महाराष्ट्र में कोरोना का बढ़ता प्रकोप, और सरकार ने कहा अब...
50 लोगों को ही विवाह समारोह में
20 लोग ही अंतिम संस्कार में
20 लोग ही अंतिम संस्कार में
होटलों, रेस्तरां, थिएटरों में 50% लोगों को ही अनुमति होगी
राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक सभाओं पर सख्ती से रोक लगेगी
![]() |
| कोरोना की जांच |
(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 9752404020
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अब होटलों, रेस्तरां और थिएटरों में 50 प्रतिशत लोगों को ही अनुमति दी जाएगी। राज्य में राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक सभाओं पर सख्ती से रोक लगा दी है। स्पष्ट रूप से कहा गया है कि दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत जुर्माने लगाए जाएंगे।
कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए महाराष्ट्र सरकार के ताजा दिशानिर्देशों के अनुसार केवल 50 लोगों को ही विवाह समारोह में शामिल होने की अनुमति दी गई है। वही अब केवल 20 लोग ही अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते है। इन दिशा-निर्देशों में यह भी स्पष्ट किया है कि स्वास्थ्य सेवाओं और आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्यालयों को 50 प्रतिशत की क्षमता पर काम करना चाहिए। इसके अलावा, धार्मिक स्थलों के प्रबंधन या ट्रस्ट को आने वाले भक्तो की संख्या को सीमित करने के निर्देश दिए है। सिनेमा हॉल, रेस्तरां और शॉपिंग मॉल्स में जाने वाले लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। सरकार ने एक बार फिर इन प्रतिष्ठानों को हर आने वाले व्यक्ति के तापमान को मापने के लिए निर्देशित किया है और यह सुनिश्चित करने को कहा है कि वे बीमार व्यक्ति को इन स्थलों पर प्रवेश ना दे।
कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए महाराष्ट्र सरकार के ताजा दिशानिर्देशों के अनुसार केवल 50 लोगों को ही विवाह समारोह में शामिल होने की अनुमति दी गई है। वही अब केवल 20 लोग ही अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते है। इन दिशा-निर्देशों में यह भी स्पष्ट किया है कि स्वास्थ्य सेवाओं और आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्यालयों को 50 प्रतिशत की क्षमता पर काम करना चाहिए। इसके अलावा, धार्मिक स्थलों के प्रबंधन या ट्रस्ट को आने वाले भक्तो की संख्या को सीमित करने के निर्देश दिए है। सिनेमा हॉल, रेस्तरां और शॉपिंग मॉल्स में जाने वाले लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। सरकार ने एक बार फिर इन प्रतिष्ठानों को हर आने वाले व्यक्ति के तापमान को मापने के लिए निर्देशित किया है और यह सुनिश्चित करने को कहा है कि वे बीमार व्यक्ति को इन स्थलों पर प्रवेश ना दे।
सार्वजनिक रूप से विभिन्न सुविधाजनक स्थानों पर पर्याप्त हैंड सैनिटाइटर रखने का भी निर्देश दिया गया हैI हर समय सभी व्यक्ति के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ ही मास्क पहनने आदि नियमों का सख्ती से पालन हो इस पर निगरानी के लिए इन प्रतिष्ठानों में पर्याप्त संख्या मे सुरक्षा की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
बीते 4 दिनों के आंकड़ों को देखें-
12 मार्च को 15817 नए केस दर्ज हुए
13 मार्च को 15602 नए मामले आए
14 मार्च को 16620 तक पहुंच गया.
कल (15 मार्च) आकड़े में थोड़ी गिरावट आई और संख्या 15051 रही
संक्रमण का ये ग्राफ उन 4 दिनों का है जो सबसे अधिक रहे हैं. ये उसी महाराष्ट्र का डाटा है जहां 11 फरवरी को 24 घंटे में केवल 652 केस मिले थे। अब 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। आए दिन हो रही लापरवाही ने हालात बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. नागपुर, मुंबई समेत कई शहरों में ऐसी तस्वीरें दिख रही हैं, जहां खतरे के बाद भी लोग सावधान नहीं हो रहें हैं, कोरोना के तीन नियम-
मास्क पहनें
दो गज दूरी, है जरूरी
सुरक्षित दूरी बनाये रखें
हाथ और मुंह साफ रखें ... का पालन नहीं कर रहे !
-
------------------------------------------------
ये भी पढ़ें-
भारतीय रेल का कभी नहीं होगा निजीकरण : रेल मंत्री पीयूष गोयल
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/03/Indian-Railway-will-never-be-privatised-Piyush-Goyal-Railway-Minister-16-3-2021.html
आज 16 मार्च : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"
☟
http://www.dharmnagari.com
अमरनाथ यात्रा 28 जून से, रेडियो फ्रीक्वेंसी से श्रद्धालुओं पर दृष्टि
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/03/Amarnath-Yatra-will-be-from-28-June-to-22-August-2021-Registration-from-1-April-2021.html
स्विट्ज़रलैंड के बाद अब श्रीलंका में बुर्का पर बैन और...
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/03/Burka-ban-in-Srilanka-and-Islamik-School-will-be-closed.html
------------------------------------------------


Post a Comment