प्रयागराज माघ मेला : पौष पूर्णिमा से मेले का शुभारंभ, पूर्णिमा स्नान के साथ कल्पवास भी होगा प्रारंभ...


अयोध्या से प्रयागराज के बीच चलेंगी माघ मेला स्पेशल ट्रेनें
- माघ मेला के लिए अब आसानी से मिलेगी बस : UPSRTC
प्रयागराज माघ मेला का ड्रोन से लिया चित्र 

(धर्म नगरी / 
DN News
वा.एप- 8109107075 "धर्म नगरी" फ्री मंगवाने या अपने नाम से देशभर में भिजवाने, माघ मेला में बटवाने हेतु 

तीर्थराज प्रयाग में वार्षिक माघ मेला पौष पूर्णिमा (3 जनवरी 2026) के स्नान के साथ शनिवार को प्रारंभ होगा। पौष पूर्णिमा पर पहले स्नान पर्व के लिए प्रयागराज शहर एवं माघ मेला स्थल पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था है। पौष पूर्णिमा से पूर्व लगातर हजारों श्रद्धालु विभिन्न वाहनों से मेला क्षेत्र पहुंचते रहे, क्योंकि उनका पूरे माघ माह (माघ पूर्णिमा तक) कल्पवास नियम-संयम के साथ प्रारंभ हो जाएगा। वहीं, माघ मेला आरंभ होने से पहले अधूरी तैयारी को लेकर संत समाज असंतुष्टि जता रहे हैं। संतों से पहले प्रयागवाल भी अपनी तैयारियों को लेकर आक्रोश व्यक्त कर चुके हैं।
-----------------------------------------------  

इसे भी पढ़ें- संबंधित रिपोर्ट-
प्रयागराज माघ मेला : प्रमुख स्नान पर्व पर भीड़ प्रबंधन के लिए 10 आपातकालीन योजनायें

http://www.dharmnagari.com/2025/12/Prayagraj-Magh-Mela-2026-10-contingency-plans-crowd-management-like-Mahakumbh-2026.html

प्रयागराज माघ मेला-2026 विशेषांक   
शिविर का आयोजन एवं माघ मेले पर केंद्रित "धर्म नगरी माघ मेला-2026" के चार विशेषांक निकाले जाएंगे। इनका वितरण मेले में शिविरों में सन्तों धर्माचार्यों आदि को, मेला क्षेत्र में स्थित विभिन्न कार्यालयों, सरकारी एवं निजी प्रदर्शनियों आदि को फ्री या "सौजन्य से..." होगा। इसके साथ मेला क्षेत्र में बनने वाले 42 पार्किंग, मेले में आने वाली कार, बस आदि निजी वाहनों में तीर्थयात्रियों, श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को दिया जाएगा, जिस प्रकार प्रयागराज महाकुंभ-2025 पर "धर्म नगरी" के तीन विशेषांकों को बांटा गया।

प्रयागराज माघ मेला-2026 के विशेषांको में आप भी संगम क्षेत्र के आयोजित अपने शिविर (कैम्प) की जानकारी, शिविर में होने वाले कार्यक्रम (यदि कोई हो), सारगर्भित लेख, अपने आश्रम मठ की गतिविधियां आदि प्रकाशित करवा सकते हैं। इसके साथ अपने नाम से विशेषांक बटवा सकते हैं (देखें ऊपर बायीं कोने)। संपर्क करें +91 8109107075-वाट्सएप ईमेल- dharm.nagari@gmail.com 
----------------------------------------------- 

माघ मेले की व्यवस्था को लेकर संतों की प्रतिक्रिया...

इस बीच, मेला प्रशासन के अनुसार, माघ मेले में शनिवार को पौष पूर्णिमा स्नान हेतु घाट तक पहुंचने श्रद्धालुओं को ज्यादा पैदल नहीं चलना पड़ेगा।

माघ मेला-2026 के परम्परागत प्रथम स्नान पर्व- पौष पूर्णिमा हेतु संगम तट सहित आसपास कुल 10 स्नान घाट बनाये गए हैं। इस बार मेला प्रशासन ने दवा किया है, कि स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं क़ो बहुत अधिक पैदल नहीं चलना पड़ेगा। पार्किंग में गाड़ी खड़ी होने के बाद श्रद्धालु घाट तक रैपिडो से पहुंच सकते हैं। इस पर्व स्नान पर स्नानार्थियों एवं श्रद्धालुओं की संख्या मौसम के अनुकूल या प्रतिकूल होने पर प्रभावित होती है। प्रायः पौष पूर्णिमा का स्नान मकर संक्रांति से एक-दो दिन पूर्व पड़ता है, लेकिन इस बार यह तिथि तीन जनवरी को ही पड़ रही है।

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश यूपी में 5 जनवरी तक घने कोहरे का अलर्ट जारी करते हुए रात और सुबह के समय कम से कम यात्रा करने का सुझाव दिया है। इस कारण पूर्व में अनुमानित तीर्थयात्रियों एवं स्नानर्थियों की संख्या में कमी होगी। मेला प्रशासन ने प्रथम स्नान पर्व- पौष पूर्णिमा के स्नान हेतु 25 से 30 लाख श्रद्धालु आने का अनुमान लगाया है।

श्रद्धालुओं की भीड़ क़ो देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने सभी व्यवस्था पूरी होने की बात कही है। माघ मेले में कुल नौ पांटून पुल बनाये गए हैं। पूर्व की भाँती प्रत्येक पुल इसके दोनों छोर पर पुलिस चौकी स्थापित की गई है। इसके अतिरिक्त मेले मे प्रवेश स्थल (एंट्री पॉइंट) पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बैरिकेटिंग की गई है।

पूरा मेला CCTV की निगरानी में
पूरे माघ मेले में थाना प्रभारी और सेक्टर के अनुसार ACP नियुक्त किये गए हैं। पूरा मेला CCTV की निगरानी में है, जो AI सुविधा से लैश है। पुलिस कमिशनर जोगेंद्र कुमार के अनुसार, पूरे मेले के अलावा ट्रैफ़िक और भीड़ को ध्यान में रखते हुए शहर में भी कई रुट डायवर्ट प्लान लागू किया जा रहा है। पौष पूर्णिमा के एक दिन पहले शुक्रवार को प्रयागराज शहर के (मेला क्षेत्र को जाने वाले) सभी मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति बनी रही। यद्यपि, सीपी जोगेंद्र कुमार के अनुसार, श्रद्धालु व प्रयागराज से अच्छी अनुभूति लेकर जाए, इसका पुलिस इसका पूरा प्रयास कर रही है।

माघ मेला के लिए मिलेगी बस 
त्रिवेणी संगम एवं गंगा-यमुना के विभिन्न घाटों पर पवित्र स्नान के बाद हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ-2025 अयोध्या श्रीराम के दर्शन पहुंचे। उसे ध्यान में रखते हुए माघ मेला-2026 में उप्र रोडवेज (
UPSRTC) अतिरिक्त बसें चला रहा है। प्रयागराज और अयोध्या के बीच कुल 270 बसें चलाई जा रही हैं। अयोध्या क्षेत्र परिवहन निगम के रीजनल मैनेजर विमल राजन के अनुसार, अयोध्या और प्रयागराज के बीच 270 बसें में अनेक बसें गोंडा तक जाएंगी। इससे माघ मेला आने वाले लोगों को आसानी होगी। वहीं, सुविधा से या सोते हुए यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को निजी बसों का विकल्प चुन सकते हैं, जिनका किराया अधिक होता है।

सरकारी एवं निजी बसों के अलावा श्रद्धालु ट्रेन से भी यात्रा कर सकते हैं। हालांकि, कोहरे के कारण अधिकांश ट्रेन विलंब से चल रही हैं। रात को चलने वाली बसें भी लेट हो रही हैं, जबकि कोहरे के कारण रात और सुबह के समय यात्रा करना खतरनाक हो सकता है।
----------------------------------------------  
प्रयागराज महाकुंभ-2025 के बाद मार्च 2025 से "धर्म नगरी" के सदस्य नहीं बनाए जाते। धर्म नगरी फ्री या "सौजन्य से..." पाने हेतु अपना पूरा पता भेजें। नियमित कॉपी पाने हेतु वर्ष में केवल एकबार अपने सामर्थ्य के अनुसार स्वेच्छा से "धर्म नगरी" के नाम सहयोग करें। आपके दिए सहयोग से हम आपकी शुभकामना आदि प्रकाशित कर आपको एवं आपके परिचितों को (आपके नाम की सील लगाकर) प्रतियां भेजते हैं। सहयोग केवल "धर्म नगरी" के नाम से इसके बैंक खाते या ऑनलाइन 8109107075 पर दें और तुरंत उसका स्क्रीन शॉट भी।  
देखें- महाकुंभ प्रयागराज-2025 का विशेषांक-  
-----------------------------------------------   

पौष पूर्णिमा 2026 स्नान-दान मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, पौष पूर्णिमा का आरंभ 2 जनवरी 2026 शाम 6:53 मिनट पर होगा, जबकि पूर्णिमा तिथि का समापन 3 जनवरी को दोपहर 3:32 बजे होगा। वहीं, पूर्णिमा को चंद्रोदय का समय शाम 5:28 बजे रहेगा। पौष पूर्णिमा को स्नान-दान के लिए ब्रह्ममुहूर्त प्रातः 5:25 बजे से 6:20 बजे तक रहेगा। अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:05 से 12:46 मिनट तक रहेगा। ये दोनों मुहूर्त स्नान-दान के लिए बहुत ही उत्तम रहेगा।

माघ में गंगा स्नान के नियम
गंगा स्नान के दौरान 5 बार डुबकी लगाना शुभ मानते हैं। आप 3, 7, 10 या 11 बार भी डुबकी लगा सकते हैं।
गंगा स्नान करने से पूर्व पानी से अपने शरीर को साफ कर लें। गंगा में मन का मैल धुला जाता है, शरीर का नहीं।
गंगा की सफाई और पवित्रता का विशेष ध्यान रखें।
गंगा स्नान करते समय मन को शांत रखें, किसी के लिए कोई भी बुराई अपने अंदर न रखें।
गंगा स्नान के पश्चात निर्धन एवं अभावग्रस्त लोगों को दान अवश्य करें।
-----------------------------------------------

इसे भी पढ़ें / देखें-
धूप से मिलने वाले विटामिन-डी के आश्चर्यजनक लाभ, जानकर हैरान हो जाएंगे, फिर आप भी लेने लगेंगे इस जाड़े में धूप 
https://www.dharmnagari.com/2025/12/Dhoop-Sun-rays-benefits-to-your-Health-Vitamin-D3-benefits.html

http://www.dharmnagari.com/ 

"धर्म नगरी" फ्री (कॉम्प्लिमेंट्री) कॉपी पाने हेतु अपना पूरा पता व्हाट्सएप करें। नियमित रूप से पाने हेतु वर्ष में एक बार अपने किसी परिजन, प्रिय व्यक्ति के जन्मदिन की बधाई आदि या पुरखे की पुण्यतिथि पर स्मरण करते हुए अपने सामर्थ्य के अनुसार अपने नाम से "धर्म नगरी" भिजवाएं। सहयोग राशि या विज्ञापन आपके बजट पर।राशि केवल "धर्म नगरी" के चालू खाते नंबर- 325397 99922 स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया SBI IFS Code- CBIN0007932 भोपाल) अथवा 8109107075 पर online पर करें। स्क्रीन शॉट व्हाट्सएप करें, जिससे आपकी शुभकामना आदि के साथ आपके नाम से "धर्म नगरी" भेजी या बटवाई जा सकें, जिसकी जानकारी आपको दी जाएगी।    

प्रयागराज महाकुंभ-2025 के अवसर पर "धर्म नगरी" विशेषांक ChoiceFinX एप एवं www.bhoomiserenity.com बिल्डर्स के सौजन्य से FREE दी गई, महाकुंभ मेला क्षेत्र में शिविरों में फ्री बाटी गई। अब "धर्म नगरी" के नए पाठकों को ChoiceFinX एप एवं www.bhoomiserenity.com बिल्डर्स के सौजन्य देशभर में भेजी जाएगी। केवल आप अपने घर / कार्यालय पर का पूरा पता पोस्टल पिन कोड सहित sms या वाट्सएप 8109107075 करें।

 
कथा हेतु- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News   

No comments