसकी कीमत 12 हजार करोड़ रुपये है...।"
"...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एक वैभवशाली, गौरवशाली, समृद्धशाली, सुरक्षित भारत के निर्माण के लिए एक महाअभियान चल रहा है... पुलिस का काम केवल अपराधियों को पकड़ना और दंडित करना नहीं है। मुझे गीता जी का श्लोक याद आता है कि परित्राणाय साधूनाम् विनाशाय च दुष्कृताम्। धर्म संस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे-युगे। आंतरिक सुरक्षा इसका एक महत्वपूर्ण आयाम है जिसमें पुलिस की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है..."
-
भोपाल के Central Academy for Police Training में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं सीएम शिवराजसिंह चौहान ने 48वें अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस में 'फिक्की टेक एक्सपो' का उद्घाटन करते हुए-
एक्सपो के उद्घाटन के बाद अवलोकन करते हुए-
FICCI Tech Expo at 48th All India Police Science Congress was inaugurated today (22 April) in Bhopal by Union Home Minister, along with CM Shivraj Singh Chouhan.
![]() |
-
![]() |
Amit Shah addressing the delegates of the 48th AIPSC, the premium training institute of the country, at Bhopal.
-
भोपाल में '48वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस' का उद्घाटन किया। यह पुलिसिंग क्षेत्र के सामयिक विषयों पर नवीन विचारों व विश्व की सर्वश्रेष्ठ प्रणाली को अपनाने का एक अहम मंच है। मोदी सरकार पुलिसबल को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार कर उन्हें और मजबूत बनाने हेतु कटिबद्ध है। -@AmitShah (Union Home Minster)
![]() |
![]() |
-
---
----------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने नाम से अपनों को (या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें) प्रतियां भेजने के लिए "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर सहयोग राशि भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में सीधे भेजें और इसकी सूचना (स्क्रीन शॉट) हमे भेजें /बताएं वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110 यदि आपकी नियमित सदस्यता समाप्त हो गई हो, तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि भेजें। यदि आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर ले सकते हैं। आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है और "बिना-लाभ हानि" पर है।
Post a Comment