#Ayodhya : नवनिर्मित राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के लिए श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट चलाएगा अपनी बसें, नहीं चलेंगी कोई निजी या अन्य वाहन,

22 जनवरी 2024 को मृगषिरा नक्षत्र व अभिजीत मुहूर्त में अपराह्न 12:20 बजे प्राण-प्रतिष्ठा
अयोध्या ब्यूरो (धर्म नगरी / 
DN News)

(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, शुभकामना व सदस्यता हेतु)


श्रीराम की नगरी अयोध्या में रामलला के नवनिर्मित भव्य मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या की सीमाएं सील रहेंगी। अयोध्या आने वाले अतिथि भी अपने निजी वाहन उपयोग नहीं सक सकेंगे। केवल श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट की बसें चलेंगी। सार्वजनिक वाहन पर प्रतिबंध रहेगा। प्राण-प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री सहित देश-विदेश के विशिष्ट व अति विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति के कारण ये प्रतिबंध रहेगा।

प्रधानमंत्री व अन्य महत्वपूर्ण अतिथियों के चलते एक दिन पहले ही पूरा कार्यक्रम-स्थल सुरक्षा एजेंसियों के हवाले रहेगा। जबकि, इंटेलीजेंस सूत्रो के अनुसार, राममंदिर व आसपास का क्षेत्र एक हफ्ते पहले से ही सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी निगरानी में आ जाएगा और राममंदिर के आसपास किसी भी तरह के सार्वजनिक व निजी वाहनों के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कार्यक्रम की प्रत्येक जानकारी अत्यंत गोपनीय रखी जा रही है। सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के चलते पहले ही श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने संत महात्माओं से अपने साथ छत्र, चरण पादुका, दंड को साथ नहीं ले आने की अपील कर चुका है।
देखें / सुनें- 

रामलला के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के शुभ मुहूर्त का पूरी दुनिया के रामभक्त प्रतीक्षा कर रहे हैं। 22 जनवरी 2024 को अभिजीत मुहूर्त मृगषिरा नक्षत्र में दोपहर 12:20 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य विशेष अतिथि उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय है, प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप देने के लिए अयोध्या में साकेत निलयम में (20 नवंबर) संघ परिवार की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसमें समारोह के अभियान को चार चरणों में बांटकर तैयारियों को आगे बढ़ाने का निर्णय किया गया। अंतिम चरण रामलला के विराजमान होने के बाद आरंभ होगा।
----------------------------------------------

इसे भी पढ़ें / देखें-  

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना करने वाले पहले PM मोदी ने मीराबाई जन्मोत्सव पर "ब्रज रज उत्सव" मे स्मारक टिकट व 525 रु का सिक्का जारी किया, नृत्य नाटिका देखा
http://www.dharmnagari.com/2023/11/Krishna-janmbhumi-temple-me-PM-Braj-raj-Mahotsav-me-Ticket-Coin-Nritya-natika.html
----------------------------------------------

उल्लेखनीय है, भव्य प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में 80 देशों के प्रमुखों को निमंत्रण भेजा जाएगा। ट्रस्ट ने इसके लिए एक लिस्ट तैयार की है। वहीं, देश-विदेश के अपने क्षेत्र में ख्याति प्राप्त लगभग 3 हजार लोगों को भी निमंत्रण भेजा जाएगा। ट्रस्ट द्वारा तैयार सूची में 80 देशों के राष्ट्रध्यक्षों के नाम हैं, जिनमे 25 देश ऐसे हैं जिनके प्रतिनिधि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन में उपस्थित होने का संकेत दे रहे हैं। प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव (22 जनवरी 2024) में देशभर के साधु-संत सहित विशिष्ट अतिथियों की लिस्ट में डॉक्टर, फिल्म, अभिनेता, खगोल वैज्ञानिक, समाजसेवी और विभिन्न धर्म के प्रमुख लोग शामिल हैं। कुंभ मेले की तर्ज पर अयोध्या में भी फाइव स्टार सुविधाओं वाले टेंट तैयार किए जा रहे हैं, जिन्हें पहले कुंभ के दौरान बनाया जा चुका है।
---------------------------------------------
आप पढ़ / देख सुन रहे हैं 
http://www.dharmnagari.com 

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले संपूर्ण देश राममय होगा। देशव्यापी रामोत्सव के लिए गांव-गांव में अयोध्या से अक्षत व रामजन्मभूमि की रज (मिट्टी) भेजी जाएगी। इसके पूजन व संकल्प के साथ ही देश भर में उत्सव आरंभ होगा।  इसके लिए देश भर में लगभग पांच लाख मंदिरों का चयन किया गया है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 15 से 24 जनवरी तक मनाया जायेगा। इस बीच ही पूरे देश में रामनाम संकीर्तन, रामायण पाठ आदि आयोजन होंगे।

---------------------------------------------
धर्म नगरी से जुड़ें- धर्म नगरी / DN News का प्रकाशन का 12वां वर्ष में "धर्म नगरी" को और भी अधिक मुखर व उपयोगी बनाते हुए विस्तार हो रहा है।  बक्सा दत्तं जिले के पार्ट-टाइम स्थानीय प्रतिनिधि या रिपोर्टर नियुक्त हो रही है। नियमानुसार वेतन /आय भी देय। 

पढ़ें / देखें-  

कार्तिक मास में तुलसी पूजन, प्रभाव, तुसलीदल के लाभ, तुसलीजी से धन-वृद्धि उपाय
कार्तिक पूर्णिमा : कार्तिक माह का अंतिम दिन 27 नवंबर 2023 को है। 
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Kartik-Maah-me-Kya-kare-Kya-nahi-Maah-ke-Vrat-Tyohar-Kartik-month-begins-from-today-21-October-2021.html

संतान बाधा के कारण व करें उपाय…
http://www.dharmnagari.com/2023/03/Santan-Badha-aur-Upay-Reasons-and-remedies-for-Child-obstruction.html 
आज 23 नवंबर बुधवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार

http://www.dharmnagari.com/2023/11/Todays-23-November-2023-Thursday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html

सूर्य के "आरोग्य मंत्र" का करें सही जाप, होगी यश में वृद्धि, मिलेगी बीमारियों से मुक्ति...

http://www.dharmnagari.com/2021/11/Surya-Mantra-Rog-se-Mukti-Paane-Swasthya-hetu-Surya-Mantra-for-good-Health-in-this-way.html

इच्छित वर अथवा विवाह में अड़चन, अनावश्यक विलंब का ये है उसका उपाय
http://www.dharmnagari.com/2019/04/Navratrai-Marriage-Problem-Solution-of-marriage.html

CLAT : कैसे करें कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट की तैयारी
CLAT की  तैयारी के साथ, आप AILET भी ले सकते हैं
http://www.dharmnagari.com/2023/11/CLAT-How-to-prepare-CLAT-exams-structure-You-may-also-focus-on-AILET.html

---------------------------------------------

अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने ही नाम से अपनों को या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियाँ आपके नाम से FREE भेजी जाएंगी। उसका प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद या स्क्रीन शॉट हमे भेजें /बताएं  वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110 

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक  
 
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा। 
-प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News    

"धर्म नगरी" का प्रकाशन "बिना लाभ-हानि" के आधार पर होताहै। यदि आप राष्ट्रवादी विचारधारा के हैं, तो आप भी धर्म नगरी / DN News से आर्थिक या अन्य किसी प्रकार का स्वेच्छापूर्ण सहयोग कर जुड़ सकते हैं। किसी प्रकार के स्वेच्छापूर्वक सहयोग करना चाहते हैं, तो कृपया संपर्क करें। वाट्सएप- 8109107075 मो. 9752404020 ईमेल-dharm.nagari@gmail.com  


No comments