अमरनाथजी गुफा के निकट बादल फटने के बाद बचाव अभियान जारी, पहली बार हेलीकॉप्टर से डॉक्टरों को पहुंचाया, ये हैं हेल्पलाइन नंबर


गुफा के निकट कुछ लंगर स्‍थलों में पानी भर गया, तंबू बह गए
- पहली बार जम्मू-कश्मीर में हेलीकॉप्टर एंबुलेंस से डॉक्टरों को पहुंचाया गया
हेलीकॉप्टर में ही एंबुलेंस के अंदर उपचार दिया जा रहा है
- NDRF, श्राइन बोर्ड व कश्मीर डिवीजन ने तीर्थयात्रियों हेतु जारी किए हेल्प-लाइन नंबर 
- गुफा से लगभग दो किमी. दूर फटे बादल
- #सोशल_मीडिया में प्रतिक्रिया...  to be updated later 

.
धर्म नगरी / DN News
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)
 
जम्मू-कश्मीर में पवित्र अमरनाथजी गुफा के पास बादल फटने के बाद कई एजेंसियों का राहत और बचाव अभियान जारी है। कल (8_जुलाई) शाम लगभग 5.30 बजे पवित्र अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने के कारण कुछ लंगर स्‍थलों में पानी भर गया और तंबू बह गए। राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और अन्य सुरक्षा बल बचाव अभियान में जुटे हैं।

गुफा के निकट बादल फटने से हुई दुर्घटना में सात महिला समेत 15 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि लगभग 40 लोग लापता बताए जा रहे हैं। सेना का बचाव अभियान (Rescue Operation) जारी है। सेना की बड़ी टुकड़ी मौसम खराब होने के पश्चात भी कई हेलीकॉप्टरों के माध्यम से राहत व बचाव कार्य में लगी है। वहीं, ऐसे बचाए गए यात्री जिनके टेंट दुर्घटना (बादल फटने के समय) उड़ गए थे, उनके लिए जगह-जगह अलाव जलाकर ठंड से बचाने की व्यवस्था की गई है। पहली बार जम्मू-कश्मीर में हेलीकॉप्टर एंबुलेंस के जरिए डॉक्टरों को पहुंचाया गया और हेलीकॉप्टर में ही एंबुलेंस के अंदर उपचार दिया जा रहा है। इस हादसे के बाद से यूपी के विभिन्न शहरों से बाबा बर्फानी के दर्शन को गए सैकड़ों श्रद्धालु लापता बताए जा रहे हैं।

NDRF के महानिदेशक (डीजीपी) अतुल करवाल ने बताया कि विभिन्न एजेंसियों के सहयोग से राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा-
"...हमारे जो लड़के वहां पर मौजूद हैं रेस्‍क्‍यू वर्क में, उसके अनुसार अभी हमारे पास दस कैजुअल्टीज़ की डिटेल है और तीन लोगों को वहां से जीवित निकाला गया है। वहां पर और भी ऑर्गेनाइजेशंस आईटीबीपी, इंडियन आर्मी, जम्‍मू एंड कश्‍मीर पुलिस के लड़के बहुत अच्‍छे ट्रेंड हैं, माउन्‍टेन रेस्‍क्‍यू टीम्‍स के। वो सब उसमें शामिल हो गए हैं राहत कार्य में।"
बचाव कार्य में लगे भारतीय सेना के जवान एवं अधिकारी (8 जुलाई 2022)  

बचाव अभियान के दृश्य... #साभार- social media 

हेल्पलाइन नंबर-
प्रतिकूल मौसम एवं बादल फटने को देखते हुए एनडीआरएफ ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। ये नंबर हैं- 
011-234 38 252 और 
011-234 38 253
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड और कश्मीर डिवीजन ने भी तीर्थयात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। ये नंबर हैं- 
0194-231 3149 और 
0194-249 6240

गुफा से लगभग दो किमी. दूर फटे बादल- 
उल्लेखनीय है, पवित्र गुफा के निकट बादल फटने से अनेक श्रद्धालु अब भी अज्ञात बताए जा रहे हैं। शुक्रवार 8_जुलाई शाम लगभग 5.30 बजे बादल फटने के समय पवित्र गुफा के निकट लगभग 15 हजार श्रद्धालु थे, जो शाम की आरती के कारण वहां रुके थे। बादल पवित्र गुफा से लगभग दो किलोमीटर दूर फटे तो अमरनाथ नाले में पानी का सैलाब आ गया। इसी सैलाब की चपेट में श्रद्धालुओं के टेंट, कम्युनिटी किचन भी आ गए। इससे लगभग 25 टेंट सहित दो-तीन लंगर पानी में बह गए। फिर पूरा इलाका जलमग्न हो गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि वह कई श्रद्धालुओं को अपने साथ बहाकर ले गया।
----------------------------------------------
इसे भी (पढ़ें / देखें)- 
जापान के पूर्व PM शिंजो आबे को कैमरे की शक्ल वाली गन से मारी गोली, पहली नहीं दूसरी गोली लगी जब वह पीछे मुड़े
पढ़ें / देखें- 
http://www.dharmnagari.com/2022/07/Japan-Ex-Prime-Minister-Shinzo-Abe-shot-in-Nara.html

चातुर्मास कल रविवार 10 जुलाई से- 
पढ़ें देवशयनी से देवउठनी एकादशी तक, महत्व, क्या करें क्या नहीं, किसकी पूजा करें
http://www.dharmnagari.com/2022/07/Chaturmas-2022-starting-and-ending-date-importance-Kya-kare-Kya-nahi.html
अपने शिशु की रक्षा हेतु करें पढ़ें ये "रक्षा स्तोत्र", श्रीकृष्ण द्वारा पूतना को मारने के पश्चात...
http://www.dharmnagari.com/2022/07/Apane-Bacche-ki-Raksha-hetu-kare-ye-Stuti-Stuti-for-safety-of-your-Child.html
----------------------------------------------

    "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक  email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075 
बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। सहयोग हेतु हम किसी झूठ या फर्जी बातों का सहारा नहीं लेते, क्योंकि हम "धर्म नगरी" को अव्यावसायिक रूप से जनवरी 2012 से प्रकाशित कर  रहें है, हमें विपरीत परिस्थतियों के साथ TV पर दिखने वाले कुछ संपन्न एवं भौतिकवादी संत-धर्माचार्य-कथावाचकों के कड़वे अनुभव भी मिले हैं। इतना पारदर्शी व अव्यावसायिक प्रकाशन अबतक हमारे संज्ञान में देश में दूसरा नहीं हैं, जिसका हमें बहुत गर्व है... -प्रसार प्रबंधक  
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News    
----------------------------------------------
#सोशल_मीडिया में प्रतिक्रिया...
#AmarnathYatra #AmarnathCloudburst 
Helpline Numbers … 
Request share maximum 🙏 -@Tiny_Dhillon 
-
#IndianArmy employing sophisticated rescue equipments & trained professionals on site.
-@ChinarcorpsIA (Chinar Corps - Indian Army) 
and 
Sniffer dogs on #site in #Rescue Ops.
-
---------


No comments