आज 18 सितंबर रविवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
भारत ने एक दिन में सर्वाधिक संख्या में रक्तदान का विश्व रिकॉर्ड
![]() |
P नरेन्द्र मोदी चीता मित्रों से चर्चा करते हुए। नामीबिया से विशेष विमान (नीचे) से भारत ला रहे 8 चीतों की फ्लाइट (जिसे पहले जयपुर उतरना था) मध्य प्रदेश के ग्वालियर में उतारा गया। @DharmNagari |
.धर्म नगरी / DN News
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)
आज (18 सितंबर) रविवार सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-
- प्रधानमंत्री ने कहा- भारत दुनिया को संदेश दे रहा है कि अर्थव्यवस्था और पारिस्थितिकी आपस में टकराने वाले क्षेत्र नहीं।
- भारत ने एक दिन में सर्वाधिक संख्या में रक्तदान करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया।
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में सम्मिलित होने लंदन पहुंचीं।
- विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर 11 दिन की अमरीका यात्रा पर आज प्रस्थान करेंगे।
- केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने आयकर अधिनियम के अंतर्गत कुछ अपराधों को दोष स्वीकार करने योग्य बनाया।
- केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने IRCTC घोटाले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की जमानत रद्द करने के लिए दिल्ली की अदालत में अर्जी दायर की।
- आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान दिल्ली वक्फ बोर्ड घोटाला मामले में पुलिस हिरासत में।
- अंडमान और निकोबार द्वीप समूह भारत का पहला स्वच्छ सुजल प्रदेश घोषित।
- पश्चिमी नेपाल में तेज़ बारिश के कारण हुए भूस्खलन में कम से कम 17 लोगों की मौत।
- भाला फेंक खिलाड़ी देवेन्द्र झाझरिया ने मोरक्को में विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां-प्री प्रतियोगिता में रजत पदक जीता। पैरा ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता देवेन्द्र ने 60.97 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर रजत पदक जीता। वे तीन बार के पैरा ओलम्पिक पदक विजेता हैं।
----------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने नाम से अपनों को या जिसे भी व्यक्तिगत रूप से कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियां भेजने की लागत कागज छपाई डिस्पैच की राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर सहयोग राशि भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में सीधे भेजकर रसीद या स्क्रीन शॉट हमे भेजें /बताएं वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110
यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि भेजें। आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें। आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा है।
आज के सभी प्रमुख राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्रों के पहले पृष्ठ पर कुनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़े गए चीतों के चित्र छाए हुए हैं। हिन्दुस्तान की सुर्खी है- 70 साल बाद देश में दिखा रफ्तार का राजा चीता, जबकि दैनिक जागरण ने इस समाचार को शीर्षक दिया है- लौटा चीता युग, गलती सुधारने का मौका। समाचार पत्रों ने चीतों की तस्वीरें खींचते प्रधानमंत्री के चित्र भी प्रमुखता से प्रकाशित किए हैं।
जनसत्ता ने अपने पहले पृष्ठ पर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया आसान होने की ख़बर प्रमुखता से छापी है। समाचार को शीर्षक दिया है- आर.टी.ओ. संबंधी 58 सेवाएं ऑनलाइन। अमर उजाला का कहना है- अब आर.टी.ओ. की 58 सुविधाएं घर बैठे।
अमर उजाला ने अपने न्यूज डायरी स्तम्भ के तहत प्रकाशित समाचार को शीर्षक दिया है- धर्मांतरण कानून में यूपी में पहली सजा, दोषी को पांच साल की कैद। पंजाब केसरी ने अपने संडे मिक्सअप परिशिष्ट में जीव-जंतुओं से जुड़ी रोचक जानकारियों के साथ-साथ बाल पाठकों के लिए भी मनोरंजक सामग्री प्रकाशित की है। साथ ही सिने जगत की ख़बरों को भी सचित्र प्रकाशित किया है।
------------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु फॉलो करें हमारे ट्वीटर/ Koo/ इंस्टाग्राम- @DharmNagari को
------------------------------------------------
18 सितंबर की भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं-
आज 18 सितंबर के दिन राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम को स्वीकृति दी गई, जानें आज का इतिहास-
1180- फिलिप असस्टस फ्रांस के राजा बने
1615- थामस रोए इंग्लैंड के सम्राट जेम्स प्रथम के प्रतिनिधि के तौर पर मुगल बादशाह जहांगीर से मुलाकात करने सूरत पहुंचे
1803- अंग्रेजों ने पुरी पर कब्जा किया
1810- चिली ने स्पेन से अलग होने की घोषणा की
1812- मास्को में आग लगने से शहर का बड़ा हिस्सा तबाह, 12 हजार की मौत
1851- "न्यूयार्क टाइम्स" समाचार पत्र का प्रकाशन शुरू
1919- हालैंड में महिलाओं को वोट देने का अधिकार मिला
1926- अमेरिका के मियामी में चक्रवाती तूफान, ढाई सौ से ज्यादा की मौत
1947- राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम को स्वीकृति दी गई
1961- तत्कालीन सोवियत संघ ने परमाणु परीक्षण किया
1967- नगालैंड ने अंग्रेजी को आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया
1986- महिला विमान चालकों ने पहली बार बम्बई से गोवा के बीच जेट विमान उड़ाया
1988- बर्मा का संविधान रद्द किया गया
2003- अगरतला और ढाका के बीच पहली बस सेवा शुरू
1180- फिलिप असस्टस फ्रांस के राजा बने
1615- थामस रोए इंग्लैंड के सम्राट जेम्स प्रथम के प्रतिनिधि के तौर पर मुगल बादशाह जहांगीर से मुलाकात करने सूरत पहुंचे
1803- अंग्रेजों ने पुरी पर कब्जा किया
1810- चिली ने स्पेन से अलग होने की घोषणा की
1812- मास्को में आग लगने से शहर का बड़ा हिस्सा तबाह, 12 हजार की मौत
1851- "न्यूयार्क टाइम्स" समाचार पत्र का प्रकाशन शुरू
1919- हालैंड में महिलाओं को वोट देने का अधिकार मिला
1926- अमेरिका के मियामी में चक्रवाती तूफान, ढाई सौ से ज्यादा की मौत
1947- राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम को स्वीकृति दी गई
1961- तत्कालीन सोवियत संघ ने परमाणु परीक्षण किया
1967- नगालैंड ने अंग्रेजी को आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया
1986- महिला विमान चालकों ने पहली बार बम्बई से गोवा के बीच जेट विमान उड़ाया
1988- बर्मा का संविधान रद्द किया गया
2003- अगरतला और ढाका के बीच पहली बस सेवा शुरू
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स शनिवार (17 अगस्त, रात 8:00 तक)-
- PM नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में लॉजिस्टिक नीति का शुभारंभ किया। कहा- यह नीति भारत में कुशल आवागमन व्यवस्था के लिए व्यापक प्रयास।- प्रधानमंत्री ने विश्वकर्मा जयंती पर कौशल दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा- देश के युवा कौशल, पुनर्कौशल और कौशल में वृद्धि को अपना नया मंत्र बनाना चाहिए। सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महिला उद्यमियों के लिए नए अवसर सृजित करने लगातार कार्य कर रही है।
- नामीबिया से लाए गए चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ा गया। प्रधानमंत्री ने कहा- चीता परियोजना पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण की दिशा में सरकार का एक प्रयास। भारत ने चीता परियोजना से विश्व को संदेश दिया। आर्थिक विकास और पारिस्थितकीय में कोई टकराव नहीं। देश का विकास पर्यावरण संरक्षण के साथ संभव।
- गृह मंत्री अमित शाह ने हैदराबाद मुक्ति दिवस के वर्ष भर चलने वाले समारोहों का शुभारंभ किया।
सुनें-
- "स्वच्छ सागर सुरक्षित सागर" अभियान मुंबई के जुहू समुद्र तट पर सबसे बड़े तटीय सफाई अभियान के साथ सम्पन्न।
- ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार में सम्मिलित होने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लंदन रवाना।
- विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77वें सत्र में भाग लेने के लिए कल अमरीका रवाना होंगे।
- PM नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर देशभर में 15 दिवसीय रक्तदान शिविरों का आयोजन किया। भाजपा PM के जन्मदिन पर आज से देश भर में "सेवा पखवाड़ा" आयोजित कर रही है।
- ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार में सम्मिलित होने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लंदन रवाना।
- विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77वें सत्र में भाग लेने के लिए कल अमरीका रवाना होंगे।
- PM नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर देशभर में 15 दिवसीय रक्तदान शिविरों का आयोजन किया। भाजपा PM के जन्मदिन पर आज से देश भर में "सेवा पखवाड़ा" आयोजित कर रही है।
प्रकृति और पर्यावरण का संरक्षण हो, तो हमारा भविष्य भी सुरक्षित हो
"ये प्रकृति और पर्यावरण का संरक्षण होता है, तो हमारा भविष्य भी सुरक्षित होता है। विकास और समृद्धि के रास्ते भी खुलते हैं। कूनो नेशनल पार्क में जब चीता फिर से दौड़ेंगे, तो यहां का ग्रास लैण्ड इको सिस्टम फिर से रिस्टोर होगा। बायो-डायवर्सिटी और बढ़ेगी। आने वाले दिनों में यहां इको टूरिज्म भी बढ़ेगा। यहां विकास की नई संभावनाएं जन्म लेंगी, रोजगार के अवसर बढ़ेगे।" यह बात प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (17 सितंबर) मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीते छोड़ने के बाद कही। उन्होंने कहा-
21वीं सदी का भारत विश्व को यह संदेश दे रहा है कि अर्थव्यवस्था और पारिस्थितिकी आपस में टकराने वाले क्षेत्र नहीं हैं। भारत इस बात का जीता-जागता उदाहरण है, कि देश की आर्थिक प्रगति पर्यावरण के संरक्षण के साथ भी हो सकती है। ...एक तरफ तो भारत विश्व की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हुआ है और दूसरी तरफ देश का वन क्षेत्र भी तेजी से बढ़ रहा है। ...चीतों को 1952 में भारत में विलुप्त घोषित किया गया था और करीब सात दशक तक उनके पुनर्वास के लिए कोई सार्थक प्रयास नहीं किया गया।
देखें-
...खड़े होकर, जोर से तालियाँ बजाइये...
------------------------------------------------
संबंधित लेख/कॉलम- पढ़ें / देखें-
आज 17 सितंबर शनिवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
- 17 सितंबर की भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं
☟
http://www.dharmnagari.com/2022/09/Todays-17-Sept-2022-Saturday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
शारदीय नवरात्रि : माता के नौ स्वरूपों से 9 ग्रह होते हैं नियंत्रित, अतः ग्रहों की शांति के लिए नियमित करें आराधना
☟
☟
http://www.dharmnagari.com/2022/09/Shardiya-Navratri-2022.html
----------------------------------------------
"धर्म नगरी" के विस्तार, डिजिटल DN News के प्रसार एवं एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI या इंवेस्टर चाहिए। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्थानीय रिपोर्टर या स्थानीय प्रतिनिधि (जहाँ नहीं हैं) तुरंत चाहिए। -प्रबंध संपादक
----------------------------------------------
News Head lines Sunday 18 Sept 2022-
Headlines (till 8:30 AM, Sunday) at a glance-
- PM Narendra Modi unveils National Logistics Policy that seeks to bring down logistics cost for businesses to single digit.- Prime Minister says India is giving message to the world that economy and ecology are not conflicting fields.
- India creates new world record of maximum number of blood donations in a single day.
- President Droupadi Murmu arrives in London to attend Queen Elizabeth-II’s funeral.
- External Affairs Minister S Jaishankar to embark on an 11-day visit to US today.
- CBDT makes some offenses under Income Tax Act compoundable.
- CBI moves Delhi court seeking cancellation of Bihar Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav’s bail in IRCTC scam case.
- Aam Aadmi Party MLA Amanatullah Khan remanded to police custody in Delhi Waqf Board corruption case.
- Andaman and Nicobar Islands declared India’s first Swachh Sujal Pradesh.
- At least 17 people killed in landslides triggered by heavy rain in western Nepal.
- Devendra Jhajharia clinches Silver medal in javelin throw at World Para Athletics Grand Prix in Morocco.
Now Headlines in Today's English Daily-
As cheetas return to India after 70 years a Hindustan Times headline writes "8 Cheetahs set free in Kuno as PM hails boost to wildlife."
The Sunday Pioneer reports "87 thousand donate blood on PM's birthday setting a world record." Economic Times cites "On- Campus hiring at NIT takes a momentous leap" with higher avarage salaries and strong placements.
Asking citizens to lend a hand, Indian Express mentions the government "To adopt a TB patient and make a difference." For the second time in two months "India backs Ukraine on virtual UN talk" notes ToI. The same paper writes about the Delhi lieutenant Governor laying foundation for an integrated multi-sport arena under the headline "International level stadium to come up in Dwarka."
"Start up to take movies to kashmir" The Hindu writes about culture and cinema all set to receive a big push in kashmir valley as Chennai based entertainment start-up Jadooz is openning two mini theatres in Pulwama and Shopian today, after 30 years.
The Sunday Pioneer reports "87 thousand donate blood on PM's birthday setting a world record." Economic Times cites "On- Campus hiring at NIT takes a momentous leap" with higher avarage salaries and strong placements.
Asking citizens to lend a hand, Indian Express mentions the government "To adopt a TB patient and make a difference." For the second time in two months "India backs Ukraine on virtual UN talk" notes ToI. The same paper writes about the Delhi lieutenant Governor laying foundation for an integrated multi-sport arena under the headline "International level stadium to come up in Dwarka."
"Start up to take movies to kashmir" The Hindu writes about culture and cinema all set to receive a big push in kashmir valley as Chennai based entertainment start-up Jadooz is openning two mini theatres in Pulwama and Shopian today, after 30 years.
CBDT Revised Guidelines under the Income-tax
CBDT has issued Revised Guidelines for compounding of offences under the Income-tax Act, 1961. CBDT has taken this step in conformity with the Government's policy of facilitating Ease of Doing Business and decriminalisation of offences. Some of the major changes made for the benefit of taxpayers include making offence punishable under Section 276 of the Act as compoundable. The scope of eligibility for compounding of cases has been relaxed where case of an applicant who has been convicted with imprisonment for less than 2 years being previously non-compoundable, has now been made compoundable.
72nd birthday of PM Narendra Modi
A series of events were organised today across the country including blood donation camps to celebrate the 72nd birthday of PM Narendra Modi. 15-day mega blood donation camps have been launched across the country on the occasion. Union Health Minister Mansukh Mandaviya donated blood at a camp set up at Safdarjung Hospital in Delhi. He called upon people to come forward and donate blood as part of Raktdaan Amrit Mahotsav, a countrywide mega voluntary blood donation drive. He said, donating blood not just fulfills the national requirement but also is a great service to the society and humanity.
Earlier in her message, Minister of State for Health Dr Bharati Pravin Pawar said, the launch of this drive demonstrates government's people and human-centric approach.
BJP is celebrating Mr Modi's Birthday by organising Seva Pakhwada or (Service Fortnight) across the country from today till 2nd of next month. In his address at the party headquarters in New Delhi, Party President J P Nadda appealed to the party workers to participate in the Seva Pakhwada in large numbers. He inaugurated an exhibition based on the life of Mr. Modi and met the people who donated blood at the blood donation camp.
During the service fortnight, party workers will render their services in various activities like organizing blood donation camps and free health checkup camps. Besides, free medical implants would be given to Divyangjan at various places by the party workers and free Covid booster doses would be administered by taking those to the vaccination centres who can not go there. Under the Pakhwada TB patients would be adopted for a year by the BJP leaders. Union Minister Meenakshi Lekhi inaugurated a blood donation camp in Jangpura area of the national capital while Information and Broadcasting Minister Anurag Thakur launched drive at Sion Koliwada in Mumbai.
- Youth of the country should make skilling, reskilling and upskilling their new mantra, exhorts Prime Minister; Addresses Kaushal Dikshant Samaroh virtually on Vishwakarma Jayanti.
- Government is working continuously to create new possibilities for women entrepreneurs in village economy, asserts Prime Minister.
- Cheetahs flown in from Namibia released into special enclosure in Kuno National Park of Madhya Pradesh; Prime Minister says, 'Project Cheetah' is government's endeavour towards environment and wildlife conservation.
- Swachh Sagar Surakshit Sagar campaign culminates with largest coast clean-up drive at Juhu Beach in Mumbai.
- President Droupadi Murmu leaves for United Kingdom to attend State Funeral of Queen Elizabeth II in London.
- External Affairs Minister Dr. S. Jaishankar to embark on a visit to US from tomorrow to participate in 77th Session of UNGA.
- 15-day mega blood donation camps launched across the country to mark Prime Minister Modi's birthday.
-
इसपर हम वैष्णव शैव सन्यासी उदासीन (सभी 13) अखाड़े सहित अन्य संप्रदाय से प्रश्न पूछेंगे 6261868110 #jounalist
The GOI must nationalise the lands captured by the Waqf Board, & use those lands for building houses for the poor, & for industrial purposes; besides building schools, colleges, hospitals, & other civic amenities.
#WaqfLandGrab -@monidipadey
-
A series of events were organised today across the country including blood donation camps to celebrate the 72nd birthday of PM Narendra Modi. 15-day mega blood donation camps have been launched across the country on the occasion. Union Health Minister Mansukh Mandaviya donated blood at a camp set up at Safdarjung Hospital in Delhi. He called upon people to come forward and donate blood as part of Raktdaan Amrit Mahotsav, a countrywide mega voluntary blood donation drive. He said, donating blood not just fulfills the national requirement but also is a great service to the society and humanity.
Earlier in her message, Minister of State for Health Dr Bharati Pravin Pawar said, the launch of this drive demonstrates government's people and human-centric approach.
BJP is celebrating Mr Modi's Birthday by organising Seva Pakhwada or (Service Fortnight) across the country from today till 2nd of next month. In his address at the party headquarters in New Delhi, Party President J P Nadda appealed to the party workers to participate in the Seva Pakhwada in large numbers. He inaugurated an exhibition based on the life of Mr. Modi and met the people who donated blood at the blood donation camp.
During the service fortnight, party workers will render their services in various activities like organizing blood donation camps and free health checkup camps. Besides, free medical implants would be given to Divyangjan at various places by the party workers and free Covid booster doses would be administered by taking those to the vaccination centres who can not go there. Under the Pakhwada TB patients would be adopted for a year by the BJP leaders. Union Minister Meenakshi Lekhi inaugurated a blood donation camp in Jangpura area of the national capital while Information and Broadcasting Minister Anurag Thakur launched drive at Sion Koliwada in Mumbai.
Headlines till 8:30 PM (Saturday 17 Sept) at a glance-
- PM Narendra Modi launches National Logistics Policy in New Delhi; Says, Policy is a comprehensive effort to enhance efficiency of logistics ecosystem in India.- Youth of the country should make skilling, reskilling and upskilling their new mantra, exhorts Prime Minister; Addresses Kaushal Dikshant Samaroh virtually on Vishwakarma Jayanti.
- Government is working continuously to create new possibilities for women entrepreneurs in village economy, asserts Prime Minister.
- Cheetahs flown in from Namibia released into special enclosure in Kuno National Park of Madhya Pradesh; Prime Minister says, 'Project Cheetah' is government's endeavour towards environment and wildlife conservation.
- Swachh Sagar Surakshit Sagar campaign culminates with largest coast clean-up drive at Juhu Beach in Mumbai.
- President Droupadi Murmu leaves for United Kingdom to attend State Funeral of Queen Elizabeth II in London.
- External Affairs Minister Dr. S. Jaishankar to embark on a visit to US from tomorrow to participate in 77th Session of UNGA.
- 15-day mega blood donation camps launched across the country to mark Prime Minister Modi's birthday.
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक
हमारा ट्वीटर [तुरंत Link पाने हेतु] फ़ॉलो करें- https://www.twitter.com/DharmNagari
इसे भी पढ़ें, देखें, सुनें-
आज गजलक्ष्मी व्रत : धन-धान्य, सुख-समृद्धि और संतान करते हैं व्रत, पूजा, कथा ☟
http://www.dharmnagari.com/2022/09/Gajlaxmi-Vrat-puja-katha-Sukh-Samriddhi-Putra-hetu.html
----------------------------------------------
- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075
बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक |
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News
----------------------------------------------
अंत में, आज सुबह के कुछ चुनिंदा ट्वीट्स व उनपर आपकी प्रतिक्रिया...-
#CAA के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में 256 याचिका और मठ-मंदिरों को मुक्त कराने के लिए मात्र 4🤔
पूज्य शंकराचार्य धर्माचार्य जगतगुरु सदगुरू महामंडलेश्वर श्रीश्री श्रीराम कथावाचक भागवत कथावाचक योगाचार्य और सनातन रक्षक मठ-मंदिरों को मुक्त कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट क्यों नहीं आ रहे हैं ? -@AshwiniUpadhyay
...हिन्दू आज अपने धर्म, अपने धर्म-स्थलों, अपनी संस्कृति की रक्षा करने में बहुत उदासीन है, मठ-मंदिर तो सदैव शक्ति के केंद्र रहे हैं, जहां से समाज /देश को मार्गदर्शन मिलीइसपर हम वैष्णव शैव सन्यासी उदासीन (सभी 13) अखाड़े सहित अन्य संप्रदाय से प्रश्न पूछेंगे 6261868110 #jounalist
-
Waqf Act is a joke in the name of secularism! The GOI must nationalise the lands captured by the Waqf Board, & use those lands for building houses for the poor, & for industrial purposes; besides building schools, colleges, hospitals, & other civic amenities.
#WaqfLandGrab -@monidipadey
-
Does any private body of Hindus in India has so much power to order DM and they has to comply with it? No none them has, then why gave so much wrong power to waqf board? It's against constitution and against equality. Repeal the unconstitutional act.
#WaqfLandGrab #LandJihad -@Indian_101
How can a 1500 year old Hindu temple be adjudged by Waqf to be on Islamic land when Islam is only 1300 years old ?
Waqf Act is one of eight reasons why, forget second, Hindus are eighth class citizens in their own country. Here I elaborate on all eight: -@ARanganathan72
https://twitter.com/ARanganathan72/status/1570426227609202688?s=20&t=jt_fjDluPGl9GOp0iqn8Sg
I appeal to you all plz tag your MP & request them to bring a private member bill to change the draconian Waqf Act 1995 as this act is against the basic structure of our constitution article 25,26,29,14 -@Ashutos24556692
-
-
Yes we belong to the most Ancient Civilization of the World.
BE A PROUD HINDU 🔥🚩
#Hindutva -@Rajeshbhatt001
-
वक्फ कानून से पीड़ित तत्काल संपर्क करें
इस कानून पर कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है -@AshwiniUpadhyay
Link- https://twitter.com/AshwiniUpadhyay/status/1571380965775413249?s=20&t=xheDE_ql1Va4yhODpn1j5w
Replying to @AshwiniUpadhyay
वक्फ बोर्ड को तत्काल खतम किया जाय!यह तुष्टिकरण का एक बहुत बड़ा जरिया है ?मनमोहन सरकार जिस दिन 2014 में आचार सहिता लागू होनी थी उसी दिन दिल्ली की 123 सरकारी प्रॉपर्टी गजट ला कर मुस्लिम वोट पाने के लिए वक्फ बोर्ड को दे दी गई तुष्टिकरण का इससे बड़ा क्या उदहारण हो सकता हे ? -@RajeshSrivastv2
------
अपना मत / प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स [POST A COMMENT] में अवश्य दें...
जन्मदिन : 17 सितंबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म महेसाना जिला के वडनगर ग्राम में 17 सितंबर 1950 को हुआ था। उनका पूरा नाम नरेन्द्र दामोदार मोदी। उनके पिता का नाम दामोदर मूलचंद मोदी और माता का नाम हीराबेन मोदी है। पीएम मोदी की मां हीराबा का जन्म 18 जून 1923 को हुआ था।
निजी जीवन
पूरा नाम- नरेंद्र दामोदर मोदी
जन्म तिथि - 17 Sep 1950
जन्म स्थान - वडनगर, मेहसाना (गुजरात)
पार्टी का नाम - भारतीय जनता पार्टी )
शिक्षा - Post Graduate
पिता का नाम - दामोदरदास मूलचंद दास मोदी
माता का नाम - श्रीमती हीराबेन मोदी
जीवनसाथी का नाम - श्रीमती जशोदाबेन मोदी
सम्पर्क स्थाई पता-
C-1, सोमेश्वर टेनमेंट, राणिप, अहमदाबाद गुजरात - 382 480
वर्तमान पता-
7, लोक कल्याण मार्ग, नई दिल्ली - 110 011
1960 मोदी ने बचपन में वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने में अपने पिता की सहायता की। बाद में वह बस स्टैंड के पास अपने भाई के साथ एक चाय स्टॉल चलाने लगे।
1967 उन्होंने वडनगर में अपनी उच्च माध्यमिक शिक्षा पूरी की। पारिवारिक तनाव के कारण, उन्होंने घर छोड़ दिया। मोदी ने उत्तरी और उत्तर-पूर्वी भारत में यात्रा के दौरान लगभग दो साल बिताए।
1975 RSS ने नरेंद्र मोदी को "गुजरात लोक संघ समिति" का महासचिव नियुक्त किया। आपातकाल के दौरान गिरफ्तारी से बचने के लिए मोदी को अंडरग्राउंड होने के लिए विवश होना पड़ा। वह सरकार का विरोध करने वाली पैम्फलेट की प्रिंटिंग में शामिल थे।
1978 RSS के संभाग प्रचारक बने। सूरत एवं वडोदरा में होने वाले संघ के कार्यक्रमों में वे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने लगे।
1979 RSS संभाग प्रचारक बन गए। सूरत और वडोदरा के क्षेत्रों में RSS गतिविधियों से जुड़ गये। वह दिल्ली में आरएसएस के लिए काम करने गये। जहां उन्हें आपातकाल के इतिहास के बारे में आरएसएस के संस्करण का शोध और लेखन के लिए रखा गया था।
1985 मोदी को RSS ने BJP को सौंपा। बाद में 1987 में मोदी ने अहमदाबाद नगरपालिका चुनाव में बीजेपी के अभियान को व्यवस्थित करने में सहायता की और BJP ने चुनाव में जीत दर्ज की।
1986 LK आडवाणी के बाद, मोदी भाजपा के अध्यक्ष बने उस समय आरएसएस ने बीजेपी के भीतर अपने सदस्यों को महत्वपूर्ण पदों पर रखने का फैसला किया।
1987 BJP की गुजरात इकाई के ऑर्गेनाइजिंग सचिव के रूप में निर्वाचित किया गया था
1990 1990 में लालकृष्ण आडवाणी की "राम रथ-यात्रा" और 1991 में मुरली मनोहर जोशी की "एकता-यात्रा" आयोजित करने में मदद की।
1995 BJP के राष्ट्रीय सचिव चुने गए और नई दिल्ली चले गए। उन्होंने हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के चुनाव अभियान का नेतृत्व किया। मोदी को 1996 में बीजेपी के महासचिव (संगठन) के रूप में पदोन्नत दिया गया।
2001 केशुभाई पटेल का स्वास्थ्य खराब हुआ और BJP ने उप-चुनावों में कुछ राज्य विधानसभा सीटें खो दी। बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने पटेल की जगह मोदी को गुजरात के मुख्यमंत्री की कमान सौंप दी। 7 अक्टूबर 2001 को मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। 24 फरवरी 2002 को, उन्होंने राजकोट - द्वितीय निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव जीता। उन्होंने कांग्रेस के अश्विन मेहता को 14,728 मतों से पराजित किया। यह उनकी पहली और बहुत छोटी समय सीमा थी।
2002 में उन्होंने मणिनगर से चुनाव लड़ा और बेहतरीन जीत दर्ज की। उन्होंने कांग्रेस के ओझा यतिन भाई नरेंद्र कुमार को 38256 मतों से पराजित किया। उन्हें गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी पारी के लिये भी चुना गया।
2007 23 दिसंबर 2007 को, मुख्यमंत्री के रूप में मोदी का तीसरा कार्यकाल शुरू हुआ। 20 दिसंबर 2012 को पूरा हुआ। इस बार फिर उन्हें मणिनगर से विजयी हुए। उन्होंने कांग्रेस के दिनशा पटेल को हराया।
2012 फिर से मणिनगर से चुने गए। इस बार उन्होंने भट्ट श्वेता संजीव को 34097 मतों से पराजित किया। उन्होंने फिर से मुख्यमंत्री के रूप में चौथे कार्यकाल के लिये शपथ ली। बाद में उन्होंने 2014 में विधानसभा से त्यागपत्र दे दिया।
2014 14वें और भारत के वर्तमान प्रधान मंत्री के रूप में चुने गए। 26 मई 2014 को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। वह ब्रिटिश साम्राज्य से भारत की आजादी के बाद पैदा हुए पहले प्रधानमंत्री बने।
2019 30 मई को नरेंद्र मोदी ने पुनः प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। 31 मई को कैबिनेट का विस्तार किया। पीएमओ के अलावा डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी, मिनिस्ट्री ऑफ पर्सनल, पब्लिक ग्रिएवान्सेस एंड पेंशन, डिपार्टमेंट ऑफ स्पेस और वो सभी मंत्रालय स्वयं के पास रखे, जो किसी अन्य मंत्री को आवंटित नहीं हुए।
2019 23 मई को नरेंद्र मोदी एक बार फिर वाराणसी से सांसद चुने गये। उन्होंने लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट पर कांग्रेस के नेता अजय राय को हराया। इसी जीत के साथ उन्हें फिर से भारत का प्रधानमंत्री चुना गया।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन दीर्घायु एवं स्वस्थ रहने की अनंत शुभकामनाएं



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म महेसाना जिला के वडनगर ग्राम में 17 सितंबर 1950 को हुआ था। उनका पूरा नाम नरेन्द्र दामोदार मोदी। उनके पिता का नाम दामोदर मूलचंद मोदी और माता का नाम हीराबेन मोदी है। पीएम मोदी की मां हीराबा का जन्म 18 जून 1923 को हुआ था।
निजी जीवन
पूरा नाम- नरेंद्र दामोदर मोदी
जन्म तिथि - 17 Sep 1950
जन्म स्थान - वडनगर, मेहसाना (गुजरात)
पार्टी का नाम - भारतीय जनता पार्टी )
शिक्षा - Post Graduate
पिता का नाम - दामोदरदास मूलचंद दास मोदी
माता का नाम - श्रीमती हीराबेन मोदी
जीवनसाथी का नाम - श्रीमती जशोदाबेन मोदी
सम्पर्क स्थाई पता-
C-1, सोमेश्वर टेनमेंट, राणिप, अहमदाबाद गुजरात - 382 480
वर्तमान पता-
7, लोक कल्याण मार्ग, नई दिल्ली - 110 011
1960 मोदी ने बचपन में वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने में अपने पिता की सहायता की। बाद में वह बस स्टैंड के पास अपने भाई के साथ एक चाय स्टॉल चलाने लगे।
1967 उन्होंने वडनगर में अपनी उच्च माध्यमिक शिक्षा पूरी की। पारिवारिक तनाव के कारण, उन्होंने घर छोड़ दिया। मोदी ने उत्तरी और उत्तर-पूर्वी भारत में यात्रा के दौरान लगभग दो साल बिताए।
1975 RSS ने नरेंद्र मोदी को "गुजरात लोक संघ समिति" का महासचिव नियुक्त किया। आपातकाल के दौरान गिरफ्तारी से बचने के लिए मोदी को अंडरग्राउंड होने के लिए विवश होना पड़ा। वह सरकार का विरोध करने वाली पैम्फलेट की प्रिंटिंग में शामिल थे।
1978 RSS के संभाग प्रचारक बने। सूरत एवं वडोदरा में होने वाले संघ के कार्यक्रमों में वे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने लगे।
1979 RSS संभाग प्रचारक बन गए। सूरत और वडोदरा के क्षेत्रों में RSS गतिविधियों से जुड़ गये। वह दिल्ली में आरएसएस के लिए काम करने गये। जहां उन्हें आपातकाल के इतिहास के बारे में आरएसएस के संस्करण का शोध और लेखन के लिए रखा गया था।
1985 मोदी को RSS ने BJP को सौंपा। बाद में 1987 में मोदी ने अहमदाबाद नगरपालिका चुनाव में बीजेपी के अभियान को व्यवस्थित करने में सहायता की और BJP ने चुनाव में जीत दर्ज की।
1986 LK आडवाणी के बाद, मोदी भाजपा के अध्यक्ष बने उस समय आरएसएस ने बीजेपी के भीतर अपने सदस्यों को महत्वपूर्ण पदों पर रखने का फैसला किया।
1987 BJP की गुजरात इकाई के ऑर्गेनाइजिंग सचिव के रूप में निर्वाचित किया गया था
1990 1990 में लालकृष्ण आडवाणी की "राम रथ-यात्रा" और 1991 में मुरली मनोहर जोशी की "एकता-यात्रा" आयोजित करने में मदद की।
1995 BJP के राष्ट्रीय सचिव चुने गए और नई दिल्ली चले गए। उन्होंने हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के चुनाव अभियान का नेतृत्व किया। मोदी को 1996 में बीजेपी के महासचिव (संगठन) के रूप में पदोन्नत दिया गया।
2001 केशुभाई पटेल का स्वास्थ्य खराब हुआ और BJP ने उप-चुनावों में कुछ राज्य विधानसभा सीटें खो दी। बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने पटेल की जगह मोदी को गुजरात के मुख्यमंत्री की कमान सौंप दी। 7 अक्टूबर 2001 को मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। 24 फरवरी 2002 को, उन्होंने राजकोट - द्वितीय निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव जीता। उन्होंने कांग्रेस के अश्विन मेहता को 14,728 मतों से पराजित किया। यह उनकी पहली और बहुत छोटी समय सीमा थी।
2002 में उन्होंने मणिनगर से चुनाव लड़ा और बेहतरीन जीत दर्ज की। उन्होंने कांग्रेस के ओझा यतिन भाई नरेंद्र कुमार को 38256 मतों से पराजित किया। उन्हें गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी पारी के लिये भी चुना गया।
2007 23 दिसंबर 2007 को, मुख्यमंत्री के रूप में मोदी का तीसरा कार्यकाल शुरू हुआ। 20 दिसंबर 2012 को पूरा हुआ। इस बार फिर उन्हें मणिनगर से विजयी हुए। उन्होंने कांग्रेस के दिनशा पटेल को हराया।
2012 फिर से मणिनगर से चुने गए। इस बार उन्होंने भट्ट श्वेता संजीव को 34097 मतों से पराजित किया। उन्होंने फिर से मुख्यमंत्री के रूप में चौथे कार्यकाल के लिये शपथ ली। बाद में उन्होंने 2014 में विधानसभा से त्यागपत्र दे दिया।
2014 14वें और भारत के वर्तमान प्रधान मंत्री के रूप में चुने गए। 26 मई 2014 को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। वह ब्रिटिश साम्राज्य से भारत की आजादी के बाद पैदा हुए पहले प्रधानमंत्री बने।
2019 30 मई को नरेंद्र मोदी ने पुनः प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। 31 मई को कैबिनेट का विस्तार किया। पीएमओ के अलावा डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी, मिनिस्ट्री ऑफ पर्सनल, पब्लिक ग्रिएवान्सेस एंड पेंशन, डिपार्टमेंट ऑफ स्पेस और वो सभी मंत्रालय स्वयं के पास रखे, जो किसी अन्य मंत्री को आवंटित नहीं हुए।
2019 23 मई को नरेंद्र मोदी एक बार फिर वाराणसी से सांसद चुने गये। उन्होंने लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट पर कांग्रेस के नेता अजय राय को हराया। इसी जीत के साथ उन्हें फिर से भारत का प्रधानमंत्री चुना गया।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन दीर्घायु एवं स्वस्थ रहने की अनंत शुभकामनाएं




-राजेशपाठक अवैतनिक संपादक "धर्म नगरी" / DN News
Post a Comment