आज 10 दिसंबर रविवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
झारखंड में कांग्रेस सांसद के यहां मिले "ब्लैक मनी" की गिनती जारी
![]() |
अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम मन्दिर का गर्भगृह, यही विराजेंगे रामलला। 22 जनवरी 2024 को होगी रामलला की भव्य प्राण-प्रतिष्ठा @DharmNagari |
- इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से...
- आज 10 दिसंबर के दिन भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं
- छत्तीसगढ़ में नये नेता के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक आज रायपुर में। मध्य प्रदेश में नवनिर्वाचित विधायक कल अपने नेता का चुनाव करेंगे।
- केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
- भारत, जलवायु परिवर्तन अनुकूलन पर अगले सात वर्ष में 57 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगा।
- पहले खेलों इंडिया पैरा गेम्स आज से नई दिल्ली में।
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (10 दिसंबर)-
झारखंड में आयकर विभाग की छापेमारी में मिले नोटों की गिनती जारी रहने को आज प्रकाशित अनेक समाचार पत्रों ने कवर पेज पर विस्तार से दिया है। देशबंधु और नवभारत टाइम्स लिखता है - 200 करोड़, गिनती जारी, 150 से ज्यादा अफसर जुटे, राष्ट्रीय सहारा में हेडिंग है - रूपया इतना गिनते-गिनते मशीनों ने भी खड़े किए हाथ।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री की बातचीत पर भी समाचार पत्रों की दृष्टि है। अमर उजाला ने लिखा है- प्रधानमंत्री ने कहा, 'दस वर्षों के प्रवर्तनकारी सुधारों का प्रतिबिम्ब है जीटीपी वृद्धि' हुई है। दैनिक जागरण लिखता है- बातचीत में बोले मोदी, चुनाव से पहले दिल जीतना जरूरी। हिन्दुस्तान का शीर्षक है- प्रधानमंत्री ने महिला लाभार्थियों से कहा, 'महिलाएं बांटने वाली राजनीति से सतर्क और एकजुट रहें'।
देशबंधु की खबर है- राज्यसभा में आईटी मंत्रालय ने जानकारी दी - देश में ब्लॉक हुई 37 हजार वेबसाइट। हिन्दुस्तान और कुछ समाचार पत्रों ने कल देहरादून की भारतीय सैन्य अकादमीमें कल हुई पासिंग आउट परेड की। समाचार है- मातृभूमि की रक्षा के लिए सेना को 343 जांबाज मिले।
दैनिक भास्कर में विशेष समाचार है- सिविल सेवा में पांच साल से इंजीनियरों का दबदबा, आईएएस बनने में पिछले कई साल से यूपी अव्वल।
हिन्दुस्तान ने संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के हवाले से लिखा है- आतंकवाद ने दुनियाभर में हर घंटे 52 लोगों की जान ली। रिपोर्ट के अनुसार सबसे घातक वर्ष 2021 रहा। विश्व कप क्रिकेट से हमारी इकोनॉमी में आए 22 हजार करोड रुपए लिखता है दैनिक भास्कर। नवभारत टाइम्स में लिखा है- अंगुलियां नहीं तो आधार कार्ड आंखें स्कैन करके बन सकता है। अमर उजाला ने लिखा है- फिंगर प्रिंट न मिलने पर आंख की पुतली का सहारा।
जनसत्ता की पहली सुर्खी है- भारत ने सीओपी-28 में कहा, 'जलवायु परिवर्तन अनुकूलन पर खर्च किया जीडीपी का 5.6%।' मौसम के बदलते रुख पर भी समाचार पत्रों ने प्रमुखता दिया है। राष्ट्रीय सहारा ने लिखा है- श्रीनगर में तापमान शून्य से नीचे 4.6% पहुंचा।
कुछ समाचार पत्रों ने पहले पन्ने पर सोशल मीडिया में चल रही गृहमंत्री अमित शाह के शतरंज खेलते हुए चित्र को साझा करते हुए रोचक शीर्षक दिए है। राजस्थान पत्रिका ने लिखा है- अच्छी चाल पर रूको नहीं। नवभारत टाइम्स में गृहमंत्री के चित्र के ऊपर लिखा है- चाल अच्छी चलना काफी नहीं, बेहतर चाल की गुंजाइश हमेशा ही रहती है। दैनिक भास्कर ने लिखा है- भाजपा की प्रचंड जीत के बाद शतरंज में शह और मात सिखाते गृहमंत्री, एक अच्छे कदम से संतुष्ट न हो, हमेशा बेहतर की तलाश करें।
IMA के ऐतिहासिक चैटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर में आयोजित इस पासिंग आउट परेड में आज कुल 372 जैंटलमैन कैडेट्स पास आउट हुए, जिनमें 12 मित्र राष्ट्रों के 29 कैडेट्स भी शामिल हैं। भारतीय सेना को मिलने वाले अधिकारियों में सर्वाधिक 68 कैडेट्स उत्तर प्रदेश, से हैं, जबकि 42 कैडेट्स के साथ उत्तराखड दूसरे स्थान पर है।
-
1887- आस्ट्रिया, हंगरी, इटली और ब्रिटेन के बीच बाल्कन सैन्य समझौते पर हस्ताक्षर किये गये।
1902- सर रोनाल्ड रॉस को मलेरिया के कारण का पता लगाने चिकित्सा के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। Sir Ronald Ross was awarded the Nobel Prize for medicine for detecting the cause of Malaria.
1902- तस्मानिया में महिलाओं को वोट देने का अधिकार प्रदान किया गया।
1903- पियरे क्यूरी और मैरी क्यूरी को भौतिक विज्ञान के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित।
1905- रॉबर्ट कोच को तपेदिक पर उनके काम के लिए चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार मिला। Robert Koch received the Nobel Prize for Medicine for his work on Tuberculosis.
1907- 'द जंगल बुक' और 'किम' के लेखक रुडयार्ड किपलिंग को साहित्य का नोबेल पुरस्कार मिला।
1913- इस वर्ष साहित्य का नोबेल पुरस्कार भारत के बांग्ला कवि रवीन्द्रनाथ टैगोर को दिया गया।
1932- भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) का औपचारिक उद्घाटन फील्ड मार्शल सर फिलिप W.चेतवोड, BT, GOB, KCMG द्वारा किया गया और इसे "द पायनियर्स" नाम दिया गया। The Indian Military Academy (IMA) was formally inaugurated by Field Marshal Sir Philip W Chetwode, Bt, GOB, KCMG and was christened as "The Pioneers".
1936- चीन जापान के बीच हुए युद्ध में चीन की सहायता के लिए भेजे गए भारतीय चिकित्सा सहायता दल के प्रमुख थे।
1952- विश्व का पहला आधिकारिक परिवार नियोजन कार्यक्रम भारत में शुरू किया गया। World's first official Family Planning programme launched in India.
1961- सोवियत संघ और अल्बानिया के बीच राजनयिक संबंध समाप्त।
1963- अफ्रीकी देश जंजीबार ने ब्रिटेन से स्वतंत्रता प्राप्त की।
1994- यासिर अराफात, वित्जाक रॉबिन एवं शिमोन पेरेज संयुक्त रूप से नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित।
1996- उच्चतम न्यायालय ने खतरनाक उद्योगों में बाल श्रमिकों के रोजगार पर प्रतिबंध लगाया।
1998- अमर्त्य सेन को स्टॉकहोम में अर्थशास्त्र के लिए 1998 का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया।
1999- अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद समाप्त करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ समझौते के अनुसार आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन उपलब्ध कराना आर्थिक अपराध घोषित।
2000- नवाज शरीफ सपरिवार पाकिस्तान से दस साल के लिए निर्वासित।
2002- अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी वायुसेवा कंपनी यूनाइटेड एयरलाइंस दिवालिया घोषित।
2003- कोलंबो में राष्ट्रपति चंद्रिका कुमारतुंगे और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंधे के बीच वार्ता विफल।
2005- कजाकिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव में वर्तमान राष्ट्रपति नूर सुल्तान नजर बायेब पुन: राष्ट्रपति निर्वाचित।
2006- चिली के पूर्व तानाशाह जनरल अगस्तो पिनाशे का सैंटियागो में निधन।
2007- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री परवेज़ मुशर्रफ़ ने पाकिस्तान का सर्वोच्च न्यायालय में तीन और जजों को नियुक्त किया
2013- मादक पदार्थ मारिजुआना के विकास, बिक्री तथा उपयोग को वैध बनाने वाला उरूगवे पहला देश बना।
अशोक कुमार को 1999 में भारत सरकार ने कला के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया था। उनके अभिनय की चर्चा उनकी आशीर्वाद फ़िल्म के बिना अधूरी ही रहेगी। इस फ़िल्म में उन्होंने एकदम नए तरह के पात्र को निभाया। इस फ़िल्म में उनका गाया गीत रेलगाड़ी रेलगाड़ी.. बहुत लोकप्रिय हुआ था।
- PM ने कहा- वर्तमान वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में 7.7% की सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर भारत की मजबूत होती अर्थव्यवस्था और पिछले 10 वर्ष में किए गए परिवर्तनकारी सुधारों का परिणाम है।
- राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने महाराष्ट्र और कर्नाटक में 44 स्थानों पर मारे छापों में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के 15 लोगों को गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में नकदी, खतरनाक हथियारों सहित कई संवेदनशील सामग्री भी बरामद की गई।
- विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने देश के बड़े व्यवसायियों से आपूर्ति श्रृंखला तैयार करने और स्थानीय विक्रेताओं की मदद करने को कहा।
- तेलंगाना में विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई। भाजपा के सदस्यों ने सत्र का बहिष्कार किया।
- भारत जलवायु परिवर्तन सूचकांक में सातवें स्थान पर पहुंचा।
- गजा में युद्ध-विराम के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव पर अमेरिका के वीटो के बाद ईरान ने पश्चिम एशिया में भयावह स्थिति उत्पन्न होने की चेतावनी दी।
- मलेशिया में FIH जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में भारत ने कनाडा को 10-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
सभी नव दंपतियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!
संबंधित कालम- पढ़ें / देखें Link ☟
☟
आज 8 दिसंबर शुक्रवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
☟
- BJP Legislature Party in Chhattisgarh to meet today in Raipur to elect their leader; Newly elected BJP MLAs in Madhya Pradesh to meet tomorrow to elect their leader.
- Union Home Minister Amit Shah to chair Eastern Zonal Council meeting in Patna today.
- India to spend 57 lakh crore rupees on adaptation to climate change over next seven years.
- First-ever Khelo India Para Games begin today in New Delhi.
Viksit Bharat Sankalp Yatra is getting front page coverage in the dailies. "Nation welcomes Modi's guarantee: PM on Viksit Bharat", says Hindustan Times. "Hope, anxiety in J&K as SC set to deliver Article 370 verdict tomorrow", writes Asian Age.
Indian Army has got 343 new army officers today. These officers became an integral part of the Indian Army as they completed the Antim Pag in the passing out parade held at the Indian Military Academy (IMA) in Dehradun.
A total of 372 Gentleman Cadets passed out today, which includes 29 cadets from 12 friendly nations. The parade began at 8.53 am with the marker’s call at the Drill Square in front of the historic Chetwode Building of the Indian Military Academy. The Gentleman Cadets displayed inspiring enthusiasm and zeal while performing the parade.
- NIA arrests 15 operatives of ISIS across Maharashtra and Karnataka in multiple raids.
- External Affairs Minister Dr S Jaishankar asks big businesses of the country to help build supply chains and support local vendors.
- In Telangana, Newly elected Members of the Legislative Assembly administered oath; BJP members boycott the session.
- India secures 7th rank in the climate change performance index.
- Iran warns of an explosive situation in the Middle East after the US vetoes a UN Security Council resolution calling for a ceasefire in Gaza.
- In FIH Junior Men’s Hockey World Cup in Malaysia, India thrash Canada 10-1 to qualify for quarterfinals.
----------------------------------------------
National Investigation Agency (NIA) arrested 15 operatives of ISIS, Islamic State of Iraq and Syria, in a massive crackdown on the banned terror outfit, across Maharashtra and Karnataka today (9 Dec). NIA teams swooped down on 44 locations in Padgha-Borivali, Thane, Mira Road and Pune in Maharashtra, and Bengaluru in Karnataka. The agency apprehended the 15 accused for promoting terror and terror related acts and activities of the proscribed organisation. The raids are part of NIA’s ongoing efforts to disrupt and demolish ISIS's attempts to carry out violent acts of terror and take innocent lives. NIA said in a release, huge amounts of unaccounted cash, firearms, sharp edged weapons, incriminating documents, smart phones and other digital devices were seized during the raids.
![]() |
NIA Swoops Down on 44 Locations in M’Rashtra & K’Nataka, Arrests 15 ISIS Operatives of ISIS Maharashtra Module : NIA |
----------------------------------------------
पढ़ें / देखें (Link)
- अपने पते पर "धर्म नगरी" की प्रतियाँ मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें। आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा है। सनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी/DN News
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक |
Hindus must realise that CONgress will woo them during elections with freebies and backstab them after coming to power. -@CTRavi_BJP
Get your facts right first. It's not the Congress who appointed him as a speaker, it's the Governor (who has been appointed by the BJP Govt) -@LuvDatta_INC
He is appointed by the Governor....-@KanwalChadha
Without Western aid, Ukraine will collapse in a week. :President Putin
@yonatanmim
- ------------------------------------------------
![]() |
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल। |
- - रविवार को तुलसी के पत्ते तोड़ने पर प्रतिबंध होता है, क्योंकि कहा जाता है, इस दिन तुलसी के पत्ते तोड़ने से समस्याएं बढ़ने लगती हैं। इसके साथ एकादशी, चंद्र-ग्रहण और द्वादशी के दिन भी तुलसीजी के पत्ते नहीं तोडना चाहिए। इन तीन तिथियों को तुसलीजी तोड़ने से पाप लगता हैं।
- तुलसी के पत्तों को कभी चबाना नहीं चाहिए, बल्कि इन्हें निगलना चाहिए, क्योंकि तुलसी में पारा धातु होता है जो दाँतों को हानि पहुंचा सकता है।
- भगवान शिव की पूजा में तुलसी के पत्तों का प्रयोग वर्जित है। शिवजी एवं उनके पुत्र भगवान गणेशजी को कभी भी तुलसी पत्र नहीं चढ़ाना चाहिए।
Post a Comment