आज 29 जून बुधवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
श्री अमरनाथ यात्रा कल से, पहले जत्थे ने आज सुबह किया प्रस्थान
![]() |
उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज तड़के भगवती नगर आधार शिविर से श्री अमरनाथ यात्रा के पहले दल को विदा किया twitter- @DharmNagari |
आज (29 जून) बुधवार सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-
- PM नरेन्द्र मोदी ने कोविड महामारी के दौरान 35 लाख भारतीयों का ध्यान रखने के लिए संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का आभार व्यक्त किया है। अबूधाबी में कल संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता की।
- माल और सेवा कर (GST) परिषद ने कर की दरों को तर्कसंगत बनाने की मंत्री समूह की रिपोर्ट स्वीकार की। वित्त मंत्री आज बैठक के निर्णय की जानकारी देंगी।
- सांख्यिकी दिवस आज मनाया जा रहा है। इस वर्ष का विषय है- "सतत विकास के आंकड़े"
- केंद्र ने बढ़ते कोरोना संक्रमण वाले 14 राज्यों को सतर्कता और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए।
- जम्मू-कश्मीर में उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज तड़के भगवती नगर आधार शिविर से श्री अमरनाथ जी यात्रा के पहले दल को रवाना किया।
राजस्थान में निषेधाज्ञा लागू, इंटरनेट सेवाएं बंद।
- महाराष्ट्र में, विपक्षी नेता देवेन्द्र फडणवीस ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भेंट की और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को बहुमत साबित करने का निर्देश देने की मांग की।
- बिहार में, बिजली गिरने और बारिश संबंधी घटनाओं में 22 लोगों की मृत्यु और आठ घायल।
- भारत के एच.एस. प्रणय और देश की शीर्ष पुरुष युगल जोड़ी सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी मलेशिया ओपन बैडमिंटन के दूसरे दौर में।
- भारत ने डब्लिन में दूसरे टी-20 क्रिकेट मैच में, आयरलैंड को हराकर श्रृंखला दो-शून्य से जीती।
विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (29 जून)-
महाराष्ट्र की राजनीति अखबारों की बड़ी खबर है। हिन्दुस्तान की सुर्खी है- महाराष्ट्र के महासंग्राम में भाजपा का शंखनाद। देर रात भाजपा नेता देवेन्द्र फडनवीस, राज्यपाल से मिले, शक्ति परीक्षण की मांग की। शिवसेना के शिंदे गुट ने 50 विधायकों का दावा किया। आठ निर्दलीय विधायकों ने राज्यपाल को ई-मेल भेजकर तत्काल शक्ति परीक्षण की मांग की।
नवभारत टाइम्स लिखता है- संयुक्त अरब अमीरात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए प्रोटोकॉल तोड़कर राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान खुद एयरपोर्ट पहुंचे।
दैनिक जागरण लिखता है- जी एस टी का दायरा बढ़ाने की तैयारी। कई वस्तुओं पर कर लगाने को लेकर राज्यों के बीच बनी सहमति। माल और सेवाकर परिषद की बैठक में आज होगा अंतिम फैसला।
अमर उजाला की अहम खबर है- पहली जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध, उललंघन किया तो पांच साल की जेल और एक लाख रूपये जुर्माना। केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा - एकल उपयोग प्लास्टिक के निर्माण, आयात, भण्डारण, बेचने और उपयोग पर देशभर में रोक।
दैनिक जागरण की खबर है- प्रत्यक्ष लाभ अंतरण डी बी टी से जुड़ेंगे सहकारी बैंक। केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा - ज्यादा लोगों को मिलेगा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ। दैनिक भास्कर की सुर्खी है- पाकिस्तान से आ रही हवाओं ने 12 दिन से यूपी के द्वार पर रोक रखा है मॉनसून। पहले 10 दिन कर्नाटक में अटका, वैज्ञानिकों का मानना है- अब मॉनसून जल्दी आगे बढ़ेगा। असम में जल प्रलय, औसत से अस्सी प्रतिशत ज्यादा वर्षा।
- संयुक्त राष्ट्र महासागर सम्मेलन में भारत ने विश्व समुदाय को कम से कम 30% भूमि, जल और महासागरों की रक्षा करने और 2030 तक 30 गुणा 30 की अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।
- सरकार ने चार लाख ग्रामीण डाक सेवकों औऱ विभागीय कर्मचारियों की दक्षता बढाने के लिए ई-लर्निंग पोर्टल 'डाक कर्मयोगी' का शुभारंभ किया।
- जम्मू-कश्मीर में वार्षिक श्री अमरनाथ यात्रा वृहस्पतिवार से शुरू होगी।
- उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और PM नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
- महाराष्ट्र में इमारत ढहने की दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढकर 17 हुई। बचाव कार्य जारी।
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चंडीगढ़ में जीएसटी परिषद की 47वीं बैठक की अध्यक्षता की।
- पंजाब में वर्ष 2022-23 के प्रस्तावित बजट को उद्योग और व्यापार मंचों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
- दिल्ली उच्च न्यायालय और तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीशों ने आज पद की शपथ ली।
- श्रीलंका में कैबिनेट ने तेल निर्यातक देशों की कम्पनियों के लिए मुक्त ईंधन आयात और खुदरा बिक्री बाजार खोलने को स्वीकृति दी।
- विंबलडन टेनिस में डेविड गॉफिन और येलेना ओस्टापेंको सिंगल्स के दूसरे दौरे में पहुंचे। राफेल नडाल और स्टेनिफोस सितसेपास आज रात खेलेंगे।
- GST Council accepted an interim report on rate rationalisation submitted by Group of Ministers in the 47th Meeting held in Chandigarh yesterday; Finance Minister briefed the media today about deliberations of the meeting.
- Statistics Day, 2022 to be celebrated today; This year’s theme is Data for Sustainable Development.
- Centre advises 14 states reporting surge in Covid cases to step up vigil and strengthen proactive surveillance.
- Jammu and Kashmir Lieutenant Governor Manoj Sinha flags off the first batch of Shri Amarnathji pilgrims from base camp of Bhagwati Nagar, Jammu at wee hours today. To Read in detail- Link-
- In Rajasthan Section 144 imposed and internet services suspended across the state.
- In Maharashtra, Leader of the Opposition Devendra Fadnavis meets Governor Bhagat Singh Koshyari and requests to direct Chief Minister Uddhav Thackeray to prove majority on the floor of the House.
- 22 people perish and Eight injured in lightning and rain related incidents in different parts of Bihar.
- In Badminton, India's HS Prannoy and country's top men's doubles pair of Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty move into second round of Malaysia Open 2022 at Kuala Lumpur yesterday.
- In Cricket, India clinched the T20 International series two-nil against Ireland by winning the second match by four runs at Dublin yesterday.
- India assures world community of its commitment to protect at least 30 per cent of lands, waters and oceans and adhere to its commitment of 30 X 30 by 2030 in UN Ocean Conference at Lisbon.
- Government launches e-learning portal 'Dak Karmayogi' to enhance competency of about four lakh Gramin Dak Sevaks and departmental employees.
- In Jammu and Kashmir, annual Shri Amarnath Ji Yatra to commence from Thursday.
- Vice President M Venkaiah Naidu and Prime Minister pay tributes to former Prime Minister P. V. Narasimha Rao on his Birth Anniversary today.
- In Maharashtra, the death toll in the building collapse rises to seventeen; Rescue operation underway.
- Sri Lankan Cabinet grants to open fuel imports and retail sales market to companies from oil-exporting nations.
- At Wimbledon, Rafael Nadal and Stefanos Tsitsipas to be seen in action tonight.
The interim report on rate rationalisation, submitted by the Group of Ministers, was accepted by the GST Council, in the 47th Meeting held in Chandigarh today (28_June). Union Minister for Finance and Corporate Affairs Nirmala Sitharaman chaired the two day meeting, which was attended by representatives of all States and UTs.
The State Govts have asked for continuation of GST compensation after 30th of June and are hopeful of a positive response on their request. The Finance Minister will brief the media tomorrow about the deliberations of the meeting.
------------------------------------------------
- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075
बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। सहयोग हेतु हम किसी झूठ या फर्जी बातों का सहारा नहीं लेते, क्योंकि हम "धर्म नगरी" को अव्यावसायिक रूप से जनवरी 2012 से प्रकाशित कर रहें है, हमें विपरीत परिस्थतियों के साथ TV पर दिखने वाले कुछ संपन्न एवं भौतिकवादी संत-धर्माचार्य-कथावाचकों के कड़वे अनुभव भी मिले हैं। इतना पारदर्शी व अव्यावसायिक प्रकाशन अबतक हमारे संज्ञान में देश में दूसरा नहीं हैं, जिसका हमें बहुत गर्व है... -प्रसार प्रबंधक |
जिस घटना के बाद हमारे खून में उबाल आ जाना चाहिए था वहां हम अमुक सरकार, अमुक दल अथवा अमुक संगठन को कोसकर ही अपनी अकर्मण्यता छिपा ले रहे हैं। यह सत्य स्वीकार करने में कोई हर्ज नहीं है कि इस घटना से हम लोगों के अन्दर यह डर बैठ गया है कि विरोध करने पर मेरी गली अथवा मौहल्ले का कोई गौस या रियाज कभी भी मेरी गर्दन कन्हैया की रेत देगा।
याद पड़ता है, लगभग 4 वर्ष पूर्व का वह समय जब राजस्थान के हम सभी महान वीर नारा लगा रहे थे कि अमुक से बैर नहीं और अमुक की खैर नहीं। जबकि आज जो बेगैरत नेतृत्व वहां मौजूद है, उसकी खैर की बात अभी तक भी नहीं हो रही है।
क्या हमारे ध्यान में है कि ज्ञान और सैक्यूलरिज्म के प्रतीक हम लोग तीन दशक पूर्व कश्मीर घाटी छोड़कर भाग आए थे। सात दशक पूर्व आपस में बात-बात पर आपस में लड़ने मरने को तैयार हमारी मार्शल कौम भी बंटवारे के समय आतंकी आक्रमण होते ही अपनी मातृभूमि को छोड़कर वहां से भाग खड़ी हुईं।
अफगानिस्तान में बड़ी श्रद्धा और ईमानदारी के साथ लंगर खिलाने वाले भाईयों को हाल ही में बड़ी शर्मनाक स्थिति में दुम दबाकर वहां से भारत भाग आना पड़ा है। केरल, बंगाल के हालात भी कमोबेश यही हैं। असम, उत्तर प्रदेश, बिहार और तेलंगाना में भी भविष्य की स्थितियां भयावह हैं।
पश्चिम उत्तर प्रदेश में स्वयं को एक मार्शल कौम का पथ प्रदर्शक और आन्दोलन कर्ता समझने वाले व्यक्ति को निजी स्वार्थ के कारण .... हू अकबर के नारे लगाने पड़े। प्रदेश में सनातन सरकार ना बने, इसके लिए उसने अपनी कौम के लोगों को आतंकवादी विचारधारा तक का पिछलग्गू बनाने में कोई कमी ना छोड़ी।
यह तो याद होगा हमें कि समूचे उत्तर प्रदेश के अलग-अलग भागों में अलग-अलग जातिगत अथवा राजनीतिक समूहों ने धर्म के नाम पर सौ टका एकजुट 18% आबादी के साथ मिलकर हिन्दुत्व पर कोई आंच ना आने देने के लिए कृत संकल्पित नेतृत्व को सत्ता से दूर रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।
यह ईश्वर की ही विशेष कृपा थी, कि लोग अपनी आदत के विपरीत एकजुट हुए और न जाने किन-किन कारणों अथवा तरीकों से बड़ी मुश्किल से बात बनी। परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश में किसी रियाज या गौस की गलत कदम उठाने की हिम्मत नहीं पड रही है।
परन्तु यह कब तक चलेगा ?
हम लोग बात-बात पर यह कहकर पल्ला झाड लेते हैं कि हमने तो वोट देकर पूर्ण बहुमत की सरकार बना दी अब हमारा क्या काम बचा है ?
कभी सुना है, किसी रियाज या गौस को यह कहते कि हमारी सरकार नहीं है या हमने अमुक को वोट दे दी है अतः अब हम प्रतिकार नहीं करेंगे।
कदाचित हमारी कायरता अथवा हमारे खून का रंग सफेद का भान होने के कारण ही पिछली एक सदी से हमें जगाने हेतु प्रयासरत संगठन अथवा राष्ट्र का नेतृत्त्व कर रहे लोग हमें धीरे चलते प्रतीत होते हैं, क्योंकि समाज जैसा स्वंय होता है उसका नेतृत्व करने वाले लोगों को भी वैसे ही काम करना पड़ता है।
स्मरण रहे यह देश हमारा है और हमारी संतानों का भविष्य खतरे में है। इसलिए हमें स्वंय तैयार रहना होगा। तब तक अपने हित के सर्वाधिक अनुकूल दल को कुछ मिनट खर्च करके वोट डालना उस खतरे को कुछ और समय टालने में मदद करेगा।
~ ~
कन्हैया के बेटे ने नुपुर के समर्थन की पोस्ट डाली थी और विवाद पुलिस तक गया था वर्ना वह स्वंय तो अति सैक्यूलर था उसने तो अपनी दुकान में तैमूर के अब्बा की फोटो तक लगा रखी थी।
याद रखना जिस समय मात्र कुछ पूर्व झगड़ा मारपीट करने वाले अपने दोंनों अपने पड़ौसी आतंकियों को कन्हैयालाल ने बेपरवाही के साथ अपनी दुकान में एंट्री दी, उसी पल उसकी मौत पक्की हो गई थी।
कल नहीं तो आज, आज नहीं तो कल गंगा-जमनी तहजीब की बकवास करने वाला हर सनातनी ऐसे ही कन्हैया की गति को प्राप्त होने को अभिशप्त हैं ! #सोशल_मीडिया से साभार
---
Post a Comment