बिहार : विधानसभा चुनाव की आज होगी घोषणा, वोटिंग-काउंटिंग से लेकर सब कुछ तय
धर्म नगरी / DN News
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, शुभकामना / विज्ञापन देने या फ्री कॉपी मांगने हेतु)
बिहार विधानसभा-2025 चुनाव की घोषणा आज शाम 4 बजे चुनाव आयोग प्रेस क्रॉन्फ्रेंस करेगा। बिहार की सभी 243 सीटों के लिए चुनाव की तिथियों की घोषणा दो चरणों में चुनाव हो सकते हैं। अनुमान है, 15 नवंबर तक चुनाव की पूरी प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा, क्योंकि 22 नवंबर तक बिहार विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल है।
उल्लेखनीय है, मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) की टीम दो दिन बिहार दौरे से कल दिल्ली लौटी है। चार अक्टूबर को चुनाव आयोग की टीम ने बिहार के मान्यता प्राप्त 12 राजनीतिक दलों से बात किया, जिसमें जेडीयू ने एक ही चरण में चुनाव कराने की मांग की थी।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की प्रतीक्षा कर रही पार्टियों और वोटरों को आज पता चल जाएगा, कि बिहार विधानसभा चुनाव कब होंगे, कितने चरणों में होंगे और वोटों की गिनती कब होगी ?
चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में होगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वोटिंग काउंटिंग से लेकर चुनाव संपन्न होने तक की तिथियों की घोषणा कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है, बिहार विधानसभा चुनाव-2020 तीन चरणों में कराए गए थे। उस समय कोरोना काल के चलते चुनाव को तीन चरणों में कराए जाने का निर्णय लिया गया था। ऐसे में इस बार इसकी पूरी संभावना है, कि 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न करा दिया जाएगा।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की प्रतीक्षा कर रही पार्टियों और वोटरों को आज पता चल जाएगा, कि बिहार विधानसभा चुनाव कब होंगे, कितने चरणों में होंगे और वोटों की गिनती कब होगी ?
------------------------------ ------------------
प्रयागराज महाकुंभ-2025 के पश्चात मार्च 2025 से "धर्म नगरी" सदस्य नहीं बनाए जाते। नियमित कॉपी पाने हेतु केवल वर्ष में एकबार अपने सामर्थ्य से "धर्म नगरी" के नाम इसके बैंक खाते या ऑनलाइन 8109107075 पर सहयोग करें। सहयोग के बदले अपनी शुभकामना आदि प्रकाशित होगी और आपने नाम से प्रतियां भी आपके दिए पते पर भेजी जाएगी।
प्रयागराज महाकुंभ-2025 के पश्चात मार्च 2025 से "धर्म नगरी" सदस्य नहीं बनाए जाते। नियमित कॉपी पाने हेतु केवल वर्ष में एकबार अपने सामर्थ्य से "धर्म नगरी" के नाम इसके बैंक खाते या ऑनलाइन 8109107075 पर सहयोग करें। सहयोग के बदले अपनी शुभकामना आदि प्रकाशित होगी और आपने नाम से प्रतियां भी आपके दिए पते पर भेजी जाएगी।
------------------------------ ------------------
------------------------------ ------------------
पढ़ें / देखें-
चमत्कारी है "सिद्ध कुंजिका स्तोत्र", इसके पाठ से दूर होती हैं समस्याएं, श्रीरुद्रयामल के...
☟
http://www.dharmnagari.com/2025/09/Miracle-effect-of-Siddh-Kunjika-Srotra-path.html
छठ महापर्व के बाद ही होंगे चुनाव !
ऐसी संभावना जताई जा रही है, कि चुनाव आयोग महापर्व छठ के संपन्न होते ही वोटिंग का पहला दिन रखेगा। अर्थात बिहार विधानसभा चुनाव-2025 की पहले चरण (फेज) की वोटिंग 28 अक्टूबर के बाद किसी भी दिन रखी जाएगी। 15 नवंबर से पहले मतगणना करवा कर चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव को संपन्न करा लेगा।
------------------------------ ------------------
☞ "धर्म नगरी" को मिलने वाले शुभकामना या किसी प्रकार के सहयोग, पुण्यतिथि या जन्मदिन, विज्ञापन से हम संबंधित व्यक्ति, आश्रम, संस्था, संगठन के नाम से प्रतियां भेजते हैं, क्योंकि "धर्म नगरी" का प्रकाशन अव्यावसायिक है। अपना सहयोग (दान) केवल "धर्म नगरी" के चालू खाते नंबर- 325397 99922, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) IFS Code- CBIN0007932, भोपाल को ही भेजें। अथवा 8109107075 पर सीधे online अपनी राशि भेज सकते हैं। ☞ प्रकाशन में विभिन्न खर्चे हैं, इसलिए हमें राष्ट्रवादी व सनातन-प्रेमियों से आर्थिक सहयोग की अपेक्षा है। "धर्मं नगरी" तथा "DN News" के विस्तार हेतु पार्ट टाइम स्थानीय रिपोर्टर या प्रतिनिधि नियुक्त करना है। |
कथा हेतु- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो. 9752404020, 8109107075-वाट्सएप
ट्वीटर इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News
-----------------------------------------------




Post a Comment