आज 10 अक्टूबर सोमवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
- आम आदमी पार्टी के नेता राजेन्द्रपाल गौतम ने दिल्ली में धर्मांतरण कार्यक्रम में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ बयान के बाद दिल्ली सरकार से त्याग-पत्र दिया।
- जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में दो आतंकी मारे गए।
- उत्तर प्रदेश सरकार ने कई जिलों में तेज वर्षा के कारण स्कूल बंद करने के निर्देश दिए। मौसम विभाग ने तेलंगाना के अधिकतर भागों में अगले दो दिन तेज वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया।
- विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने न्यूजीलैंड में वेलिंगटन में नए भारतीय उच्चायोग कार्यालय का उद्घाटन किया।
- क्रिकेट में, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में सात विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में एक-एक से बराबरी की।
----------------------------------------------
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (10 अक्टूबर)-
प्रत्यक्ष कर संग्रह में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी समाचार पत्रों में प्रमुख है। जनसत्ता की सुर्खी है- प्रत्यक्ष कर संग्रह बढ़कर आठ लाख 98 हजार करोड़ रुपए, यह संग्रह वर्तमान वित्तवर्ष के बजट अनुमान का आधे से अधिक। व्यक्तिगत आयकर संग्रह में भी 32 प्रतिशत से अधिक का उछाल।भास्कर देश सर्वोपरि शीर्षक से लिखता है- अमरीका से प्रवासी भारतीय साढ़े 24 हजार करोड़ रुपए से अधिक भेजेंगे भारत, भारतीय मूल के लोग हर साल 2 मार्च को मनाएंगे इंडिया गिविंग डे, 14 संगठन एकजुट होकर जुटाएंगे फंड। भारत के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छ पेयजल के लिए जुटा रहे फंड।
हिंदुस्तान में समाचार है- चैक बाउंस होने पर दूसरे खाते से कटेंगे पैसे, वित्त मंत्रालय सख्त कदम उठाने की तैयारी में। चैक बाउंस के मामलों पर हाल ही में मंत्रालय ने बुलाई थी बैठक। दैनिक जागरण की सुर्खी है- चिप की कमी का समाधान निकालने में जुटी कंपनियां, सेमीकंडक्टर की आपूर्ति में हो रहा था सुधार, लेकिन वैश्विक संकट से हालात फिर गहराने के आसार।
जनसत्ता की बड़ी खबर है- दिल्ली में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ बोलने वाले केजरीवाल सरकार के मंत्री का इस्तीफा, भाजपा का दावा, दवाब में दिया इस्तीफा। राष्ट्रीय सहारा ने वाल्मीकि जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक के प्रमुख मोहन भागवत के बयान को सुर्खी दी है- वाल्मीकि ने होते तो राम से परिचित न होती दुनिया। भागवत ने कहा-राष्ट्र निर्माण में संपूर्ण समाज की सहभागिता जरूरी।
दैनिक ट्रिब्यून की बड़ी खबर है- हरियाणा के कई क्षेत्रों में राजस्व रिकॉर्ड से यमुना गायब, यमुना नगर के राजस्व रिकॉर्ड में ही यमुना का कोई नाम नहीं। अमर उजाला का शीर्षक है- बारिश ने दिल्ली में 15 साल का तोड़ा रिकॉर्ड, 2007 के बाद से सर्वाधिक वर्षा, 23 राज्यों में तेज बारिश का येलो अलर्ट, उत्तर प्रदेश में हादसों में 34 लोगों की मौत। बारिश का कारण पश्चिमी विक्षोभ।
1731- हाइड्रोजन गैस की खोज करने वाले प्रसिद्ध ब्रिटिश वैज्ञानिक हेनरी कैवेन्डिश का जन्म हुआ।
1756- ब्रिटिश गवर्नर जनरल रॉबर्ट क्लाइव ने कलकत्ता पर पुन: कब्जे के लिए मद्रास से कूच किया।
1780- कैरिबियन सागर में सबसे घातक अटलांटिक तूफान में से एक, जिसमे कई दिनों में 22,000 लोगों की मौत हुई।
1846 अंग्रेजी खगोलशास्त्री विलियम लैसेल ने नेप्च्यून ग्रह के सबसे बड़े (प्राकृतिक उपग्रह) चंद्रमा ट्राइटन की खोज की।1868- क्यूबा ने स्पेन से स्वतंत्रता पाने के लिए विद्रोह किया।
1893 पहली कार नंबर प्लेट पेरिस (फ्रांस) में दिखाई दिखाई गयी।
1906- भारतीय उपन्यासकार आर. के. नारायण का जन्म।
1910- वाराणसी में मदन मोहन मालवीय की अध्यक्षता में प्रथम अखिल भारतीय हिन्दी सम्मेलन का आयोजन हुआ।
1911- सिन्हाई क्रांति की शुरुआत वुचांग विद्रोह के साथ हुई, जो किंग राजवंश के पतन और चीन गणराज्य की स्थापना का प्रारंभ था।
1942- सोवियत संघ ने आस्ट्रेलिया के साथ अपने राजनयिक संबंध की शुरुआत की।
1954- बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा का जन्म हुआ
1956- ग्रीष्मकालीन ओलंपिक मेलबोर्न ऑस्ट्रेलिया में शुरू हुआ।
1963 जेम्स बॉन्ड की दूसरी फिल्म "रूस से प्यार" को लंदन में परदे पर दिखाया।
1964- टोक्यो में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक का पहली बार दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण किया। उद्घाटन समारोह पहली बार उपग्रह के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित किया गया।
1970- फिजी ने स्वतंत्रता मिली और इस दिन को इस देश का राष्ट्रीय दिवस घोषित किया।
1971- अमेरिका के एरिजोना के लेक हवासु शहर में लंदन ब्रिज को पुनर्निर्मित किया गया। इसे ब्रिटेन से ख़रीदकर तोड़कर अमेरिका लाया था।
1986- सैन सल्वाडोर में 7.5 तीव्रता वाले भूकंप में 1,500 लोगों की मौत।
1990- अमेरिका का 67वां मानव अंतरिक्ष मिशन डिस्कवरी 11 अंतरिक्ष से लौटा।
1991- भारत ने विश्व कैरम प्रतियोगिता का टीम खिताब जीता।
1992- हुगली पुल ‘विद्यासागर सेतु’ खुला।
1999- सन् 2006 में राष्ट्रकुल खेल मेलबोर्न में कराये जाने की घोषणा।
2000- श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री सिरीमाओ भंडारनायके का निधन।
2001- बांग्लादेश में ख़ालिदा जिया ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण की।
2003- भारत ने इस्रायल रूस के साथ एवाक्स निर्माण के लिए समझौता किया।
2005 एंजेला मार्केल जर्मनी की पहली महिला चांसलर बनीं।
2008- निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ICICI बैंक के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई।
2011- गजल गायक जगजीत सिंह का निधन।
2015- तुर्की के अंकारा में एक शांति रैली में बम विस्फोट से कम से कम 95 लोग मारे गए और 200 घायल हुए।
भारत में वर्ष 2022-23 के बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी कहा था कि महामारी के कारण सभी आयुवर्ग के लोगों में मानसिक स्वास्थ्य संबंधित मुश्किल बढ़ी है, केंद्र सरकार ने नेशनल टेली मेंटल हेल्थ प्रोग्राम की घोषणा की। शीघ्र ही यह कार्यक्रम की शुरू होने जा रहा है, जिसमें टोल-फ्री हेल्प-लाईन नंबर के माध्यम से काल करने वाले व्यक्ति की भाषा में देशभर में बड़े स्तर पर लोगों के मानसिक स्वास्थ्य संबंधित मदद दी जा सकेगी। इस दिशा में मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम-2017 के प्रावधानों को सभी राज्यों में अच्छी तरह से लागू करना चाहिए।
- प्रधानमंत्री ने कहा- प्राकृतिक संसाधनों का लाभ उठाकर भारत को विश्व के लिए ऊर्जा प्रदाता बनने का लक्ष्य रखना चाहिए।
- गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- आतंकवाद का समाधान, आवागमन में सुधार और पूर्वोत्तर राज्यों में कल्याणकारी पहलों को लागू करना सर्वोच्च प्राथमिकता। उन्होंने गुवाहाटी में पूर्वोत्तर परिषद के पूर्ण सत्र में विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा की।
- चालू वित्त वर्ष में सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 23% से अधिक बढ़कर 8 लाख 98,000 करोड़ रु हुआ।
- जापान ने उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण को क्षेत्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरा बताया।
- पैगंबर हजरत मुहम्मद का जन्मदिन ईद मिलाद-उन-नबी, वाल्मीकि जयंती और शरद पूर्णिमा देशभर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया।
- मौसम विभाग ने उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी दी।
- मध्य प्रदेश की शिखा चौहान ने 36वें राष्ट्रीय गेम्स में महिला कयाक का का गोल्ड जीता। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर उनको बधाई दी. उन्होंने हिमाचल प्रदेश में पहले वाटर स्पोर्ट्स सेंटर का उद्घाटन किया।
- बेडरूम में मत झांकिए जज साहब !
- Union Home Minister Amit Shah say peaceful and prosperous Assam is required for progress of all remaining states of North East.
- Aam Aadmi Party leader Rajendra Pal Gautam resigns from Delhi Cabinet after denouncing Hindu Gods and Goddesses at a mass religious conversion event.
- Two terrorists killed in an encounter with security forces in Anantnag district (J & K).
- External Affairs Minister S. Jaishankar inaugurates new Indian High Commission Chancery at Wellington in New Zealand.
- In cricket, India beat South Africa by 7 wickets in second ODI in Ranchi to level three-match series 1-1.
- India to take on Thailand in Women’s Asia Cup T20 at Sylhet in Bangladesh this afternoon.
"PM declares Guj Village 1st with full solar power" is the headline in the Hindustan Times": "Modhera becomes 1st solar powered village" is the lead in the Statesman "Sun will power Sun temple village Modhera 24x7", is the lead in The Pioneer.
"Caught in row over conversion event, AAP minister resigns in Delhi" is the lead in Indian Express: "AAP minister in Delhi quits over attending conversion ceremony" is the lead in The Hindu on Rajendra Pal Gautam tendering his resignation. "Delhi air goes from Satisfactory to Good" is a story in the Hindustan Times on the AQI of the city dropping to a level of 47.
- India should aim to become energy provider to the World by leveraging natural resources, asserts the Prime Minister.

![]() |
- Election Commission freezes Shiv Sena's ‘bow & arrow’ symbol; Asks Eknath Shinde and Uddhav Thackeray camps to choose new symbols.
- Japan terms North Korea's recent launch of ballistic missiles as a threat to regional and international peace and security.
- Gross direct tax collection increased by over 23% to eight lakh ninety eight thousand crore rupees in the current financial year.
- Eid Milad-un-Nabi, birthday of Prophet Hazrat Muhammad, Valmiki Jayanti and Sharad Purnima being celebrated today.
- IMD predicts heavy rain in Uttarakhand, Uttar Pradesh, Madhya Pradesh and Rajasthan during next two days.
- Sports Minister Anurag Singh Thakur inaugurates, first of its kind, Water Sports Centre in Himachal Pradesh.
- In Cricket, second One Day International between India and South Africa underway in Ranchi.
------------------------------------------------
| बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक |
"I have no faith in Brahma,Vishnu,Mahesh, I will not worship them...."
"I will not perform Shraddh & pinddaan..."
Aam Aadmi Party's real face being fully exposed in Gujarat!! -@MrsGandhi













Post a Comment