संक्षिप्त समाचार... 17 मार्च
12 राज्यों में उपचुनाव की घोषणा
चुनाव आयोग ने 12 राज्यों में 14 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दिया है। अब कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में लोकसभा की एक-एक सीट पर भी चुनाव होंगे। सभी जगह 17 अप्रैल को वोटिंग होगी और 15 दिन बाद 2 मई को नतीजे आएंगे। जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें राजस्थान की 3 और मध्यप्रदेश की एक सीट शामिल है। राजस्थान में सहाड़ा, सुजानगढ़ और राजसमंद सीट पर उपचुनाव होंगे। वहीं, मध्य प्रदेश में दमोह विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है।
कर्फ्यू और लॉकडाउन की वापसी
महाराष्ट्र के बाद अब मध्यप्रदेश और गुजरात में कोरोना अपने पैर पसार रहा है। तेजी से बढ़ रहे मामलों की वजह से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर में बुधवार से नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय किया गया है। जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल, खरगोन में रात 10 बजे के बाद बाजार बंद रहेंगे। वहीं, गुजरात में अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में नाइट कर्फ्यू को 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। इधर, नागपुर देश का पहला शहर बन गया है, जहां लॉकडाउन वापस लौटा है। इस बार वहां पहले से ज्यादा सख्ती की जा रही है।
एंटीलिया में सचिन वझे पर NIA की कार्यवाई
मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर से जिलेटिन से भरी स्कॉर्पियो की बरामदगी के मामले में क्राइम इंटेलीजेंस यूनिट (CIU) के पूर्व चीफ सचिन वझे के ऑफिस पर NIA की टीम ने छापेमारी की। सोमवार रात 8 बजे से मंगलवार तड़के 4 बजे तक जांच की जाती रही। इस दौरान NIA ने वझे का मोबाइल और आई पैड और मर्सिडीज कार जब्त कर ली। NIA के सूत्रों के मुताबिक, वझे ने मनसुख हीरेन से 17 फरवरी को इसी कार में मीटिंग की थी। मनसुख अपनी गाड़ी खराब होने पर उसे छोड़कर सचिन वझे से ही मिलने गए थे।
फोन टैपिंग पर सियासी बवाल
फोन टैपिंग पर राजस्थान सरकार के कबूलनामे पर सियासी हलकों से लेकर विधानसभा तक माहौल गरमा गया है। फोन टैपिंग पर मंगलवार को विधानसभा में भाजपा ने जमकर हंगामा किया। हंगामे के कारण स्पीकर को चार बार सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। बाद में हंगामे और नारेबाजी के बीच ही सदन चला। शाम को कार्यवाही स्थगित होने के बाद कुछ देर भाजपा विधायक धरने पर बैठे रहे। स्पीकर से चर्चा के बाद गतिरोध टूटा और भाजपा विधायकों ने धरना खत्म किया। बाद में CM अशोक गहलोत ने कहा कि फोन टैपिंग भाजपा के लोगों के बीच वर्चस्व की लड़ाई है।
कैप्टन की लंच डिप्लोमैसी
पंजाब में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे देखते हुए कांग्रेस हाईकमान एक बार फिर से पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को मुख्यधारा में लाना चाहती है। इसके लिए सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर के बीच मतभेद खत्म कराने की कोशिश की जा रही है। इस दिशा में आगे बढ़ते हुए लंच डिप्लोमैसी का दांव खेला गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू को बुधवार को लंच पर बुलाया है। यह लंच कैप्टन के सिसवां फार्म हाउस में होगा। इस मुलाकात में पंजाब कांग्रेस में सिद्धू के भविष्य पर फैसला हो सकता है।
चुनाव घमासान
टीएमसी अध्यक्ष पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को बांकुरा में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा कि गृह मंत्री देश चलाएंगे या यह तय करेंगे कि किसे मारना है और किसे गिरफ्तार करना है? या फिर वे यह तय करेंगे कि कौन सी एजेंसी किसके पीछे लगानी है? चुनाव आयोग को कौन चला रहा है? मुझे उम्मीद है कि इन सबके पीछे आप (शाह) नहीं हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने मेरे सिक्योरिटी डायरेक्टर को हटा दिया। क्या भाजपा मुझे मारने की साजिश रच रही है? लेकिन हम किसी से डरने वाले नहीं हैं। हम राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं।
PM के प्रमुख सलाहकार का त्यागपत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सलाहकार प्रदीप कुमार (PK) सिन्हा ने पद से त्यागपत्र दे दिया है। त्यागपत्र के पीछे उन्होंने निजी कारण बताया है। PK सिन्हा को सितंबर 2019 में नृपेंद्र मिश्रा के इस्तीफे के बाद नियुक्त किया गया था। मिश्रा के बाद सिन्हा इस पद तक पहुंचने वाले दूसरे व्यक्ति बन गए थे। इससे पहले सिन्हा प्राइम मिनिस्टर ऑफिस (PMO) में 13 मार्च 2015 से 30 अगस्त 2019 तक कैबिनेट सचिव भी रह चुके हैं। इस पद से रिटायर होने के बाद 30 अगस्त 2019 को उन्हें PMO में OSD (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) के तौर पर नियुक्त किया गया था।
15 साल की मासूम से क्रूरता
राजस्थान के कोटा जिले की एक 15 साल की बच्ची को झालावाड़ ले जाकर 18 से ज्यादा दरिंदों ने 9 दिनों तक उससे कई बार रेप किया। जब वो दर्द से कराहती, तो उसे नशा दे दिया जाता। नशे से मना करती, तो बुरी तरह पीटा जाता। घर छोड़ने की मिन्नतें करती तो चाकू दिखाकर डराया-धमकाया जाता। 25 फरवरी को उसकी पहचान की लड़की और उसका साथी उसे बैग दिलाने के बहाने कोटा के सुकेत से झालावाड़ ले गए थे। वहां उसे दरिंदों के हवाले कर दिया, जिन्होंने 9 दिनों तक घर, होटल, निर्माणाधीन मकान और खेत में उससे कई बार रेप किया। 5 मार्च को वापस सुकेत छोड़ा। 6 मार्च को पीड़ित ने विधवा मां के साथ जाकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। अब तक 4 नाबालिग समेत 20 आरोपी पकड़े जा चुके हैं।
NOTA पर सुप्रीम कोर्ट का नोटिस
अगर किसी चुनाव में सबसे ज्यादा वोट NOTA को पड़ जाएं तो क्या होगा? मौजूदा नियमों में इसका जवाब है NOTA के बाद जिस उम्मीदवार को सबसे ज्यादा वोट मिले होंगे वो जीत जाएगा, लेकिन भविष्य में भी ऐसा ही हो ऐसा जरूरी नहीं है। दरअसल, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने इसे लेकर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है। नोटिस में कोर्ट ने पूछा अगर किसी निर्वाचन क्षेत्र में ज्यादातर लोग चुनाव के समय NOTA का बटन दबाते हैं, तो क्या उसका चुनाव रद्द होना चाहिए और नए सिरे से चुनाव कराया जाना चाहिए? ये नोटिस लोगों को राइट टू रिजेक्ट देने के लिए डाली गई एक याचिका की सुनवाई के बाद जारी किया गया है।



Post a Comment