आज 17 मार्च : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"


महाराष्‍ट्र में दूसरी लहर - पंजाब, मध्‍यप्रदेश, गुजरात के कई शहरों में रात का कर्फ्यू

जनता कर्फू, जलगांव (महाराष्ट्र)
(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 9752404020
समाचार हेड लाइन्स (17 मार्च सुबह 8:00 बजे तक)-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- भारत ने कोविड महामारी के दौरान दवाओं की घरेलू और वैश्विक आवश्यकता के साथ अन्य जरूरतों का ध्यान रखा है।
- मंत्रिमंडल ने 20 हजार करोड़ रुपये की प्रारंभिक पूंजी के साथ विकास वित्त संस्थान की स्थापना के लिए विधेयक को स्वीकृति दी।
- वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा - सभी बैंकों का निजीकरण नहीं किया जाएगा; निजीकरण के दौरान कर्मचारियों के हितों की रक्षा करने का आश्वासन दिया।
- संसद ने 24 सप्ताह तक के भ्रूण के गर्भपात की अनुमति संबंधी चिकित्सकीय गर्भपात संशोधन विधेयक को पारित किया।
- चुनाव आयोग ने आंध्र प्रदेश में तिरुपति और कर्नाटक में बेलगाम लोकसभा सीटों के उपचुनावों की घोषणा की।
- भाजपा और कांग्रेस ने पुडुचेरी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की।
- शिक्षामंत्री ने नई शिक्षा नीति को आत्म निर्भर भारत की आधारशिला बताया।
- टीसीएल में सरकार की हिस्सेदारी बेचने के प्रस्ताव पर अच्छी प्रतिक्रिया; खुदरा निवेशकों के लिए आज शुरू होगी बोली प्रक्रिया।
- फ्रांस के प्रधानमंत्री ने कहा - फ्रांस में कोविड महामारी की तीसरी लहर।
- इंग्लैंड ने तीसरे ट्वेंटी-ट्वेंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को आठ विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त ली।
कोरोना की वापसी से राज्‍यों में सख्‍ती हिन्‍दुस्‍तान सहित अधिकांश अखबारों की प्रमुख खबर है। अमर उजाला ने लिखा है- महाराष्‍ट्र में दूसरी लहर - पंजाब, मध्‍यप्रदेश, गुजरात के कई शहरों में रात का कर्फ्यू। केन्‍द्र सरकार ने दोहराया, कंटेनमेंट जोन बनाकर रोके कोरोना का संक्रमण।

राजनीतिक सरगर्मियों पर भी समाचार पत्रों की दृष्टि है। जनसत्‍ता की सुर्खी है- राज्‍यसभा के मनोनीत सदस्‍य स्‍वपन दास गुप्‍ता ने चुनावी विवाद के बाद राज्‍यसभा से इस्‍तीफा दिया। दैनिक भास्‍कर की खबर है- महाराष्‍ट्र में सचिन वाझे की गिरफ्तारी से सरगर्मियां तेज। दैनिक ट्रिब्‍यून के अनुसार राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी ने खंगाला वझे का दफ्तर, पांच लाख नकद, मोबाइल फोन, लैबटॉप जब्‍त।

राष्‍ट्रीय सहारा के अनुसार दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय ने याचिका दायर करने के लिए अब ए-4 साइज पेपर के इस्‍तेमाल करने का आदेश दिया है। हरिभूमि की खबर है- आतंक के रास्‍ते पर भटके एक सौ युवाओं ने छोड़ दिये हथियार। जम्‍मू कश्‍मीर में सुरक्षा एजेंसियां, भटके युवाओं को वापस लाने में मदद की नीति चला रही है।

सात साल का विराट पहुंचा शिखर पर, राजस्‍थान पत्रिका ने लिखा है- हैदराबाद के विराट चंद्रा ने अफ्रीका की पांच हजार 895 मीटर सबसे ऊंची पर्वत चोटी किलीमंजारो पर चढ़ाई कर तिरंगा फहराया।

-----------------------------------------------

"धर्म नगरी" सूचना केंद्र हेल्प-लाइन- हरिद्वार कुम्भ में "धर्म नगरी" द्वारा "सूचना केंद्र हेल्प-लाइन" लगाया
जा रहा है, जिसका कार्यालय दक्ष मन्दिर के निकट कनखल एवं स्थाई कार्यालय (पंजीकृत) भोपाल में है। श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु शिविर की सेवा में आप भी "धर्म नगरी" के बैंक खाते में सीधे आर्थिक सहयोग दें (चाहें तो अपके सहयोग की जानकारी भी हमसे लें ? सम्पर्क करें- मो. / वाट्सएप- 6261868110, मो. 9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 (पूर्ववत ही है)।
-----------------------------------------------
प्रमुख समाचार की हेडलाइन्स (मंगलवार 16 मार्च रात्रि  8:00  तक)-
मंत्रिमंडल ने बीस हजार करोड रू. की प्रारम्भिक पूंजी के साथ विकास, वित्‍त संस्‍थान की स्‍थापना के लिए विधेयक को मंजूरी दी। यह विधेयक संसद के वर्तमान बजट-सत्र में प्रस्तुत किया जाएगा। इस संस्‍थान से देश में बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं के लिए दीर्घावधि कोष बनाया जा सकता है।
- वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा- सभी बैंकों का निजीकरण नहीं होगा। कर्मचारियों के हितों की रक्षा का विश्वास दिलाया।
- रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा--2022 में पूर्वी और पश्चिमी विशेष मालढुलाई गलियारे चालू हो जाएंगे।
- संसद ने चिकित्‍सीय गर्भपात संशोधन विधेयक पारित किया। अधिकतम 24 सप्‍ताह तक गर्भपात की अनुमति।
- असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और पुद्दुचेरी विधानसभा चुनाव का प्रचार जोरों पर। पश्चिम बंगाल और असम में चौथे चरण की अधिसूचना जारी।
- निर्वाचन आयोग आगामी विधानसभा चुनावों में प्रत्‍येक मतदान केन्‍द्र पर मतदाता पुष्टि पर्ची-वीवीपैट का प्रयोग करेगा।
प्रमुख समाचार हेडलाइन्स (मंगलवार 16 मार्च दोपहर 2:30 तक)
- अंतर संसदीय संघ के अध्‍यक्ष दुआरते पैचेको ने कहा- विश्‍व का सबसे बडा लोकतंत्र भारत अपने नागरिकों की राजनीतिक तथा धार्मिक आस्‍थाओं का सम्‍मान करने के लिए जाना जाता है।
- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज (16 मार्च) फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन के साथ वर्चुअल शिखर बैठक करेंगे।
- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अप्रैल के अंत में भारत की यात्रा पर आयेंगे।
- पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की अधिसूचना जारी।
- असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और पुददुचेरी विधानसभा चुनाव का प्रचार जोरों पर।
- राज्‍यसभा के सभापति एम. वैंकेयानायडू ने कहा- भारत का 2025 तक तपेदिक उन्‍मूलन का लक्ष्‍य।
- वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा- केन्‍द्र भारतीय रिजर्व बैंक के साथ लगातार सम्‍पर्क में है ताकि भविष्‍य में बैंकों के विनियमन में कोई गडबडी न हो।
- देश में नये कोविड मामलों का 79 प्रतिशत महाराष्‍ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में।
- संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव अन्‍तोनियो गुत्‍रश का अन्‍तर्राष्‍ट्रीय समुदाय से म्‍यामां में सेना की दमनकारी नीति का अंत करने का आहवान।
- देश में कोविड के नए मरीजों का 79 प्रतिशत महाराष्‍ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में।
टाटा कम्‍युनिकेशन लिमिटेड-टीसीएल में शेयरों की बिक्री के लिए ऑफर फॉर सेल एक दशमलव तीन-छह प्रतिशत से अधिक ओवर सब्‍सक्राईव्‍स हुआ।
प्रमुख समाचार की हेडलाइन्स (मंगलवार 16 मार्च सुबह 8:00 तक)-
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन के साथ शिखर बैठक करेंगे। दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों के सम्‍पूर्ण परिदृश्‍य और आपसी हित के मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे।
- पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की अधिसूचना आज जारी होगी।
- भारत में कोविड टीकाकरण अभियान में तीन करोड 17 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया गया।
- केन्‍द्र ने हरिद्वार कुम्‍भ मेले में चिकित्सा देखभाल और सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली की समीक्षा के लिए उच्‍चस्‍तरीय दल तैनात किया।
- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा- किसी भी संसद को अन्य संसदों के पारित कानूनों और अन्य सम्‍प्रभु देशों के आंतरिक मुद्दों पर चर्चा नहीं करनी चाहिए।
- पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- दुनिया ने जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने के उपायों के लिए भारत के नेतृत्व को स्वीकार किया।
- जम्‍मू-कश्‍मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में जैश-ए-मोहम्‍मद के शीर्ष कमांडर सहित दो आतंकवादी मारे गए।
- रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों से 30 सितंबर तक छवि आधारित चेक समाशोधन प्रणाली लागू करने को कहा।
- क्रिकेट में भारत और इंग्‍लैंड के बीच तीसरा ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच आज शाम अहमदाबाद के नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम में।
- गुजरात क्रिकेट संघ का कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुए दर्शकों को स्‍टेडियम में जाने पर रोक लगाने का निर्णय।

------------------------------------------------

"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) में हो रहा है. इसके साथ हमें ऐसे बिजनेस पार्टनर की खोज है, जो हिन्दुत्व व राष्ट्रवाद के समर्थक हों। Business Partner बनकर (10 से 40 हजार या अधिक का) सुरक्षित निवेश करके न्यूनतम ब्याज, समाचार पत्र व मैगजीन में निःशुल्क निर्धारित स्पेस व अन्य सुविधा ले सकते हैं. संपर्क- 6261868110 
------------------------------------------------

Newspapers Headlines (17 March) Wednesday 2021-
The Hindu leads with the Centre's assurance that vaccines to foreign countries will not be at the expense of Indians. Punjab surpasses Kerala in daily cases; next only to Maharashtra reports The Tribune.

Lack of Covid norms at Kumbh raises 'superspreader event' fear writes Hindustan Times. Domestic airfares up 10-20% as 'vaxication' picks up writes The Hindu Business Line.

Moderna announces start of dosing in vaccine trials for children aged between 6 months, 12 years reports Hindustan Times. China makes it mandatory for people coming from India and 19 other countries to get Chinese made Covid vaccines to enter China, reports The Pioneer.

The top headline in Indian Express reads, "8 ministries list assets for monetisation: from stations to telecom towers, pipelines to roads." Bank strike ends; stir may intensify, headlines Asian Age.

Quoting the World Air Quality report, The Times of India headlines, "Delhi still world's most polluted capital."
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
संसद में आज (16 मार्च) की कार्यवाही की समीक्षा... 
http://www.dharmnagari.com/2021/03/Parliament-session-Loksabha-Rajysabha-today-working-www.dharmnagari.com-16-March-2021.html
आज 16 मार्च : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"
http://www.dharmnagari.com/2021/03/Todays-16-March-Tuesday-Newspapers-Head-Lines.html
अमरनाथ यात्रा 28 जून से, रेडियो फ्रीक्वेंसी से श्रद्धालुओं पर दृष्टि 
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/03/Amarnath-Yatra-will-be-from-28-June-to-22-August-2021-Registration-from-1-April-2021.html
स्विट्ज़रलैंड के बाद अब श्रीलंका में बुर्का पर बैन और...
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/03/Burka-ban-in-Srilanka-and-Islamik-School-will-be-closed.html
------------------------------------------------

No comments