प्रयागराज माघ मेला : एक दर्जन से अधिक ट्रेन कुछ निश्चित तिथि पर निरस्त


धर्म नगरी / 
DN News ब्यूरो / भोपाल   
W.app- 8109107075 - न्यूज, कवरेज करवायें, अपने नाम से देशभर / माघ मेला क्षेत्र में कॉपी बटवाने हेतु 

प्रयागराज माघ मेला-2026 के अवसर पर चलने वाली "मेला विशेष गाड़ियों" को पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने कुछ कारणों से निरस्त कर दिया है। एक दर्जन से अधिक ट्रेन कुछ निश्चित तिथि पर निरस्त रहेंगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय, 
पूर्वोत्तर रेलवे के अनुसार, बढ़नी, बनारस, झूंसी, छपरा, रामबाग से चलने वाली लगभग 15 ट्रेनें अलग-अलग तारीखों पर निरस्त रहेंगी। यात्री इन तिथियों को देखकर मेला विशेष ट्रेन में यात्रा करें।

निम्न ट्रेन को निरस्त किया गया है-
बढ़नी से 19, 20, 21, 24, 25, 26 जनवरी, 02, 03, 16 एवं 17 फरवरी, 2026 को चलने वाली 05107 बढ़नी-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

प्रयागराज रामबाग से 20, 21, 22, 25, 26, 27 जनवरी तथा 03, 04, 17 एवं 18 फरवरी, 2026 को चलने वाली 05108 प्रयागराज रामबाग-बढ़नी मेला विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

बनारस से 19, 20, 21, 24, 25, 26 जनवरी तथा 02, 03, 16 एवं 17 फरवरी, 2026 को चलने वाली 05109 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

प्रयागराज रामबाग से 19, 20, 21, 24, 25, 26 जनवरी तथा 02, 03, 16 एवं 17 फरवरी, 2026 को चलने वाली 05110 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

झूसी से 19, 20, 24, 25, 26 जनवरी तथा 02, 03 एवं 16 फरवरी, 2026 को चलने वाली 05112 झूंसी-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

गोरखपुर से 20, 21, 25, 26, 27 जनवरी तथा 03, 04 एवं 17 फरवरी, 2026 को चलने वाली 05111 गोरखपुर-झूंसी मेला विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

-----------------------------------------------

इसे भी पढ़ें / देखें-
वार्षिक राशिफल-2026 : पढ़ें सभी 12 राशियों के शुभ-अशुभ राशि फल, राशियों पर...
http://www.dharmnagari.com/2026/01/Rashi-phal-2026-Prediction-of-12-zodiac-signs-2026.html

प्रयागराज माघ मेला : पौष पूर्णिमा से मेले का शुभारंभ, पूर्णिमा स्नान के साथ कल्पवास भी होगा प्रारंभ...
http://www.dharmnagari.com/2026/01/Prayagraj-Magh-Mela--Kalpwas-begins-with-Paush-Purnima-snan-Spl-trains-extra-buses.html

वर्ष 2026 में विवाह मुहूर्त वाले हैं 55 दिन, विवाह का ऋग्वेद व अथर्ववेद में है काव्यात्मक...

http://www.dharmnagari.com/2026/01/Year-2026-wedding-dates-55-auspicious-Muhurts.html

धूप से मिलने वाले विटामिन-डी के आश्चर्यजनक लाभ, जानकर हैरान हो जाएंगे, फिर आप भी लेने लगेंगे इस जाड़े में धूप 
https://www.dharmnagari.com/2025/12/Dhoop-Sun-rays-benefits-to-your-Health-Vitamin-D3-benefits.html

प्रयागराज माघ मेला-2026 विशेषांक   
प्रयागराज माघ मेले-2026 पर केंद्रित "धर्म नगरी" के चार विशेषांक निकाले जा रहे हैं। इनका वितरण मेले में शिविरों में सन्तों धर्माचार्यों आदि सहित मेले में स्थित विभिन्न सरकारी विभागों / कार्यालयों, सरकारी व निजी प्रदर्शनियों आदि को फ्री या "सौजन्य से..." किया जा रहा है। वहीं, मेला क्षेत्र में 42 पार्किंग, मेले में आने-जाने वाली कार, बस आदि निजी वाहनों में तीर्थयात्रियों, श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को विशेषांक दिए जा रहे हैं, जिस प्रकार प्रयागराज महाकुंभ-2025 पर "धर्म नगरी" के तीन विशेषांकों को दिया / बांटा गया। माघ मेला-2026 विशेषांको में आप भी संगम क्षेत्र के आयोजित अपने शिविर (कैम्प) की जानकारी, कार्यक्रम (यदि कोई हो), सारगर्भित लेख, अपने आश्रम मठ की गतिविधियां आदि प्रकाशित करवा सकते हैं। अपने नाम से विशेषांक बटवा भी सकते हैं (देखें ऊपर बायीं कोने)। संपर्क करें +91 8109107075-वाट्सएप ईमेल- dharm.nagari@gmail.com 

-----------------------------------------------
 
छपरा से 13, 15, 16, 18, 19, 23, 24, 25, 26 जनवरी तथा 01, 02, 15 एवं 16 फरवरी, 2026 को चलने वाली 05113 छपरा-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

प्रयागराज रामबाग से 13, 15, 16, 18, 19, 23, 24, 25, 26 जनवरी तथा 01, 02, 15 एवं 16 फरवरी, 2026 को चलने वाली 05114 प्रयागराज रामबाग-छपरा मेला विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

छपरा से 13, 15, 16, 18, 19, 21, 23, 30 जनवरी तथा 01, 13 एवं 15 फरवरी, 2026 को चलने वाली 05005 छपरा-झूंसी मेला विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

झूंसी से 14, 16, 17, 19, 20, 22, 24, 31 जनवरी तथा 02, 14 एवं 16 फरवरी, 2026 को चलने वाली 05006 झूंसी-छपरा मेला विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

गोरखपुर से 16, 18, 21, 23, 30 जनवरी तथा 01, 13 एवं 15 फरवरी, 2026 को चलने वाली 05002 गोरखपुर-झूंसी मेला विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

झूंसी से 17, 19, 22, 24, 31 जनवरी तथा 02, 14 एवं 16 फरवरी, 2026 को चलने वाली 05001 झूंसी-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

झूंसी से 09, 10, 11, 12, 13, 20, 21, 25, 26, 27, 28, 29, 30 जनवरी तथा 03, 04, 05, 06, 07, 08, 09, 10, 11, 12, 13, 14 एवं 17 फरवरी 2026 को चलने वाली 05101 झूंसी-गाजीपुर सिटी-छपरा-थावे-सीवान-भटनी-मऊ-वाराणसी सिटी-झूसी रिंग रेल मेला विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

झूंसी से 20, 21, 25, 26, 27 जनवरी तथा 03, 04 एवं 17 फरवरी, 2026 को चलने वाली 05104 झूंसी-बनारस मेला विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

बनारस से 20, 21, 25, 26, 27 जनवरी तथा 03, 04 एवं 17 फरवरी, 2026 को चलने वाली 05103 बनारस-झूंसी मेला विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
उल्लेखनीय है, प्रयागराज रेलवे जंक्शन एवं अन्य रेलवे स्टेशन उत्तर-मध्य रेलवे जोन (NCR) के अंतर्गत हैं, जिनका मुख्यालय सूबेदारगंज (प्रयागराज) में है। जबकि, प्रयागराज शहर के मध्य प्रयागराज रामबाग स्टेशन (PRRB) है, पूर्वोत्तर रेलवे का अंतिम रेलवे स्टेशन है। वहीं, मेले से प्रयागराज शहर के सबसे निकट दारागंज में प्रयागराज संगम (कोड- PYGS) है, जहां से मुख्य रूप से अयोध्या (AY), जौनपुर (JNU) और लखनऊ (LKO) की ओर ट्रेन जाती हैं।  

"धर्म नगरी" फ्री (कॉम्प्लिमेंट्री) कॉपी पाने हेतु अपना पूरा पता व्हाट्सएप करें। नियमित रूप से पाने हेतु वर्ष में एक बार अपने किसी परिजन, प्रिय व्यक्ति के जन्मदिन की बधाई आदि या पुरखे की पुण्यतिथि पर स्मरण करते हुए अपने सामर्थ्य के अनुसार अपने नाम से "धर्म नगरी" भिजवाएं। सहयोग राशि या विज्ञापन आपके बजट पर। राशि केवल "धर्म नगरी" के चालू खाते नंबर- 325397 99922 स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया SBI IFS Code- CBIN0007932 भोपाल) अथवा 8109107075 पर online पर करें। स्क्रीन शॉट व्हाट्सएप करें, जिससे आपकी शुभकामना आदि के साथ आपके नाम से "धर्म नगरी" भेजी या बटवाई जा सकें, जिसकी जानकारी आपको दी जाएगी।    

कथा हेतु- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News   


No comments