आज 31 जनवरी सोमवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
आज (31 जनवरी) सोमवार सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-
- संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के संबोधन के साथ बजट सत्र आज से शुरू होगा।
- वर्ष 2021-22 का आर्थिक सर्वेक्षण आज संसद में प्रस्तुत किया जाएगा।
- सरकार ने बजट सत्र के सुचारु संचालन के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई।
- PM नरेन्द्र मोदी आज शाम वर्चुअल माध्यम से राष्ट्रीय महिला आयोग के स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
- उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण तथा गोवा और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन।
- चुनाव वाले राज्यों में प्रचार तेज, प्रधानमंत्री आज दोपहर उत्तर प्रदेश में वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे।
- भारत से समुद्री उत्पादों के निर्यात में 35% वृद्धि, पिछले वर्ष अप्रैल से दिसम्बर के दौरान छह अरब दस करोड़ डॉलर का निर्यात।
- राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस का खिताब जीता। 21वां ग्रैंडस्लैम जीतकर इतिहास रचा।
विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com
----------------------------------------------
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (31 जनवरी)-
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई कुछ समाचार पत्रों की बड़ी खबर है। अमर उजाला की सुर्खी है- घाटी में दोहरी मुठभेड़ में जैश सरगना, पाकिस्तानी समेत पांच आतंकी ढेर, सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी। अनेक IED हमलों और कश्मीरी युवकों को आंतकी बनाने में शामिल था सरगना जाहिद।
संसद का बजट सत्र समाचार पत्रों में प्रमुख समाचार है। जनसत्ता का कहना है- हंगामे के आसार, वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन वर्ष 2021-22 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी। दैनिक जागरण लिखता है- विकास दर के साथ ही रोजगार, महंगाई और विनिवेश की स्थिति का पता चलेगा। बजट में होने वाली घोषणाओं का भी मिलेगा संकेत। राजस्थान पत्रिका की टिप्पणी है, वोट और वायरस की दोहरी चुनौती, थैली खोलेगी पर जेब भी टटोलेगी सरकार। स्वास्थ्य और रोजगार पर खर्च बढ़ाएगी। रोजगार देने वाले सेक्टर पर होगा जोर।
कोरोना संक्रमण पर हिंदुस्तान दावा शीर्षक से लिखता है- कोरोना की तीसरी लहर खत्म होने की ओर। सरकार ने कहा, चार फरवरी तक केस कम रहे तो तीसरी लहर का अवसान मान लेंगे। पिछले छह दिन से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या संक्रमित लोगों से ज्यादा। उधर, राष्ट्रीय सहारा लिखता है- देश में एक दिन में दो लाख 34 हजार नए केस, 893 मौतें। देश के 75 प्रतिशत वयस्कों को लगी वैक्सीन की दोनों डोज, प्रधानमंत्री ने इस उपलब्धि के लिए लोगों को बधाई दी।
दैनिक जागरण की खबर है- कनाडा में कोरोना रोधी टीकाकरण के नियम के विरोध में हजारों लोगों ने संसद घेरी, प्रधानमंत्री जस्टिन टूड्रो ने सपरिवार घर छोड़ा।
----------------------------------------------
विधानसभा चुनाव...
PM मोदी की आज दोपहर उप्र चुनाव की पहली वर्चुअल रैलीबहुजन समाज पार्टी ने भी चौथे चरण की आठ सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिये हैं।
सत्तारूढ भाजपा के सहयोगी दल- अपना दल सोनेलाल ने कल फतेहपुर जिले में बिनदाकी से जयकुमार सिंह जैकी को नामांकित किया। जैकी योगी सरकार में मंत्री है और इसबार उन्होंने अपना निर्वाचन क्षेत्र बदला है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के भी आज मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट पर अपना नामांकन दाखिल करने की उम्मीद है।
- मन की बात कार्यक्रम में PM ने कहा- लगभग साढ़े चार करोड़ बच्चों का टीकाकरण गर्व की बात।
- संसद का बजट सत्र कल सुबह 11 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से शुरू होगा। कल ही आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 संसद के पटल पर रखा जाएगा।
- राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सदन का सुचारू कामकाज सुनिश्चित करने के लिए कल सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वर्चुअल और घर-घर जाकर प्रचार अभियान जारी है।
- कांग्रेस ने 61 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की। बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश में आठ और नामों की घोषणा की।
- भारतीय जनता पार्टी ने मणिपुर की सभी 60 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की।
- राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण में 165 करोड़ 70 लाख से अधिक टीके लगाए गए। 75% से अधिक पात्र जनसंख्या का पूर्ण टीकाकरण।
- उत्तर कोरिया ने आज अपना सबसे बड़ा मिसाइल प्रक्षेपण किया; दक्षिण कोरिया, जापान और अमरीका ने इसकी निंदा की।
- मेलबर्न में राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस का पुरूष सिंग्लस खिताब जीतकर इतिहास रचा। सर्वाधिक ग्रैंडस्लेम खिताब जीतने वाले पहले खिलाडी बने।
- Economic Survey for the year 2021-22 to be tabled in parliament today.
- Government convenes all party meetings for smooth functioning of the Budget session.
- PM Narendra Modi to address virtually the 30th Foundation Day of National Commission for Women this evening.
- Today is the last day of withdrawal of candidature for second phase of Assembly Elections in UPand single phase Assembly Elections in Goa and Uttarakhand.
- Campaigning gains momentum in poll bound states; Prime Minister to address a virtual rally in Uttar Pradesh this afternoon.
- Exports of marine products in India jumped by 35%to 6.1 Billion dollars during April to December 2021.
- In Australian Open tennis, Rafael Nadal created history by winning a record 21st grand slam title.
- In his Mann Ki Baat programme Prime Minister terms vaccination of about four and a half crore children a matter of great pride.
- Prime Minister says, India re-establishing its national symbols by installing a digital sculpture of Netaji at India Gate; urges everyone to visit the National War Memorial to get inspiration.
- PM refers to over one crore Mann Ki Baat postcards written by children from across the country and abroad.
- India's Covid vaccination coverage crosses 165 crore 70 lakh under nationwide drive; Over 75%of eligible population fully vaccinated.
- Budget session of Parliament to begin tomorrow with President Ram Nath Kovind's address to both the Houses.
- High-pitch electoral campaign is in full swing for first two phases of assembly elections in Uttar Pradesh.
- North Korea conducts its biggest missile launch today; South Korea, Japan and US condemn the launch.
------------------------------------------------
- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075
| उक्त बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। सहयोग हेतु हम किसी झूठ या फर्जी बातों का सहारा नहीं लेते, क्योंकि हम "धर्म नगरी" को अव्यावसायिक रूप से जनवरी 2012 से प्रकाशित कर रहें है, हमें विपरीत परिस्थतियों के साथ TV पर दिखने वाले कुछ संपन्न एवं भौतिकवादी संत-धर्माचार्य-कथावाचकों के कड़वे अनुभव भी मिले हैं। इतना पारदर्शी व अव्यावसायिक प्रकाशन अबतक हमारे संज्ञान में देश में दूसरा नहीं हैं। इसका हमें बहुत गर्व है... -प्रसार प्रबंधक |

Post a Comment