आज 24 जून शुक्रवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार


राष्ट्रपति पद हेतु श्रीमती द्रोपदी मुर्मू ने भरेंगी नामांकन

धर्म नगरी / DN News 
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)
आज (24 जून
) शुक्रवार सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-

- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ब्रिक्‍स देशों के बीच कोविड के बाद की वैश्विक स्थिति में महत्‍वपूर्ण सहयोग का आह्वान किया।
- राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की राष्‍ट्रपति पद की उम्‍मीदवार द्रौपदी मुर्मू आज नामांकन पत्र भरेंगी।
- वाई एस आर कांग्रेस अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी का एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन।
- शिव सेना के बागी विधायकों ने एकनाथ शिंदे को अपना नेता चुना।
- भारतीय वायु सेना में अग्निपथ भर्ती योजना के अंतर्गत पंजीकरण आज से शुरू।
- जम्‍मू-कश्‍मीर में वर्ष 2023 में जी-20 की बैठक होगी, पांच सदस्‍यों की उच्‍च स्‍तरीय समिति का गठन।
- अफगानिस्‍तान में भूकम्‍प से प्रभावित लोगों की मदद के लिए भारत से राहत सामग्री की पहली खेप काबुल पहुंची।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा - केन्द्र सरकार असम में बाढ़ की स्थिति पर लगातार नजर रख रही है और वह राज्य को हरसंभव सहायता उपलब्‍ध कराएगी।
- भारतीय मौसम विभाग ने कहा- दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के 6 जुलाई तक पूरे देश में पहुंचेगा।

विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com 


बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से-
बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। पांच दिवसीय सत्र 30 जून को संपन्न होगा। चालू वित्त वर्ष का पहला पूरक बजट आज सदन में पेश किया जाएगा। मॉनसून सत्र के काफी हंगामेदार रहने की संभावना है, क्योंकि विपक्षी दलों ने राज्य में कानून और व्यवस्था तथा अन्य मुद्दों को उठाने का निर्णय लिया है। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सत्र के सुचारू संचालन के लिए सभी दलों से सहयोग की अपील की है।

सिंधु दर्शन यात्रा आज से-
लद्दाख में 26वीं सिंधु दर्शन यात्रा आज से शुरू होगी। आज सुबह लेह में शेय गांव के पास सिंधु घाट पर चार दिन की इस यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। जोशीमठ बद्रिका आश्रम के जगतगुरू स्वामी वासुदेवानन्‍द सरस्वती जी शुभारंभ समारोह में मुख्‍य अतिथि होंगे। डाक विभाग इस अवसर पर एक विशेष टिकट जारी करेगा।

6 जुलाई तक मानसून के पूरे देश में पहुंचेगा !   
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के 6 जुलाई तक पूरे देश में पहुंचने की सम्‍भावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि मॉनसून सामान्‍य रूप से 8 जुलाई तक समूचे देश में पहुंचता है। मॉनसून जल्‍दी शुरू होने के बाद दक्षिणी प्रायद्वीपीय हिस्‍से और मध्‍य भारत में अनूकूल स्थिति न होने के कारण इसके आने में देरी हो रही है। इस समय उत्‍तरी मॉनसून गुजरात में पोरबंदर और बडोदरा, मध्‍य प्रदेश में शिवपुरी और रीवा तथा उत्‍तर प्रदेश में चुर्क से गुजर रहा है।

----------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने नाम से अपनों को (या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें) प्रतियां भेजने के लिए "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर सहयोग राशि भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में सीधे भेजें और इसकी सूचना (स्क्रीन शॉट) हमे भेजें /बताएं  वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110 यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई हो, तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि भेजें। आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है और "बिना-लाभ हानि" पर है.  
----------------------------------------------

प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (24 जून)-  

सभी हिंदी समाचार पत्रों की सुर्खियों में महाराष्‍ट्र में सत्‍ता परिवर्तन की सुगबुगाहट की चर्चा प्रमुखता से छाई हुई है। हिंदुस्‍तान की सुर्खी है- शिंदे का खेमा और मजबूत, ठाकरे का प्रस्‍ताव नकारा।  दैनिक भास्‍कर ने यही खबर महाराष्‍ट्र में महाभारत शीर्षक से मुख पृष्‍ठ पर छापी है। 

हरिभूमि ने अपने व्‍यापार पृष्‍ठ पर गृहमंत्री अमित शाह का यह बयान प्रमुखता से छापा है कि सहकारी बैंकों के साथ द्वितीय श्रेणी के नागरिकों जैसा व्‍यवहार नहीं होगा। अखबार ने शीर्षक दिया है- शहरी सहकारी बैंकों को संतुलित विकास पर ध्‍यान देने की जरूरत।  राजस्‍थान पत्रिका ने न्‍यूज विंडो शीर्षक के तहत नेशनल हेरल्‍ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी की मांग स्‍वीकार करते हुए उन्‍हें पेशी से कुछ समय की मोहल्‍लत देने का 
समाचार प्रकाशित किया है। प्रवर्तन निदेशालय ने उन्‍हें जुलाई के आखिरी में पेश होने को कहा है।  

भास्‍कर ने एक रिपोर्ट में मेडिकल टूरिज़म को विषय बनाया है और पहले पृष्‍ठ पर जगह दी है। रिपोर्ट का शीर्षक है- देश के 17 शहरों में होगा विदेशियों का इलाज, वीज़ा आसानी से मिलेगा। दैनिक ट्रिब्‍यून ने अपने पहले पृष्‍ठ पर अंडर-17 एशियाई कुश्‍ती चैपियनशिप के समाचार को प्रमुखता से छापा है।

शिव सेना के बागी विधायकों ने शिंदे को चुना  नेता, वीडियो जारी- 
शिव सेना के बागी विधायकों ने एकनाथ शिंदे को सर्वसम्‍मत्ति से अपना नेता चुनने का वीडियो जारी किया है। गुवाहाटी के एक होटल में इस समय रुके महाराष्‍ट्र के बागी विधायकों ने वहां से जारी वीडियो में कोई भी निर्णय लेने के लिए श्री शिंदे को अधिकृत किया है।
शिव सेना के बागी विधायकों ने वीडियो में महाराष्‍ट्र में महा विकास अघाडी की सरकार के अस्तित्‍व को धमकी दी है। उद्धव ठाकरे को राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के साथ अप्राकृतिक गठबंधन बनाने के निर्णय को चुनौती देते हुए शिंदे गुट ने सेना प्रमुख से हिन्‍दुव के हित में भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन करने को क‍हा है।

इस बीच, शिव सेना महाराष्‍ट्र में बागी विधायकों पर दबाव के कई हथकंडे अपनाकर महाराष्‍ट्र विकास अघाड़ी सरकार बचाने के प्रयास कर रही है। लेकिन उसे अब तक इसमें कोई सफलता नहीं मिली है जबकि एकनाथ शिंदे के समर्थकों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है।
शिवसेना ने गुरुवार को एकनाथ शिंदे समेत अपने 12 विधायकों को पार्टी के विधायक दल की बैठक को अनुपस्थित रहने के कारण उन्‍हें अपात्र घोषित करने की मांग की और विधानसभा के उपाध्यक्ष के समक्ष एक याचिका दायर की। शिवसेना के प्रतिनिधिमंडल ने कल नरहरि जिरवाल से मुलाकात की और 12 विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लेकिन एकनाथ शिंदे ने शिवसेना को चुनौती दी है कि वह उन्हें धमकी न दे और कहा कि उनकी रणनीति वे खूब पहचानते हैं और कानून की उचित जानकारी उन्‍हें भी है। उन्होंने कहा कि इसके बजाय शिवसेना के इस गुट के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए क्योंकि उन्होंने पर्याप्त संख्या के बिना यह पत्र भेजा है। शिंदे ने महाराष्ट्र विधानसभा के उप सभाध्‍यक्ष नरहरि जिरवाल, राज्‍यपाल भगत सिंह कोशियारी और विधान परिषद के सचिव को एक पत्र की कॉपियां भेज दी हैं, जिसमें शिवसेना के 37 विधायकों के हस्ताक्षर हैं। इस पत्र में शिवसेना विधायक दल के नेता के रूप में उनकी नियुक्ति और पार्टी के चीफ व्हिप के रूप में भारतशेत गोगावले की नियुक्ति की भी मांग की गई है।
------------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु हमारे ट्वीटर/ Koo/ इंस्टाग्राम- @DharmNagari को फॉलो करें।
------------------------------------------------

प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स गुरुवार (23 जूनरात 8:00 तक)-
- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 14वें ब्रिक्‍स सम्‍मेलन में कोविड के बाद की वैश्विक स्थिति में ब्रिक्‍स सदस्‍य देशों के बीच आपसी सहयोग बढाने पर बल दिया।
- PM मोदी ने कहा - ईज ऑफ एक्‍सेस से प्रत्‍येक व्‍यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचना चाहिए। सभी विकास परियोजनाएं तय समय में पूरी की जाएंगी। PM ने नई दिल्‍ली में वाणिज्‍य भवन के उद्घाटन अवसर पर निर्यात पोर्टल का शुभारंभ किया।
- सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहकारी बैंकों में आधुनिक बैंकिंग प्रणाली अपनाने की अपील की।
- केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने विशेषज्ञों के साथ कुछ राज्‍यों में कोविड मरीजों की संख्‍या बढने की समीक्षा की।
- महाराष्‍ट्र में राजनीतिक संकट जारी, शिवसेना के कुछ और विधायक गुवाहाटी में विद्रोही नेता एकनाथ शिंदे के खेमे में गए।
- असम में बाढ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की सहायता के लिए राहत और बचाव कार्य जारी।
- PM मोदी ने नई दिल्‍ली में एनडीए की राष्‍ट्रपति पद की उम्‍मीदवार द्रौपदी मुर्मू से भेंट की। कहा- उनकी राष्‍ट्रपति पद की उम्‍मीदवारी का समाज के सभी वर्गों ने स्‍वागत किया।
- लोकसभा की 3 और विधानसभा की 7 सीटों के लिए उपचुनाव का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न।
- विदेश मंत्री डॉ. एस.जयशंकर ने रवांडा में चोगम विदेश मंत्रियों के उद्घाटन सत्र को सम्‍बोधित किया। कहा-चुनौतियों से निपटने के लिए इस समय समावेशी दृष्टिकोण आवश्‍यक है।
- इसरो ने फ्रेंच-गुयाना में कौरू से भारतीय संचार उपग्रह जी-सैट-24 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया।
- श्रीलंका के प्रधानमंत्री रॉनिल विक्रमसिंघे ने कहा-सरकार वित्तीय संकट से निपटने के लिए भारत, जापान और चीन के साथ दानदाताओं का सम्मेलन आयोजित करेगी।

14वें ब्रिक्‍स शिखर सम्‍मेलन में PM मोदी ने (वर्चुअली 23_जून को) कहा-  
"...आज लगातार तीसरे वर्ष हम कोविड महामारी की चुनौतियों के बीच वर्चुअल रूप में मिल रहे हैं। हालांकि वैश्‍विक तौर पर महामारी का प्रकोप पहले की तुलना में कम हुआ है, लेकिन इसके अनेक दुष्‍प्रभाव अभी भी वैश्‍विक अर्थव्‍यवस्‍था में दिखाई दे रहे हैं। ...वैश्‍विक अर्थव्‍यवस्‍था की गवर्नंस के बारे में हम ब्रिक्‍स सदस्‍य देशों का नजरिया काफी समान रहा है और इसलिए हमारा आपसी सहयोग वैश्‍विक पोस्‍ट कोविड रिकवरी में उपयोगी योगदान दे सकता है। पिछले वर्षों में हमने ब्रिक्‍स में कई संस्‍थागत सुधार किए हैं, जिनसे इन संगठन की प्रभावशिलता बढ़ी है...।
"...यह प्रशंसा का विषय है कि हमारे न्‍यू डेव्‍लपमेंट बैंक की सदस्‍यता में भी वृद्धि हुई है। ऐसे कई क्षेत्र हैं, जहां हमारी आपसी सहयोग से हमारे नागरिकों के जीवन को डायरेक्‍ट लाभ मिल रहा है, जैसे वैक्‍सीन आरएनडी सेंटर की स्‍थापना, कस्‍टम डिपार्टमेंट्स के बीच समन्‍वय, साझा सेटेलाइट कंसलटेशन की व्‍यवस्‍थापना, फार्मा प्रोडक्‍ट्स का पारम्‍परिक का रेगुलेशन का आदि। इस तरह के प्रेक्‍टिकल कदम ब्रिक्‍स को एक यूनीक अंतरराष्‍ट्रीय संगठन बनाते हैं।" 
"...नये भारत में सिटिजन्‍स एज गवर्नेंस के जिस सफर पर देश बीते आठ वर्षों से चल रहा है। आज उस दिशा में एक और महत्‍वपूर्ण कदम उठाया गया है। देश को आज नया और आधुनिक वाणिज्‍य भवन और साथ ही निर्यात पोर्टल ये दोनों एक नई भेंट मिल रही है। इन दोनों में से एक फिजिकल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर और दूसरा डिजिटल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर का प्रतीक है। ये दोनों ट्रेड और कॉमर्स से जुड़ी हमारी गर्वेंनेस में सकारात्‍मक बदलाव और आत्‍मनिर्भर भारत की हमारी एस्‍परेशन को रिप्रेजेंट करते हैं।"
"...गांवों में छोटे-छोटे शहरों में मुद्रा योजना से बने करोड़ों एन्‍टरप्रन्‍योर्स को लाखों एसएमएडीज पॉलिसी को और बैंक क्रैडिट के रूप में प्रोत्‍साहन हो, लाखों स्‍ट्रीट वैंडर्स को बैंक क्रैडिट की सुविधा हो, हजारों स्‍टार्ट अप्स की ग्रोथ के लिए निरंतर प्रयास हो। इन सभी के पीछे जो मूल भावना रही है वो है-ईज़ ऑफ एक्‍सेस। सरकार की योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचे, बिना भेदभाव पहुंचे। तभी सबका विकास संभव है। मुझे खुशी है कि ईज ऑफ एक्‍सेस और सबका विकास की भावना इस नये वाणिज्‍य भवन में भी दिखती है।"
"...एमएसएमई मंत्रालय हो या फिर विदेश मंत्रालय, कृषि हो या कॉमर्स सभी एक साझा लक्ष्‍य लिये साझा प्रयास कर रहे हैं। हम देख रहे हैं कि हमारे एक्‍सपोर्ट में बहुत बड़ी संख्‍या इंजीनियरिंग गुड्स की होती है। इसका एक्‍सपोर्ट बढ़ाने में विशेषकर एमएसएमई सेक्‍टर की अहम भूमिका रही है। हमें यह भी देखना है कि कैसे देश के नये-नये क्षेत्रों से एक्‍सपोर्ट बढ़ रहा है। कितने ही एस्‍प्रेटेशनल डिस्ट्रिक से भी अब निर्यात कई गुना बढ़ गया है। कॉटन और हैंडलूम प्रोडेक्‍ट का एक्‍सपोर्ट 55% तक बढ़ना, ये दिखाता है कि ग्रासरूट लेवल पर किस तरह काम हो रहा है।...ये पूरी तरीके से एक डिजिटल बिल्डिंग के रूप में प्‍लान की गई है। कोई सरकारी दफ्तर की तरह लंबे-लंबे कागज के पोथे आपको देखने को नहीं मिलेंगे। साधारणत: सभी काम फाइल मूवमेंट तो 100 पर्सेंट डिजिटल चल रही है, पर सभी कामकाज भी डिजिटल हो उसकी व्‍यवस्‍था के साथ इस पूरे वास्‍तु का निर्माण किया गया है।
इस अवसर पर वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि नई तकनीक से युक्‍त इस भवन में सारे काम डिजिटल माध्‍यम से किये जाएंगे।

------------------------------------------------
संरक्षक / NRI चाहिए- "धर्म नगरी" के विस्तार, डिजिटल  DN News के प्रसार एवं एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या इंवेस्टर चाहिए। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्थानीय रिपोर्टर या स्थानीय प्रतिनिधि (जहाँ रिपोर्टर/प्रतिनिधि नहीं हैं) तुरंत चाहिए।  -प्रबंध संपादक  
अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें... 

इसे भी पढ़ें, देखें- 
लोकसभा से अपराधियों की पहचान की प्रक्रिया से जुड़ा बिल पारित, गृहमंत्री...
http://www.dharmnagari.com/2022/04/Parliament-Lok-Sabha-passes-Ciminal-Pocedure-Identification-Bill-2022.html
----------------------------------------------

News Head lines Friday 24 June 2022- 
Headlines (till 8:30 AM, Friday) at a glance-
- PM Narendra Modi calls for mutual cooperation among BRICS nations in global post-Covid recovery.
- NDA's Presidential candidate Droupadi Murmu to file her nomination today.
- YSR Congress President and Andhra Pradesh Chief Minister Jagan Mohan Reddy extends support to Droupadi Murmu.
- Rebel Shiv Sena MLAs declare Eknath Shinde as their leader.
- Indian Air Force to start registration under Agnipath recruitment scheme today.
- Jammu and Kashmir to host G-20 meetings in 2023; Five member coordination committee formed for the purpose.
- First consignment of India's earthquake relief assistance for people of Afghanistan reaches Kabul.
- PM Modi says, Centre is monitoring flood situation in Assam and will provide all assistance to the State.
- IMD says, South west monsoon will cover the entire country by July 6.

Now Headlines in Today's English Daily-     
A study published in Lancet journal reveals that the Covid-19 vaccines may have cut mortality to a third of what they would otherwise have been, reports Hindustan TimesThe Pioneer reports that the Enforcement Directorate has accepted Congress President Sonia Gandhi's request to defer her questioning in the National Herald case, which will now be in late July. 

India restores its diplomatic presence in Afghanistan, writes Hindustan Times.  "Indian technical team reaches Kabul embassy, IAF flies in quake relief, reports Indian Express"BRICS supports dialogue between Russia, Ukraine", headlines The Hindu.  Quoting Prime Minister Modi, The Statesman headlines, "BRICS to play key role in post-Covid global economic recovery". 

The Tribune quotes a study that estimates that 25% of Haryana's informal workers, approximately 52 lakh people, are cooped up in makeshift workplaces. Finally, ToI reveals an exciting 4000 year old archeological find in UP's Mainpuri, which includes a large number of weapons. 

Headlines (till 8:30 PM, Thursday 23 Juneat a glance-  
- 14th BRICS Summit gets underway, PM Narendra Modi calls for mutual cooperation among BRICS nations in global post-Covidrecovery.
- Benefits of government schemes should reach everyone with ease of access, every citizen should have Ease of Access to government schemes to fulfil dreams of New India; said PM Modi, while Launches NIRYAT portal at inauguration of Vanijya Bhawan in New Delhi.
- Home Minister Amit Shah calls for adopting a modern banking system in cooperative banks.
- Union Health and Family Welfare Minister Dr Mansukh Mandaviya takes stock of the upsurge of Covid cases in some States with experts.
- Political crisis continues in Maharashtra; More Shiv Sena legislators join Party's rebel leader Eknath Shinde in Guwahati.
- PM Modi meets NDA's Presidential candidate Droupadi Murmu in New Delhi; said, her Presidential nomination is appreciated across India by all sections of society.
- Voting for Bye elections to three Loksabha and seven Assembly seats passes off peacefully.
- External Affairs Minister Dr S Jaishankar addresses CHOGM Foreign Ministers’ plenary in Rwanda; Says collective approach is the need of the hour to address challenges.
- Sri Lankan Prime Minister Ranil Wickremesinghe says his Government will hold Donor Conference with India, Japan and China to tackle the financial crisis.

------------------------------------------------

"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक   
नीचे कमेंट बॉक्स में लेख / कॉलम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व सुझाव अवश्य लिखें 
वाट्सएप पर चुनिंदा व उपयोगी समाचार, कॉलम, राष्ट्रवादी लेख, सन्तों के सारगर्भित विचार आदि तुरंत पाने हेतु अपना वाट्सएप नंबर ट्वीट करें @DharmNagari   
----------------------------------------------

इसे भी पढ़ें, देखें, सुनें-
सिख गिड़गिड़ाते रहते हैं, लेकिन.., 'अग्निवीर' हिंदुओ के लिए अंतिम अवसर देश को...!
http://www.dharmnagari.com/2022/06/Agniveer-last-opportunity-for-Hindu-to-listen-see-other-Social-Media-post-clips.html

सप्ताह का एक दिन हो पत्थर वार...! पूरे देश में गिरफ्तार किए दंगाइयों के...
http://www.dharmnagari.com/2022/06/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Saturday-11-June.html

देश जस्टिस एमबी सोनी का भी है ऋणी..., अरे ! पादरी ने ये क्या कह दिया ? 
http://www.dharmnagari.com/2022/06/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-day-14-June.html

#Social_Media : बहुत ठंडा करके खाने की प्रवृत्ति है इस नेता की जोड़ी की...
http://www.dharmnagari.com/2022/04/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Sunday-17-April-2022.html

झोपड़पट्टी में चल रहे मदरसों में रहते है पाकिस्तान और बांग्लादेशी :  राज ठाकरे 
http://www.dharmnagari.com/2022/04/Free-wali-Politics-India-ko-bhi-Srilanka-ke-jaisa-karegi-Divaliya-Masjid-se-Hatao-Laoudspeaker-20220405.html 

अपनी प्रतिक्रिया या विचार नीचे कमेंट बॉक्स [POST A COMMENT] में अवश्य दें...  क्योंकि हम "ज्योतिष है तो समस्या का समाधान है" कॉलम में आपके प्रश्न का उत्तर विद्वान-अनुभवी ज्योतिषाचार्य द्वारा दिया जाएगा।  
----------------------------------------------
    "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक  email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075 
उक्त बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। सहयोग हेतु हम किसी झूठ या फर्जी बातों का सहारा नहीं लेते, क्योंकि हम "धर्म नगरी" को अव्यावसायिक रूप से जनवरी 2012 से प्रकाशित कर  रहें है, हमें विपरीत परिस्थतियों के साथ TV पर दिखने वाले कुछ संपन्न एवं भौतिकवादी संत-धर्माचार्य-कथावाचकों के कड़वे अनुभव भी मिले हैं। इतना पारदर्शी व अव्यावसायिक प्रकाशन अबतक हमारे संज्ञान में देश में दूसरा नहीं हैं, जिसका हमें बहुत गर्व है... -प्रसार प्रबंधक  
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News    
----------------------------------------------
अंत में, आज सुबह के कुछ चुनिंदा ट्वीट्स व उनपर आपकी प्रतिक्रिया...
-
कर्म आपका पीछा कभी नहीं छोड़ते, वो किसी न किसी रूप में, कभी न कभी आपको वापस मिलते है, आपको कर्म-फल भुगतना ही पड़ता है  Karma hit back..no one forget it -@DharmNagari
-
#EknathShinde #SanjayRaut ज्योतिष में भी मेरा भविष्य उज्जवल है 😂 -@abhishektiwary7
-
Single handedly destroyed Shiv Sena.
Well Done #SanjayRaut -@BattaKashmiri

-
100 sins of Shishupal were forgiven by Lord Krishna -but not ONE beyond that
From state sponsored lynching of #PalgharSadhus to illegal arrest of #KetakiChitale,this limit has already been crossed by #MahaVikasAghadi  -@RajeevGuptaCA
-
Maharashtra Political Crisis Updates 
A day after Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray vacated his official residence ‘Varsha’ and moved into his family home ‘Matoshree’ amid dramatic scenes, Shiv Sena lashed out at rebel MLAs in its editorial ‘Saamna’. Asking them to “wake up on time”, it said that it is now clear who was behind the “excess victory” for someone (BJP) in the recent Rajya Sabha and Maharashtra MLC polls. -www.msn.com (23 June 2022)
-
Is this anything else or the KARMA?
#MahaVikasAghadi ##EknathSinde #एकनाथ_शिंदे #KanganaRanaut
-
2.5 yrs of Maharashtra ❤️‍🩹
#MaharashtraPoliticalCrisis #Maharashtra  -@Ruchi4Tweets
-
#SanjayRaut Shiv Sena #UddhavThackarey BJP-SS -@CAA_Pramod_KRT
-
--


No comments