आज 5 जुलाई मंगलवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार


राजनीतिक उठा-पठक के बाद शिंदे को विश्‍वास-मत  

- अंत में, कुछ चुनिंदा ट्वीट्स व उनपर आपकी प्रतिक्रिया... देखें / सुनें- अमरनाथ यात्रा    
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
.धर्म नगरी / DN News 
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)

आज (5 जुलाई
) मंगलवार सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-

- PM नरेंद्र मोदी ने कहा -डिजिटल इंडिया ने सरकार को आम लोगों तक पहुंचाया, कहा- भारत चौथी औद्योगिक क्रांति में विश्‍व का मार्गदर्शन कर रहा है।
- उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन अधिसूचना आज जारी होगी।
- महाराष्ट्र में अमरावती अदालत ने उमेश कोल्हे हत्याकांड मामले में 7 आरोपियों को एनआईए की कैद में भेजा।
- होटल और रेस्तरां खाने के बिल पर सर्विस चार्ज नहीं ले सकेंगे।
- मौसम विभाग ने मध्य भारत और पश्चिमी तटवर्ती क्षेत्रों में भारी वर्षा की चेतावनी दी।
- शिकागो में अमरीका के स्वतंत्रता दिवस परेड के दौरान गोलीबारी में 6 लोगों की मौत और 24 घायल।
- राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने दिसंबर 2021 और जून 2022 के लिए एकीकृत यूजीसी नेट-2022 परीक्षा कार्यक्रम जारी किया।
- भारतीय महिला मुक्‍केबाज अल्फिया पठान और गीतिका ने कजाख्स्तान के नूर-सुल्तान में एलोर्डा कप में स्वर्ण पदक जीता।
- सानिया मिर्जा और क्रोएशिया के माते पाविच की जोड़ी विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंची।
- भारत ने महिला एक-दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के दूसरे मैच में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बनाई।

----------------------------------------------

अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने नाम से अपनों को (या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें) प्रतियां भेजने के लिए "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर सहयोग राशि भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में सीधे भेजें और इसकी सूचना (स्क्रीन शॉट) हमे भेजें /बताएं  वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110 यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई हो, तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि भेजें। आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है और "बिना-लाभ हानि" पर है
----------------------------------------------

महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे, Dy CM देवेंद्र फडणवीस #फाइल फोटो

प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (5 जुलाई)-  

महाराष्‍ट्र में कई दिन तक चली राजनीतिक उठापठक के बाद एकनाथ शिंदे के विश्‍वास मत प्राप्‍त करने का समाचार आज अधिकांश समाचार पत्रों की सुर्खिया बनी हैं। नवभारत टाइम्‍स ने लिखा है- शिंदे पर विश्‍वास, फाइनल भी पास। प्रधानमंत्री के इस बयान को कई अख़बारों ने प्रमुखता दी है- कि डिजिटल इंडिया में कतारें खत्‍म, सौ से अधिक सेवाएं ऑनलाइन। 


उप-राष्‍ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू होने को राष्‍ट्रीय सहारा ने प्रमुखता दी है। दै. भास्‍कर ने स्‍टार्टअप रैकिंग में गुजरात और कर्नाटक के सर्वश्रेष्‍ट प्रदर्शन पर विस्‍तार से चर्चा की है। हिन्‍दुस्‍तानदै. भास्‍कर और दैनिक जागरण ने दिल्‍ली के विधायकों, मंत्रियों के वेतन बढ़ोतरी का बिल पास किए जाने की ख़बर को बड़े अक्षरों में दिया है- लिखा है विधायकों का वेतन 90 हजार होगा, अमर उजाला ने लिखा है- राष्‍ट्रपति की मंजूरी के बाद वृद्धि लागू होगी।  


अग्निपथ योजना में बेटियों का उत्‍साह भी पहले पन्‍ने की ख़बर बना है। अमर उजाला लिखता है- नौसेना में भर्ती के लिए दस हजार से ज्‍यादा बेटियों ने कराया पंजीकरण। लोकसत्‍य ने लिखा है- नौसेना का पोर्टल खुलते ही तीन दिन में 10 हजार बेटियां ने अग्निपथ का रास्‍ता चुना। नवभारत टाइम्‍स की ख़बर है- किसी भी तरह के जैमर, जी.पी.एस. ब्‍लॉकर, सिग्‍नल बूस्‍टर या सिग्‍नल जैमिंग डिवाइस का निजी तौर पर इस्‍तेमाल करना अब पूरी तरह से गैर-कानूनी है। ऐसे उपकरणों की मार्केटिंग, सप्‍लाई, बिक्री नहीं की जा सकती। 


होटल और रेस्‍टोरैंट ग्राहकों से अब सर्विस चार्ज यानी सेवा शुल्‍क नहीं वसूल सकेंगे, उपभोक्‍ता मंत्रालय ने जारी किए दिशा-निर्देश- ये ख़बर जनसत्‍ताहरिभूमि और अमर उजाला के पहले पन्‍ने पर है। लोकसत्‍य ने मॉनसून सक्रिय होने की ख़बर दी है- हिन्‍दुस्‍तान ने लिखा है- दिल्‍ली में कल तेज बारिश का आसार, ऑरेंज अर्ल्‍ट।


उपराष्ट्रपति चुनाव हेतु नामांकन अधिसूचना आज
16वें उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए नामांकन अधिसूचना आज जारी होगी। 19 जुलाई तक पर्चे भरे जा सकेंगे। उपराष्‍ट्रपति का चुनाव 6 अगस्‍त को होगा। उपराष्‍ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों के सदस्‍यों का निर्वाचक मंडल करता है। उपराष्‍ट्रपति चुनाव के निर्वाचक मंडल में राज्‍यसभा के 233 निर्वाचित सदस्‍य तथा 12 मनोनीत सदस्‍य एवं लोकसभा के 543 निर्वाचित सदस्‍य शामिल हैं। इस प्रकार निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों के कुल 788 सदस्‍य सम्मिलित  हैं। उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्‍त को समाप्‍त हो रहा है।

"डिजिटल इंडिया ने सरकार को आम लोगों तक पहुंचाया"
"...डिजिटल इंडिया अभियान में नए आयाम जुड़े हैं, नई टैक्‍नोलॉजी का समावेश हुआ है। आज के इस कार्यक्रम में जो नए प्‍लेटफार्म, नए प्रोग्राम लॉन्‍च हुए हैं वो इसी श्रृंखला को आगे बढ़ा रहे हैं। अभी आपने छोटी-छोटी वीडियो में देखा माई स्‍कीम हो, भाषिणी भाषा दान हो, डिजिटल इंडिया जेनेसिस हो, चिप्‍स टू स्‍टार्टअप प्रोग्राम हो या बाकी सारे प्रोडक्‍ट्स। ये सारे ईज ऑफ लिविंग और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को मजबूती देने वाले हैं।" 
"...समय के साथ जो देश आधुनिक टेक्‍नोलॉजी को नहीं अपनाता, समय उसे पीछे छोड़कर आगे निकल जाता है और वो वहीं का वहीं रह जाता है। तीसरी औद्योगिक क्रांति के समय भारत इसका भुक्‍त-भोगी रहा है, लेकिन आज हम ये गर्व से कह सकते है कि भारत चौथी औद्योगिक क्रांति, इंडस्‍ट्री-4.0, आज भारत गर्व से कह सकता है कि हिन्‍दुस्‍तान दुनिया को दिशा दे रहा है।"
"...आज जब हम पीछे मुडकर देखते है, तो आपको महसूस होता है कि इन सात-आठ सालों में डिजिटल इंडिया ने हमारा जीवन कितना आसान बना दिया है। जो हमारी युवा पीढ़ी है, जिसका जन्‍म 21वीं सदी में हुआ है उनके लिए तो आज डिजिटल लाइफ महत्‍वपूर्ण लगती है। फैशन स्‍टेटमेंट लगता है उनको। लेकिन सिर्फ आठ-दस साल पहले की स्थितियों को याद की‍जिए। बर्थ सर्टिफिकेट लेने के लिए लाइन, बिल जमा करना है तो लाइन, राशन के लिए लाइन, एडमिशन के लिए लाइन, रिजल्‍ट और सर्टिफिकेट के लिए भी लाइन, बैंको में लाइन। इतनी सारी लाइनों का समाधान भारत ने ऑनलाइन होकर किया है।" -प्रधानमंत्री मोदी 4 जुलाई को गांधी नगर (गुजरात) के महात्‍मा मंदिर में डिजिटल इंडिया वीक-2022 का उद्घाटन करते  हुए
डिजिटल इंडिया वीक 2022 में 7 जुलाई से तीन दिवसीय अनुकूलन कार्यक्रम 'इंडिया स्टैक नॉलेज एक्सचेंज- भारत स्टैक और भारत के डिजिटल उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन भी किया जा रहा है।

सहकारिता शुरूआत से ही भारतीय संस्कृति का प्राणतत्व रही है और भारत ने पूरी दुनिया को सहकारिता का विचार दिया है : अमित शाह
"भारत में भी 8 लाख 55 हजार सहकारी समितियां बनी हैं"
"...हमारी संस्‍कृति का प्राण तत्‍व ही सहकारिता है। और भारत ने पूरी दुनिया को सहकारिता को आगे बढ़ाने का, सहकारिता के विचार को देने का काम किया है। हमारे यहां भी लगभग सवा सौ साल पुराना सहकारिता का इतिहास है। मित्रों, 30 लाख सहकारिता समितियां दुनिया में और कई सारे देश उसमें से अपने जीडीपी का बहुत बड़ा हिस्‍सा प्राप्‍त किया। भारत में भी आठ लाख 55 हजार सहकारी समितियां बनी हैं। भारत की लगभग 12 करोड़ की आबादी सीधी इससे आर्थिक जीवनयापन कर पाये, इस प्रकार से हमने इस मॉडल को खड़ा किया है। देश के 51 प्रतिशत गांवों में कोई न कोई सहकारी समिति आज अस्तित्‍व में है...। मोदी सरकार ने राष्ट्रीय सहकारिता यूनिवर्सिटी बनाने का निर्णय किया है जो राष्ट्रीय सहकारी संघ के साथ जुड़कर देशभर में सहकारिता क्षेत्र से जुड़े लोगों को प्रशिक्षित करने का काम करेगी।"-अमित शाह, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री (दिल्ली में 100वें अंतराष्ट्रीय दिवस पर 4_जुलाई को आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए )
 
------------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु फॉलो करें हमारे ट्वीटर/ Koo/ इंस्टाग्राम- @DharmNagari को
------------------------------------------------

प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स सोमवार (4  जुलाईरात 8:00 तक)-
- PM नरेंद्र मोदी ने कहा- डिजिटल इंडिया ने तकनीक को अधिक सुलभ बनाकर लोगों को सशक्‍त बनाया है। इंटरनेट और डिजिटल सेवाओं की स्‍थानीय भाषाओं में सुगम सुलभता के लिए डिजिटल इंडिया भाषिणी का शुभारंभ किया।
- प्रधानमंत्री ने कहा- स्किल इंडिया मिशन के माध्‍यम से जनजातीय कला और हुनर नई पहचान बना रहा है। आंध्र प्रदेश में स्‍वतंत्रता सेनानी अल्‍लूरी सीताराम राजू की 125वीं जयंती समारोह में उनकी कांस्‍य प्रतिमा का अनावरण किया।
- गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा- चुनौतियों के बावजूद देश में सहकारिता आंदोलन लगातार मजबूत हुआ।
- 16वें उपराष्ट्रपति के चुनाव के नामांकन की अधिसूचना कल जारी होगी।
- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ईंधन पर मूल्य वर्धित कर (VAT) कम करने का विधानसभा में आश्‍वासन दिया।
- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- भारत छह साल के अंदर ही विश्‍व में तीसरा सबसे बडा स्‍टार्टअप इको सिस्‍टम बना।
- सरकार ने नीलांचल इस्‍पाल निगम लि. को टाटा स्‍टील लॉन्‍ग प्रोडक्‍ट्स को हस्‍तांतरित किया।
- भारत का माल निर्यात पिछले महीने 16.8% बढकर 37 अरब 90 करोड डॉलर पर पहुंचा।
- पल्लीकल में दूसरे एक-दिवसीय क्रिकेट मैच में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को दस विकेट से हराकर तीन मैच की श्रृखला में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई।
- बर्मिघम में भारत ने पांचवें क्रिकेट टेस्‍ट मैच में इंग्‍लैंड को 378 रन का लक्ष्‍य दिया।

होटल या रेस्तरां खाने के बिल में किसी प्रकार का सर्विस चार्ज नहीं जोड़ सकते
कोई भी होटल या रेस्तरां खाने के बिल में किसी भी तरह सर्विस चार्ज यानी सेवा प्रभार नहीं जोड़ सकता। ये स्पष्टीकरण जारी करते हुए उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने दिया है। मंत्रालय ने कहा-
इन नियमों का उल्लंघन करने वाले होटल या रेस्तरां के खिलाफ राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करायी जा सकती है। इसके लिये नम्‍बर- 1915 पर या हेल्पलाइन के मोबाइल ऐप पर कॉल करना होगा। मंत्रालय ने स्पष्ट किया है, ई-दाखिल पोर्टल के माध्यम से अनुचित व्यापार तरीकों के बारे में उपभोक्ता आयोग में भी शिकायत की जा सकती है। इसके अलावा संबंधित जिले के मजिस्ट्रेट से शिकायत की जा सकती है। 


मंत्रालय के निर्णय को लेकर केन्द्रीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकरण ने अनुचित व्यापार प्रचलन और उपभोक्ता अधिकारों का उल्लंघन रोकने हेतु जारी दिशा निर्देशों में कहा-
- किसी भी अन्य नाम से सेवा प्रभार नहीं वसूला जाएगा। होटल या रेस्तरां उपभोक्ता को सर्विस चार्ज के भुगतान के लिए बाध्य नहीं कर सकते, उन्हें स्पष्ट रूप से ये बताना होगा कि यह प्रभार स्वैच्छिक, वैकल्पिक और उपभोक्ता की इच्छा पर है।
- सेवा प्रभार के आधार पर प्रवेश और सेवा प्रावधानों पर किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं होगा। किसी भी दशा में इसे खाने के बिल में शामिल कर और कुल राशि पर जीएसटी लगाकर वसूला नहीं जाएगा।


AAP ने पारित किया दिल्ली मंत्रियों, विधायक आदि के वेतन, भत्ते, पेंशन बढ़ाने विधेयक    

दिल्ली विधानसभा ने दो दिन के विशेष-सत्र के पहले दिन आज (4 जुलाई) वेतन, भत्ते और पेंशन संशोधन विधेयक-2022 पारित कर दिया। यह विधेयक मंत्रियों, विधानसभा सदस्यों, मुख्य सचेतक, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष तथा नेता विपक्ष के वेतन और भत्तों को 54 हजार से बढ़ाकर 90 हजार रुपए करने का प्रावधान करता है। इसके साथ ही सदस्यों की पेंशन में भी वृद्धि हो जाएगी। पारित होने के बाद विधेयक राष्ट्रपति के पास स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।


उत्तर प्रदेश में विशाल पौधारोपण अभियान आरंभ, 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चित्रकूट की कर्वी रेंज में पौधारोपण करेंगे वहीं प्रदेश के गवर्नर आनंदीबेन पटेल और राज्य के पर्यावरण मंत्री केपी मलिक लखनऊ के कुकरेल में पौधा लगाकर इस अभियान का शुभारंभ करेंगे। राज्य सरकार के विभिन्न मंत्री और सांसद भी प्रदेश के सभी 75 जिलों में पौधारोपण कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। राज्य सरकार ने इस वृक्षारोपण अभियान को इस बार 4 हिस्सों में बांटा है, जिसमें आज सबसे प्रमुख कार्यक्रम में पूरे उत्तर प्रदेश में 25 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अतिरिक्त यह अभियान 6 और 7 जुलाई को भी चलेगा जहां प्रतिदिन ढाई करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है और कुल 5 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में 15 अगस्त को प्रदेश की हर ग्राम पंचायत में 75 पौधे लगाने का लक्ष्य है।
------------------------------------------------


पढ़ें, देखें- 
जो कहा, वो किया नहीं, जो किया, वो बताया नहीं, जो बताया, वह था नहीं, जो था वह गलत था...
आज के चुनिंदा पोस्ट्स, ट्वीट्स, वीडियो, कमेंट्स, वायरल...202206028 
http://www.dharmnagari.com/2022/06/Social-Media-se-Jo-Kaha-vo-kiya-nahi-Jo-Kiya-vo-bataya-nahi-Jo-Bataya-vah-tha-nahi.html

उद्धव-शिंदे युद्ध में पवार की भूमिका, सक्रिय क्यों है ?  अटल जी ने सुनाई थी दर्दनाक दास्तां...
- राजनितिक ज्ञान की बातें, सोशल मीडिया से... अन्य पोस्ट / लेख भी... 
http://www.dharmnagari.com/2022/06/Atal-Bihari-told-painful-story-Vah-to-Modi-par-Mahakal-ki-kripa-The-great-finisher-Rahul-Gandhi.html
----------------------------------------------
संरक्षक चाहिए- "धर्म नगरी" के विस्तार, डिजिटल  DN News के प्रसार एवं एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI या इंवेस्टर चाहिए। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्थानीय रिपोर्टर या स्थानीय प्रतिनिधि (जहाँ रिपोर्टर/प्रतिनिधि नहीं हैं) तुरंत चाहिए।  -प्रबंध संपादक  
अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें... 
----------------------------------------------
 
News Head lines Tuesday 5  July 2022- 
Headlines (till 8:30 AM, Tuesday) at a glance-
- PM Narendra Modi asserts that Digital India has brought the government to the doorsteps and phones of citizens; Says India is guiding the world in the fourth industrial revolution.
- Notification for filling the nomination for Vice-Presidential election to be issued today.
- Amravati court in Maharashtra remands seven suspects to NIA custody in chemist Umesh Kolhe murder case.
- National Testing Agency releases UGC-NET 2022 exam schedule for December 2021 and June 2022 merged cycle.
- Hotels and Restaurants barred from levying service charge.
- IMD warns of heavy rain in Central India and West Coast.
- Six people killed and 24 injured in a shooting at the US Independence Day parade in Chicago.
- Reigning Youth World Boxing champions Alfiya Pathan and Gitika win Gold at Elorda Cup in Nur-Sultan, Kazakhstan.
- Indian tennis ace Sania Mirza and her Croatian partner Mate Pavic storm into mixed doubles semifinal at Wimbledon.
- And in women's cricket, India thrash Sri Lanka by 10 wickets in their second match to take 2-0 lead in three-match ODI series.

Now Headlines in Today's English Daily-     

Bringing to rest,the surging political turmoil, "Shinde proves majority in Maharashtra House", is a front page headline in the Hindustan Times. 


Under the caption, "New India: Modi invokes spirit of freedom fighters", quoting the PM, the Statesman writes, Government trying to highlight the role of unknown freedom fighters. Spelling out, Guidelines for Eateries and Rights of Customers, "Hotels, restaurants barred from levying service charge by default" headlines ToI.


With the country still not free of the Corona virus, "Scientists probing spike in cases look at Omicron sub-variant", informs Indian Express. And finally, is another medical marvel, "In a first Army, docs place auditory brainstem implant", writes The Pioneer.


Mega plantation drive in UP from today
In Uttar Pradesh, a mega plantation drive will start today. A total of 25 crore saplings will be planted during the 3-day drive. Another part of the drive will be held on independence day when 10 crore saplings will be planted on August 15. The state has set a target of plantation of 35 crore saplings this year.
CM Yogi Adityanath will plant a sapling in Karvi Range in Chitrakoot district while governor Anandiben Patel and minister of state for forests KP Malik, will plant a sapling at Kukrail forest in Lucknow. The state’s ministers and MPs will participate in the drive and plant a sapling in each of the 75 districts today. State has divided this year’s plantation drive into four parts beginning today when a total 25-crore saplings will be planted. Another 5 crore plants, 2.5 crore on each day, will be planted on July 6th and July 7th. On August 15, the state will plant 5 crore more saplings to mark Azadi ka Amrit Mahotsav under which 75 saplings will specially be planted in each Gram panchayat of the State.

Headlines (till 8:30 PM, Monday 4 Julyat a glance-  
- Newly formed Eknath Shinde government in Maharashtra wins the trust vote with 164 to 99 votes.
- Digital India empowered people by making technology more accessible, says Prime Minister Narendra Modi; Launches ‘Digital India Bhashini’ to provide easy access to internet and digital services in Indian languages. 
- PM unveils bronze statue of freedom fighter Alluri Sitarama Raju on his 125th birth anniversary celebrations in Andhra Pradesh; Says, Tribal art and skills getting new identity through Skill India Mission.
- Home Minister Amit Shah says, despite challenges, the cooperative movement in the nation went from strength to strength.
- Notification for filing the nomination for 16th Vice-Presidential election to be issued tomorrow.
- Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde assures the Legislative Assembly to reduce Value Added Tax on fuel.
- India becomes the third largest startup ecosystem in the world within a span of six years, says Union Minister Piyush Goyal.
- Government hands over Nilachal Ispat Nigam Limited to Tata Steel Long Products Limited.
- India’s merchandise exports rise by 16.8 per cent to USD 37.9 billion in last month.
- In the women's cricket, India trounce Sri Lanka by 10 wickets in second match of three match ODI series at Pallekele.
- In Men's Cricket, India sets a target of 378 for England in final game of 5-match Test series at Edgbaston in Birmingham.

------------------------------------------------

"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक   
नीचे कमेंट बॉक्स में लेख / कॉलम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व सुझाव अवश्य लिखें 
वाट्सएप पर चुनिंदा व उपयोगी समाचार, कॉलम, राष्ट्रवादी लेख, सन्तों के सारगर्भित विचार आदि तुरंत पाने हेतु अपना वाट्सएप नंबर ट्वीट करें @DharmNagari   
----------------------------------------------

इसे भी पढ़ें, देखें, सुनें-
सिख गिड़गिड़ाते रहते हैं, लेकिन.. 
http://www.dharmnagari.com/2022/06/Agniveer-last-opportunity-for-Hindu-to-listen-see-other-Social-Media-post-clips.html

सप्ताह का एक दिन हो पत्थर वार...! पूरे देश में गिरफ्तार किए दंगाइयों के...
http://www.dharmnagari.com/2022/06/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Saturday-11-June.html

जो कहा, वो किया नहीं, जो किया, वो बताया 
http://www.dharmnagari.com/2022/06/Social-Media-se-Jo-Kaha-vo-kiya-nahi-Jo-Kiya-vo-bataya-nahi-Jo-Bataya-vah-tha-nahi.html
 
अपना अमूल्य मत / प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स [POST A COMMENT] में अवश्य दें...  क्योंकि हम "ज्योतिष है तो समस्या का समाधान है" कॉलम में आपके प्रश्न का उत्तर विद्वान-अनुभवी ज्योतिषाचार्य द्वारा दिया जाएगा।  
----------------------------------------------
    "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक  email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075 
बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। सहयोग हेतु हम किसी झूठ या फर्जी बातों का सहारा नहीं लेते, क्योंकि हम "धर्म नगरी" को अव्यावसायिक रूप से जनवरी 2012 से प्रकाशित कर  रहें है, हमें विपरीत परिस्थतियों के साथ TV पर दिखने वाले कुछ संपन्न एवं भौतिकवादी संत-धर्माचार्य-कथावाचकों के कड़वे अनुभव भी मिले हैं। इतना पारदर्शी व अव्यावसायिक प्रकाशन अबतक हमारे संज्ञान में देश में दूसरा नहीं हैं, जिसका हमें बहुत गर्व है... -प्रसार प्रबंधक  
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News    
----------------------------------------------
अंत में, कुछ चुनिंदा ट्वीट्स व उनपर आपकी प्रतिक्रिया...

अमरनाथ यात्रा...  यात्रियों में उत्साह, उनकी प्रतिक्रिया...

-
स्थानीय लोगों ने अमरनाथ यात्रियों का स्वागत किया...
-
सुरक्षा... 
-
-
Devotees making final ascent towards Shri #AmarnathYatra cave

-----
Read / See this-   
Shri Amarnath Yatra : 43-day-long pilgrimage from tomorrow, 1st batch of pilgrims left the base camp for Kashmir Valley
Garbage free and clean Amarnath Yatra
- Reactions in #Social_Media...
http://www.dharmnagari.com/2022/06/43-days-Amarnath-Yatra-from-tomorrow-1st-batch-of-pilgrims-left-the-base-camp-for-Kashmir-Valley.html

इसे भी पढ़ें / देखें-   
गुप्त नवरात्रि आज से, प्रत्यक्ष फलदायी है गुप्त नवरात्र... 
http://www.dharmnagari.com/2022/02/Gupt-Navaratri-Pratyaksh-Phal-dayak-hain-Magh-ki-Navratri-2-Feb-2022.html
 

No comments