उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव : भाजपा 12 सीटों पर आगे, मतगणना रुझान में सपा को नहीं मिल रही सीट
मिर्जापुर, बांदा-हमीरपुर, अलीगढ़, बुलंदशहर, मथुरा-एटा-मैनपुरी बदायूं, लखीमपुर खीरी की सीटों पर BJP निर्विरोध विजयी
- #सोशल_मीडिया में प्रतिक्रिया... being updated
धर्म नगरी / DN News उत्तर प्रदेश विधान परिषद (MLC) की 27 विधान परिषद सीटों पर मतगणना आज सुबह 8 बजे (12 अप्रैल ) शुरू हो गया है। इन सीटों में 9 सीटों- मिर्जापुर, बांदा-हमीरपुर, अलीगढ़, बुलंदशहर, मथुरा-एटा-मैनपुरी बदायूं, लखीमपुर खीरी की सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) निर्विरोध जीत चुकी है।भाजपा द्वारा मैदान में उतारे 36 प्रत्याशियों में पांच समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व नेता हैं, जो फरवरी-मार्च में हुए विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए थे। इनमें सुल्तानपुर स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र से शैलेंद्र प्रताप सिंह, गोरखपुर-महाराजगंज से सीपी चंद, बलिया से रविशंकर सिंह 'पप्पू', झांसी-जालौन-ललितपुर से राम निरंजन और बुलंदशहर से नरेंद्र भाटी सम्मिलित हैं।
नौ अप्रैल को उत्तर प्रदेश की 36 MLC सीट के लिए हुए चुनाव में 98.11 प्रतिशत मतदान हुआ था।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) के कार्यालय के अनुसार, चुनाव में 95 प्रत्याशी हैं। चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच सीधी टक्कर थी, क्योंकि कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने कोई प्रत्याशी नहीं उतारा। वर्तमान में राज्य की 100 सदस्यीय विधान परिषद में इस समय भाजपा के 34, जबकि सपा के 17, बसपा के चार और कांग्रेस, अपना दल व निषाद पार्टी के एक-एक सदस्य हैं। वहीं, शिक्षक दल के दो, जबकि निर्दल समूह का एक और एक निर्दलीय सदस्य भी विधान परिषद में उपस्थित है।
आज हो रहे मतगणना में भाजपा को प्रचंड जीत मिल रही है। आज सुबह 9 बजे तक मिले रुझान के अनुसार, BJP 12 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि समाजवादी पार्टी का खाता भी नहीं खुल रहा।समाचार लिखे जाने के समय बहराइच सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा त्रिपाठी ने सपा के अमर यादव को 3188 वोटों से पराजित किया। शेष सीटों पर मतगणना जारी है।
सुबह 9 बजे तक रुझान के अनुसार जिन 12 सीटों BJP आगे चल रही थी, वो हैं-
कानपुर-फतेहपुर से अविनाश चौहान
इलाहाबाद-कौशांबी से
गाजीपुर से विशाल सिंह
बाराबंकी से अंगद कुमार सिंह
इटावा-फर्रूखाबाद से
बलिया से रविशंकर सिंह 'पप्पू'
प्रतापगढ़ से अक्षय प्रताप
इलाहाबाद-कौशांबी से
गाजीपुर से विशाल सिंह
बाराबंकी से अंगद कुमार सिंह
इटावा-फर्रूखाबाद से
बलिया से रविशंकर सिंह 'पप्पू'
प्रतापगढ़ से अक्षय प्रताप
मतगणना के पश्चात ये जीते-
- देवरिया-कुशीनगर नगर से रतनपाल सिंह (भाजपा)
- बाराबंकी से अंगद कुमार सिंह (भाजपा)
- अयोध्या से हरिओम पांडे (भाजपा)
- मुरादाबाद-बिजनौर से सत्यपाल सिंह (भाजपा)
- प्रतापगढ़ से अक्षय प्रताप सिंह (जनसत्ता दल)
- सीतापुर से पवन सिंह चौहान (भाजपा)
- मुजफ्फरनगर-सहारनपुर से वंदना वर्मा (भाजपा)
- मेरठ-गाजियाबाद से धर्मेंद्र भारद्वाज (भाजपा)
- आजमगढ़-मउ से निर्दलीय विक्रांत सिंह रिशू (भाजपा)
- वाराणसी से अन्नपूर्णा सिंह (निर्दलीय)
- गाजीपुर से विशाल सिंह चंचल जीते (भाजपा)
- इलाहाबाद-कौशांबी से केपी श्रीवास्तव (भाजपा)
- बहराइच से बीजेपी की प्रज्ञा त्रिपाठी जीतीं
----------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपनों को अपने नाम से)प्रति भेजने के लिए Dharm Nagari के QR कोड को स्कैन कर सहयोग राशि भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में सीधे भेजें और इसकी सूचना (स्क्रीन शॉट) हमे भेजें /बताएं वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110
2 से 300+ सांसद होने की '42 वर्षीय यात्रा' : PM मोदी ने कहा...
☟
http://www.dharmnagari.com/2022/04/BJP-Foundation-day-Modi-Nadda-Yogi-live-speech-42-years-journey-from-2-to-300-plus.html
----------------------------------------------
MLC मतगणना परिणाम Live-
बाराबंकी से अंगद कुमार सिंह जीतेबाराबंकी से भाजपा के अंगद कुमार सिंह जीत गए हैं. उन्होंने सपा के राजेश यादव को हराया है
लखनऊ-उन्नाव सीट से बीजेपी के रामचंद्र प्रधान चुनाव जीत गए.
-
-
-
-
#सोशल_मीडिया में प्रतिक्रिया...
--
-
लखनऊ- उन्नाव स्नातक चुनाव मलिहाबाद, माल , एवं काकोरी में जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए भारी अंतर से भाई रामचंद्र प्रधान जी की जीत सुनिश्चित है | - @BJPAnandDwivedi
लखनऊ- उन्नाव स्नातक चुनाव मलिहाबाद, माल , एवं काकोरी में जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए भारी अंतर से भाई रामचंद्र प्रधान जी की जीत सुनिश्चित है | - @BJPAnandDwivedi
मेरठ में MLC चुनाव मतगणन जारी है, अभी तक (सुबह 10:30 बजे) मिले रुझान के अनुसार भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र भारद्वाज आगे चल रहे है
-
श्री बृजेश सिंह प्रिँशु जी को विधान परिषद (स्थानीय निकाय) जौनपुर से पुनः एमएलसी के पद पर निर्वाचित होने पर ढेरों बधाइयां,बहुत-बहुत शुभकामनाएं -@dineshbjp09
विधानपरिषद (स्थानीय निकाय जौनपुर) से भाजपा प्रत्याशी श्री बृजेश सिंह प्रिंसू जी को ऐतिहासिक जीत की हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं।
जौनपुर में तेजी से दौड़ेगा विकास का पहिया। -@ShrikalaSingh (अध्यक्ष जिला पंचायत-जौनपुर)
---------------
----------------------------------------------
- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार को लेकर प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में स्थानीय रिपोर्टर / प्रतिनिधि की (जहां नहीं हैं) नियुक्ति हो रहा है। "धर्म नगरी" को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075
| उक्त बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति (आप जहाँ चाहते हैं) भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक |
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News







Post a Comment