आज 22 अप्रैल शुक्रवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
भारत सिर्फ भूमि नहीं, महान परम्परा है : PM
आज (22 अप्रैल) शुक्रवार सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-
- PM नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लाल किला परिसर से श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्ब के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित किया। कहा- भारत सिख गुरुओं के आदर्शों पर आगे बढ़ रहा है। पूरा पढ़ें / सुनें-Link- http://www.dharmnagari.com/2022/04/M-Modi-in-400th-Prakash-Purab-of-Guru-Tegh-Bahadur-at-Red-Fort-Delhi.html
- प्रधानमंत्री आज नई दिल्ली में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ बातचीत करेंगे। दोनों नेता वर्ष 2030 को ध्यान में रखकर तैयार की गई योजनाओं को लागू करने और भविष्य में आपसी सहयोग पर विचार-विमर्श करेंगे।
- भारत ने अमरिकी सांसद इल्हाम उमर की पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर की यात्रा की निंदा की; इसे संकीर्ण सोच वाली राजनीति बताया।
- जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर सहित चार आतंकी मारे गए।
- दिल्ली के सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर आज से 18 से 59 वर्ष के सभी लोगों के लिए कोविड वैक्सीन की सावधानी डोज नि:शुल्क लगाई जाएगी।
- अफगानिस्तान में चार विस्फोटों में 31 लोग मारे गए और 87 लोग घायल।
----------------------------------------------
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (22 अप्रैल)-
गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्ब के अवसर पर प्रधानमंत्री के संबोधन को सभी समाचार पत्रों ने प्रमुखता से लिया है। हिन्दुस्तान में उनके इन शब्दों को लिया है- भारत सिर्फ भूमि नहीं, महान परम्परा है। अमर उजाला के बॉक्स में खबर है- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- मजहबी कट्टरता के खिलाफ चट्टान बन गये थे गुरु तेग बहादुर। राजस्थान पत्रिका कहता है- लाल किला से पहली बार रात को प्रधानमंत्री का संबोधन हुआ है। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट का भी विमोचन किया।
भारतीय पेशेवरों के लिए अपने दरवाजे और खोलेगा ब्रिटेन, दैनिक जागरण में है। पत्र आगे लिखता है- साबरमती आश्रम जाने वाले ब्रिटेन के पहले प्रधानमंत्री बने बोरिस जॉनसन।
पांच से 11 वर्ष के बच्चों के लिए कोरबेवैक्स टीका लगाने की अनुमति देने की विशेषज्ञ समिति की अनुशंसा को जनसत्ता ने पहले प्रस्थ पर लिया है।
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा भारत की उच्च वृद्धि दर को सराहने की खबर राष्ट्रीय सहारा सहित अधिकतर समाचार पत्रों में है। लेक्ट्रिक वाहनों सफर जल्द होगा सुहाना शीर्षक से पत्र लिखता है- बैटरी अदला-बदली नीति का जारी हुआ मसौदा। आयुष क्षेत्र में पैदा होंगे साढ़े पांच लाख रोजगार के अवसर केन्द्र सरकार का यह अनुमान, राजस्थान पत्रिका में है। पत्र आगे लिखता है- तीन दिन के वैश्विक आयुष निवेश सम्मेलन में छह हजार करोड़ रूपये के निवेश का भरोसा है।
नवभारत टाइम्स में सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के इस बयान को दिया है- आर्थिक सुधार के बूते निवेश की पसंदीदा जगह बना है भारत। दैनिक जागरण ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की इस सलाह को प्रमुखता से दिया है- भारत के 'मेक फार वर्ल्ड' में शामिल हो कंपनियां, पत्र में आगे लिखा है- प्रधानमंत्री मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति बाइडन के बीच बातचीत से बना है सकारात्मक माहौल। हिन्दुस्तान ने चिंता शीर्षक से लिखा है- बढ़ी गर्मी से 50 साल में कम हुई फलों की मिठास। पत्र में पृथ्वी दिवस पर विशेष आलेख में एक अध्ययन के अनुसार लिखा है- फलो की 10 प्रतिशत मिठास घटी, आकार, उत्पादन में असर।
- गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- आतंकवाद मानवाधिकार उल्लंघन की सबसे बड़ा कारण। उन्होंने राष्ट्रीय जांच एजेन्सी से आतंकवाद के खात्मे के लिए दृढता से काम करने को कहा।
- PM मोदी आज रात दिल्ली के लालकिला में गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर राष्ट्र को सम्बोधित करेंगे। सुनें मोदीजी का संबोधन (शब्दसः, as it is)- http://www.dharmnagari.com/2022/04/M-Modi-in-400th-Prakash-Purab-of-Guru-Tegh-Bahadur-at-Red-Fort-Delhi.html
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को सातवें रायसीना संवाद का उद्घाटन करेंगे।
- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने गुजरात में विभिन्नसंस्थानों का दौरा किया। विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग में निवेशकी घोषणा कर सकते हैं।
- केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा- विकास के पथ पर बढते भारत जैसे देश में निवेश का यह सर्वोत्तम समय । सरकार बडे आर्थिक सुधार कर रही है।
- उत्तर प्रदेश सरकार ने धार्मिक स्थलों पर नये माइक लगाने और धार्मिक जुलूसों में हथियारों के प्रदर्शन पर रोक लगाई।
- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह निवेशकों को आकर्षित करने कल नई दिल्ली में डिफकनेक्ट के दूसरे चरण का उद्घाटन करेंगे।
- सरकार सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनोंके वास्ते गुणवत्ता केन्द्रित दिशा-निर्देश जारी करेगी।
- अटल पेंशन योजना के अंतर्गत मार्च के अंत तक चार करोड एकलाख से अधिक लोग पंजीकृत हुए।
- मंगोलिया में एशियाई कुश्ती प्रतियोगिताओं में सरिता और सुषमा ने कांस्य पदक जीता।
- India condemns US Congresswoman Ilham Omar's visit to Pakistan occupied Jammu and Kashmir; Describes it as narrow-minded politics.
- Four terrorists including a Lashkar-e-Toiba commander killed in an encounter with security forces in Baramulla district of Jammu and Kashmir.
- Precaution dose of Covid vaccine to be available free of cost at government vaccination centres in Delhi from today for all aged between 18 and 59 years.
- Dozens of people killed or injured in four explosions across Afghanistan.
- IPL Cricket, Chennai Super Kings beat Mumbai Indians by 3 wickets in Mumbai.
- Prime Minister to address the nation on the occasion of 400th Parkash Parv of Sri Guru Tegh Bahadur Ji at Red Fort in New Delhi tonight.
- Prime Minister to inaugurate the seventh edition of Raisina Dialogue on the 25th of this month.
- British Prime Minister Boris Johnson visits various establishments in Gujarat; May announce investments in science and technology collaborations.
- Raksha Mantri Rajnath Singh to inaugurate DefConnect in New Delhi tomorrow 2.0 to woo investors.
- Government to issue quality-centric guidelines for Electric vehicles to minimise road accidents, announces Road Transport and Highways Minister Nitin Gadkari.
- Atal Pension Yojana enrollments cross 4.01 crore by end of March 2022.
- In Santosh Trophy Football, match between Karnataka and defending champion Services underway at Payyanad Stadium.
Terrorism is the biggest form of human rights violation
Home Minister Amit Shah has described terrorism as the biggest form of human rights violation and said its elimination is necessary to protect human rights.
Addressing the 13th National Investigation Agency (NIA) Day programme at BR Ambedkar International Centre, New Delhi (21 April), Mr Shah asked NIA to work with full determination to curb terrorism. He said, the Narendra Modi government has adopted zero-tolerance policy towards terrorism and is working to root out this menace from India. About Jammu and Kashmir, he said, action against terror funding greatly helped in curbing terrorism there.
------------------------------------------------
- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075
उक्त बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। सहयोग हेतु हम किसी झूठ या फर्जी बातों का सहारा नहीं लेते, क्योंकि हम "धर्म नगरी" को अव्यावसायिक रूप से जनवरी 2012 से प्रकाशित कर रहें है, हमें विपरीत परिस्थतियों के साथ TV पर दिखने वाले कुछ संपन्न एवं भौतिकवादी संत-धर्माचार्य-कथावाचकों के कड़वे अनुभव भी मिले हैं। इतना पारदर्शी व अव्यावसायिक प्रकाशन अबतक हमारे संज्ञान में देश में दूसरा नहीं हैं, जिसका हमें बहुत गर्व है... -प्रसार प्रबंधक |
Post a Comment