एकीकृत केन्‍द्रीय सचिवालय परिसर : दो बेसमेंट, सात तल के अत्याधुनिक भवन परिसर में. ...

गृह, विदेश, ग्रामीण विकास, MSME, पेट्रोलियम जैसे प्रमुख मंत्रालय होंगे 



धर्म नगरी / DN News  
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, शुभकामना देने, कवरेज, फ्री कॉपी पाने हेतु)

नई दिल्ली में एकीकृत केन्‍द्रीय सचिवालय परिसर में कर्तव्य भवन-तीन लगभग डेढ़ लाख वर्ग मीटर का एक अत्याधुनिक कार्यालय परिसर है। इसमें दो बेसमेंट है। सात तल (floor) के इस भवन में गृह, विदेश, ग्रामीण विकास, एमएसएमई, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस जैसे प्रमुख मंत्रालयों कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग और प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय होंगे। यह नया भवन आधुनिक प्रशासनिक ढांचे का प्रतीक है, जिसमें आईटी समर्थित और सुरक्षित कार्यस्थल, आईडी कार्ड आधारित प्रवेश नियंत्रित एकीकृत इलेक्ट्रॉनिक निगरानी और एक केंद्रीय-कृत कमान सिस्टम (Centralised control system) सम्मिलित है।
देखें-
सोलर सोलर वॉटर हीटिंग वेंटिलेशन और वातानुकूलित व्यवस्था और वर्षा जल संचयन के साथ यह साहित्य में भी अग्रणी होगा। यह भवन जीरो डिस्चार्ज अपशिष्ट प्रबंधन आंतरिक कोर्स अपशिष्ट संस्करण ई-वाहन चार्जिंग स्टेशनों और री-सायकल की गई निर्माण सामग्री के व्यापक इस्तेमाल के माध्यम से पर्यावरण जागरूकता को भी बढ़ावा देगी। कर्तव्य भवन की छत पर लगे सोलर पैनल हर साल 5 लाख से अधिक यूनिट बिजली पैदा करेंगे।

कर्तव्य भवन-तीन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (6 अगस्त) कर्त्तव्य भवन-तीन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा-
इसका उद्देश्य प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करना और शासन को चुस्त और अधिक सक्षम बनाना है।

----------------------------------------------
महाकुंभ-2025 पर "धर्म नगरी" के "महाकुंभ विशेषांक" की FREE कॉपी ChoiceFinX एप  एवं www.bhoomiserenity.com बिल्डर्स के सौजन्य से दी / प्रयागराज में बाटी गई। अब धर्म नगरी की कॉपी (नए पाठकों) ChoiceFinX एप  एवं www.bhoomiserenity.com बिल्डर्स के सौजन्य देशभर में भेजा जाएगा। फ्री कॉपी अपने घर / कार्यालय पर पाने हेतु अपना पूरा पता पोस्टल पिन कोड सहित sms या व्हाट्सएप 8109107075 करें।   
---------------------------------------------


कर्तव्य भवन-तीन  
लगभग 1,000 करोड़ रु (किराया) की वार्षिक बचत होगी 
बिल्डिंग में 2 बेसमेंट, 1 ग्राउंड फ्लोर और 6 मंजिलें
कुल 850 ऑफिस रूम
600 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा

किस तल (फ्लोर) पर क्या ? 
पहला तल-  पेट्रोलियम मंत्रालय
दूसरा तल- MSME और DOPT
तीसरा तल- विदेश मंत्रालय
चौथा, पांचवां और छठा तल- गृह मंत्रालय
पांचवां तल- पर गृह मंत्री का ऑफिस 
छठा तल- खुफिया ब्यूरो (IB)
सुरक्षा में कोई समझौता नहीं
पूरी बिल्डिंग के अंदर और बाहर 700 CCTV कैमरे, जिनकी 24 घंटे निगरानी कंट्रोल रूम से होगी
ID कार्ड से एंट्री- केवल अधिकृत लोग ही अंदर जा सकेंगे 

सुरक्षा
दरवाजों पर आधुनिक सिक्योरिटी डिवाइसेज लगे हैं 
फ्लैप बैरियर, मेटल डिटेक्टर
बैग चेक के लिए एक्स-रे स्कैनर
गाड़ियों के नीचे जांच के लिए स्कैनिंग सिस्टम
बूम बैरियर और वाहन ब्लॉकर
चारों तरफ पावर फेंसिंग वाली दीवार
पर्यावरण की पूरी चिंता
छत पर सोलर पैनल और सोलर वॉटर हीटर
बारिश का पानी जमा कर दोबारा उपयोग
वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट सिस्टम से पानी की बचत
रिसाइकल मटेरियल से बनीं दीवारें औ दीवारें और फर्श  
इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से पूरे सेंट्रल विस्टा की निगरानी

प्रतिक्रिया... 
"आज राष्ट्र को समर्पित 'कर्तव्य भवन 3' कर्तव्यनिष्ठ शासन की नूतन दृष्टि और प्रशासनिक दक्षता के नए संकल्पों का सजीव प्रतीक है। यह अत्याधुनिक भवन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित विभिन्न मंत्रालयों व विभागों को एकीकृत कर कार्य-प्रवाह को सहजता, समन्वय को सुगमता एवं नवाचार को व्यापकता प्रदान करेगा और एक जवाबदेह प्रशासनिक पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देगा।" -योगी आदित्यनाथ CM उत्तर प्रदेश 
-
-
-

--------------------------------------------
आप पढ़ / देख सुन रहे हैं 
http://www.dharmnagari.com 
धर्म नगरी से जुड़ें- धर्म नगरी / DN News के सतत प्रकाशन का 14वां वर्ष चल रहा है। "धर्म नगरी" को अधिक मुखर, उपयोगी बनाते हुए इसका विस्तार किया जा रहा है। अब वर्ष में केवल एक बार अपनी सामर्थ्य से स्वेच्छा से सहयोग देकर अपनी शुभकामना आदि दें  और नियमित फ्री कॉपी पाएं। आपके सहयोग के अनुसार "धर्म नगरी" में फोटो सहित विशेष कवरेज की जाएगी और अतिरिक्त कॉपियां (शुभकामना, विज्ञापन आदि के रूप में) भेजी जाएंगी। "धर्म नगरी" प्रत्येक वार्ड (शहरों में) कस्बे (ग्रामीण अंचलों) हेतु आप भी पार्ट-टाइम स्थानीय प्रतिनिधि-कम-रिपोर्टर नियुक्त हेतु कार्य करने के इच्छुक संपर्क करें। कार्य हेतु नियमानुसार वेतन या मानदेय भी ससम्मान दिया दिया जाएगा।   
----------------------------------------------
 

No comments