आज 4 अगस्त सोमवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
श्री अमरनाथ यात्रा एक सप्ताह पहले सम्पन्न
दो मतदाता पहचान पत्र रखने के मामले में राजद नेता तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग का नोटिस आज के सभी समाचार पत्रों के मुख्य पृष्ठ पर है। दैनिक जागरण की सुर्खी है- निर्वाचन आयोग को मतदाता पहचान पत्र पर घेरने चले तेजस्वी खुद घिरे। आयोग ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष को नोटिस भेजकर वोटर कार्ड की मूल प्रति मांगी।
प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की राष्ट्रपति भेंट पर भी समाचार पत्रों की नजर है। जनसत्ता का कहना है- उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर अहम मानी जा रही है मुलाकात।
1914- इंग्लैंड द्वारा जर्मनी के विरुद्ध युद्ध की घोषणा।
1923- Nagpur University started working.
1997- मो. ख़ातमी द्वारा ईरान के नये राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण।
1935- Government of India got the Royal Assent Act.
1956- Apsara, India's first large scale Atomic Energy Nuclear Reactor and first in the East World, was commissioned in Trombay, Bombay.
1999- चीन ने अमेरिकी सेना के विमानों की नियमित उड़ानों को हांगकांग में उतरने की अनुमति देने से इंकार किया।
1967- World's longest and highest Dam 'Nagarjun Sagar' made by Masonary System was inaugrated.
1997- Nilesh Kulkarni becomes the first Indian to take a wicket with his first ball in Test Cricket (Colombo).
2000- Pranab Mukherjee and S. Jaipal Reddy, Congress(I) leaders, get Best Parliamentarian awards for the year 1997-98.
2004- 'नासा' ने एल्टिक्स सुपर कम्प्यूटर केसी को कल्पना चावला नाम दिया।
दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी होगी खत्म !
दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र आज (4 अगस्त) से आरंभ हो रहा है, जिसमें दिल्ली स्कूल शिक्षा (फीस निर्धारण और विनियमन में पारदर्शिता) विधेयक 2025 प्रस्तुत किया जाएगा। इस विधेयक का उद्देश्य निजी स्कूलों की फीस को नियंत्रित करना और अभिभावकों को मनमानी फीस वृद्धि से बचाना है। मानसून सत्र आज से 8 अगस्त तक चलेगा, जिसमे कई महत्वपूर्ण विधेयक प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके साथ ही CAG की राज्य वित्त और निर्माण श्रमिकों के कल्याण पर रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जाएगी। स्कूल शिक्षा विधेयक का उद्देश्य निजी स्कूलों की फीस को नियंत्रित करना है।
Philippines President Ferdinand R. Marcos Jr. to arrive today on a five-day state visit to India.
First-ever BIMSTEC Traditional Music Festival to be held at Bharat Mandapam in New Delhi this evening.
Shri Amarnath Ji Yatra suspended from both Baltal and Pahalgam routes in Jammu and Kashmir.
Reserve Bank of India’s Monetary Policy Committee to begin its 3-day meeting today on the repo rate cut.
Cabinet reshuffle on cards: Prime Minister, Amit Shah meets President" states The Pioneer.
Amid curbs on HIB and student visas, more Indian are lining up for US investment visas" informs The Indian Express.
Government plans to introduce key sports bill in Lok Sabha" reports The Statesman. Soon, mega shipbuilding component unit in Thoothukudi" says Business Standard. "On his 100th birth anniversary, Guru Dutt's classics return in 4K to theatres" writes The ToI.
- Philippines President Ferdinand R. Marcos Jr. to arrive today on a five-day state visit to India.
- First-ever BIMSTEC Traditional Music Festival to be held at Bharat Mandapam in New Delhi this evening.
- Shri Amarnath Yatra suspended from both Baltal and Pahalgam routes in Jammu and Kashmir.
- Reserve Bank of India’s Monetary Policy Committee to begin its 3-day meeting today on the repo rate cut.
अंत में...
कुछ चुनिंदा ट्वीट्स, पोस्ट व उनपर आपकी प्रतिक्रिया...
उत्तर प्रदेश के 17 जिलों के लगभग 400 एवं नदियों के निकट मोहल्ले, बस्तियाँ जलमग्न हो जाती हैं, फिर उस बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का जीवन शैली और पूरी स्थितियां अचानक बदल जाती हैं। ऐसा ही कुछ दिखा "धर्म नगरी" कुंभ नगरी प्रयागराज के संगम के निक ट। प्रयागराज में संगम के निकट दारागंज क्षेत्र में संगम (गंगा यमुना सरस्वती) का जल बढ़ा, बाढ़ आई तो-
बाढ़ जैसी स्थिति बनी तो इसका आनंद लेने लगे-
धर्म नगरी / DN News
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, शुभकामना देने, कवरेज, फ्री कॉपी पाने हेतु)
आज 4 अगस्त, सोमवार (दोपहर 12 बजे तक)-
- कांडला में बंदरगाह क्षेत्र में भारत के पहले हरित हाइड्रोजन संयंत्र, जिसकी वार्षिक उत्पादन 140 मीट्रिक टन हरित हाइड्रोजन है, PM नरेंद्र मोदी ने संचालन की सराहना। - फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर आज भारत के पाँच दिन के सरकारी दौरे पर नई दिल्ली पहुँचेंगे।
- पहला बिम्सटेक पारंपरिक संगीत समारोह आज शाम नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा।
- श्री अमरनाथ यात्रा बालताल और पहलगाम दोनों मार्गों से स्थगित निर्धारित तिथि (9 अगस्त) से एक सप्ताह पूर्व 3 अगस्त को संपन्न।
- भारतीय रिज़र्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की रेपो दर में कटौती पर आज से तीन दिवसीय बैठक शुरू होगी।
- क्रिकेट में, भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पाँचवाँ टेस्ट लंदन के ओवल में रोमांचक दौर में पहुँचा।
- पहला बिम्सटेक पारंपरिक संगीत समारोह आज शाम नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा।
- श्री अमरनाथ यात्रा बालताल और पहलगाम दोनों मार्गों से स्थगित निर्धारित तिथि (9 अगस्त) से एक सप्ताह पूर्व 3 अगस्त को संपन्न।
- भारतीय रिज़र्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की रेपो दर में कटौती पर आज से तीन दिवसीय बैठक शुरू होगी।
- क्रिकेट में, भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पाँचवाँ टेस्ट लंदन के ओवल में रोमांचक दौर में पहुँचा।
----------------------------------------------
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (4 अगस्त)-
प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की राष्ट्रपति भेंट पर भी समाचार पत्रों की नजर है। जनसत्ता का कहना है- उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर अहम मानी जा रही है मुलाकात।
सरकार ने हृदय रोग, मधुमेह और मानसिक रोगों से संबंधित दवाओं की कीमतें घटाई। हिन्दुस्तान के अनुसार राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण ने 35 आवश्यक दवाओं की खुदरा कीमतों में कटौती की।
आज पवित्र सावन मास के चतुर्थ व अंतिम सोमवार को उज्जैन में बाबा महाकाल की राजसी (शाही) सवारी / यात्रा का दृश्य -
--------------------------------------------
धर्म नगरी से जुड़ें- धर्म नगरी / DN News के सतत प्रकाशन का 14वां वर्ष चल रहा है। धर्म नगरी अधिक मुखर व उपयोगी बनाते हुए प्रसार का विस्तार किया जा रहा है। अब वर्ष में केवल एक बार अपनी सामर्थ्य से स्वेच्छा से सहयोग देकर अपनी शुभकामना आदि दें और नियमित फ्री कॉपी पाएं। आपके सहयोग के अनुसार "धर्म नगरी" में फोटो सहित विशेष कवरेज की जाएगी और अतिरिक्त कॉपियां (शुभकामना, विज्ञापन आदि के रूप में) भेजी जाएंगी। "धर्म नगरी" प्रत्येक वार्ड (शहरों में) कस्बे (ग्रामीण अंचलों) हेतु आप भी पार्ट-टाइम स्थानीय प्रतिनिधि-कम-रिपोर्टर नियुक्त हेतु कार्य करने के इच्छुक संपर्क करें। कार्य हेतु नियमानुसार वेतन या मानदेय भी ससम्मान दिया दिया जाएगा।
----------------------------------------------
4 अगस्त : भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं-
1923- Nagpur University started working.
1997- मो. ख़ातमी द्वारा ईरान के नये राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण।
1935- Government of India got the Royal Assent Act.
1956- Apsara, India's first large scale Atomic Energy Nuclear Reactor and first in the East World, was commissioned in Trombay, Bombay.
1999- चीन ने अमेरिकी सेना के विमानों की नियमित उड़ानों को हांगकांग में उतरने की अनुमति देने से इंकार किया।
1967- World's longest and highest Dam 'Nagarjun Sagar' made by Masonary System was inaugrated.
1997- Nilesh Kulkarni becomes the first Indian to take a wicket with his first ball in Test Cricket (Colombo).
2000- Pranab Mukherjee and S. Jaipal Reddy, Congress(I) leaders, get Best Parliamentarian awards for the year 1997-98.
2004- 'नासा' ने एल्टिक्स सुपर कम्प्यूटर केसी को कल्पना चावला नाम दिया।
राणा उदयसिंह
आज राणा उदयसिंह का जन्म (4 अगस्त, 1522 ई.) को चित्तौड़गढ़, राजस्थान में हुआ था। (मृत्यु: 28 फ़रवरी, 1572 ई.) वे मेवाड़ के राणा साँगा के पुत्र और राणा प्रताप के पिता थे। इनका जन्म इनके पिता की मृत्यु के बाद हुआ था और तभी गुजरात के बहादुरशाह ने चित्तौड़ नष्ट कर दिया था। इनकी माता कर्णवती द्वारा हुमायूँ को फर्जी राखीबंद भाई बनाने की बात इतिहास में फैलाई गई। मेवाड़ की ख्याति में अनेक अलौकिक कहानियाँ हैं। उदयसिंह को कर्त्तव्यपरायण धाय पन्ना के साथ बलबीर से रक्षा के लिए जगह-जगह शरण लेनी पड़ी थी। उदयसिंह 1537 ई. में मेवाड़ के राणा हुए और कुछ ही दिनों के बाद अकबर ने मेवाड़ की राजधानी चित्तौड़ पर चढ़ाई की। हज़ारों मेवाड़ियों की मृत्यु के बाद जब लगा कि चित्तौड़गढ़ अब न बचेगा तब जयमल और पत्ता आदि वीरा के हाथ में उसे छोड़ उदयसिंह अरावली के घने जंगलों में चले गए। वहाँ उन्होंने नदी की बाढ़ रोक उदयसागर नामक सरोवर का निर्माण किया था। वहीं उदयसिंह ने अपनी नई राजधानी उदयपुर बसाई। चित्तौड़ के विध्वंस के चार वर्ष बाद उदयसिंह का देहांत हो गया।
----------------------------------------------
महाकुंभ-2025 पर "धर्म नगरी" के "महाकुंभ विशेषांक" की FREE कॉपी ChoiceFinX एप एवं www.bhoomiserenity.com बिल्डर्स के सौजन्य से दी / प्रयागराज में बाटी गई। अब धर्म नगरी की कॉपी (नए पाठकों) ChoiceFinX एप एवं www.bhoomiserenity.com बिल्डर्स के सौजन्य देशभर में भेजा जाएगा। फ्री कॉपी अपने घर / कार्यालय पर पाने हेतु अपना पूरा पता पोस्टल पिन कोड सहित sms या व्हाट्सएप 8109107075 करें।
---------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स रविवार (3 अगस्त, 2025 रात 12 तक)-
- निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को प्रेस वार्ता में दिखाए मतदाता पहचान-पत्र का विवरण देने को कहा; आयोग के अनुसार यह पहचान पत्र उसने जारी नहीं किया।- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुजरात के भावनगर स्टेशन से भावनगर-अयोध्या कैंट साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई; उन्होंने रीवा-पुणे और जबलपुर-रायपुर रेलगाड़ियों का भी वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया।
- उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में 15 श्रद्धालुओं से भरी एक कार के सरयू नहर में गिरने से 11 लोगों की मृत्यु।
- मौसम विभाग ने आज अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में अत्यधिक तेज वर्षा की संभावना व्यक्त की।
- रूस का क्रशेनिनिकोव ज्वालामुखी 600 वर्षों में पहली बार फटा, विमानों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। - उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में 15 श्रद्धालुओं से भरी एक कार के सरयू नहर में गिरने से 11 लोगों की मृत्यु।
- मौसम विभाग ने आज अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में अत्यधिक तेज वर्षा की संभावना व्यक्त की।
दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र आज (4 अगस्त) से आरंभ हो रहा है, जिसमें दिल्ली स्कूल शिक्षा (फीस निर्धारण और विनियमन में पारदर्शिता) विधेयक 2025 प्रस्तुत किया जाएगा। इस विधेयक का उद्देश्य निजी स्कूलों की फीस को नियंत्रित करना और अभिभावकों को मनमानी फीस वृद्धि से बचाना है। मानसून सत्र आज से 8 अगस्त तक चलेगा, जिसमे कई महत्वपूर्ण विधेयक प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके साथ ही CAG की राज्य वित्त और निर्माण श्रमिकों के कल्याण पर रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जाएगी। स्कूल शिक्षा विधेयक का उद्देश्य निजी स्कूलों की फीस को नियंत्रित करना है।
मध्य प्रदेश : उलझ सकता है प्रमोशन का मामला
मध्य प्रदेश के अधिकारियों-कर्मचारियों को नौ वर्ष बाद पदोन्नति मिलने की आस नए नियमों से जागी थी, लेकिन उन्हें प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है। सामान्य वर्ग के कर्मचारियों द्वारा हाईकोर्ट में नए नियमों को चुनौती देने से मामला उलझ गया है। उल्लेखनीय है, पदोन्नति का मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। अब 12 अगस्त को सुनवाई होगी।
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा है, कि सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका वापस क्यों नहीं ली ? इसके उत्तर से कर्मचारियों के पदोन्नति का रास्ता निर्धारित होगा। मप्र सरकार यह बात प्रमुखता से कोर्ट के सामने रखेगी, कि हम सशर्त पदोन्नति दे रहे हैं।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से
प्रयागराज में बाढ़ में फंसे नवजात को उसके पिता ने सुरक्षित बचाव (Rescue)-
---------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की नियमित कॉपी पाने हेतु साल में केवल एक बार अपनी फोटो सहित शुभकामना दें या विज्ञापन प्रकाशित करवाये। आपकी शुभकामना / विज्ञापन वाले अंक को आपके अपनों, आपके दिए पते पर देशभर में जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भेजी जाएगी। प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर स्क्रीन शॉट हमें भेजें- वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110
"धर्म नगरी" प्रत्येक वार्ड (शहरों में) कस्बे (ग्रामीण अंचलों) हेतु आप भी पार्ट-टाइम स्थानीय प्रतिनिधि-कम-रिपोर्टर नियुक्त हेतु कार्य करने के इच्छुक संपर्क करें। कार्य हेतु नियमानुसार निश्चित वेतन या मानदेय देय। "धर्म नगरी" व DN News के विस्तार के साथ एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन हेतु आर्थिक रूप से सम्पन्न "संरक्षक" या NRI इंवेस्टर चाहिए। -प्रबंध संपादक
----------------------------------------------
News Head lines Monday 4 August, 2025
Headlines (till 12 AM, Monday) at a glance-
PM Narendra Modi lauds India’s first green hydrogen plant in port sector at Kandla.Philippines President Ferdinand R. Marcos Jr. to arrive today on a five-day state visit to India.
First-ever BIMSTEC Traditional Music Festival to be held at Bharat Mandapam in New Delhi this evening.
Shri Amarnath Ji Yatra suspended from both Baltal and Pahalgam routes in Jammu and Kashmir.
Reserve Bank of India’s Monetary Policy Committee to begin its 3-day meeting today on the repo rate cut.
Now Headlines in Today's English Daily-
Government to push key bills amid opposition protest on SIR in Parliament" leads The Asian Age. Government mulls using GST, UPI data for GDP calculation" reports The Hindu Businessline.Cabinet reshuffle on cards: Prime Minister, Amit Shah meets President" states The Pioneer.
Amid curbs on HIB and student visas, more Indian are lining up for US investment visas" informs The Indian Express.
Government plans to introduce key sports bill in Lok Sabha" reports The Statesman. Soon, mega shipbuilding component unit in Thoothukudi" says Business Standard. "On his 100th birth anniversary, Guru Dutt's classics return in 4K to theatres" writes The ToI.
----------------------------------------------
अपने नाम से "धर्म नगरी" भिजवाएं
"धर्म नगरी" में आप भी अपनी फोटो व शुभकामना अथवा धर्महित व राष्ट्रहित में विचार / लेख आदि प्रकाशित करवा कर अपने नाम या संस्था, आश्रम, पार्टी आदि के नाम से देशभर में जहाँ चाहें, प्रतियाँ भिजवा सकते हैं। इच्छुक व्यक्ति निःसंकोच सम्पर्क करें- मो. / वाट्सएप- 6261868110, मो. 9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
----------------------------------------------
Headlines till 12 PM (Sunday, 3 Aug) at a glance-
- PM Narendra Modi lauds India’s first green hydrogen plant in port sector at Kandla.- Philippines President Ferdinand R. Marcos Jr. to arrive today on a five-day state visit to India.
- First-ever BIMSTEC Traditional Music Festival to be held at Bharat Mandapam in New Delhi this evening.
- Shri Amarnath Yatra suspended from both Baltal and Pahalgam routes in Jammu and Kashmir.
- Reserve Bank of India’s Monetary Policy Committee to begin its 3-day meeting today on the repo rate cut.
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें, देखें, सुनें-
भोपाल में बनेगा 17 किमी. लंबा केबल ब्रिज
☟
http://www.dharmnagari.com/2025/07/17-km-long-cable-bridge-will-be-built-in-Bhopal.html----------------------------------------------
अपने पते पर "धर्म नगरी" की प्रतियाँ मंगवाएं। यदि आप राष्ट्रवाद एवं सनातन के समर्थक हैं, तो आप भी वर्ष में केवल एक बार अपनी सामर्थ्य के अनुसार कोई शुभकामना / विज्ञापन आदि देकर उस राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना छपवाएं। सहयोग केवल QR कोड स्कैन करके या 8109107075 नंबर पर अथवा सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। बीते 14 वर्ष से लागत "बिना-लाभ हानि" (अव्यावसायिक) के आधार पर प्रकाशित -प्रसार प्रबंधक (धर्म नगरी/DN News)
----------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा।
-प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो. 9752404020, 8109107075-वाट्सएप @DharmNagari -ट्वीटर ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News
"धर्म नगरी" / DN News का प्रकाशन "बिना लाभ-हानि" के आधार पर होता है। यदि आप राष्ट्रवादी विचारधारा के हैं या धर्म नगरी / DN News से आर्थिक या अन्य किसी प्रकार का स्वेच्छापूर्ण सहयोग कर जुड़ सकते हैं। किसी प्रकार के स्वेच्छापूर्वक सहयोग करना चाहते हैं, तो कृपया संपर्क करें। वाट्सएप- 8109107075 मो. 9752404020 ईमेल-dharm.nagari@gmail.com
----------------------------------------------
अंत में...
कुछ चुनिंदा ट्वीट्स, पोस्ट व उनपर आपकी प्रतिक्रिया...
उत्तर प्रदेश के 17 जिलों के लगभग 400 एवं नदियों के निकट मोहल्ले, बस्तियाँ जलमग्न हो जाती हैं, फिर उस बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का जीवन शैली और पूरी स्थितियां अचानक बदल जाती हैं। ऐसा ही कुछ दिखा "धर्म नगरी" कुंभ नगरी प्रयागराज के संगम के निक ट। प्रयागराज में संगम के निकट दारागंज क्षेत्र में संगम (गंगा यमुना सरस्वती) का जल बढ़ा, बाढ़ आई तो-
बाढ़ जैसी स्थिति बनी तो इसका आनंद लेने लगे-
घर में गंगा का पानी घुसने पर दरोगा ने पूजा-अर्चना की, डुबकी लगाई। इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी शेयर किया।
---
Post a Comment