बिहार चुनाव-2025 : 3 करोड़ 75 लाख मतदाता चुन रहे 121 विधायक, वोटर ID कार्ड EPIC न होने पर....
- सुबह 9 बजे तक 13.1% मतदान हुआ
- प्रत्येक मतदान केंद्र भवन में एक मतदाता सहायता कक्ष
- आज 1314 प्रत्याशियों का भाग्य EVM में बंद होकर 14 नवंबर को खुलेगा
- वेबकास्टिंग के माध्यम से हर बूथ पर लाइव निगरानी
- #सोशल मीडिया से... बिहार पहले चरण का चुनाव...constantly updated
पटना ब्यूरो / भोपाल (धर्म नगरी / DN News)
न्यूज, कवरेज, शुभकामना देने, फ्री कॉपी मंगवाने या अपने जिले से हमसे हेतु वाट्सएप- 8109107075
बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के पहले चरण का मतदान आज (6 नवंबर) सुबह सात बजे शुरू हो गया। पहले दो घंटे में, अर्थात सुबह 9 बजे तक लगभग 13.13% मतदान दर्ज किया गया। बिहार को लेकर कहा भी जाता है, बिहार के चुनाव में नेताओं से ज्यादा मतदाता चुनाव लड़ते हैं। सम्प्रति, राज्य में आज (पहले चरण के चुनाव में ) कुल 3 करोड़ 75 लाख 13,302 मतदाताओं को अपने मताधिकार करने संबंधित मतदान केंद्र में जाने का अधिकार मिला है। बिहार के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर हो रहा मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा।
आज हो रहे प्रथम चरण का चुनाव एक दृष्टि में-
चुनाव आयोग ने सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती है। सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर और सूर्यगढ़ा के 56 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है, जहां मतदान शाम 5 बजे तक ही होगा। आयोग ने इन इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। वेबकास्टिंग के माध्यम से हर बूथ पर लाइव निगरानी की जा रही है। आयोग के कंट्रोल रूम से मतदान की हर गतिविधि पर पल-पल दृष्टि रखी जा रही है।
प्रतिनिधियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) का प्रदर्शन दिखाया गया। उन्हें चुनाव प्रबंधन के प्रमुख पहलुओं जैसे मतदाता सूची तैयार करने और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के बारे में जानकारी दी।
कुल मतदाता- 3 करोड़ 75 लाख 13,302
पुरुष मतदाता- 1.98 करोड़
महिला मतदाता- 1.76 करोड़
थर्ड जेंडर मतदाता- 758
कुल प्रत्याशी- 122 महिलाओं सहित 1314
कुल मतदान बूथ- 45,341 (45,324 सामान्य, 13 सहायक बूथ)
मतदान का समय- शाम 6 बजे तक (5 संवेदनशील सीटों पर शाम 5 बजे तक ही मतदान)
प्रत्येक मतदान केंद्र पर- मतदाता हेल्पडेस्क की व्यवस्था, BLO मतदाता सूची के साथ उपस्थित रहेंगे
दूसरे चरण का मतदान- 11 नवंबर (मंगलवार) 2025
चुनाव परिणाम की घोषणा- 14 नवंबर (रविवार) सुबह से
EPIC न होने पर भी कर सकेंगे मतदान
यदि किसी मतदाता के पास वोटर ID कार्ड (EPIC) नहीं होने पर चुनाव आयोग ने मतदान के लिए 12 वैकल्पिक दस्तावेजों को मान्य किया है। इनमें-
यदि किसी मतदाता के पास वोटर ID कार्ड (EPIC) नहीं होने पर चुनाव आयोग ने मतदान के लिए 12 वैकल्पिक दस्तावेजों को मान्य किया है। इनमें-
आधार कार्ड,
मनरेगा कार्ड,
बैंक / डाकघर की फोटोयुक्त पासबुक,
ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड,
पासपोर्ट,
आयुष्मान कार्ड,
पेंशन दस्तावेज,
NPR स्मार्ट कार्ड और सरकारी फोटोयुक्त पहचान पत्र सम्मिलित हैं। इससे यह सुनिश्चित होगा, कि हर योग्य मतदाता बिना किसी बाधा के वोट डाल सके।
देखें- चुनाव प्रचार को लेकर पटना में खड़े हेलिकॉप्टर
☟
https://youtube.com/shorts/FB33taKLB5o?feature=share
मतदाता निजी वाहन से अपने मतदान केंद्र तकजा सकते हैं। निजी वाहनों के परिचालन पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। 100 मीटर पर पर्ची वितरण की अनुमति चुनाव आयोग ने दी है। बूथ के बाहर 100 मीटर की दूरी पर राजनीतिक दल पर्ची वितरण शिविर लगा सकेंगे। प्रत्येक मतदान केंद्र भवन में एक मतदाता सहायता कक्ष बनाया गया है, ताकि लोगों को नाम और बूथ की जानकारी आसानी से मिल सके।
------------------------------ ------------------
इसे भी पढ़ें-
आज 6 नवंबर से मार्गशीर्ष या अगहन माह, करें विशेष उपाय, शनि के मार्गी होने से...
☟
https://www.dharmnagari.com/2025/10/Dharnteras-Mantra-Muhurt-Kya-Kyo-Khareede-kare-Dhanteras-se-Vishesh-Upay.html
प्रयागराज महाकुंभ-2025 के बाद मार्च 2025 से "धर्म नगरी" सदस्य नहीं बनाए जाते। नियमित कॉपी पाने हेतु केवल वर्ष में एकबार अपने सामर्थ्य के अनुसार "धर्म नगरी" के नाम इसके बैंक खाते या ऑनलाइन 8109107075 पर सहयोग दें। आपके सहयोग से आपका शुभकामना आदि प्रकाशित कर हम आपको एवं आपके परिचितों को (आपके ही नाम से) प्रतियां भेजी जाएगी।
"धर्म नगरी" को मिलने वाले शुभकामना या किसी प्रकार के सहयोग, पुण्यतिथि या जन्मदिन, विज्ञापन से हम संबंधित व्यक्ति, आश्रम, संस्था, संगठन के नाम से प्रतियां भेजते हैं। "धर्म नगरी" का प्रकाशन अव्यावसायिक है। अपना सहयोग (दान) केवल "धर्म नगरी" के चालू खाते नंबर- 325397 99922, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) IFS Code- CBIN0007932, भोपाल को ही भेजें। अथवा 8109107075 पर सीधे online अपनी राशि भेज सकते हैं।
"धर्म नगरी" को मिलने वाले शुभकामना या किसी प्रकार के सहयोग, पुण्यतिथि या जन्मदिन, विज्ञापन से हम संबंधित व्यक्ति, आश्रम, संस्था, संगठन के नाम से प्रतियां भेजते हैं। "धर्म नगरी" का प्रकाशन अव्यावसायिक है। अपना सहयोग (दान) केवल "धर्म नगरी" के चालू खाते नंबर- 325397 99922, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) IFS Code- CBIN0007932, भोपाल को ही भेजें। अथवा 8109107075 पर सीधे online अपनी राशि भेज सकते हैं।
-----------------------------------------------
निजी वाहन से जा सकते हैं मतदान केंद्र मतदाता निजी वाहन से अपने मतदान केंद्र तकजा सकते हैं। निजी वाहनों के परिचालन पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। 100 मीटर पर पर्ची वितरण की अनुमति चुनाव आयोग ने दी है। बूथ के बाहर 100 मीटर की दूरी पर राजनीतिक दल पर्ची वितरण शिविर लगा सकेंगे। प्रत्येक मतदान केंद्र भवन में एक मतदाता सहायता कक्ष बनाया गया है, ताकि लोगों को नाम और बूथ की जानकारी आसानी से मिल सके।
56 संवेदनशील बूथों पर 5 PM बजे तक मतदान
बिहार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच राज्य के 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। राजधानी पटना की 14 सीटों सहित सभी इलाकों में मतदाता पहले वोट, फिर काम के संदेश के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं।
चुनाव आयोग ने सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती है। सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर और सूर्यगढ़ा के 56 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है, जहां मतदान शाम 5 बजे तक ही होगा। आयोग ने इन इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। वेबकास्टिंग के माध्यम से हर बूथ पर लाइव निगरानी की जा रही है। आयोग के कंट्रोल रूम से मतदान की हर गतिविधि पर पल-पल दृष्टि रखी जा रही है।
मतदान करने की अपील
बिहार चुनाव-2025 के पहले चरण के मतदान को लेकर मतदाताओं से अधिकाधिक मतदान करने का आह्वान किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदान से पहले बिहार के वोटरों से अधिक वोटिंग की अपील की है। वोटिंग से पहले पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है। विधानसभा चुनाव में सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है, कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!’
राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा- "सभी से अपील है कि वे अपने घरों से बाहर निकलें और बदलाव के लिए वोट करें, विकास के लिए वोट करें, नौकरियों के लिए वोट करें।"
बिहार के उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने की मतदान करने से पहले अपने निवास पर पूजा किया। पहले चरण में लखीसराय सीट से भाजपा प्रत्याशी ने मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील भी की। केद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और उनकी पत्नी ने हाजीपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग हो रही है। इस बीच सात देशों के 16 प्रतिनिधि बिहार में हैं। चुनाव से पहले भारतीय चुनाव आयोग (ECI) के अंतर्राष्ट्रीय चुनाव आगंतुक कार्यक्रम (IEVP) के तहत सात देशों के 16 प्रतिनिधियों ने पटना पहुंचकर चुनाव के पहले चरण के लिए व्यवस्था देखी। ECI की व्यवस्था देखने इंडोनेशिया, कोलंबिया, फिलीपींस, फ्रांस, बेल्जियम, दक्षिण अफ्रीका और थाईलैंड के प्रतिनिधि आए। बिहार चुनाव-2025 के पहले चरण के मतदान को लेकर मतदाताओं से अधिकाधिक मतदान करने का आह्वान किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदान से पहले बिहार के वोटरों से अधिक वोटिंग की अपील की है। वोटिंग से पहले पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है। विधानसभा चुनाव में सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है, कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!’
राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा- "सभी से अपील है कि वे अपने घरों से बाहर निकलें और बदलाव के लिए वोट करें, विकास के लिए वोट करें, नौकरियों के लिए वोट करें।"
बिहार के उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने की मतदान करने से पहले अपने निवास पर पूजा किया। पहले चरण में लखीसराय सीट से भाजपा प्रत्याशी ने मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील भी की। केद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और उनकी पत्नी ने हाजीपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
----------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु शुभकामना या विज्ञापन के रूप में सहयोग की आवश्यकता है।
"धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना के साथ "अपने नाम से" अपनों को "धर्म नगरी" भिजवाने के लिए सम्पर्क करें। "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें सहयोगियों की आवश्यकता है।
संरक्षक चाहिए- राष्ट्रवादी सूचनात्मक, तथ्यात्मक व रोचक मैगजीन हेतु इन्वेस्टर या "संरक्षक" की आवश्यकता है। "धर्म नगरी" / DN News के विस्तार हेतु राज्यों की राजधानी में अनुभवी या श) मार्केटिंग एक्सक्यूटिव चाहिए। संपर्क 9752404020, वाट्सएप-8109107075 ट्वीटर @DharmNagari
------------------------------------------------
आप पढ़ / देख सुन रहे हैं
(QR कोड डाउनलोड करें)
☟
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं। कथा आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में हमारा पूरा सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो. 9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
☞ "धर्म नगरी" को मिलने वाले शुभकामना या किसी प्रकार के सहयोग / विज्ञापन से हम संबंधित व्यक्ति, आश्रम, संस्था के नाम से प्रतियां भेजते हैं, क्योंकि "धर्म नगरी" का प्रकाशन अव्यावसायिक है। कृपया अपना सहयोग (दान) केवल "धर्म नगरी" के चालू खाते नंबर- 325397 99922, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) IFS Code- CBIN0007932, भोपाल के माध्यम से भेजें। अथवा आप 8109107075 पर सीधे अपनी राय दें
----------------------------------------------------
सात देशों के 16 प्रतिनिधियों ने देखा चुनाव प्रबंधन
प्रतिनिधियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) का प्रदर्शन दिखाया गया। उन्हें चुनाव प्रबंधन के प्रमुख पहलुओं जैसे मतदाता सूची तैयार करने और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के बारे में जानकारी दी।
#सोशल मीडिया से...
विधानसभा चुनाव के पहले चरण में वोट डालने पहुँची एक बुज़ुर्ग महिला को मतदान केंद्र तक पहुँचने में CRPF जवान सहायता करते हुए। वीडियो तारापुर निर्वाचन क्षेत्र के लखनपुर से #ANI
-
"बुर्का पहने मतदाताओं की कड़ी जांच होनी चाहिए, ताकि वोटिंग में धांधली न हो सके। उन्होंने कहा कि ये पाकिस्तान या बांग्लादेश नहीं है। ये भारत है। भारत में शरिया कानून लागू नहीं होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष (सेक्युलर) देश है और चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक पहचान की जांच जरूरी है..." "यह भारत है, यहां चुनाव आयोग के नियम लागू होते हैं, है ना ? जब बुर्का पहने कोई महिला आधार कार्ड बनवाने जाती है, तो क्या वह अपना चेहरा नहीं दिखाती ? जब वह एयरपोर्ट जाती है या कहीं रिजर्वेशन कराने जाती है, तो क्या वह चेहरा नहीं दिखाती ? जब वह सरकारी योजनाओं का लाभ लेने जाती है, तो क्या वह चेहरा नहीं दिखाती ?' -गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री (मतदान करने के बाद)
-
“मतदान लोकतंत्र में नागरिकों का अधिकार ही नहीं, कर्तव्य भी है।” - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री (गृह नगर बख्तियारपुर में मतदान के बाद ‘X’ पर) -
केन्द्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पहले चरण के मतदान में परिवार के साथ कर्णपुरा (हाजीपुर) मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद बोले- लोकतंत्र में बिहार के लोगों को बहुत विश्वास होता है और लोकतंत्र का पर्व बहुत उत्साह से मना रहे हैं... हर सभी मतदाताओं से जरूर प्रार्थना करूंगा, कि हर घर से एक-एक मतदाता निकले और मतदान करें। ...NDA की जीत होगी, तेजस्वी हारेगा।
-
-
"हमने लोगों को बताया कि बिहार 20 साल पहले कहां था और आज बिहार कहां है और पिछले 20 वर्षों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लिए कितना काम किया है... हम विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं, बिहार की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी... हम काम करने वाले लोग हैं, दूसरी तरफ घोषणा करने वाले लोग हैं... -सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री, बिहार (गृह विधानसभा क्षेत्र तारापुर में मतदान के बाद)-
मैंने विकास के लिए वोट किया। मैं बिहार के लोगों से आग्रह करता हूं कि वे अपने घर से बाहर निकलें और विकास के लिए वोट करें।" - पवन सिंह, भोजपुरी अभिनेता-गायक और भाजपा नेता (वोट डालने के बाद)
-
-
हर चीज मेरे साथ गलत हो रहा है। ...लड़ना ही सीखा हूँ आज तक। बातें नहीं करें, काम करें। ...कोई बात नहीं भगवान है, भगवान जो चाहेगा, होगा - खेसारी लाल यादव, भोजपुरी अभिनेता आरजेडी प्रत्याशी
-
नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री (बिहार सरकार) एवं जाले विधानसभा के BJP प्रत्याशी जिवेश कुमार मिश्रा ने किया मतदान कर ऊँगली पर स्याही दिखाई
-
"...मैं बिहार के लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लें। यह निश्चित है कि एनडीए सरकार बनाएगी और नीतीश कुमार सीएम होंगे। लोग विकास चाहते हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष के नेता (राहुल गांधी) बिहार चुनाव के दौरान हरियाणा चुनाव को लाकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। कोई भी उनके दावों को स्वीकार नहीं कर रहा है। इससे पहले, उन्होंने ईवीएम के बारे में गलत सूचना फैलाने की कोशिश की थी। सुप्रीम कोर्ट ने भी उस दावे को खारिज कर दिया था। उन्हें गरिमा के साथ व्यवहार करना चाहिए।" - डॉ. मोहन यादव, मुख्यमत्री, मध्य प्रदेश
सुनें-
-
"मैं बिहार के सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे अपना वोट ज़रूर डालें - देश की समृद्धि और प्रगति के लिए, 'राष्ट्र प्रथम' की भावना के साथ... एनडीए प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापस आ रहा है।" - ब्रजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश -
-
"...राहुल गांधी ने पहले ही अपनी हार मान ली है। मतदान से एक दिन पहले उन्होंने वोट चोरी का आरोप लगाया। जनता उन्हें वोट नहीं देती और वह कहते हैं कि वोट चोरी हो गए। लोग मछली पकड़ने या जलेबी बनाने के लिए वोट नहीं देंगे। इसलिए, महागठबंधन ने पहले ही हार मान ली है और एनडीए की 'महाविजय' निश्चित है।" - शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री (बिहार चुनाव 2025 पर)
-
तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए नहीं तो जल जाएगी।
20 साल बहुत हुआ ! अब युवा सरकार और नए बिहार के लिए तेजस्वी सरकार अति आवश्यक है। -लालू प्रसाद यादव, "X" पर पोस्ट
-
"बिहार के लोग बहुत बुद्धिमान हैं और वे लोकतंत्र में वोट के महत्व को जानते हैं। मेरा एकमात्र अनुरोध है कि बड़ी संख्या में मतदान करें.... बिहार का विकास होता रहे...'' - अनुराग ठाकुर, BJP सांसद (औरंगाबाद, बिहार)
-
"मतदान हर जगह सुचारू रूप से हो रहा है। हमें रिपोर्ट मिली है कि राजद के लोगों ने हलसी ब्लॉक के बूथों पर पोलिंग एजेंट को धमकी दी है। राजद के लोगों में अभी भी बूथ कैप्चरिंग की मानसिकता है। लेकिन जनता ही असली मालिक है। लेकिन हम सुनिश्चित करेंगे कि वास्तविक वोट पड़ें। चुनाव आयोग का भी यही लक्ष्य है... लेकिन राजद-कांग्रेस के लोग अराजकता के प्रतीक हैं और बूथ कैप्चरिंग से परहेज नहीं करते हैं। ऐसी मानसिकता लोकतंत्र के लिए अभिशाप है। हमने शिकायत की है (से) चुनाव आयोग को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए और उन्हें वोट देने से रोकना चाहिए..." - विजय कुमार सिन्हा, उपमुख्यमंत्री (बिहार) एवं लखीसराय से भाजपा प्रत्याशी
-
"यह फ्लॉप साबित हुआ... उनके सभी दावे झूठे निकले। वह झूठ बोलने में माहिर हैं।" - रविशंकर प्रसाद (राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप पर)
-
"ये सब बातें राजनीतिक दलों के बीच होती रहती हैं। महागठबंधन में भी ऐसा हुआ था; तेजस्वी यादव और राहुल गांधी दोनों नाराज हो गए थे। इसलिए ये बातें होती रहती हैं..." - तेज प्रताप यादव, अध्यक्ष जनशक्ति जनता दल एवं महुआ क्षेत्र से प्रत्याशी (महागठबंधन के दलों में मतभेद को लेकर मीडिया रिपोर्टों पर)
-
राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, दोपहर एक बजे तक 3.75 करोड़ मतदाताओं में 42.31% ने मतदान किया था। गोपालगंज जिले में सर्वाधिक 46.73% मतदान हुआ, जबकि लखीसराय में 46.37 और बेगूसराय में 46.02% मतदान हुआ।






Post a Comment