आज 29 नवंबर रविवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"
अहमदाबाद, हैदराबाद, पुणे के वैक्सीन केंद्रों में PM का भ्रमण
(धर्म नगरी / DN News वाट्सएप- 6261868110)
केन्द्रीय कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के साथ सरकार तत्काल बातचीत को तैयार, इसे भी अखबारों ने अपनी पहला समाचार बनाया है। दैनिक जागरण ने दिया है- गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- किसान बुराड़ी आएं, अगले ही दिन वार्ता। दिल्ली में कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे कम होने को भी समाचार पत्रों ने प्रकाशित किया है। पंजाब केसरी लिखता है- दिल्ली की संक्रमण दर आठ फीसदी नीचे आई। वहीं, अमर उजाला ने लिखा है- दिल्ली सरकार के 50 प्रतिशत कर्मचारी 30 दिसंबर तक घर से करेंगे काम। उपराज्यपाल ने दी स्वीकृति, कल से लागू होगी नई व्यवस्था।
अनुच्छेद-370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र के जश्न में शामिल होकर मतदान की ख़बरें भी कई अखबारों के पहले पन्ने पर छाई हुई हैं। दैनिक जागरण लिखता है- जम्मू-कश्मीर में वोट की चोट से बौना हुआ आतंकवाद। जनसत्ता ने अपने पहले पन्ने पर दिया है- जम्मू-कश्मीर : शांति से निपटे पहले चरण में 52 प्रतिशत मतदान। वहीं दैनिक ट्रिब्यून लिखता है- 70 साल बाद मिला वोट का हक। पहले केवल लोकसभा चुनाव में ही कर सकते थे मतदान। नवभारत टाइम्स ने दिया है- कश्मीर में पंचों के चुनाव में पहली बार वोट डाला शरणार्थियों ने।
प्रदूषण फैलाया तो पंजीकरण रद्द, नए साल में कार चालकों को प्रदूषण प्रमाण-पत्र की अनदेखी भारी पड़ेगी हिन्दुस्तान की सुर्खी है। पेंशनभोगियों के जीवन प्रमाण-पत्र जमा करने की डेडलाइन दो महीने बढ़ी- हरि भूमि के पहले पन्ने पर है। पत्र ने लिखा है- कोरोना काल में बीमाधारक प्रीमियम को आधा जमा करेंगे तो भी पॉलिसी रहेगी बरकरार। आर.टी.जी.एस. की सुविधा अब 24 घंटे और सातों दिन मिलेगी।
Newspaper Head lines (29 Nov) Sunday 2020-
"Modi tours 3 cities to boost vaccine hopes" states The Asian Age."SII seek emergency licence in two weeks" leads Hindustan Times.
On phase-1 of DDC polls in J & K, The Sunday Express writes " Day 1 of J & K political test: 41 per cent turnout in Valley, 52 per cent overall. Polling peaceful amid tight security; brisk voting in Jammu". "Shift to Burari, will hold talks forthwith, Shah tells farmers" writes The Sunday Tribune adding "Captain urges farm unions to grab Home Minister's offer.
"Marine Commandos deployed at Pangong" informs The Pioneer. The paper writes that "India preparing for long haul at LAC, bolsters its readiness. "India to host Shanghai Cooperation Organisation (SCO) summit tomorrow" writes The Hindu.
The Sunday Times reports that " 70 thousand vaccinators, another 30 thousand from private sector, to give shots" first to an estimated 30 crore priority population in the initial months of 2021 and gradually to others.
![]() |
| सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में PM नरेंद्र मोदी : @DharmNagari |
अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे के वैक्सीन केंद्रों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भ्रमण से जुड़े समाचार आज के सभी समाचार पत्रों ने प्रमुखता से प्रकाशित की है। दैनिक जागरण की सुर्खी है- पीएम ने परखी वैक्सीन की तैयारियां। जनसत्ता ने अपने पहले पन्ने पर दिया है- टीके की तैयारियों का प्रधानमंत्री ने देखा लिया और विशेषज्ञों को सराहा। राजस्थान पत्रिका ने सुर्खी दी है- हमारे लिए वैक्सीन वाया अहमदाबाद, हैदराबाद, पुणे। दैनिक भास्कर अपने एक शीर्षक से लिखता है- भारत सरकार ने अब तक टीके के 160 करोड़ डोज की व्यवस्था कर लिया है। हिन्दुस्तान अपने एक शीर्षक से लिखता है- मोदी ने लिया टीका निर्माण का जायज़ा, ऑक्सफोर्ड का टीका पहले भारत के लिए बनेगा।
केन्द्रीय कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के साथ सरकार तत्काल बातचीत को तैयार, इसे भी अखबारों ने अपनी पहला समाचार बनाया है। दैनिक जागरण ने दिया है- गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- किसान बुराड़ी आएं, अगले ही दिन वार्ता। दिल्ली में कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे कम होने को भी समाचार पत्रों ने प्रकाशित किया है। पंजाब केसरी लिखता है- दिल्ली की संक्रमण दर आठ फीसदी नीचे आई। वहीं, अमर उजाला ने लिखा है- दिल्ली सरकार के 50 प्रतिशत कर्मचारी 30 दिसंबर तक घर से करेंगे काम। उपराज्यपाल ने दी स्वीकृति, कल से लागू होगी नई व्यवस्था।
अनुच्छेद-370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र के जश्न में शामिल होकर मतदान की ख़बरें भी कई अखबारों के पहले पन्ने पर छाई हुई हैं। दैनिक जागरण लिखता है- जम्मू-कश्मीर में वोट की चोट से बौना हुआ आतंकवाद। जनसत्ता ने अपने पहले पन्ने पर दिया है- जम्मू-कश्मीर : शांति से निपटे पहले चरण में 52 प्रतिशत मतदान। वहीं दैनिक ट्रिब्यून लिखता है- 70 साल बाद मिला वोट का हक। पहले केवल लोकसभा चुनाव में ही कर सकते थे मतदान। नवभारत टाइम्स ने दिया है- कश्मीर में पंचों के चुनाव में पहली बार वोट डाला शरणार्थियों ने।
प्रदूषण फैलाया तो पंजीकरण रद्द, नए साल में कार चालकों को प्रदूषण प्रमाण-पत्र की अनदेखी भारी पड़ेगी हिन्दुस्तान की सुर्खी है। पेंशनभोगियों के जीवन प्रमाण-पत्र जमा करने की डेडलाइन दो महीने बढ़ी- हरि भूमि के पहले पन्ने पर है। पत्र ने लिखा है- कोरोना काल में बीमाधारक प्रीमियम को आधा जमा करेंगे तो भी पॉलिसी रहेगी बरकरार। आर.टी.जी.एस. की सुविधा अब 24 घंटे और सातों दिन मिलेगी।
------------------------------------------------
आवश्यकता है-
आर्थिक रूप से सम्पन्न राष्ट्रवादी विचारधारा के व्यक्ति की "धर्म नगरी" के हर जिले में विस्तार के लिए तुरंत आवश्यकता है. विस्तार के अंतर्गत शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की नियुक्ति के साथ प्रत्येक जिले में वर्षभर में एक से तीन सेमिनार/गोष्ठी/सार्वजनिक आयोजन आयोजित किए जाने हैं. सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
------------------------------------------------
पीएम मोदी ने परखी वैक्सीन की तैयारियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस वैक्सीन के विकास और विनिर्माण में शामिल केन्द्रों का जायज़ा लेने के लिए कल (29 नवंबर) तीन शहरों पुणे, अहमदाबाद और हैदराबाद की यात्रा की।
प्रधानमंत्री शाम को पुणे के सीरम इन्सटीट्यूट पहुंचे। यह संस्थान वैश्विक फार्मा कम्पनी एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की भागीदारी में कोविड-19 वैक्सीन विकसित कर रहा है। लगभग एक घंटे के भ्रमण में वैक्सीन संयंत्र में प्रबंधक दल और वैज्ञानिकों ने प्रधानमंत्री को वैक्सीन के विभिन्न चरणों से अवगत कराया। श्री मोदी ने वैक्सीन के तैयार होने, उत्पाद और वितरण समेत पूरी स्थिति की विस्तृत समीक्षा की।
पुणे से पहले प्रधानमंत्री सुबह अहमदाबाद के जायडस बायोटेक पार्क गए और वैज्ञानिकों तथा संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने टीका निर्माण के काम में जुटी टीम की प्रशंसा की और कहा, भारत सरकार इस यात्रा में वैज्ञानिकों की सहायता के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है।
इसके बाद PM हैदराबाद में जिनोम वैली स्थित भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड पहुंचे। वैज्ञानिकों से मिले और टीके के उत्पादन तथा आपूर्ति के बारे में चर्चा की। प्रधानमंत्री ने कहा, भारत बायोटेक, आईसीएमआर के साथ मिलकर बहुत तेजी से वैक्सीन बनाने की दिशा में काम कर रहा है। बी बी आई एल ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के साथ मिलकर वैक्सीन विकसित की है। वर्तमान में देश भर के 22 राज्यों में 25 हजार से अधिक स्वयंसेवकों को शामिल कर कोवाक्सिन के तीसरे चरण के परीक्षण चल रहे हैं।
जायडस कैडिला वैक्सीन जायकोव-डी के क्लिीनिकल ट्रायल का पहला चरण पूरा हो चुका है. कम्पनी अगस्त से दूसरा ट्रायल कर रही है। भारत बायोटेक की कोवाक्सीन के ट्रायल का तीसरा चरण चल रहा है। कोवीशील्ड वैक्सीन अंतिम चरण में है और मानव क्लिीनिकल ट्रायल किया जा रहा है।
सीरम इन्टीट्यूट ने भारत में ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और ब्रिटिश-स्वीडिश फार्मा कम्पनी एस्ट्राजेनेका के साथ कोविड वैक्सीन कोवीशील्ड के उत्पादन और वितरण के लिए भागीदारी की है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया अगले दो सप्ताह में कोविड-19 के टीके के प्रयोग के बारे में आपात स्वीकृति प्राप्त करने के लिए आवेदन करेगी। संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने कल पुणे में इसकी घोषणा की।
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कोविड-19 टीकों की संख्या की दृष्टि से विश्व की सबसे बड़ी टीका निर्माता कंपनी है। पुणे की इस दवा कंपनी ने निम्न और मध्यम आय वाले देशों के लिए ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित टीके के उत्पादन के लिए दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका के साथ साझेदारी की है। कोविशील्ड नाम का यह टीका भारत में फिलहाल नैदानिक परीक्षण के तीसरे चरण में है। श्री पूनावाला ने कहा है कि कोविशील्ड नोवेल कोरोना वायरस के उपचार के लिए बड़ा कारगर टीका है।
एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय ने इससे पहले 23 हजार लोगों पर टीके का परीक्षण करने के बाद कहा था कि उनका टीका महामारी के उपचार में औसतन 70 प्रतिशत कारगर है। उन्होंने कहा कि एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड टीके के वितरण में भारत को प्राथमिकता दी जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस वैक्सीन के विकास और विनिर्माण में शामिल केन्द्रों का जायज़ा लेने के लिए कल (29 नवंबर) तीन शहरों पुणे, अहमदाबाद और हैदराबाद की यात्रा की।
प्रधानमंत्री शाम को पुणे के सीरम इन्सटीट्यूट पहुंचे। यह संस्थान वैश्विक फार्मा कम्पनी एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की भागीदारी में कोविड-19 वैक्सीन विकसित कर रहा है। लगभग एक घंटे के भ्रमण में वैक्सीन संयंत्र में प्रबंधक दल और वैज्ञानिकों ने प्रधानमंत्री को वैक्सीन के विभिन्न चरणों से अवगत कराया। श्री मोदी ने वैक्सीन के तैयार होने, उत्पाद और वितरण समेत पूरी स्थिति की विस्तृत समीक्षा की।
पुणे से पहले प्रधानमंत्री सुबह अहमदाबाद के जायडस बायोटेक पार्क गए और वैज्ञानिकों तथा संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने टीका निर्माण के काम में जुटी टीम की प्रशंसा की और कहा, भारत सरकार इस यात्रा में वैज्ञानिकों की सहायता के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है।
इसके बाद PM हैदराबाद में जिनोम वैली स्थित भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड पहुंचे। वैज्ञानिकों से मिले और टीके के उत्पादन तथा आपूर्ति के बारे में चर्चा की। प्रधानमंत्री ने कहा, भारत बायोटेक, आईसीएमआर के साथ मिलकर बहुत तेजी से वैक्सीन बनाने की दिशा में काम कर रहा है। बी बी आई एल ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के साथ मिलकर वैक्सीन विकसित की है। वर्तमान में देश भर के 22 राज्यों में 25 हजार से अधिक स्वयंसेवकों को शामिल कर कोवाक्सिन के तीसरे चरण के परीक्षण चल रहे हैं।
जायडस कैडिला वैक्सीन जायकोव-डी के क्लिीनिकल ट्रायल का पहला चरण पूरा हो चुका है. कम्पनी अगस्त से दूसरा ट्रायल कर रही है। भारत बायोटेक की कोवाक्सीन के ट्रायल का तीसरा चरण चल रहा है। कोवीशील्ड वैक्सीन अंतिम चरण में है और मानव क्लिीनिकल ट्रायल किया जा रहा है।
सीरम इन्टीट्यूट ने भारत में ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और ब्रिटिश-स्वीडिश फार्मा कम्पनी एस्ट्राजेनेका के साथ कोविड वैक्सीन कोवीशील्ड के उत्पादन और वितरण के लिए भागीदारी की है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया अगले दो सप्ताह में कोविड-19 के टीके के प्रयोग के बारे में आपात स्वीकृति प्राप्त करने के लिए आवेदन करेगी। संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने कल पुणे में इसकी घोषणा की।
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कोविड-19 टीकों की संख्या की दृष्टि से विश्व की सबसे बड़ी टीका निर्माता कंपनी है। पुणे की इस दवा कंपनी ने निम्न और मध्यम आय वाले देशों के लिए ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित टीके के उत्पादन के लिए दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका के साथ साझेदारी की है। कोविशील्ड नाम का यह टीका भारत में फिलहाल नैदानिक परीक्षण के तीसरे चरण में है। श्री पूनावाला ने कहा है कि कोविशील्ड नोवेल कोरोना वायरस के उपचार के लिए बड़ा कारगर टीका है।
एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय ने इससे पहले 23 हजार लोगों पर टीके का परीक्षण करने के बाद कहा था कि उनका टीका महामारी के उपचार में औसतन 70 प्रतिशत कारगर है। उन्होंने कहा कि एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड टीके के वितरण में भारत को प्राथमिकता दी जाएगी।
On phase-1 of DDC polls in J & K, The Sunday Express writes " Day 1 of J & K political test: 41 per cent turnout in Valley, 52 per cent overall. Polling peaceful amid tight security; brisk voting in Jammu". "Shift to Burari, will hold talks forthwith, Shah tells farmers" writes The Sunday Tribune adding "Captain urges farm unions to grab Home Minister's offer.
"Marine Commandos deployed at Pangong" informs The Pioneer. The paper writes that "India preparing for long haul at LAC, bolsters its readiness. "India to host Shanghai Cooperation Organisation (SCO) summit tomorrow" writes The Hindu.
The Sunday Times reports that " 70 thousand vaccinators, another 30 thousand from private sector, to give shots" first to an estimated 30 crore priority population in the initial months of 2021 and gradually to others.
------------------------------------------------
चुनिंदा समाचार, राष्ट्रवादी लेख, उपयोगी धार्मिक- लेख व कॉलम की लिंक हेतु हमारे ट्वीटर को अवश्य फॉलो करें- www.twitter.com/DharmNagari एवं वाट्सएप- 6261868110 -केवल "धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना देने व "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने हेतु
------------------------------------------------


Post a Comment