गजलक्ष्मी व्रत : धन-धान्य, सुख-समृद्धि और संतान करते हैं व्रत, पूजा, कथा
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)
पुराणों में एक लक्ष्मी का स्वरूप वह है, जो समुद्र मंथन से उत्पन्न हुआ। दूसरा, जो भृगु की पुत्री थी।भृगु की पुत्री को श्रीदेवी भी कहते हैं। उनका विवाह भगवन विष्णु से हुआ। अष्टलक्ष्मी माता विशेष रूपों को कहा गया, जो- आदिलक्ष्मी, धनलक्ष्मी धान्यलक्ष्मी, गजलक्ष्मी, संतानलक्ष्मी, वीरलक्ष्मी, विजयलक्ष्मी एवं विद्यालक्ष्मी हैं।
इनमें धनलक्ष्मी वह हैं, जिन्होंने एकबार विष्णुजी ने कुबेर से धन लिया, परन्तु चूका नहीं सके, तब उस ऋण से विष्णुजी को 'धनलक्ष्मी ने मुक्त कराया था। गजलक्ष्मी वह हैं, जिन्होंने भगवन इन्द्र को सागर की गहराई से अपने खोए धन को प्राप्त करने में सहायता की थी। गजलक्ष्मी का वाहन श्वेत है।
व्रत का महत्व
गजलक्ष्मी व्रत को महालक्ष्मी व्रत और हाथी पूजा भी कहते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो व्यक्ति गजलक्ष्मी का व्रत करता है, उसे पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार इस दिन व्रत रखने पर अन्न ग्रहण नहीं किया जाता। गजलक्ष्मी व्रत संतान की सुख-समृद्धि हेतु किया जाता है। भारत में कई जगहों पर लक्ष्मी पर्व 16 दिनों तक मनाया जाता है, भाद्रपद (भादो) मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से रखा जाता है, जो 16 दिनों तक चलता है। 16वें दिन गजलक्ष्मी व्रत रखा जाता है और परिवार के सदस्य मां लक्ष्मी का पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करके 17वें दिन उद्यापन करते हैं। गजलक्ष्मी व्रत के प्रभाव से से धन-धान्य, सुख-समृद्धि और संतान आदि की प्राप्ति होती है। अंत में महालक्ष्मी व्रत का उद्यापन किया जाता है।
सोना खरीदना शुभ
सनातन धर्म में माता लक्ष्मी को धन और समृद्धि की देवी कहा जाता है। भगवान विष्णु की पत्नी माता लक्ष्मी की पूजा सच्ची भक्ति और श्रद्धा से करने वाले रंक भी राजा बन जाते हैं। कहते हैं, गजलक्ष्मी व्रत के दिन सोना खरीदने का विशेष महत्व होता है।
पूजन विधि-
गजलक्ष्मी व्रत का पूजन सांयकाल किया जाता है। शाम के समय स्नान कर पूजा स्थल पर लाल रंग का वस्त्र बिछाएं। केसर मिले चंदन से अष्टदल बनाकर उस पर चावल रखें फिर जल से भरा कलश रखें। अब कलश के पास हल्दी से कमल बनाएं। इस पर माता लक्ष्मी की मूर्ति रखें। मिट्टी का हाथी बाजार से लाकर या घर में बनाकर उसे सोने के आभूषणों से सजाएं। यदि संभव हो तो इस दिन नया सोना खरीदकर उसे हाथी पर चढ़ाएं। अपनी श्रद्धानुसार सोने या चांदी का हाथी भी ला सकते हैं।
महालक्ष्मी व्रत में इन मंत्रों का करें-
ॐ आद्यलक्ष्म्यै नम:
ॐ विद्यालक्ष्म्यै नम:
ॐ सौभाग्यलक्ष्म्यै नम:
ॐ अमृतलक्ष्म्यै नम:
ॐ कामलक्ष्म्यै नम:
ॐ सत्यलक्ष्म्यै नम:
ॐ भोगलक्ष्म्यै नम:
ॐ योगलक्ष्म्यै नम:
गजलक्ष्मी व्रत को महालक्ष्मी व्रत और हाथी पूजा भी कहते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो व्यक्ति गजलक्ष्मी का व्रत करता है, उसे पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार इस दिन व्रत रखने पर अन्न ग्रहण नहीं किया जाता। गजलक्ष्मी व्रत संतान की सुख-समृद्धि हेतु किया जाता है। भारत में कई जगहों पर लक्ष्मी पर्व 16 दिनों तक मनाया जाता है, भाद्रपद (भादो) मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से रखा जाता है, जो 16 दिनों तक चलता है। 16वें दिन गजलक्ष्मी व्रत रखा जाता है और परिवार के सदस्य मां लक्ष्मी का पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करके 17वें दिन उद्यापन करते हैं। गजलक्ष्मी व्रत के प्रभाव से से धन-धान्य, सुख-समृद्धि और संतान आदि की प्राप्ति होती है। अंत में महालक्ष्मी व्रत का उद्यापन किया जाता है।
सोना खरीदना शुभ
सनातन धर्म में माता लक्ष्मी को धन और समृद्धि की देवी कहा जाता है। भगवान विष्णु की पत्नी माता लक्ष्मी की पूजा सच्ची भक्ति और श्रद्धा से करने वाले रंक भी राजा बन जाते हैं। कहते हैं, गजलक्ष्मी व्रत के दिन सोना खरीदने का विशेष महत्व होता है।
पूजन विधि-
गजलक्ष्मी व्रत का पूजन सांयकाल किया जाता है। शाम के समय स्नान कर पूजा स्थल पर लाल रंग का वस्त्र बिछाएं। केसर मिले चंदन से अष्टदल बनाकर उस पर चावल रखें फिर जल से भरा कलश रखें। अब कलश के पास हल्दी से कमल बनाएं। इस पर माता लक्ष्मी की मूर्ति रखें। मिट्टी का हाथी बाजार से लाकर या घर में बनाकर उसे सोने के आभूषणों से सजाएं। यदि संभव हो तो इस दिन नया सोना खरीदकर उसे हाथी पर चढ़ाएं। अपनी श्रद्धानुसार सोने या चांदी का हाथी भी ला सकते हैं।
अब पूजन-स्थल पर माता लक्ष्मी की मूर्ति के सामने श्रीयंत्र रखें। फिर कमल के फूल से देवी मां की पूजा करें। देवी लक्ष्मी की पूजा करते समय सोने-चांदी के सिक्के रखें। यदि संभव न हो, तो श्रद्धानुसार रुपए-पैसे भी रख सकते हैं। इसके साथ ही मिठाई और फल रखकर लक्ष्मी मंत्रों का जप करें-
‘ऊं योगलक्ष्म्यै नम:’ और ‘ऊं आद्यलक्ष्म्यै नम:’ और ‘ऊं सौभाग्यलक्ष्म्यै नम:’ मंत्र का जप करें। यह मंत्र जप 108 बार पूरी श्रद्धा और निष्ठा से करें। इसके बाद घी के दीपक से पूजा कर कथा सुनें और माता लक्ष्मी की आरती कर भोग लगाएं। अंत में थोड़ा सा प्रसाद अपने और परिवार के लिए रखकर प्रसाद अधिक से अधिक लोगों में बांट दें। इससे देवी लक्ष्मी की कृपा से जातक के जीवन में कभी भी धन-धान्य की कमी होते हैं।
महालक्ष्मी व्रत कथा
हिंदू धर्म में गजलक्ष्मी व्रत यानि महालक्ष्मी व्रत का विशेष महत्व है। भाद्रपद शुक्ल अष्टमी अर्थात राधा अष्टमी के दिन से यह व्रत शुरू होता है और 16 दिन तक यह व्रत किया जाता है। इस व्रत में मां लक्ष्मी का पूजन किया जाता है। इस व्रत को करने से सुख - समृद्धि और धन की प्राप्ति होती है। इस व्रत से जुड़ी कई तरह की लोककथाएं हैं लेकिन कुछ कथाएं काफी प्रचलित हैं।
महालक्ष्मी व्रत कथा
हिंदू धर्म में गजलक्ष्मी व्रत यानि महालक्ष्मी व्रत का विशेष महत्व है। भाद्रपद शुक्ल अष्टमी अर्थात राधा अष्टमी के दिन से यह व्रत शुरू होता है और 16 दिन तक यह व्रत किया जाता है। इस व्रत में मां लक्ष्मी का पूजन किया जाता है। इस व्रत को करने से सुख - समृद्धि और धन की प्राप्ति होती है। इस व्रत से जुड़ी कई तरह की लोककथाएं हैं लेकिन कुछ कथाएं काफी प्रचलित हैं।
महाभारत काल के दौरान एक बार महर्षि वेदव्यास जी ने हस्तिनापुर का भ्रमण किया। महाराज धृतराष्ट्र ने उन्हें अपने राजमहल में पधारने का आमंत्रण दिया। रानी गांधारी और रानी कुंती ने मुनि वेद व्यास से पूछा कि हे मुनि आप बताएं कि हमारे राज्य में धन की देवी मां लक्ष्मी और सुख-समृद्धि कैसे बनी रहे। यह सुनकर वेदव्यास जी ने कहा कि यदि आप अपने राज्य में सुख-समृद्धि चाहते हैं तो प्रतिवर्ष अश्विनी कृष्ण अष्टमी को विधिवत श्री महालक्ष्मी का व्रत करें। मुनि की बात सुनकर कुंती और गांधारी दोनों ने महालक्ष्मी व्रत करने का संकल्प लिया।
रानी गांधारी ने अपने राजमहल के आंगन में 100 पुत्रों की सहायता से विशालकाय गज का निर्माण करवाया और नगर की सभी स्त्रियों को पूजन के लिए आमंत्रित किया, परंतु रानी कुंती को निमंत्रण नहीं भेजा। जब सभी महिलाएं गांधारी के राजमहल पूजन के लिए जाने लगी तो, कुंती उदास हो गई। माता को दु:खी देखकर पांचों पांडवों ने पूछा कि माता आप उदास क्यों हैं ? तब कुंती ने सारी बात बता दी। इस पर अर्जुन ने कहा कि माता आप महालक्ष्मी पूजन की तैयारी कीजिए, मैं आपके लिए हाथी लेकर आता हूं। ऐसा कहकर अर्जुन इंद्र के पास गए और इंद्रलोक से अपनी माता के लिए ऐरावत हाथी लेकर आए। जब नगर की महिलाओं को पता चला, कि रानी कुंती के महल में स्वर्ग से ऐरावत हाथी आया है, तो सारे नगर में शोर मच गया। हाथी को देखने के लिए पूरा नगर एकत्र हो गया और सभी विवाहित महिलाओं ने विधि-विधान से महालक्ष्मी का पूजन किया। मान्यता है, कि इस व्रत की कहानी को 16 बार कहा जाता है और हर चीज या पूजन सामग्री 16 बार चढ़ाई जाती है।
श्री गजलक्ष्मी व्रत कथा-
कथा है, एक गांव में एक गरीब ब्राह्मण रहता था। वह नियमित रुप से जगत के पालनहार विष्णु भगवान की अराधना करता था। उसकी पूजा-भक्ति से प्रसन्न होकर उसे भगवान श्रीविष्णु ने दर्शन दिए और ब्राह्मण से वर मांगने के लिए कहा। तब ब्राह्मण ने लक्ष्मीजी का निवास अपने घर में होने की इच्छा जाहिर की। तब श्रीविष्णु ने लक्ष्मीजी की प्राप्ति का मार्ग बताया। उन्होंने बताया कि मंदिर के सामने एक स्त्री आती है, जो यहां आकर उपले थापती है, तुम उसे अपने घर आने का आमंत्रण देना। वही देवी लक्ष्मी हैं।
श्री गजलक्ष्मी व्रत कथा-
कथा है, एक गांव में एक गरीब ब्राह्मण रहता था। वह नियमित रुप से जगत के पालनहार विष्णु भगवान की अराधना करता था। उसकी पूजा-भक्ति से प्रसन्न होकर उसे भगवान श्रीविष्णु ने दर्शन दिए और ब्राह्मण से वर मांगने के लिए कहा। तब ब्राह्मण ने लक्ष्मीजी का निवास अपने घर में होने की इच्छा जाहिर की। तब श्रीविष्णु ने लक्ष्मीजी की प्राप्ति का मार्ग बताया। उन्होंने बताया कि मंदिर के सामने एक स्त्री आती है, जो यहां आकर उपले थापती है, तुम उसे अपने घर आने का आमंत्रण देना। वही देवी लक्ष्मी हैं।
विष्णु जी ने ब्राह्मण से कहा, जब धन की देवी मां लक्ष्मी के तुम्हारे घर पधारेंगी तो तुम्हारा घर धन और धान्य से भर जायेगा। यह कहकर श्रीविष्णु जी चले गए। अगले दिन वह सुबह ही वह मंदिर के सामने बैठ गया। लक्ष्मी जी उपले थापने के लिये आईं तो ब्राह्मण ने उनसे अपने घर आने का निवेदन किया। ब्राह्मण की बात सुनकर लक्ष्मीजी समझ गईं, कि यह सब विष्णुजी के कहने से हुआ है। लक्ष्मीजी ने ब्राह्मण से कहा- मैं चलूंगी तुम्हारे घर लेकिन इसके लिए पहले तुम्हें महालक्ष्मी व्रत करना होगा। 16 दिनों तक व्रत करने और 16वें दिन रात्रि को चंद्रमा को अर्घ्य देने से तुम्हारा मनोरथ पूरा होगा।
ब्राह्मण ने देवी के कहे अनुसार व्रत और पूजन किया और देवी को उत्तर दिशा की ओर मुंह करके पुकारा। इसके बाद देवी लक्ष्मी ने अपना वचन पूरा किया। मान्यता है, कि उसी दिन से इस व्रत की परंपरा शुरू हुई थी।
ॐ आद्यलक्ष्म्यै नम:
ॐ विद्यालक्ष्म्यै नम:
ॐ सौभाग्यलक्ष्म्यै नम:
ॐ अमृतलक्ष्म्यै नम:
ॐ कामलक्ष्म्यै नम:
ॐ सत्यलक्ष्म्यै नम:
ॐ भोगलक्ष्म्यै नम:
ॐ योगलक्ष्म्यै नम:
(Disclaimer: उक्त जानकारियां ज्योतिर्विदों, कर्मकांडी विद्वानों, धार्मिक आस्था एवं लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। )
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें- (देखें / सुनें)-
शारदीय नवरात्रि : माता के नौ स्वरूपों से 9 ग्रह होते हैं नियंत्रित, अतः ग्रहों की शांति के लिए नियमित करें आराधना
☟
http://www.dharmnagari.com/2022/09/Shardiya-Navratri-2022.html
----------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075
उक्त बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। सहयोग हेतु हम किसी झूठ या फर्जी बातों का सहारा नहीं लेते, क्योंकि हम "धर्म नगरी" को अव्यावसायिक रूप से जनवरी 2012 से प्रकाशित कर रहें है। सनातन धर्म के हित में सभी से सहयोग की अपेक्षा है ... -प्रसार प्रबंधक |
------------------------------------------------
कथा हेतु- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News
"धर्म नगरी" के विस्तार, डिजिटल DN News के प्रसार एवं तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या इंवेस्टर / NRI चाहिए। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्थानीय रिपोर्टर या स्थानीय प्रतिनिधि नियुक्त करना है -प्रबंध संपादक
अपनी प्रतिक्रिया या विचार नीचे कमेंट बॉक्स [POST A COMMENT] में अवश्य दें...
Post a Comment