आज 14 मार्च : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"
(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 9752404020
आज प्रकाशित लगभग सभी समाचार पत्रों ने हवाई यात्रा के दौरान कड़े निर्देशों की चर्चा को महत्व दिया है लिखा है- नाक से नीचे मास्क होगा तो हवाई यात्रा की अनुमति नहीं। चेतावनी के बाद भी अगर कोविड नियम तोड़े तो यात्रा पर प्रतिबंध लगेगा।
जनसत्ता ने वैज्ञानिकों का मंथन शीर्षक से पहले पन्ने पर विचारात्मक आलेख में लिखा है- कोविड नियमों के पालन से रूकेगा संक्रमण, लोगों के ढीले रवैये के कारण ही मामले बढ़े हैं। अखबार लिखता है-टीके से कोरोना की नई लहर भी काबू में आ सकती है। दैनिक भास्कर ने विशेष शीर्षक से पहले पन्ने पर खबर दी है- 28 जून से अमरनाथ यात्रा। इस बार सभी अखाड़ों को न्यौता भेजेंगे, श्रीनगर से पवित्र गुफा तक हेलीकॉप्टर। अखबार लिखता है- लगतार दो वर्ष व्यवधान के बाद इस बार पूरे 56 दिन चलेगी यात्रा।
राष्ट्रीय सहारा ने विशेष आलेख में- डाटा का दुरुपयोग रोकने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपायों पर विस्तार से चर्चा की है। अखबार लिखता है सरकार ने राष्ट्रीय ई कॉमर्स नीति का प्रारूप पेश करने से पहले लगातार अंतर मंत्रालय बैठकों में विचार-विमर्श किया।
जनसत्ता ने सुप्रीम कोर्ट की इस व्यवस्था को मुख पृष्ठ पर दिया है कि राज्यों में निर्वाचन आयुक्त स्वतंत्र व्यक्ति होंगे। राजस्थान पत्रिका ने पहले पन्ने पर लिखा है-आज से पटरी पर दौड़ेगी लक्जरी गोल्डन चैरियट। सभी आधुनिक सुविधाओं से सुश्चित यह गाड़ी कर्नाटक, गोवा, केरल और पुद्दुचेरी के मुख्य पर्यटन स्थलों को जोड़ेगी। प्रति व्यक्ति किराया होगा लगभग 2 लाख 40 हजार।
-----------------------------------------------
"धर्म नगरी" सूचना केंद्र हेल्प-लाइन- हरिद्वार कुम्भ में "धर्म नगरी" द्वारा "सूचना केंद्र हेल्प-लाइन" लगाया जा रहा है, जिसका मुख्य कार्यालय दक्ष मन्दिर के निकट कनखल में है। श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु शिविर की सेवा में आप भी "धर्म नगरी" के बैंक खाते में सीधे आर्थिक सहयोग दें (चाहें तो अपके सहयोग की जानकारी भी हमसे लें ? सम्पर्क करें- मो. / वाट्सएप- 6261868110, मो.9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 (पूर्ववत ही है)।
-----------------------------------------------
अमरनाथ यात्रा : 1 अप्रैल से 446 बैंक ब्रांचों में होगा रजिस्ट्रेशन
बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए शुभ समाचार है। श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने यात्रा के दिनांकों की घोषणा कर दिया है। इसबार अमरनाथ यात्रा 28 जून से आरम्भ होकर 22 अगस्त को सम्पन्न (समाप्त) होगी। यात्रा के लिए एडवांस रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल से शुरू होगा, जिसे PNB, जम्मू एंड कश्मीर बैंक के अलावा YES बैंक की देशभर में मौजूद 446 ब्रांचों से करवाया जा सकता है।
बोर्ड ने शनिवार (13 मार्च) को सम्पन्न बैठक में ये निर्णय लिया। सुरक्षा को ध्यान रखते हुए इस बार यात्रा 56 दिन तक चलेगी। आषाढ़ चतुर्थी से लेकर रक्षा बंधन तक श्रद्धालु बाबा अमरनाथ के दर्शन कर सकेंगे। इस बार यात्रा सिर्फ बालटाल रूट से कराई जा सकती है। यद्यपि यात्रा का पारंपरिक मार्ग पहलगाम, चंदनवाड़ी, शेषनाग, पंचतरणी से होकर जाता है।
![]() |
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के चेयरमैन एवं उपराज्यपाल मनोज सिन्हा राजभवन में बोर्ड सदस्यों की बैठक में |
पिछले वर्ष कोरोना के कारण रद्द हुई थी यात्रा-
कोरोना के कारण पिछले साल अमरनाथ यात्रा को लेकर काफी खींचतान हुई थी। जम्मू के राजभवन में 22 अप्रैल को हां-ना-हां-ना का दौर चला था। पहले राजभवन ने अमरनाथ यात्रा निरस्त करने की जानकारी दी, लेकिन बाद में उस प्रेस रिलीज को ही कैंसिल कर दिया। घंटेभर बाद एक और प्रेस रिलीज में सफाई देते हुए कहा गया कि कोरोना के चलते तय तारीखों में यात्रा करवाना संभव नहीं है। हालांकि तब भी यात्रा होगी या नहीं, इस पर बाद में निर्णय करने की बात कही गई थी। परिस्थितियों को देखते हुए आखिरकार यात्रा रद्द कर दी गई थी।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) में हो रहा है. इसके साथ हमें ऐसे बिजनेस पार्टनर की खोज है, जो हिन्दुत्व व राष्ट्रवाद के समर्थक हों। Business Partner बनकर (10 से 40 हजार या अधिक का) सुरक्षित निवेश करके न्यूनतम ब्याज, समाचार पत्र व मैगजीन में निःशुल्क निर्धारित स्पेस व अन्य सुविधा ले सकते हैं. संपर्क- 6261868110
------------------------------------------------
Newspapers Head lines (14 March) Sunday 2021-
"Hyderabad firm to produce jabs with US funding" leads Hindustan Times. "Covishield's side-effect review next week" informs the Pioneer. On the March 10 Nandigram incident in which Mamata was injured, The Indian Express quoting Election Commission observers says "No proof of planned attack against CM, no OK sought for event".
"Yashwant Sinha joins Trinamool ahead of election" observes Hindustan Times. "Infantry battalions get US Sig Sauer guns" reports The Asian Age. The box office is back in business and Bollywood has plenty to offer. Well, Financial Express reports that with easing of restrictions, film industry ready for theatres with a string of new releases.
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
स्विट्ज़रलैंड के बाद अब श्रीलंका में बुर्का पर बैन और...
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/03/Burka-ban-in-Srilanka-and-Islamik-School-will-be-closed.html
------------------------------------------------
Require- "Dharm Nagari" is being expanded in urban as well as rural area along with appointment of local "part time representative." We have also planned result-oriented, phase-wise religious/spiritual seminars, symposiums, discourse etc at district level in order to make active & unite Hindus at local level. For all these, we are searching for "Patrons" (NRI, Saint, Spiritual person, Hindutva-loving people) who may support all the activities (after knowing the plan). Please contact use +91-6261868110 email- dharm. nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari
Post a Comment