पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला पर 30-40 गोलियां मारी, लग्जरी कारों के शौकीन थे, बंदूकों से भी था बहुत लगाव


गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पोस्ट डाल ली हत्या की जिम्मेदारी 
- धमकियां मिल रही थी तो क्यों मूसेवाला की सुरक्षा में की गई कटौती ?
बर्थडे से पहले हत्या को लेकर कई सवाल !

.धर्म नगरी / DN News 
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)
मशहूर पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की रविवार (29 मई) शाम सरेआम हत्या कर दी गई। पंजाब में सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की मानसा जिले के उनके गांव जवाहरके में हमलावरों ने मूसेवाला पर AK-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग की। गाड़ी (महिंद्रा थार) की ड्राइविंग सीट पर मूसेवाला थे और उनकी सीट पर सबसे ज्यादा गोलियां मारी गई मुसेवाला को गोली मारने के साथ हमलावर ने गाडी के टायरों में भी गोली मारी, ताकि वो किसी भी तरह बच न सकें। मतलब, हत्यारे और हत्या करवाने वालों ने तय कर रखा था, कि मुसेवाला की जान ही लेनी है

घटनास्थल पर उपस्थित लोगों का कहना है, जब गोलियाँ चल रही थी, तो लग रहा था लगातार पटाखे चल रहे थे जिस स्थान पर उनकी हत्या हुई, वो रोड बहुत चालू रोड है और बताया जाता है की हत्यारों ने यहां रेकी भी की थी एक दिन पहले (28 मई) को पंजाब सरकार ने सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा घटाई थी और चार में से दो सुरक्षाकर्मी वापस बुला लिए गए थे, जबकि मुसेवाला को हत्या की धमकी भी मिल रही थी 

आश्चर्य ये है,  जब आम आदमी पार्टी की सरकार ने सिद्धू की सुरक्षा हटाई, तो उसे तुरंत सार्वजनिक क्यों किया ? क्या ये संकेत था कि सिद्धू की सुरक्षा हटा ली गई है अब उसे मार सकते हैं ? सिद्धू की हत्या से पंजाब की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस हत्या से आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल की नीयत पर सवाल उठाते हुए लोग #सोशल_मीडिया में सवाल उठा रहे हैं    
मूसेवाला की हत्या को लेकर सवाल

मूसेवाला की हत्या का जिम्मेदार कौन ? सवाल ये है कि हमले के समय सुरक्षाकर्मी क्यों नहीं थे ?  मूसेवाला अपने साथ सुरक्षाकर्मियों को क्यों नहीं ले गए ? बुलेटप्रूफ गाड़ी होते हुए भी मूसेवाला उससे क्यों नहीं गए और जब जान का खतरा था तो इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई ? मुसेवाला को हत्या की धमकी भी मिल रही थी, फिर सुरक्षा कम क्यों की गई ? 
फिलहाल पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि सुरक्षा में चूक कहां हुई और सिद्धू मूसेवाला की हत्या का असल जिम्मेदारी कौन है। फिलहाल, मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है। वह अभी कनाडा में है। पंजाब के डीजीपी वीके भावरा ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा-मूसेवाला की हत्‍या के लिए बराड़ और जेल में बंद गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्नोई जिम्‍मेदार हैं।  

हत्या का घटनाक्रम- 
मानसा पुलिस के अनुसार, सिद्धू मूसेवाला शाम को दो साथियों के साथ अपनी थार गाड़ी से मित्रों से मिलने निकले थे। मूसेवाला खुद गाड़ी चला रहे थे। एक दोस्त फ्रंट सीट पर और दूसरा पिछली सीट पर बैठा था। घर से कुछ दूर ही काले रंग की गाड़ी में सवार हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी। एक सफेद बोलेरो भी मुसेवाला की गाडी का पीछा कर रही थी, जिजिसकी रिकवरी के बाद बोलेरो से कई नंबर प्लाट मिले हैं। मुसेवाला पर 30 से 40 फायर किए गए। मूसेवाला को 6 गोलियां लगीं। दोस्त भी घायल हुए। घटनास्थल पर पहुंचे गांववालों ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने मूसेवाला को मृत घोषित कर दिया।

हत्या के तीन घंटे बाद गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पोस्ट डालकर वारदात की जिम्मेदारी ली। उसने लिखा कि मेरे साथी की हत्या के मामले में मूसेवाला का नाम आया था, लेकिन अपनी पहुंच के चलते वह बच गया और सरकार ने उसे सजा नहीं दी, इसलिए हत्या को अंजाम दिया है।

----------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने नाम से अपनों को या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, प्रतियां भेजने के लिए "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर सहयोग राशि भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में सीधे भेजें और इसकी सूचना (स्क्रीन शॉट) हमे भेजें /बताएं  वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110 यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई हो, तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि भेजें। आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाशन (अव्यावसायिक है) "बिना-लाभ हानि" पर है
----------------------------------------------
कौन है 
गोल्‍डी बराड़ ?
गोल्‍डी बराड़ जिसका असली नाम सतिंदर सिंह है, को लॉरेंस बिश्नोई का खास गुर्गा माना जाता है। पिछले वर्ष फरीदकोट जिले की एक अदालत ने युवा कांग्रेस नेता गुरलाल सिंह पहलवान की हत्‍या के सिलसिले में बराड़ के खिलाफ ओपन-एंडेड गैर जमानती वारंट जारी किया था। 34 साल के पहलवाल को दो अज्ञात बदमाशों ने गोलियों से भून दिया था।

गोल्‍डी बराड़ का नाम गुरुग्राम के परमजीत और सुरजीत नाम के दो भाइयों की "
डबल मर्डर केस" में भी आया। दिल्‍ली पुलिस ने इस साल मार्च में काला जठेड़ी, लॉरेंस बिश्नोई और नरेश सेठी गैंग के दो शार्पशूटर्स को अरेस्‍ट किया। परमजीत और सुरजीत जेल में बंद गैंगस्‍टर कौशल के करीबी थे और उनकी अजय जेलदार से रंजिश थी। जेलदार ने काला जठेड़ी-लॉरेंस बिश्नोई-नरेश सेठी और गोल्‍डी बराड़ की मदद से दोनों भाइयों को मरवाया ताकि अवैध शराब के धंधे में उसकी तूती बोलती रहे।
2 मई को पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्‍टर टास्‍क फोर्स ने बठिंडा से लॉरेंस बिश्नोई और गोल्‍डी बराड़ के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया। वे रंगदारी न देने पर मालवा क्षेत्र के किसी कारोबारी पर का प्‍लान बना रहे थे।

लॉरेंस पर मकोका-
दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने पिछले साल कुख्‍यात गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्नोई पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (MCOCA) लगाया था। तब पुलिस ने इंटरस्‍टेट सिंडिकेट चलाने से जुड़े एक केस में चार्जशीट दायर की थी। कभी छात्रनेता रहे लॉरेंस बिश्नोई ने पहली गैंग कॉलेज में ही बनाई। उसके ऊपर कम से कम 25 संगीन मुकदमे दर्ज हैं। कम से कम छह राज्‍यों में फैले बिश्नोई गैंग में 600 से ज्‍यादा अपराधी शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार, फाजिल्का में पले-बढ़े लॉरेंस बिश्नोई ने जब चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज में एडमिशन लिया तो वहीं से जरायम की दुनिया में कदम रखा। वह 'डॉन' बनना चाहता था। उसने पहला गैंग कॉलेज में ही बनाया। उसमें खिलाड़‍ियों से लेकर पुलिसवालों के बच्‍चे और स्‍थानीय छात्र शामिल थे। ज्‍यादा वक्‍त नहीं लगा और बिश्नोई ने अपना नेटवर्क पहले पंजाब और हरियाणा, फिर कई और राज्यों तक फैला लिया।

2016 में बिश्नोई पर एक कांग्रेस नेता की हत्‍या का आरोप लगा। उसने फेसबुक के जरिए हत्‍या की जिम्‍मेदारी ली थी। मगर लॉरेंस बिश्नोई को पहचान मिली 2018 में। दिल्‍ली पुलिस ने बिश्नोई के साथ-साथ जिस सम्पत नेहरा के खिलाफ चार्जशीट दायर की, वह जून 2018 में बेंगुलुरु से पकड़ा गया था। सम्‍पत वही है जिसने पूछताछ में खुलासा किया कि वह अभिनेता सलमान खान की हत्‍या करने वाला था। सम्‍पत के अनुसार, सलमान को मारने का काम उसे बिश्नोई ने दिया था। सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में दोषी करार दिया गया था। पुलिस ने कहा कि लॉरेंस खुद बिश्नोई समाज से है जिनके लिए काले हिरण पूजनीय हैं। सलमान खान की हत्‍या कर लॉरेंस बिश्नोई उन काले हिरणों की हत्‍या का बदला लेना चाहता था।

विदेशों तक बिश्नोई का जाल-
लॉरेंस बिश्नोई ने 2020 में बड़ी छलांग लगाने की सोची। राष्‍ट्रीय स्‍तर पर क्राइम सिंडिकेट बनाने के लिए हर राज्‍य के लोकल गैंगस्‍टर्स के साथ हाथ मिलाने का प्‍लान बनाया, जिससे उत्‍तर भारत में अंडरवर्ल्‍ड पर कंट्रोल कर सके। बिश्नोई ने गैंगस्‍टर काला जठेड़ी और नरेश सेठी से इसीलिए हाथ मिलाया। जानकारों के अनुसार, अपराधियों का यह गठबंधन मेक्सिको, इटली और थाईलैंड में बैठे अपने साथियों के साथ मिलकर रंगदारी, ड्रग्‍स तस्‍करी, जमीन कब्‍जा और हत्‍याओं को अंजाम देता है। इनके निशाने पर बॉलिवुड सेलिब्रिटीज, पंजाबी सिंगर्स और ऐक्‍टर्स होते हैं। बिश्नोई के कथित रूप से अंतरराष्‍ट्रीय ड्रग ट्रैफिकर अमनदीप मुल्‍तानी के साथ संबंध हैं। मुल्‍तानी मेक्सिकन ड्रग कार्टेल्‍स से जुड़ा हुआ है। उसे इसी साल अप्रैल में अमेरिकी एजेंसी ने गिरफ्तार किया था। बिश्नोई का दूसरा इंटरनैशनल कॉन्‍टैक्‍ट इंग्लैंड में रहने वाला मॉन्‍टी था जिसके इटैलियन माफिया से संबंध थे।

मूसेवाला की सुरक्षा में कटौती क्यों किया ?
जिसके सुर का जादू 
पंजाब में लोगों के सिर चढ़कर बोला, संगीत के क्षेत्र में एक युवा सिंगर ने पंजाब ही नहीं दुनिया में धूम मचाई, उस सिंगर की आवाज हमेशा के लिए खामोश कर दी गई

पंजाब के मानसा में 29वें जन्मदिन से ठीक पहले (28 मई) सिद्धू मूसेवाला पर ताबड़तोड़ 30 गोलियों मारकर हत्या कर दी गई. सिद्धू की हत्या से पंजाब की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. सिद्धू की हत्या की जिम्मेदारी वैसे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथी गोल्डी बराड (Goldy Brar) ने ली है. गोल्डी बराड़ कनाडा में रहता है जबकि लॉरेंस बिश्नोई राजस्थान की जेल में बंद है. हालांकि, सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं. सिद्धू मूसेवाला पर हमले से एक दिन पहले ही उनकी सुरक्षा में कटौती कर दी गई. सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा में पहले 4 जवान तैनात थे. लेकिन एक दिन पहले उसे घटाकर 2 जवानों को तैनात किया गया


कौन है पंजाब सिंग मूसावाला ?
पंजाब में जिसके सुर का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला, संगीत के क्षेत्र में एक युवा सिंगर ने पंजाब ही नहीं दुनिया में धूम मचाई, उस सिंगर की आवाज हमेशा हमेशा के लिए खामोश कर दी गई. 30 साल से भी कम उम्र में मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला ने दुनिया छोड़ दी. क्योंकि दिनदहाड़े मूसेवाला को घेरकर गोलियों की बौछार की गई.

28 साल के सिद्धू मूसेवाला मानसा जिले से के रहने वाले थे. कनाडा में पढ़ाई की. कनाडा से सिंगर बनकर लौटें. कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा. सिद्धू मूसेवाले का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था. 28 साल के सिद्धू मूसेवाला मानसा को रहने वाले थे. मूसेवाला ने कनाडा में पढ़ाई की. कनाडा से सिंगर बनकर लौटे. मूसेवाला विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं


कांग्रेस से लड़ा विधानसभा चुनाव-
दिसंबर 2021 में ही मूसेवाला कांग्रेस में शामिल हुए और इस साल विधानसभा चुनाव में मानसा सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े, लेकिन आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला से चुनाव हार गए थे. सिद्धू मूसेवाला सिंगिंग की दुनिया में जितने कामयाब थे. उनकी जिंदगी में विवाद भी कम नहीं थे. अपने कुछ शौक के चलते उनकी शोहरत पर ग्रहण भी लगा. वो बदनाम भी हुए. अपने गानों में हथियारों का जिक्र करने के चलतो वो कई बार विवादों में फंसते रहे. सिद्धू मूसेवाले पर गन कल्चर को बढ़ावा देने के आरोप लगते रहे. मूसेवाले पर आर्म्स एक्ट में मुकदमा भी दर्ज है. मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट तक पहुंच गया


ये 10 मई की सिद्धू मूसेवाला की ट्विटर पर शेयर की गई पोस्ट है, जिसमें वो पिस्टल को कान पर मोबाइल की तरह लगाए नजर आए. हथियारों से जुड़े विवाद के अलावा मूसेवाला पर कोराना काल में लॉकडाउन के दौरान कोविड प्रोटोकाल तोड़ने के आरोप भी लगे थे. वो शूटिंग करते नजर आए


SIT करेगी जांच करेगी, 
अब तक 2 गिरफ्तार- 
मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. फिलहाल सिद्धू मूसेवाला के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हत्या की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है. मूसेवाला की हत्या किसने की ? हत्या की वजह क्या थी. इन सवालों का जवाब ढूंढने के लिए पंजाब पुलिस ने 3 सदस्यी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया है पंजाबी सिंगर जावहरपुर गांव में अंधाधुंध फायरिंग करके तीन अज्ञात हमलावरों ने मौत के घाट उतार दिया था

हत्यारों को पकड़ने अब तक मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. हत्या में शामिल कार भी पुलिस ने बरामद कर ली है. पुलिस के मुताबिक हत्या में तीन हथियार और तीन गाड़ियों का इस्तेमाल हुआ है. सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बरार (Goldy Brar) और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है


हत्या की जांच के लिए SIT का गठन-
सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए SIT गठन के साथ ही उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मूसेवाला के घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसबल की तैनाती कर दी गई है. रविवार को मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस के मुताबिक हमलावर बोलेरो और स्कॉर्पियों से आए थे. पुलिस के अनुसार मूसेवाला को गोली लगी और उसे मानसा के एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया था


हत्या में तीन अलग-अलग हथियार-
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भरोसा दिलाया है, कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
 कांग्रेस  समेत विपक्षी दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और गायक की दु:खद मौत के लिए पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार को जिम्मेदार ठहराया मूसेवाला की हत्या के लिए तीन अलग-अलग तरह के हथियारों का प्रयोग किया गया घटनास्थल पर 30 खोखे मिले हैं  

लग्जरी कारों शौक, बंदूकों से भी बहुत लगाव-  
पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता शुभदीप सिंह सिद्धू "सिद्धू मूसेवाला" अपने गानों और गायकी के लिए बहुत प्रसिद्द थे। एक-एक गाने और शो की फीस लाखों रुपये थी। लग्जरी कारें मूसेवाला को बहुत प्रिय थी और उनको बंदूकों से विशेष लगाव था। कारों को लेकर मूसेवाला का लगाव उनके गानों और वीडियो में भी देखा जा सकता है। वास्तविक जीवन में भी उनके कार कलेक्शन में कई लग्जरी कारें और बाइक थीं। जबकि, हत्या के समय मूसेवाला महिंद्रा की पुरानी वाली थार कार में थे और स्वयं थार ड्राइव कर रहे थे। 

पंजाब में हुए हालिया विधानसभा चुनाव में मूसेवाला आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला के खिलाफ चुनाव भी लड़ा। चुनाव के दौरान उन्होंने अपने हलफनामे में खुद के पास टोयोटा फॉर्च्यूनर और जीप जैसी SUV होने की जानकारी दी थी। कई अलग-अलग मौकौं पर सिद्धू को काले और सफेद रंग की रेंज रोवर कार से भी आते-जाते हुए देखा गया है। सोशल मीडिया और अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास इसुजु डी मैक्स (Isuzu D-Max), मर्सिडीज एएमजी 63 (Mercedes AMG 63) और मस्टैंग (Mustang) जैसी कार भी हैं।

गाने के बाद हुए विवाद के बाद माँगी था माफ़ी-  
सितंबर 2019 में सिद्धू मूसेवाला का गाना ‘जट्टी जियोने मोड़ दी बंदूक वर्गी’ रिलीज हुआ था और इस गाने को लेकर विवाद छिड़ गया था। सिद्धू मूसेवाला पर इस गाने के जरिए सिख योद्धा की छवि खराब करने और दिखाने का आरोप लगाया गया था। हालांकि, बाद में मूसेवाला ने माफी मांग ली थी।मूसेवाला के एक और गाने ‘संजू’ को लेकर भी जुलाई 2020 में विवाद हुआ था। मई 2020 में मूसेवाला का बरनाला गांव में फायरिंग करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में मूसेवाला के खिलाफ आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया था। बाद में सिद्धू को संगरूर की एक कोर्ट से जमानत मिल गई थी। जमानत मिलने के बाद ही मूसेवाला ने ‘संजू’ गाना रिलीज किया था।
----------------------------------------------

इसे भी पढ़ें, देखें- 
ज्ञानवापी : कैसे मंदिर परिसर में बनी मस्जिद ?
http://www.dharmnagari.com/2022/05/Kashi-Gyanvapi-me-kaise-bani-Masjid.html
----------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक   
नीचे कमेंट बॉक्स में लेख / कॉलम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व सुझाव अवश्य लिखें 
वाट्सएप पर चुनिंदा व उपयोगी समाचार, कॉलम, राष्ट्रवादी लेख, सन्तों के सारगर्भित विचार आदि तुरंत पाने हेतु अपना वाट्सएप नंबर ट्वीट करें @DharmNagari   
उक्त बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। हम "धर्म नगरी" को अव्यावसायिक रूप से जनवरी 2012 से प्रकाशित कर  रहें है, हमें विपरीत परिस्थतियों के साथ TV पर दिखने वाले कुछ संपन्न एवं भौतिकवादी संत-धर्माचार्य-कथावाचकों के कड़वे अनुभव भी मिले हैं, टीवी पर दिखने वाले धर्म व परोपकार को लेकर बड़े-बड़े प्रवचन / उपदेश देने वाले कुछ संतों के झूठे आश्वासनों ने "कड़वा अनुभव" भी हमें दिया। तथापि, हम पारदर्शी व अव्यावसायिक रूप से राष्ट्र-धर्म हित के लिए प्रकाशन कर रहें है, जिसका हमें गर्व एवं पूर्ण संतुष्टि है... -प्रसार प्रबंधक  
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News    
----------------------------------------------

सोशल_मीडिया में प्रतिक्रिया... 
-
I'm having this feeling long long ago but saying this now
Arvind Kejriwal is a threat to National security. He can, anytime, compromise with national security & integrity to gain power.
If I have only choice to elect bw AAP & BJP, then I'll choose the latter one
#siddhumusewala -@Banker_Sadhu
-
YOU'LL BE MISSED ...
#SiddhuMoosewala  #SidduMoosewala  #shotdead
-
State sponsored murder of Sidhu Moosewala for which P-AAP govt is responsible.. Kejriwal & Raghav Chaddha who are super CMs of Punjab use Punjab police for settling personal scores & Bhagwant Mann is a rubber stamp under whom law and order of Punjab has been completely demolished -@Shehzad_Ind
-
He is claiming that he killed #siddhumusewala
-
to be updated later 
-------

No comments