आज 10 अक्टूबर सोमवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार

विश्व प्रसिद्ध सूर्य मंदिर, मोढेरा (मेहसाणा जिला, उत्‍तरी गुजरात) में 9_अक्टूबर को 3D प्रोजेक्शन कार्यक्रम का उद्घाटन (ऊपर) कर अवलोकन करते PM नरेन्द्र मोदी    
- 10 अक्टूबर की भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं
आज "विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस" : अवसाद दुनिया की दूसरी बड़ी बीमारी बनेगी : WHO 
- आज विश्व डाक दिवस है 
धर्म नगरी / DN News 
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यता हेतु)

आज (10 अक्टूबर) सोमवार सुबह 10 बजे तक की हेडलाइन्स-
-PM नरेन्‍द्र मोदी आज गुजरात में भरुच के आमोद में 8,000 करोड रु की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और आधारशिला रखेंगे एवं अहमदाबाद में शैक्षणिक संकुल के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे।
- गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- शांतिपूर्ण और समृद्ध असम पूर्वोत्तर के सभी राज्यों की प्रगति के लिए आवश्यक।
- आम आदमी पार्टी के नेता राजेन्‍द्रपाल गौतम ने दिल्ली में धर्मांतरण कार्यक्रम में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ बयान के बाद दिल्‍ली सरकार से त्‍याग-पत्र दिया।
- जम्‍मू-कश्‍मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में दो आतंकी मारे गए।
- उत्‍तर प्रदेश सरकार ने कई जिलों में तेज वर्षा के कारण स्‍कूल बंद करने के निर्देश दिए। मौसम विभाग ने तेलंगाना के अधिकतर भागों में अगले दो दिन तेज वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया।
- विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने न्‍यूजीलैंड में वेलिंगटन में नए भारतीय उच्‍चायोग कार्यालय का उद्घाटन किया।
- क्रिकेट में, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में सात विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में एक-एक से बराबरी की।

----------------------------------------------

अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने ही नाम से अपनों को या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियाँ आपके नाम से FREE भेजी जाएंगी। उसका प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद या स्क्रीन शॉट हमे भेजें /बताएं  वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110 
यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि भेजें। आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा है
----------------------------------------------

प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (10 अक्टूबर)-  
प्रत्यक्ष कर संग्रह में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी समाचार पत्रों में प्रमुख है। जनसत्ता की सुर्खी है- प्रत्यक्ष कर संग्रह बढ़कर आठ लाख 98 हजार करोड़ रुपए, यह संग्रह वर्तमान वित्तवर्ष के बजट अनुमान का आधे से अधिक। व्यक्तिगत आयकर संग्रह में भी 32 प्रतिशत से अधिक का उछाल।भास्कर देश सर्वोपरि शीर्षक से लिखता है- अमरीका से प्रवासी भारतीय साढ़े 24 हजार करोड़ रुपए से अधिक भेजेंगे भारत, भारतीय मूल के लोग हर साल 2 मार्च को मनाएंगे इंडिया गिविंग डे, 14 संगठन एकजुट होकर जुटाएंगे फंड। भारत के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छ पेयजल के लिए जुटा रहे फंड।

हिंदुस्तान में समाचार है- चैक बाउंस होने पर दूसरे खाते से कटेंगे पैसे, वित्त मंत्रालय सख्त कदम उठाने की तैयारी में। चैक बाउंस के मामलों पर हाल ही में मंत्रालय ने बुलाई थी बैठक। दैनिक जागरण की सुर्खी है- चिप की कमी का समाधान निकालने में जुटी कंपनियां, सेमीकंडक्टर की आपूर्ति में हो रहा था सुधार, लेकिन वैश्विक संकट से हालात फिर गहराने के आसार।

जनसत्ता की बड़ी खबर है- दिल्ली में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ बोलने वाले केजरीवाल सरकार के मंत्री का इस्तीफा, भाजपा का दावा, दवाब में दिया इस्तीफा। राष्ट्रीय सहारा ने वाल्मीकि जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक के प्रमुख मोहन भागवत के बयान को सुर्खी दी है- वाल्मीकि ने होते तो राम से परिचित न होती दुनिया। भागवत ने कहा-राष्ट्र निर्माण में संपूर्ण समाज की सहभागिता जरूरी।

दैनिक ट्रिब्यून की बड़ी खबर है- हरियाणा के कई क्षेत्रों में राजस्व रिकॉर्ड से यमुना गायब, यमुना नगर के राजस्व रिकॉर्ड में ही यमुना का कोई नाम नहीं। अमर उजाला का शीर्षक है- बारिश ने दिल्ली में 15 साल का तोड़ा रिकॉर्ड, 2007 के बाद से सर्वाधिक वर्षा, 23 राज्यों में तेज बारिश का येलो अलर्ट, उत्तर प्रदेश में हादसों में 34 लोगों की मौत। बारिश का कारण पश्चिमी विक्षोभ।

----------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु फॉलो करें हमारे ट्वीटर/ Koo/ इंस्टाग्राम- @DharmNagari को
----------------------------------------------
10 अक्टूबर की भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं- 
आज "विश्व मानसिक स्वास्थ्य" दिवस है, आज के दिन भारत एवं विश्व की प्रमुखतम घटनाएं-
1731- हाइड्रोजन गैस की खोज करने वाले प्रसिद्ध ब्रिटिश वैज्ञानिक हेनरी कैवेन्डिश का जन्म हुआ।
1756- ब्रिटिश गवर्नर जनरल रॉबर्ट क्लाइव ने कलकत्ता पर पुन: कब्जे के लिए मद्रास से कूच किया।
1780- कैरिबियन सागर में सबसे घातक अटलांटिक तूफान में से एक, जिसमे कई दिनों में 22,000 लोगों की मौत हुई।
1846 अंग्रेजी खगोलशास्त्री विलियम लैसेल ने नेप्च्यून ग्रह के सबसे बड़े (प्राकृतिक उपग्रह) चंद्रमा ट्राइटन की खोज की।1868- क्यूबा ने स्पेन से स्वतंत्रता पाने के लिए विद्रोह किया।
1893 पहली कार नंबर प्लेट पेरिस (फ्रांस) में दिखाई दिखाई गयी।
1906- भारतीय उपन्यासकार आर. के. नारायण का जन्म।
1910- वाराणसी में मदन मोहन मालवीय की अध्यक्षता में प्रथम अखिल भारतीय हिन्दी सम्मेलन का आयोजन हुआ।
1911- सिन्हाई क्रांति की शुरुआत वुचांग विद्रोह के साथ हुई, जो किंग राजवंश के पतन और चीन गणराज्य की स्थापना का प्रारंभ था।
1942- सोवियत संघ ने आस्ट्रेलिया के साथ अपने राजनयिक संबंध की शुरुआत की।
1954- बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा का जन्म हुआ
1956- ग्रीष्मकालीन ओलंपिक मेलबोर्न ऑस्ट्रेलिया में शुरू हुआ।
1963 जेम्स बॉन्ड की दूसरी फिल्म "रूस से प्यार" को लंदन में परदे पर दिखाया।
1964- टोक्यो में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक का पहली बार दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण किया। उद्घाटन समारोह पहली बार उपग्रह के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित किया गया।
1970- फिजी ने स्वतंत्रता मिली और इस दिन को इस देश का राष्ट्रीय दिवस घोषित किया।
1971- अमेरिका के एरिजोना के लेक हवासु शहर में लंदन ब्रिज को पुनर्निर्मित किया गया। इसे ब्रिटेन से ख़रीदकर तोड़कर अमेरिका लाया था।
1986- सैन सल्वाडोर में 7.5 तीव्रता वाले भूकंप में 1,500 लोगों की मौत।
1990- अमेरिका का 67वां मानव अंतरिक्ष मिशन डिस्कवरी 11 अंतरिक्ष से लौटा।
1991- भारत ने विश्व कैरम प्रतियोगिता का टीम खिताब जीता।
1992- हुगली पुल ‘विद्यासागर सेतु’ खुला।
1999- सन् 2006 में राष्ट्रकुल खेल मेलबोर्न में कराये जाने की घोषणा।
2000- श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री सिरीमाओ भंडारनायके का निधन।
2001- बांग्लादेश में ख़ालिदा जिया ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण की।
2003- भारत ने इस्रायल रूस के साथ एवाक्स निर्माण के लिए समझौता किया।
2005 एंजेला मार्केल जर्मनी की पहली महिला चांसलर बनीं।
2008- निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ICICI बैंक के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई।
2011- गजल गायक जगजीत सिंह का निधन।
2015- तुर्की के अंकारा में एक शांति रैली में बम विस्फोट से कम से कम 95 लोग मारे गए और 200 घायल हुए।

अवसाद दुनिया की दूसरी बड़ी बीमारी बनेगी : WHO  
विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) ने कहा था- कुछ ही साल में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी बीमारी अवसाद दुनिया की दूसरी बड़ी बीमारी बन जाएगी। सामान्य जानकारी और पिछले दो-तीन सालों के बच्चों, शिक्षकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के अनुभवों से यही निष्कर्ष निकलता है, कि मानसिक तनाव की स्थिति में बहुत अकेले हो जाते है और अलग-अलग तरह से तनाव के दौर में अपनी प्रतिक्रिया करते है। कईं स्थितियों में घातक कदम भी उठा लेते है इसकी भयावहता का अनुमान राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (NCRB) की वार्षिक रिपोर्ट्स से मिलता है

NCRB के अनुसार भारत में वर्ष 2020 में 1,53,052 और 2021 में 1,64,063 लोगों ने खुद से ही अपनी जान गंवाई इन दोनों साल में 18 साल से कम आयु के बच्चों द्वारा की गई आत्महत्या की संख्या 10,000 से अधिक थी, जो कि हमारे समाज की मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति एक बुरा दृश्‍य दिखाती है

मानसिक स्वास्थ्य एक आधारभूत मानव अधिकार है और व्यक्तिगत, सामुदायिक और सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है हम सबसे कोविड के बहुत कड़े समय को देखा है, इस महामारी के काल के रिस्‍पांस की योजनाओं में मानसिक स्वास्थ्य और मनोवैज्ञानिक समर्थन और निवेश को बढ़ना ही चाहिए, विशेषकर बच्चों एवं और युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए सतत विकास लक्ष्यों की 2022 की रिपोर्ट के अनुसार केवल 20 प्रतिशत देशों ने विद्यार्थियो की मानसिक स्वास्थ्य और मनोवैज्ञानिक मदद के लिए अतिरिक्त प्रयास किए है, विद्यार्थियों के बीच बढ़ रही चिंता और अवसाद की बढ़ोतरी को देखते हुए यह परेशान करने वाला है.

भारत में वर्ष 2022-23 के बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी कहा था कि महामारी के कारण सभी आयुवर्ग के लोगों में मानसिक स्वास्थ्य संबंधित मुश्किल बढ़ी है, केंद्र सरकार ने नेशनल टेली मेंटल हेल्थ प्रोग्राम की घोषणा की
। शीघ्र ही यह कार्यक्रम की शुरू होने जा रहा है, जिसमें टोल-फ्री हेल्प-लाईन नंबर के माध्यम से काल करने वाले व्यक्ति की भाषा में देशभर में बड़े स्तर पर लोगों के मानसिक स्वास्थ्य संबंधित मदद दी जा सकेगी। इस दिशा में मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम-2017 के प्रावधानों को सभी राज्यों में अच्छी तरह से लागू करना चाहिए

प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स रविवार (अक्टूबररात 8:00 तक)-
- PM नरेंद्र मोदी ने गुजरात के महेसाणा जिले में 3,000 करोड रु से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का अनावरण किया; मोढेरा को देश का पहला चौबीसों घंटे सौर ऊर्जा संचालित गांव घोषित किया।
- प्रधानमंत्री ने कहा- प्राकृतिक संसाधनों का लाभ उठाकर भारत को विश्व के लिए ऊर्जा प्रदाता बनने का लक्ष्य रखना चाहिए।
- गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- आतंकवाद का समाधान, आवागमन में सुधार और पूर्वोत्तर राज्यों में कल्याणकारी पहलों को लागू करना सर्वोच्च प्राथमिकता। उन्होंने गुवाहाटी में पूर्वोत्तर परिषद के पूर्ण सत्र में विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। 
- निर्वाचन आयोग ने शिवसेना के चुनाव चिन्ह तीर-धनुष पर रोक लगाई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को नए चुनाव चिन्ह का चयन करने को कहा।
- चालू वित्त वर्ष में सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 23% से अधिक बढ़कर 8 लाख 98,000 करोड़ रु हुआ।
- जापान ने उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण को क्षेत्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरा बताया।
- पैगंबर हजरत मुहम्मद  का जन्मदिन ईद मिलाद-उन-नबी, वाल्‍मीकि जयंती और शरद पूर्णिमा देशभर में श्रद्धा और उल्‍लास के साथ मनाया गया।
- मौसम विभाग ने उत्‍तराखण्‍ड, उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान में अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी दी।
- मध्य प्रदेश की शिखा चौहान ने 36वें राष्ट्रीय गेम्स में महिला कयाक का का गोल्ड जीता। केंद्रीय  खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर उनको बधाई  दी. उन्होंने हिमाचल प्रदेश में पहले वाटर स्पोर्ट्स सेंटर का उद्घाटन किया।

"सूर्य मंदिर से प्रेरणा लेकर के मोढेरा सूर्यग्राम भी बन सकता है"
"पहले दुनिया मोढेरा को सूर्य मंदिर की वजह से जानती थी, लेकिन अब मोढेरा के इस सूर्य मंदिर से प्रेरणा लेकर के मोढेरा सूर्यग्राम भी बन सकता है। ये दोनों एक साथ दुनिया में पहचाने जाएंगे और मोढेरा पर्यावरण वादियों के लिए दुनिया के मैप पर अपनी जगह बना लेगा...।"
"आज मोढे़रा के लिए मेहसाणा के लिए और पूरे नॉर्थ गुजरात के लिए विकास की नई ऊर्जा का संचार हुआ है। बिजली, पानी से लेकर, रोड़ रेल तक, डेयरी से लेकर कौशल विकास और स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़े अनेक प्रोजेक्‍ट्स का आज लोकार्पण और शिलान्‍यास हुआ है। हजारों करोड़ रुपयों से अधिक के ये प्रोजेक्‍ट्स, रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगे। किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ाने में मदद करेंगे और पूरे क्षेत्र में हेरिटेज टूरिज़्म से जुड़ी सुविधाओं को भी विस्‍तार देंगे।"
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्‍तरी गुजरात के मेहसाणा जिले के मोढेरा में आज (9 अक्टूबर) 3,000 करोड रु से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखते और राष्‍ट्र को समर्पित करते हुए। इन परियोजनाओं में 511 करोड रु की साबरमती जगुदन रेल अमान परिवर्तन परियोजना की शुरूआत और ONGC नंदासन केन्‍द्र का उदघाटन सम्मिलित है।  
------------------------------------------------
पढ़ें /देखें-  
#Social_Media : श्रीकृष्ण की बेट द्वारिका पुलिस छावनी बनी... !
- बेडरूम में मत झांकिए जज साहब !
http://www.dharmnagari.com/2022/10/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Saturday-08-Oct-2022.html
----------------------------------------------
"धर्म नगरी" के विस्तार, डिजिटल  DN News के प्रसार एवं एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI या इंवेस्टर चाहिए। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्थानीय रिपोर्टर या स्थानीय प्रतिनिधि (जहाँ नहीं हैं) तुरंत चाहिए।  -प्रबंध संपादक  
----------------------------------------------
 
News Head lines Monday 10 Oct 2022- 
Headlines (till 8:30 AM, Monday) at a glance-
- PM Narendra Modi to dedicate and lay foundation stone of projects worth over 8,000 crore rupees at Amod in Bharuch, Gujarat today; To also inaugurate Phase 1 of Modi Shaikshanik Sankul in Ahmedabad.
- Union Home Minister Amit Shah say peaceful and prosperous Assam is required for progress of all remaining states of North East.
- Aam Aadmi Party leader Rajendra Pal Gautam resigns from Delhi Cabinet after denouncing Hindu Gods and Goddesses at a mass religious conversion event.
- Two terrorists killed in an encounter with security forces in Anantnag district (J & K). 
- Uttar Pradesh government closes schools in several districts following heavy rain in the state; IMD issues yellow alert for heavy rain in most parts of Telangana during next two days.
- External Affairs Minister S. Jaishankar inaugurates new Indian High Commission Chancery at Wellington in New Zealand.
- In cricket, India beat South Africa by 7 wickets in second ODI in Ranchi to level three-match series 1-1.
- India to take on Thailand in Women’s Asia Cup T20 at Sylhet in Bangladesh this afternoon.

Now Headlines in Today's English Daily-     
Almost all dailies have on their front page the story of more than 300 hotels, firms and transport services to be allowed to operate 24/7 in Delhi.

"PM declares Guj Village 1st with full solar power" is the headline in the Hindustan Times": "Modhera becomes 1st solar powered village" is the lead in the Statesman "Sun will power Sun temple village Modhera 24x7", is the lead in The Pioneer.

"Caught in row over conversion event, AAP minister resigns in Delhi" is the lead in Indian Express: "AAP minister in Delhi quits over attending conversion ceremony" is the lead in The Hindu on Rajendra Pal Gautam tendering his resignation. "Delhi air goes from Satisfactory to Good" is a story in the Hindustan Times on the AQI of the city dropping to a level of 47.

Headlines till 8:30 PM (Sunday 9 Octat a glance-  
- PM Narendra Modi launches several developmental projects worth over three thousand crore rupees in Mahesana district of Gujarat; Declares Modhera as country’s first 24x7 Solar Powered village.
- India should aim to become energy provider to the World by leveraging natural resources, asserts the Prime Minister.
Despite many challenges, Assam Police has shown remarkable valour in fighting insurgency. Assam Police has played an important role in not only securing Assam but the entire Northeast. Today, interacted with the @assampolice officials at the 3rd SP Conference in Dergaon. -@AmitShah (11:15 PM · Oct 9, 2022)
- Home Minister Amit Shah says, solving militancy, improvement in connectivity, and implementation of welfare initiatives in Northeastern states are top priorities.
- President Droupadi Murmu appeals to students to always remember their duty towards the motherland.
- Election Commission freezes Shiv Sena's ‘bow & arrow’ symbol; Asks Eknath Shinde and Uddhav Thackeray camps to choose new symbols.
- Japan terms North Korea's recent launch of ballistic missiles as a threat to regional and international peace and security.
- Gross direct tax collection increased by over 23% to eight lakh ninety eight thousand crore rupees in the current financial year.
- Eid Milad-un-Nabi, birthday of Prophet Hazrat Muhammad, Valmiki Jayanti and Sharad Purnima being celebrated today.
- IMD predicts heavy rain in Uttarakhand, Uttar Pradesh, Madhya Pradesh and Rajasthan during next two days.
- Sports Minister Anurag Singh Thakur inaugurates, first of its kind, Water Sports Centre in Himachal Pradesh.
- In Cricket, second One Day International between India and South Africa underway in Ranchi.
Glad to accompany Adarniya HM Shri @AmitShah ji as he inaugurated the newly-built Convention Centre at Assam Police Training College in Dergaon. Equipped with state-of-the-art facilities, the Centre will be a great asset of the existing infrastructure of @assampolice -@himantabiswa - Chief Minister-Assam (6:12 PM · Oct 9, 2022)

------------------------------------------------

"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक   
हमारा ट्वीटर [तुरंत Link पाने हेतु]  फ़ॉलो करें-
https://www.twitter.com/DharmNagari   

इसे भी पढ़ें, देखें, सुनें-
भारतीय संस्कृति : समयसूचक AM और PM का उद्गम  
इस पूरे संगीत में केवल वन के पशु-पक्षियों की आवाज है... अद्भुत है
http://www.dharmnagari.com/2022/10/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Friday-07-Oct-2022.html
 
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक  email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075 
बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक  
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News    
----------------------------------------------
अंत में, ज कल के कुछ चुनिंदा ट्वीट्स, पोस्ट व उनपर आपकी प्रतिक्रिया...
I had many interactions with Mulayam Singh Yadav Ji when we served as Chief Ministers of our respective states. The close association continued and I always looked forward to hearing his views. His demise pains me. Condolences to his family and lakhs of supporters. Om Shanti. -@narendramodi Prime Minister (10:04 AM · Oct 10, 2022)
-
मैं स्वयं श्री मुलायम सिंह यादव जी के पैतृक निवास स्थान सैफई जाकर उन्हें उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रदेश की जनता की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा।
ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।
वे हमारी स्मृतियों में सदैव जीवंत रहेंगे। -@myogiadityanath Chief Minister (4:12 PM · Oct 10, 2022)
-
-
"I renounce Hinduism which is harmful to humanity..."
"I have no faith in Brahma,Vishnu,Mahesh, I will not worship them...."
"I will not perform Shraddh & pinddaan..."
Aam Aadmi Party's real face being fully exposed in Gujarat!! -@MrsGandhi
-
Why AAP hate Hinduism so much? AAP minister was part of this program where hate against Hindu Gods spreaded -@vijaygajera
-
#ManojMuntashirOnNewshour
On @thenewshour, @navikakumar asks @manojmuntashir about the comparison made between Ravan's with that of Alauddin Khilji
Watch what @manojmuntashir had to say about the different creative representations of characters across different eras -@TimesNow
-------
अपना मत / प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स [POST A COMMENT] में अवश्य दें...  



No comments