प्रयागराज माघ मेला : प्रमुख स्नान पर्व पर भीड़ प्रबंधन के लिए 10 आपातकालीन योजनायें


महाकुंभ-2026 की भांति लागू होंगी योजनायें लागू
- अधिकारियों द्वारा सभी प्लानिंग का कराया गया रिहर्सल  
प्रयागराज मण्डल अंतर्गत माघ मेला को जाने-निकलने वाले रुट का मानचित्र 

(धर्म नगरी / 
DN News)    
W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज कराने, अपने नाम से माघ मेला क्षेत्र में 'धर्म नगरी' बटवाने हेतु 

प्रयागराज माघ मेला-2026 को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें तैयारियों में लगी हैं। मुख्य स्नान पर्व पर उमड़ने वाली भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने खास प्लानिंग की है। महाकुंभ-2025 की तरह ही माघ मेला-2026 के लिए भी 10 आपातकालीन योजनाएं तैयार किया है।  

इन आपातकालीन योजनाओं का प्रैक्टिकल प्रेजेंटेशन मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, डीएम मनीष वर्मा और पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार आदि ने देखा। अधिकारियों के अनुसार, आपातकालीन योजनाओं का अभ्यास (रिहर्सल) इसलिए किया जा रहा है, ताकि मुख्य स्नान पर्व के दिन किसी भी चुनौती को तुरंत निपटा जा सके एवं श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न होने पाए, आवागमन सहजता से चलता रहे, कहीं पर भीड़ इकट्ठा न हो, इसलिए 10 आपातकालीन योजनाएं तैयार की गई हैं।

ऐसे लागू होंगी आपातकालीन योजनाएं
योजनाओं में भीड़ का दबाव बढ़ने पर रूट डायवर्जन, वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करना शामिल है। साथ ही इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से सभी सेक्टर में लगे सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी।

इसके अलावा पांटून पुलों पर भीड़ का आकलन करना, वन-वे ट्रैफिक सिस्टम लागू करना। श्रद्धालुओं को चरणबद्ध तरीके से आगे भेजने जैसी योजनाएं हैं। लगातार अनाउंसमेंट के माध्यम से लोगों को रास्तों आदि की जानकारी दी जाएगी, ताकि कोई भ्रमित न हो। सही रास्ते से सही जगह तक पहुंचा जा सके।
-----------------------------------------------  
प्रयागराज माघ मेला-2026 विशेषांक   
शिविर का आयोजन एवं माघ मेले पर केंद्रित "धर्म नगरी" द्वारा माघ मेला-2026 के चार विशेषांक निकाले जा रहे हैं। इनका वितरण मेले में शिविरों में सन्तों धर्माचार्यों आदि को, मेला क्षेत्र में स्थित विभिन्न कार्यालयों, सरकारी एवं निजी प्रदर्शनियों आदि को फ्री या "सौजन्य से..." होगा। इसके साथ मेला क्षेत्र में बनने वाले 42 पार्किंग, मेले में आने वाली कार, बस आदि निजी वाहनों में तीर्थयात्रियों, श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को दिया जाएगा, जिस प्रकार प्रयागराज महाकुंभ-2025 पर "धर्म नगरी" के तीन विशेषांकों को बांटा गया।

विशेषांको में आप भी संगम क्षेत्र के आयोजित अपने शिविर (कैम्प) की जानकारी, शिविर में होने वाले कार्यक्रम, सारगर्भित लेख, अपने आश्रम मठ की गतिविधियां आदि प्रकाशित करवा सकते हैं। इसके साथ अपने नाम से विशेषांक बटवा सकते हैं (देखें ऊपर बायीं कोने)। संपर्क करें +91 8109107075-वाट्सएप ईमेल- dharm.nagari@gmail.com 
-----------------------------------------------

एक दृष्टि में : माघ मेला-2026 भीड़ को लेकर 10 आपातकालीन योजनाएं

 भीड़ का दबाव बढ़ते ही रूट डायवर्जन लागू करना। वैकल्पिक मार्गों से श्रद्धालुओं को आगे बढ़ाना।
 संगम और प्रमुख स्नान घाटों पर वन-वे मूवमेंट लागू कर क्रॉस ट्रैफिक को रोकना ।
 पांटून पुल की रियल टाइम मॉनिटरिंग। आवश्यकता पड़ने पर अस्थायी रूप से आवागमन रोकने की व्यवस्था।
 इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से सीसीटीवी और ड्रोन के जरिए लगातार निगरानी।
 भीड़ बढ़ने की स्थिति बनने पर सेक्टर प्रवेश नियंत्रित करना और चरणबद्ध तरीके से श्रद्धालुओं को आगे भेजना। 
 आपात स्थिति में पैदल और वाहन यातायात को अलग-अलग मार्गों पर मोड़ने की योजना।
 प्रमुख चौराहों और तिराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल और त्वरित प्रतिक्रिया दल की तैनाती।
 घाटों के आसपास बैरिकेडिंग को लचीला रखना। जरूरत के अनुसार खोलना बंद करना।
 मेडिकल और फायर यूनिट को भीड़ वाले क्षेत्रों के पास स्टैंड बाय मोड में रखना।
 लगातार लाउड हेलर और सूचना तंत्र के जरिए श्रद्धालुओं को मार्ग और स्थिति की जानकारी देना।

जमीनी स्तर पर परखी तैयारियां

प्रशासन द्वारा परेड, कोतवाली और संगम क्षेत्र में आपातकालीन यातायात योजना का अभ्यास कराया गया। पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज पांडेय के अनुसार, सीसीटीवी और कंट्रोल रूम से भीड़ का आकलन कर अधिकारियों के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान की प्रक्रिया को परखा गया। सभी 9 पांटून पुलों पर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए उन्हें बंद और चालू करके देखा गया।

स्वच्छता पर विशेष जोर
भीड़ प्रबंधन के साथ ही सुरक्षा और स्वच्छता पर भी मेला विकास प्राधिकरण विशेष ध्यान दे रहा है। मेला क्षेत्र में अस्थायी थाने, पुलिस चौकियां, फायर स्टेशन और मेडिकल पोस्ट स्थापित की जा रही हैं।

सफाईकर्मियों की तैनाती, कचरा उठान और मोबाइल शौचालयों की व्यवस्था को स्नान पर्व के हिसाब से मजबूत किया गया है। प्रशासन का मानना है, कि स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण भी भीड़ को नियंत्रित रखने में अहम भूमिका निभाता है।


-----------------------------------------------

"धर्म नगरी" फ्री (कॉम्प्लिमेंट्री) कॉपी पाने हेतु अपना पूरा पता व्हाट्सएप करें। नियमित रूप से पाने हेतु वर्ष में एक बार अपने किसी परिजन, प्रिय व्यक्ति के जन्मदिन की बधाई आदि या पुरखे की पुण्यतिथि पर स्मरण करते हुए अपने सामर्थ्य के अनुसार अपने नाम से "धर्म नगरी" भिजवाएं। सहयोग राशि या विज्ञापन आपके बजट पर केवल "धर्म नगरी" के चालू खाते नंबर- 325397 99922 स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया SBI IFS Code- CBIN0007932 भोपाल) अथवा 8109107075 पर online पर करें। स्क्रीन शॉट व्हाट्सएप करें, जिससे आपकी शुभकामना आदि के साथ आपके नाम से "धर्म नगरी" भेजी या बटवाई जा सकें, जिसकी जानकारी आपको दी जाएगी।    
प्रयागराज महाकुंभ-2025 के अवसर पर "धर्म नगरी" विशेषांक ChoiceFinX एप एवं www.bhoomiserenity.com बिल्डर्स के सौजन्य से FREE दी गई, महाकुंभ मेला क्षेत्र में शिविरों में फ्री बाटी गई। अब "धर्म नगरी" के नए पाठकों को ChoiceFinX एप एवं www.bhoomiserenity.com बिल्डर्स के सौजन्य देशभर में भेजी जाएगी। केवल आप अपने घर / कार्यालय पर का पूरा पता पोस्टल पिन कोड सहित sms या वाट्सएप 8109107075 करें।

कथा हेतु- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News   

No comments