श्रीलंका : राष्ट्रपति छुपे, प्रधानमंत्री भागे, लाखों प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति निवास में घुसे, PM आवास में लगाई आग


राष्ट्रपति राजपक्ष त्यागपत्र देंगे, PM बहुमत पाने के बाद देंगे  

.
धर्म नगरी / DN News
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)
-राजेश पाठक अवैतनिक संपादक 
आर्थिक कुप्रबंधन एवं दयनीय अर्थव्यवस्था के विरोध में कोलंबो में लाखों प्रदर्शनकारियों से बचने श्रीलंका के राष्ट्रपति छुप गए, जबकि प्रधानमंत्री कहीं भाग गए। राष्ट्रपति भवन में घुसते प्रदर्शनकारियों को रोकने पुलिस ने गोलियां चलाई। अभूतपूर्व विरोध को देखते हुए श्रीलंका के राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्ष ने त्यागपत्र देने की घोषणा की है। नागरिकों के बढ़ते विरोध और दयनीय आर्थिक-स्थिति को देखते हुए अब श्रीलंका के गृहयुद्ध की ओर बढ़ने की आशंका भी व्यक्त की जा रही है। कुल मिलाकर श्रीलंका में वित्तीय संकट मानवीय संकट की ओर प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जो भारत के लिए खतरा बनेगा। 

महीनों से जारी प्रदर्शनों के बाद लाखों लोग राजपक्ष से त्यागपत्र की मांग करते हुए (9 जुलाई को) राजधानी कोलंबो में एकत्र हुए। प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति के सरकारी निवास में घुस गए, टेबल-कुर्सी पर नाचे, स्विमिंग पूल में स्विमिंग की, जिम में एक्सरसाइज, बैडरूम में गद्दे पर सोने का आनंद। देर रात प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री के आवास में आग लगा दी। उस समय प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति वहां नहीं थे।
देखें- राष्ट्रपति भवन पर प्रदर्शनकारी- 
देखें- राष्ट्रपति भवन के अंदर प्रदर्शनकारी- 
श्री राजपक्ष 13 जुलाई को त्यागपत्र देंगे। प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे भी त्यागपत्र देने के लिए तैयार हो गए हैं। संसद अध्यक्ष महिंदा अभयवर्धने ने कहा कि राष्ट्रपति ने सत्ता का शांतिपूर्ण अंतरण सुनिश्चित करने के लिए त्यागपत्र देने का निर्णय किया है। उन्होंने लोगों से कानून का सम्मान करने और शांति बनाये रखने का आग्रह किया।
श्रीलंका के राष्ट्रपति आवास पर प्रदर्शनकारी  
राष्ट्रपति आवास पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से छुटकारा पाने और श्रीलंका के लिए नया युग सुनिश्चित करने का समय आ गया है।

श्रीलंका जबरदस्त मंहगाई के साथ 70 वर्ष के सबसे भीषण आर्थिक संकट से जूझ रहा है। खाने-पीने की चीज़ों, ईंधन और दवाओं के आयात के लिए भी परेशानी हो रही है। विदेशी मुद्रा भंडार खत्म हो गया है और निजी वाहनों के लिए पेट्रोल -डीजल की बिक्री पर प्रतिबंध लगाना पड़ा है।
देखें- राष्ट्रपति भवन में स्विमिंग पूल में स्विमिंग करते प्रदर्शनकारी 

PM बहुमत पाने के बाद देंगे त्यागपत्र- 

श्रीलंका के प्रधानमंत्री राणिल विक्रमसिंघे ने देश में सर्वदलीय सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्‍त करने के लिए अपने पद से इस्‍तीफा देने की घोषणा की। प्रधानमंत्री के मीडिया विभाग ने कहा- प्रधानमंत्री सर्वदलीय सरकार के गठन और संसद में बहुमत पाने के बाद त्यागपत्र दे देंगे। उनके कार्यालय ने कहा है कि उस समय तक श्री विक्रमसिंघे प्रधानमंत्री पद पर काम करते रहेंगे।

----------------------------------------------
अमरनाथजी गुफा के निकट बादल फटने के बाद बचाव अभियान जारी, पहली बार हेलीकॉप्टर से डॉक्टरों को पहुंचाया, ये हैं हेल्पलाइन नंबर
पढ़ें / देखें-
http://www.dharmnagari.com/2022/07/Amarnath-Cave-cloud-bust-Rescue-Operation-continue-see-Help-Line-No.html
----------------------------------------------

श्रीलंका में राष्‍ट्रपति गोताबाया राजपक्षे के आधिकारिक आवास में प्रदर्शनकारियों के तोड़फोड़ करने के बाद स्थिति नियंत्रित करने के लिए आज प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने पार्टी नेताओं की आपात बैठक बुलाई। स्‍थानीय मीडिया के अनुसार बैठक में मंत्रियों ने श्री राजपक्षे से देश में स्थिति नियंत्रित करने के लिए इस्‍तीफा देने की अपील की। बैठक में संसद अध्‍यक्ष भी शामिल हुए।

राष्‍ट्रपति के अन्‍य स्‍थान पर चले जाने की खबरों के बीच सरकारी प्रवक्‍ता मोहन समरनायके ने कहा- उन्‍हें राष्‍ट्रपति के स्‍थान के बारे में कोई सूचना नहीं है।

इस महीने, पहले, नवनियुक्‍त प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने कहा था- देश पांच अरब डॉलर का भुगतान करने और एक अरब डॉलर का मुद्रा भंडार बनाने की तरफ बढ़ रहा है। ...अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष के साथ वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श चल रहा है और उन्‍हें आशा है कि इस संबंध में हो रही बातचीत इस महीने के अंत में पूरी हो जाएगी। उन्‍होंने कहा, कि वित्‍तीय और विधि सलाहकारों की नियुक्ति के बाद ऋण पुनर्गठन का काम शुरू हो गया है।

उल्लेखनीय है, कई महीनों से जारी आर्थिक संकट का सामना कर रहे आक्रोशित हजारों लोगों की भीड़ (शनिवार, 9_जुलाई को) कोलम्‍बो में राष्‍ट्रपति के आधिकारिक आवास और कार्यालय में प्रवेश कर गई और तोड़फोड़ की। सेना और पुलिस के जवान आक्रोशित भीड़ को रोकने में असफल रहे। ये प्रदर्शनकारी गोताबाया राजपक्षे के त्यागपत्र की मांग कर रहे हैं। राजधानी में आठ जुलाई से ही अनिश्चिकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है और विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सेना तैनात की गई है।


Sri Lankan President to step down on July 13
Protesters storm official residences of President and set PM's house on fire

Lankan President Gotabaya Rajapaksa has announced he will step down after protesters stormed his official residence and set the prime minister's house on fire last night. Neither the Prime Minister nor the President were present in the buildings. Lakhs of people descended on the capital Colombo, calling for Mr Rajapaksa to resign after months of protests over economic mismanagement.
See- 
SriLanka : Protestors inside the Presidents House (9 July 2022)
President Rajapaksa will step down on 13 July. PM Wickremesinghe has also agreed to resign. Parliamentary speaker Mahinda Abeywardana said the President decided to step down to ensure a peaceful handover of power. He had requested the public to respect the law and maintain peace.

The protesters, who was demonstrating at the president's house, said it was time to get rid of the president and the PM and to have a new era for Sri Lanka.Ranil Wickremesinghe's home was set on fire on last evening after protesters broke in. Crowds had earlier overrun the official residence of Mr Rajapaksa too.

Sri Lanka is suffering rampant inflation and is struggling to import food, fuel and medicine as it faces its worst economic crisis in 70 years. The country has also run out of foreign currency and has had to impose a ban on sales of petrol and diesel for private vehicles.
----------------------------------------------
इसे भी (पढ़ें / देखें)- 
जापान के पूर्व PM शिंजो आबे को कैमरे की शक्ल वाली गन से पहली नहीं, दूसरी गोली लगी जब वह पीछे मुड़े
पढ़ें / देखें- 
http://www.dharmnagari.com/2022/07/Japan-Ex-Prime-Minister-Shinzo-Abe-shot-in-Nara.html

चातुर्मास कल रविवार 10 जुलाई से- 
पढ़ें देवशयनी से देवउठनी एकादशी तक, महत्व, क्या करें क्या नहीं, किसकी पूजा करें
http://www.dharmnagari.com/2022/07/Chaturmas-2022-starting-and-ending-date-importance-Kya-kare-Kya-nahi.html
अपने शिशु की रक्षा हेतु करें पढ़ें ये "रक्षा स्तोत्र", श्रीकृष्ण द्वारा पूतना को मारने के पश्चात...
http://www.dharmnagari.com/2022/07/Apane-Bacche-ki-Raksha-hetu-kare-ye-Stuti-Stuti-for-safety-of-your-Child.html
----------------------------------------------

    "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक  email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075 
बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। सहयोग हेतु हम किसी झूठ या फर्जी बातों का सहारा नहीं लेते, क्योंकि हम "धर्म नगरी" को अव्यावसायिक रूप से जनवरी 2012 से प्रकाशित कर  रहें है, हमें विपरीत परिस्थतियों के साथ TV पर दिखने वाले कुछ संपन्न एवं भौतिकवादी संत-धर्माचार्य-कथावाचकों के कड़वे अनुभव भी मिले हैं। इतना पारदर्शी व अव्यावसायिक प्रकाशन अबतक हमारे संज्ञान में देश में दूसरा नहीं हैं, जिसका हमें बहुत गर्व है... -प्रसार प्रबंधक  
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News    
----------------------------------------------
#सोशल_मीडिया में प्रतिक्रिया...   
-
-
A Srilanka police officer supports the protest amidst loud applause from the protestors.  
-
National capital of Srilakan- Colombo, after demonstration in Prez House, 10 July morning situation
-
------- 
To be updates later  

No comments