बैंक अवकाश-2025 : सितंबर में 15 दिन रहेगी बैंकों में छुट्टी, पर्व त्यौहार जयंती के कारण...
सितंबर 2025 में बैंक कब-कब बंद रहेंगे ? यहां देखें RBI की पूरी बैंक हॉलिडे लिस्ट, राज्यों के हिसाब से छुट्टियां और त्योहारों पर बैंकिंग का असर।
सावन में नागपंचमी के बाद लगातार अनेक पर्व-त्यौहार आते हैं। इस कारण, अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, सितंबर माह में अनेक छुट्टियाँ पड़ेंगी। इस अवधि में अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहते हैं। अगर आपको बैंक से जुड़े आवश्यक काम है, तो उसे आप निपटा लें। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर सितंबर 2025 के बैंक हॉलिडे कैलेंडर को जारी किया है, जिसमें अलग-अलग राज्यों और शहरों के अनुसार छुट्टियाँ घोषित की हैं।
वैसे सितंबर 2025 में कुल 9 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसके साथ 6 दिन साप्ताहिक छुट्टी (शनिवार-रविवार) के चलते बैंक बंद रहेंगे। इस तरह सितंबर में कुल 15 दिन बैंक में कोई काम नहीं होगा।यद्यपि ये छुट्टियां सभी जगह लागू नहीं होंगी। RBI के नियमों के अनुसार बैंक छुट्टियां राज्य और त्यौहारों के आधार पर तय की जाती हैं। घोषित छुट्टियां एवं शहर इस प्रकार है-
3 सितंबर- कर्मा पूजा (रांची, पटना)
4 सितंबर- फर्स्ट ओणम (त्रिवेंद्रम, कोच्चि)
5 सितंबर- ईद-ए-मिलाद/मिलाद-उन-नबी/थिरुवोनम (दिल्ली, मुंबई, लखनऊ समेत कई शहर)
6 सितंबर- ईद-ए-मिलाद (जम्मू, श्रीनगर, गंगटोक)
7 सितंबर- रविवार
12 सितंबर- ईद-ए-मिलाद के बाद का शुक्रवार (जम्मू, श्रीनगर)
13 सितंबर- पहला शनिवार
14 सितंबर- रविवार
21 सितंबर- रविवार
22 सितंबर- नवरात्र स्थापना (जयपुर)
23 सितंबर- महाराजा हरि सिंह जयंती (जम्मू)
27 सितंबर- दूसरा शनिवार
28 सितंबर- रविवार
29 सितंबर- महा सप्तमी/दुर्गा पूजा (कोलकाता, गुवाहाटी, श्रीनगर)
30 सितंबर- महा अष्टमी / दुर्गा पूजा (कोलकाता, त्रिपुरा, भुवनेश्वर समेत कई जगह)
---------------------------------------------
"धर्म नगरी" में अब वर्ष में केवल एक बार अपनी सामर्थ्य से स्वेच्छा से सहयोग देकर अपनी शुभकामना आदि दें और नियमित पाएं फ्री कॉपी। साथ ही अपने नाम (की सील के साथ) प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवायें।
अव्यावसायिक "धर्म नगरी" में अपने सहयोग के बराबर फोटो सहित विशेष कवरेज करवाएं और कॉपियां अपने आश्रम, मठ, घर के पते पर पाएं। "धर्म नगरी" का बैंक खाते (चालू खाता)-
----------------------------------------------
भारत जैसे बड़े देश में हर राज्य की अपनी संस्कृति और परंपरा होती है। यही वजह है कि बैंक हॉलिडे भी जगह-जगह अलग होते हैं। उदाहरण के लिए, 3 सितंबर को झारखंड और बिहार में कर्मा पूजा के चलते बैंक बंद रहेंगे। वहीं 4 सितंबर को केरल में फर्स्ट ओणम के कारण छुट्टी होगी।
त्योहारों और लोकल इवेंट्स पर असर
बैंक छुट्टियों का सीधा असर लेन-देन पर पड़ता है। त्योहारों के समय कैश की डिमांड बढ़ जाती है, इसलिए बैंक बंद होने से पहले ही पैसे निकालना सही रहेगा। डिजिटल ट्रांजैक्शन जैसे UPI, नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन चेक क्लीयरेंस और डिमांड ड्राफ्ट जैसी सेवाएं अगले कार्यदिवस तक टल सकती हैं।
ऑनलाइन होते रहेंगे बैंक के सारे काम
बैंकों के बंद रहने के बावजूद भी ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी। छुट्टियों के दिन भी लोग ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से अपने सारे काम निपटा सकते हैं। आज के समय में बैंक की ज्यादातर सर्विसेज ऑनलाइन उपलब्ध हैं। इसलिए अवकाश वाले दिन भी आप बहुत से बैंकिंग कार्य घर बैठे ही निपटा सकते हैं।
उल्लेखनीय है, बैंक हॉलिडे का प्रभाव केवल बैंक के दैनिक कार्यों पर होता है। एटीएम, मोबाइल बैंकिंग और UPI जैसी ऑनलाइन सेवाएं पहले की तरह चलती रहती हैं। बैंक छुट्टी के दिन चेक क्लियरेंस नहीं होता और यह अगले कार्यदिवस पर प्रोसेस होगा। बैंक छुट्टी का प्रभाव शेयर बाजार पर नहीं पड़ता, क्योंकि शेयर बाजार के छुट्टियां अलग से तय होती हैं। वहीं, कई बार छुट्टियों के दौरान ATM में कैश की समस्या हो सकती है, इसलिए त्योहारों से पहले पर्याप्त कैश निकाल लेना अच्छा रहेगा।
----------------------------------------------
महाकुंभ-2025 पर "धर्म नगरी" के विशेषांक की कॉपी ChoiceFinX एप एवं www.bhoomiserenity.com बिल्डर्स के सौजन्य से FREE दी गई, महाकुंभ मेला क्षेत्र में शिविरों में फ्री बाटी गई। अब धर्म नगरी की कॉपी (नए पाठकों) ChoiceFinX एप एवं www.bhoomiserenity.com बिल्डर्स के सौजन्य देशभर में भेजा जाएगा। अपने घर / कार्यालय पर फ्री कॉपी पाने हेतु अपना पूरा पता पोस्टल पिन कोड सहित sms या वाट्सएप 8109107075 करें।
---------------------------------------------
Post a Comment