आज 26 नवंबर रविवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार


यदि मुंबई पुलिस के वीर बलिदानी तुकाराम ओम्बले... 
...मुंबई में 26-11-2008 को न होते, तो सेकुलर, उदारवादी और बामपंथी बहुसंख्यक हिन्दुओं  को आश्वस्त कर देते- "26/11 हिंदू आतंकवाद था" कृतज्ञ मुंबईकर व बहुसंख्यक हिन्दू आज उनका स्मरण कर रहा है   
26/11 मुंबई हमले के ऐसे झूठे आरोप भी लगाए गए जिनकी स्वयं सरकार थी...  

सिलक्‍यारा सुरंग : इंडियन एयरफोर्स ने एयरलिफ्ट की एडवांस्ड मशीनरी
इलेट्रॉनिक मीडिया से...
- आज 26 नवंबर के दिन भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं
- 60 लाख किसानों की 60,000 सोसायटियाँ बनाने वाले "मिल्क मैन" 
- आज सुबह सोशल मीडिया में दिखे कुछ पोस्ट

धर्म नगरी / DN News
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यता हेतु)
-राजेश पाठक


आज 26 नवंबर, रविवार सुबह 12 बजे तक की हेडलाइन्स-
- राजस्थान विधानसभा चुनाव में 74% से अधिक मतदान; तेलंगाना चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने प्रचार तेज किया।
- NDMA ने कहा- सिल्क्यारा सुरंग में फंसे सभी श्रमिक सुरक्षित; उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए विभिन्न विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। 
- SEBI ने सोशल स्टॉक एक्सचेंजों पर गैर-लाभकारी संगठनों के लिए धन जुटाने के नियमों को आसान बनाया।
- भारतीय संविधान को अपनाने के उपलक्ष्य में आज संविधान दिवस मनाया जा रहा है।
- भारत के सात्विक साईराज रैंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोडी चीन मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष डबल्स फाइनल में पहुंच गई है। शीर्ष वरीयता प्राप्‍त भारतीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में चीन के ही जी तिंग और रेन जियांग यू की जोड़ी को 21-15, 22-20 से हराया। फाइनल में सात्विक और चिराग की जोड़ी का मुकाबला चीन के लियांग वेई कैंग और वैंग चैंग की जोड़ी से होगा।
सात्विक साईराज रैंकी रेड्डी

---------------------------------------------


प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (26 नवंबर)-  
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कल स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरने के अद्भुत अनुभव को सभी समाचार पत्रों ने दिया है। अमर उजाला की सुर्खी है- तेजस आत्मनिर्भर भारत की क्षमताओं का अटूट विश्वास। राजस्थान पत्रिका की सुर्खी है -आत्मनिर्भरता की ओर और चमकेगा तेजस का तेज।

संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में CBI भी हुई सक्रिय, मुश्किल में महुआ मौइत्रा। राष्ट्रीय सहारा सहित अधिकतर समाचार पत्रों में समाचार है। उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का समाचार सभी समाचार पत्रों में है। हिन्दुस्तान ने लिखा है- इंतजार बढ़ा, पर बेहतर हुआ बाहरी संपर्क।

दैनिक भास्कर में विशेष समाचार है- नए ब्राडकास्टिंग सर्विसेज विल का मसौदा तैयार। ओटीटी की फिल्मों और वेबसीरीज पर भी सेंसरशिप लागू होगी। सूर्य का अध्ययन करने के लिए प्रेक्षेपित किया गया आदित्य एल-1 अंतरिक्ष यान अंतिम चरण में पहुंच गया है। हिन्दुस्तान सहित अधिकतर समाचार पत्रों में है।

टी.वी. पत्रकार सौम्या विश्वनाथन हत्या मामले में चार आरोपियों को उम्र कैद की सजा पर नवभारत टाइम्स ने लिखा है 15 साल बाद सौम्या को इंसाफ। देशबंधु में समाचार है- कश्मीर में पर्यटक अब सर्दियों के महीने के लिए अग्रिम बुकिंग करवा रहे हैं। पत्र लिखता है सर्दियों में कश्मीर में आकर्षक होगा मौसम।
---------------------------------------------

राजस्थान विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड 74.96% मतदान
आशा के अनुरूप राजस्थान के मतदाताओं ने लोकतंत्र में भागीदारी का एक नया रिकॉर्ड बना दिया। मतदान केंद्रों पर शाम 6 बजे तक पहुंचने वाले मतदाताओं को कुछ स्थानों पर रात 10 बजे तक वोट डलवाये गये। 2018 में विधानसभा चुनाव में 74.06% मतदान हुआ था। इस बार 0.90% मतदान बढा है। राज्य में इस बार वोटिंग का आंकड़ा 76% के बार पहुंचने की संभावना है। अब राजनीतिक विश्लेषक इसका अनुमान लगा रहे हैं, कि बंपर मतदान के प्रभाव से प्रदेश में राज बदलेगा या हर पांच साल में सत्ता परिवर्तन का परम्परा बदलेगा।
चुनाव में दर्ज 74.96% मतदान में मतदान केंद्रों पर 74.13% और डाक मतपत्र एवं घरेलू मतदान के माध्यम से डाले गए 0.83% वोट सम्मिलित हैं। यह जानकारी आज (25 नवंबर) आयोग के अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने कहा- "सबसे ज्यादा 87.79% मतदान पोकरण में दर्ज किया गया, जबकि दूसरा सबसे ज्यादा मतदान तिजारा में 85.15% मतदान हुआ। सबसे कम मतदान प्रतिशत वाले दो स्थान- मारवाड़ जंक्शन में 61.10% और आहोर में 61.19% मतदान हुआ।" 
राज्य में कल (25 नवंबर) 199 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ। श्री करणपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए शनिवार को मतदान नहीं हो सका, क्योंकि कांग्रेस के उम्मीदवार गुरमीत सिंह कूनर (75) की मृत्यु के कारण चुनाव प्रक्रिया रोक दी गई थी।

तेलंगाना में चुनाव प्रचार चरम पर 
तेलंगाना में चुनाव प्रचार थमने में अब तीन दिन से कम बचे है और प्रचार अभियान अपने पर पहुंच गया है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और PM नरेन्‍द्र मोदी तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करेंगे। 
PM मोदी राज्‍य में मेडक जिले के तूपरान में जनसभा करेंगे। इसके बाद दोपहर को वह कोमारमभीम आशिफाबाद जिले के निर्मल में रैली करेंगे। PM तेलंगाना में तीन दिन तक प्रचार करेंगे। वे कल सोमवार को कामारेड्डी और महेश्‍वरम में जनसभाएं करेंगे।

चुनाव प्रचार के अलावा प्रधानमंत्री श्रीरामचन्‍द्र मिशन (कान्‍हा शान्ति वनम्) के विशेष सत्र में सम्मिलित होंगे और बाबूजी महाराज की स्‍मारक पटि्टका का अनावरण करेंगे। वहीं, भाजपा वरिष्‍ठ नेता अमित शाह आज मकटल, मुन्नुगोडे और भोनगीर में चुनाव प्रचार करेंगे एवं शाम को हैदराबाद के कूकटपल्‍ली में रोड शो करेंगे। 

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी कामारेड्डी में जनसभा को सम्‍बोधित करेंगे एवं आज शाम हैदराबाद के मलकपेट में रोड शो करेंगे। कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्‍यमंत्री डी के शिवकुमार, सहित अन्‍य नेता भी चुनाव प्रचार करेंगे। वीआरएस प्रमुख चन्‍द्रशेखर राव आज खानापुर, जगितयाल, वेमुलावाडा और डुब्‍बाका में जनसभाएं करेंगे।

इंडियन एयरफोर्स ने अलग जगह से एयरलिफ्ट एडवांस्ड मशीनरी 
सिलक्‍यारा सुरंग (उत्तरकाशी) में फंसे 41 कर्मवीरों (श्रमिकों) को सुरक्षित निकालने का अभियान जारी है। सुरंग के अन्‍दर सभी श्रमिक सुरक्षित हैं। कोशिश की जा रही है, कि सुरंग के अन्‍दर बनाए गए 47 मीटर लंबे रास्‍ते में कोई बाधा न आये। तकनीकी कारणों से ओगर ड्रिलिंग रोक दी गई है। ओगर इसके ऊपर अभी तक पूरा दरोमदार था। राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDRF) के अनुसार, हौरिजेंटल एक्‍सेस बना रहे थे सिल्‍क्‍यार की तरफ से जो हम कोशिश कर रहे थे अन्‍दर जाने की। मलबे के अन्‍दर 62 मीटर, 63 मीटर उसके अन्‍दर कुछ बाधाएं आ गई हैं और ओगर जो है उसमें आगे के हिस्‍से में कुछ टूट पडी उसको काट के अब निकालना पड़ रहा है और काटने के लिए एडवांस्ड मशीनरी जो है, वो चाहिए।  वो मशीनरी भी अब इंडियन एयरफोर्स ने अलग जगह से एयरलिफ्ट की है।

प्रगति मैदान में 42वां अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला  
नई दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे 42वां अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में कल बड़ी संख्या में लोग मेले का आनंद लेने प्रगति मैदान पहुंचें। मेला अंतिम दौर में होने के कारण विक्रेता द्ववारा उत्पादों पर भारी छूट दी जा रही है, जिससे बड़ी संख्या में खरीददारी करते हुए दिखे। मेले में लोगों की सर्वाधिक संख्या विदेशी स्टॉलो-थाईलैंड, अफगानिस्तान, दुबई और तुर्की-ए के स्टॉलो पर दिखी। इसके अलावा लोग, सरस आजीविका मेला, खादी उत्पाद और साझेदार राज्य बिहार और केरल के हस्‍तकरघा और हस्‍तशिल्‍प उत्पादों को भी खरीदते हुए दिखे। ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया और उत्पाद खरीदने से विक्रेताओं के चेहरे पर भी मुस्कान दिखी। विक्रेताओं ने बताया कि वह मेला खत्म होने से पहले अपने सभी उत्पाद खत्म करना चाहते हैं, इसलिए उत्पादों पर भारी छूट दे रहे हैं।  
---------------------------------------------

इलेट्रॉनिक मीडिया से...
प्रयागराज में कन्हैयालाल कांड, ISIS वाली सोच का इलाज कब ?
-
महाराष्ट्र में हिन्दू युवक का मौलाना ने जबरन कराया धर्मपरिवर्तन...
हिन्दू युवक को जान से मारने की धमकी...
घटना पर प्रशासन मौन...
आज 26/11 की बरसी, संसद के शीत सत्र से पहले होगी सर्वदलीय बैठक
-------
---------------------------------------------
आप पढ़ / देख सुन रहे हैं 
http://www.dharmnagari.com 
धर्म नगरी से जुड़ें- धर्म नगरी / DN News का प्रकाशन का 12वां वर्ष चल रहा है। इसे और मुखर व उपयोगी बनाते हुए विस्तार देने हेतु जिले के पार्ट-टाइम स्थानीय प्रतिनिधि या रिपोर्टर नियुक्त करना  है। इसके लिए नियमानुसार आय भी। 
----------------------------------------------

26 नवंबर की भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं- 
1859- चार्ल्स डिकन्स की ‘ए टेल ऑफ टू सिटीज’ का अंतिम साप्ताहिक अंक साहित्यिक पत्रिका ‘ऑल द इयर राउंड’ में प्रकाशित हुआ।
1865- लुइस कैरोल की पुस्तक ‘एलिस इन वंडरलैंड’ अमेरिका में प्रकाशित।
1919- भारत के प्रसिद्ध इतिहासकार और शिक्षाविद् राम शरण शर्मा का जन्म।
1921- भारत में दुग्ध क्रान्ति या 'श्वेत क्रान्ति' के जनक वर्गीज कुरियन का जन्म।
1949- देश में संविधान को अंगीकार किया गया। संविधान सभा के अध्यक्ष ने स्वतंत्र भारत के संविधान पर हस्ताक्षर किए।
1967- लिस्बन में बादल फटने से करीब 450 लोगों की मौत।
1984- इराक और अमेरिका ने कूटनीतिक संबंधों को पुन: स्थापित किया।
1992- विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस मनाने की शुरुआत।
2001- नेपाल में 200 विद्रोही मारे गए।
2006- इराक बम धमाके में 202 लोगों की मौत।
2008- मुंबई 26/11 का पाकिस्तान का आतंकी हमला। कई स्थानों पर आतंकवादी हमलों में 166 लोग मारे गए।
2012- आम आदमी पार्टी के नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी बनाई गई।
2018- नासा का इनसाइट मिशन सात महीने की यात्रा के बाद मंगल ग्रह पर उतरा।
2018- अफगानिस्तान में पुलिस काफिले पर तालिबान के हमले में 22 पुलिसकर्मियों की मौत।
2019- शिवसेना, कांग्रेस, राकांपा गठबंधन ‘महा विकास आघाड़ी’ ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा पेश किया।
2019- ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों के अधिकारों को सुनिश्चित करने संबंधी विधेयक संसद में हुआ पारित।

मुंबई में पाकिस्तान का आतंकी हमले  
आज से ठीक 15 साल मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए पाकिस्तानी आतंकी हमले ने पूरी दुनिया को हिला डाला। आतंकियों ने होटल ताज और अन्य जगहों पर हमले किए और चारों तरफ लाशों का अंबार लगा दिया। पाकिस्तान से आए आतंकियों ने जमकर खून-खराबा मचाया। 
26 नवंबर, 2008 को भी मुंबई अपनी पूरी रफ्तार पर था। किसी ने सोचा नहीं था, कि एक पल में वक्त और हालात पूरी तरह बदलने वाले हैं। फिर अचानक खौफनाक हमले में देश की वाणिज्यिक राजधानी मुम्बई के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर 10 आतंकवादियों ने हमले किए, जिनमें 166 लोग मारे गए और 600 से अधिक घायल हुए। हमले तीन दिन तक चले। इस दौरान नौ हमलावर आतंकवादियों को मार गिराया गया और मुम्बई पुलिस ने एक आतंकवादी कसाब को जिंदा पकड़ लिया, जिसे बाद में फांसी दी गई। विस्तार से पढ़ें- ...ताकि फिर न हों 26/11 जैसे आतंकी हमले, कभी न भूलें, कभी माफ न करें, तब कुछ मीडियाकर्मियों ने किया था "देशद्रोह" ! Link http://www.dharmnagari.com/2023/11/Taki-phir-na-ho-26-11-jaise-Atanki-hamale-So-that-26-11-not-happen-again-in-Mumbai.html

दुग्ध क्रान्ति या 'श्वेत क्रान्ति' के जनक वर्गीज़ कुरियन 
भारत में दुग्ध क्रान्ति, जिसे 'श्वेत क्रान्ति' भी कहा जाता है, के जनक वर्गीज़ कुरियन का जन्म 26 नवंबर, 1921 को मद्रास (अब चेन्नई) में हुआ। 'मिल्कमैन' के नाम से प्रसिद्ध डॉ. वर्गीज़ कुरियन की अथक परिश्रम का परिणाम था, कि दूध की कमी वाला यह भारत दुनिया के सबसे बड़े दूध उत्पादक देशों में सम्मिलित हुआ। 
'श्वेत क्रांति' और दूध के क्षेत्र में सहकारी मॉडल के माध्यम से लाखों निर्धन का जीवन संवारने वाले डॉ. वर्गीज़ कुरियन 
ने 1949 में 'कैरा ज़िला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड' के अध्यक्ष त्रिभुवन दास पटेल के अनुरोध पर डेयरी का काम संभाला। सरदार वल्लभभाई पटेल की पहल पर इस डेयरी की स्थापना की गयी थी। वर्गीज़ कुरियन ने महाराष्ट्र के 60 लाख किसानों की 60 हज़ार कोऑपरेटिव सोसायटियाँ बनाईं, जो प्रतिदिन तीन लाख टन दूध सप्लाई करती हैं। इसी को श्वेत क्रान्ति और ‘ओपरेशन फ़्लड’ के नाम से भी पुकारा जाता है। इस महान् कार्य से जहाँ किसानों का भला हुआ, वहीं पर आम लोगों को दूध की उपलब्धि में भी सुविधा हुई। इन कार्यों के कारण इन्हें अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। डॉ. कुरियन ने साल 1973 में 'गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन' की स्थापना की और 34 साल तक इसके अध्यक्ष रहे। इसी कारण इन्हें श्वेत क्रांति का जनक कहा जाता है।

सागर (MP) के कवि, भाषाविद और सम्पादक  नाथूराम "प्रेमी"  
वे अपनी रचनाएँ 'प्रेमी' उपनाम से लिखते थे। नाथूराम जी ने संस्कृत, बंगला, मराठी और गुजराती भाषाओं का अच्छा ज्ञान प्राप्त किया। उन्होंने मौलिक ग्रंथों के प्रकाशन के साथ-साथ भारतीय भाषाओं, विशेषत: बंगला के मूर्धन्य साहित्यकारों की रचनाओं के अनुवाद प्रकाशित करके हिन्दी के भंडार को भरने का सराहनीय कार्य सम्पन्न किया था।

नाथूराम "प्रेमी" जैन धर्म के साथ-साथ हिंदी साहित्य के लेखक, प्रकाशक, कवि, संपादक और भाषाविद् थे। एक नवोदित कवि, "प्रेमी" के उपनाम से प्रसिद्ध नाथूराम जी दिगंबर संप्रदाय (जैन धर्म) से होने के बावजूद एक गैर-सांप्रदायिक रवैया अपनाया और कई दिगंबरों के साथ-साथ श्वेतांबर कार्यों को प्रकाशित और अनुवादित किया। मुंशी प्रेमचंद, हजारीप्रसाद द्विवेदी, जैनेंद्रकुमार, यशपाल, स्वामी सत्यभक्त सहित भारतीय साहित्य में कई बड़े नामों के कार्यों को प्रकाशित किया। हिंदी ग्रंथ रत्नाकर कार्यालय में अपना स्वयं का प्रकाशन गृह और किताबों की दुकान स्थापित करने के लिए उन्होंने मुंशी में एक फर्म में क्लर्क के रूप में काम किया। किताबों की दुकान और प्रकाशन गृह जिसे अब हिंदी ग्रंथ कार्यालय कहा जाता है, की स्थापना के 100 साल बाद उनके पोते और परपोते द्वारा प्रबंधित किया जा रहा है।
26 नवंबर 1881 को मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड के सागर जिले के देवरी में जन्मे, नाथूराम प्रेमी बुंदेलखंड के दिगंबर जैनियों के परवरा समुदाय से संबंध रखने वाले मामूली साधनों के एक यात्रा व्यापारी टुंडेलाल मोदी की सबसे बड़ी संतान थे। 1898 में प्री-हाई स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की और पास के रेहली में एक शिक्षक बन गए । 1890 के दशक के अंत में, उन्होंने रमा देवी से शादी की, जो सागर जिले के पास के गांव सरखेड़ा की थीं।
----------------------------------------------

प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स शनिवार (25 नवंबररात 12 तक)-
- राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्वक संपन्न। 1,862 उम्मीदवारों का चुनावी भाग्‍य EVM में बंद।
- तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार चरम पर।
- मेक इन इंडिया पहल को बढ़ावा देते हुए PM नरेन्‍द्र मोदी ने बेंगलुरु में स्वदेशी तेजस विमान से उड़ान भरी।
- प्रधानमंत्री कल (रविवार) आकाशवाणी से "मन की बात" कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे।
- गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- BJP के तेलंगाना में सत्ता में आने के बाद धर्म के आधार पर दिया जाने वाला आरक्षण खत्म किया जाएगा।
- राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहा है। सभी कर्मवीरों (श्रमिको) की हालत स्थिर।
- दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित रोगियों को राहत देने के लिए देश में चार सस्ती जेनेरिक दवाओं का उत्पादन प्रारंभ।
- दोहा में विद्या पिल्लई ने वर्ल्‍ड सिक्‍स रेड वूमेन स्‍नूकर चैंपियनशिप का खिताब जीता।
- सात्‍विक साई राज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी चाइना मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष डबल्स फाइनल में पहुंची।

इजराइल-हमास संघर्ष : बंधकों का दूसरा समूह रेड क्रॉस को सौंपा गया: हमास
हमास ने एक बयान में कहा है, कि उसने इजरायली और विदेशी बंधकों के दूसरे समूह को रेड क्रॉस को सौंप दिया है। इज़राइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने शनिवार देर रात अपने "X" अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा- 13 इजरायली और चार थाई समेत 17 बंधक मिस्र से प्रवेश कर गए हैं और इजरायल जा रहे हैं। वहीं, समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ये 17 लोग बंधकों का दूसरा समूह हैंं, जिसे फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में इज़राइल वापस भेजा गया है। स्थानीय समयानुसार शनिवार शाम लगभग 4 बजे आदान-प्रदान होने वाला था, लेकिन हमास द्वारा इज़राइल पर चार-दिवसीय मानवीय संघर्ष विराम समझौते की शर्तों को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाने के बाद इसमें कई घंटों की देरी हुई।
गाजा से 24 बंधक रिहा
इजराइल और हमास के बीच संघर्ष विराम के पहले दिन कल (24 नवंबर) गाजा से कुल 24 बंधक रिहा किए गए। इनमें 13 इजरायली, 10 थाईलैंड और एक फिलिपिन नागरिक है। हमास ने बंधकों को अंतरराष्‍ट्रीय रेड क्रॉस को सौंपा है। वहीं, कतर की पहल पर हुए इस समझौते के अन्‍तर्गत विभिन्‍न आरोपों में कैद महिलाओं और बच्‍चों सहित 39 फिलिस्‍तीनी भी छोड़े गए। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा- हमास अगर और बंधक छोडेगा तो संघर्ष विराम आगे बढाया जा सकता है। इस समझौते के अंतर्गत 4 दिन में हमास को कम से कम 50 बंधक छोडने हैं जबकि इजराइल को 150 से अधिक फिलिस्‍तीनी कैदी रिहा करने हैं।
 

कालम- पढ़ें / देखें Link 

आज 23 नवंबर गुरुवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार

http://www.dharmnagari.com/2023/11/Todays-23-November-2023-Thursday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html

आज 22 नवंबर बुधवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार

http://www.dharmnagari.com/2023/11/Todays-22-November-2023-Wednesday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html

आज 21 नवंबर मंगलवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार

http://www.dharmnagari.com/2023/11/Todays-21-November-2023-Wednesday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html

---------------------------------------------

अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने ही नाम से अपनों को या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियाँ आपके नाम से FREE भेजी जाएंगी। उसका प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद हमे भेजें- वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110 
 
इसे भी पढ़ें / देखें-  
नवनिर्मित राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के लिए श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट चलाएगा अपनी बसें, नहीं चलेंगी कोई निजी या अन्य वाहन,
22 जनवरी 2024 को मृगषिरा नक्षत्र व अभिजीत मुहूर्त में अपराह्न 12:20 बजे प्राण-प्रतिष्ठा
http://www.dharmnagari.com/2023/11/Ayodhya-Pran-pratistha-in-Ram-Mandir-Trust-will-run-buses-no-other-vehicles-will-allow-due-to-top-security.html

कार्तिक मास में तुलसी पूजन, प्रभाव, लाभ, धन-वृद्धि उपाय 
(कार्तिक पूर्णिमा / माह का अंतिम दिन 27 नवंबर 2023)
Link 
http://www.dharmnagari.com/2023/11/Tulasi-pujan-Kartik-me-dhan-vriddhi-Health-Wealth-etc.html

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना करने वाले पहले PM मोदी ने मीराबाई जन्मोत्सव पर "ब्रज रज उत्सव" में... 
http://www.dharmnagari.com/2023/11/Krishna-janmbhumi-temple-me-PM-Braj-raj-Mahotsav-me-Ticket-Coin-Nritya-natika.html

CLAT : कैसे करें कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट की तैयारी
CLAT की  तैयारी के साथ, आप AILET भी ले सकते हैं
http://www.dharmnagari.com/2023/11/CLAT-How-to-prepare-CLAT-exams-structure-You-may-also-focus-on-AILET.html

"धर्म नगरी" व DN News के विस्तार के साथ एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI इंवेस्टर चाहिए। विभिन्न राज्यों में राष्ट्रवादी विचारधारा के स्थानीय रिपोर्टर या प्रतिनिधि चाहिए। -प्रबंध संपादक  
----------------------------------------------

News Head lines Sunday 26 November 2023
Headlines (till 12 AM, Sunday) at a glance-
- PM Narendra Modi to share his thoughts with people in Akashvani's 'Mann Ki Baat' programme today.
- Voter turnout crosses 74 percent in Rajasthan Assembly Elections; Political parties intensify campaign for Telangana polls.
- NDMA says, all trapped workers stable inside Silkyara tunnel; Considering various options to evacuate them safely.
- SEBI eases fundraising norms for Non-Profit Organisations on social stock exchanges.

Now Headlines in Today's English Daily-     
All major newspapers today have widely displayed on their front pages, photographs of Prime Minister Narendra Modi taking a sortie on a Tejas fighter jet at Bengaluru yesterday. "Modi takes a sortie on Tejas - First Indian Prime Minister to do so", exults The Pioneer. The Indian Express adds "Renewed sense of pride about our capabilities; PM takes Tejas sortie". 
The rescue efforts of the 41 trapped workers at Uttarkashi continue to dominate the headlines of most newspapers. The Hindu informs through its headline "Rescue 'dangerous', may take a 'longtime': NDMA". The Indian Express adds "Tunnel rescue setback: Drill breaks, halts operation".Polling in Rajasthan, has also been covered extensively with newspapers pegging the voter turnout between 68 per cent to 74 per cent. the Times of India headlines "Rajasthan turnout crosses 74 per cent edges past 2018 figure". ToI informs that SEBI has relaxed some guidelines for small Not-for-Profit organisations and NGOs to tap the social stock exchanges, SSEs to raise funds, including halving the minimum fund raising size to Rs 50 lakh.

Headlines till 12 PM (Sunday 25 Novemberat a glance-  
- Giving a mega push to Make in India, Prime Minister Narendra Modi takes a sortie on indigenous Tejas aircraft in Bengaluru.
- Voting ends peacefully for Assembly Elections in Rajasthan; Fate of 1862 candidates sealed in the EVMs.
- Political parties intensify campaigns for Telangana Assembly polls.
- Home Minister Amit Shah says reservation given based on religion to be abolished if BJP voted to power in Telangana.
- PM Narendra Modi to share his thoughts with the people in 107th "Mann Ki Baat" programme on Akashvani at 11 AM tomorrow (Sunday).
- NDMA considers various options to safely bring out 41 workers trapped inside collapsed Silkyara tunnel; All workers are stable.
- In Snooker, Vidya Pillai clinches the World 6 Red Women Championships title at Doha.
- Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty enter the Men's doubles final of China Masters Badminton tournament at Shenzhen.

Rajasthan : Polling completed,  reports of tension, clashes & stone-pelting at several places
Polling for the assembly elections in Rajasthan has been completed peacefully except for some sporadic incidents. Voting was held on 199 seats out of a total of 200 seats in the state today. The election has been postponed at the Karanpur assembly constituency due to the death of a Congress candidate. About 69% voting was reported till 6 PM. However, final figures are yet to come as voters entering the polling booth till the scheduled time were allowed to vote even later. More than 81% voting took place in Pokhran of Jaisalmer, over 80% reported in Tijara of Alwar district while the lowest of around 57% was recorded in Marwar Junction. Our correspondent reports that tremendous enthusiasm for voting was witnessed across the State. A 103-year-old woman proved her faith in democracy by casting vote at the Damadi booth of the Aspur assembly seat, while a 101-year-old woman used her franchise at polling booth 162 of the Begun assembly seat.

There have been reports of tension, clashes and stone-pelting at several places including Fatehpur in Sikar, Taranagar in Churu and Bari in Dholpur. BJP submitted a memorandum to the Chief Electoral Officer and lodged a complaint against the administration for deliberately slowing down the voting process. Counting of votes will take place on the December 3 (Sunday).

The stalwarts whose political fate is to be decided after the counting of votes on December 3 include CM Ashok Gehlot, ex CM Vasundhara Raje, Leader of Opposition Rajendra Rathore, Dy Leader of Opposition Satish Poonia. Sachin Pilot, Raghu Sharma and Harish Chaudhary, Members of parliament of BJP- Balaknath, Rajyavardhan Rathore, Narendra Kumar, Kirori Lal Meena, Diya Kumari, Bhagirath Chaudhary and Devji Patel. Looking at the enthusiasm of the voters and the voting figures, it seems that the voters will write a new story by breaking all the old records of voting this time.

----------------------------------------------

"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक   
दो-तीन चुनिंदा लेख / कॉलम प्रतिदिन पाने हेतु हमारे ट्वीटर को फ़ॉलो करें-
https://www.twitter.com/DharmNagari   
---------------------------------------------- 
 
    अपने पते पर "धर्म नगरी" की प्रतियाँ मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा हैसनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी/DN News
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक  
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा। 
-प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News    

"धर्म नगरी" का प्रकाशन "बिना लाभ-हानि" के आधार पर होताहै। यदि आप राष्ट्रवादी विचारधारा के हैं, तो आप भी धर्म नगरी / DN News से आर्थिक या अन्य किसी प्रकार का स्वेच्छापूर्ण सहयोग कर जुड़ सकते हैं। किसी प्रकार के स्वेच्छापूर्वक सहयोग करना चाहते हैं, तो कृपया संपर्क करें। वाट्सएप- 8109107075 मो. 9752404020 ईमेल-dharm.nagari@gmail.com  
----------------------------------------------
अंत में, आज सुबह के कुछ चुनिंदा ट्वीट्स, पोस्ट व उनपर आपकी प्रतिक्रिया...

Never Forget that 26/11 was a fixed match between UPA govt and ISI.  -@VikramMittalBjp
-
Our Pride - Major Sandeep Unnikrishnan 🇮🇳
-
One man’s supreme sacrifice while dealing with Pak Terrorist Ajmal Kasab despite being unarmed on this day 15 years ago destroyed the entire narrative of ‘Hindu Terror’ being prepared and propagated by those in power. Huge respects! 🙏🫡 #NeverForgetNeverForgive #NeverForget2611 -@nitinpurandare
Wg Cdr Nitin Purandare (Retd) 














-
Hindus should never forget this #MumbaiTerrorAttack
#NeverforgetNeverforgive
-
26/11:  Real retribution will be when we get Hafiz Saeed and Burkha Dutt -
@SanggitaT
-
रेलवे मेन स्टोरी ऑफ़ भोपाल गैस त्रासदी 1984... रोचक श्रृंखला... 
 Railway men story of bhopal gas tragedy 1984 very interesting series do watch
-
Bharat is a Hindu Nation. 
Saffron king of Bharat . 
Bharat is in safe Hands Of Modi ji . -@aquibmir71
-
From the river to the sea, #Israel is all you will see.
No terrorist will move us from our lands. - @Israelkicksass
-
गाजा में 4 दिवसीय युद्धविराम के बदले 25 बंधकों को रिहा करने के बाद हमास ने इजरायली बंधकों के दूसरे बैच की रिहाई पर ब्रेक लगा दिया है. हमास का कहना है कि जब तक इजरायल उत्तरी गाजा पट्टी के लिए सहायता से संबंधित समझौते की शर्तों का पालन नहीं करता है, तब तक बंधकों की रिहाई नहीं होगी. इसके साथ ही हमास ने इजरायल पर कैदियों को रिहा करने के लिए तय मानकों का पालन न करने का आरोप लगाया है. 
-
In 1752 in Lahore, the Muslim governor told the captured Sikh mothers to convert to Islam or have their infant children tortured and killed. For those who refused, 300 infant Sikh children were slaughtered and their inner organs and heads were fashioned as garlands about their mothers' necks.
Here is the depiction. -@ImtiazMadmood
-
The religion of peace -@MyRightToExist
-
26/11 आतंकवादी हमलों के शहीदों को शत-शत नमन और श्रद्धॉंजलि । इस हमले के बाद पूरी कांग्रेस पाकिस्तान को बचाने के लिए लग गई थी , हमले के लिए हिंदुओ को ज़िम्मेदार ठहराया और भगवा आतंकवाद शब्द देकर हिंदू धर्म को अपमानित लिया गया। -@Hirabha86141204 
-

-
Weak people let terrorism win. -@total_woke_

-
---

 


No comments