कानपुर में जुमे की नमाज के तुरंत बाद कई इलाकों में भड़की हिंसा पर योगी सरकार सख्त, आरोपियों पर...

 
आरोपियों पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट, जब्त होंगी संपत्तियां
पढ़ें / देखें #सोशल_मीडिया की कुछ चुनिंदा प्रतिक्रिया...
.
धर्म नगरी / DN News
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)

कानपुर में हुई हिंसा के मामले में शुक्रवार (3 जून) शाम तक 18 लोगों की गिरफ्तारी हुई है
 सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा। ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि हिंसा में शामिल 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगेगा। 

शुक्रवार को जुमे की नमाज के तुरंत बाद परेड, नई सड़क और यतीमखाना समेत कई इलाकों में हिंसा भड़क गई लगभग चार घंटे तक उपद्रवियों ने बवाल किया। पत्थर इकट्ठा करते और बवाल करने का CCTV  भी आ गया है, जिसमे दिख रहा है, कि गलियों से बड़ी संख्या में उपद्रवी निकले और उपद्रव, हिंसा, पत्थरबाजी करते दिख रहे हैं। उन्मादी-उपद्रवी ठेले पर पत्थर लाते दिख रहे हैं यहां तक, CCTV कैमरा को तोड़ने की भी कोशिश की गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लोग मस्जिद से निकलकर आए और अचानक दुकाने बंद करवाने लगे. जब हिन्दू दुकानदारों ने कहा, कि बंद की उनको कोई जानकारी नहीं है और वे दूकान नहीं बंद करेंगे। ये पूरी तरह से की गई साजिश थी। जुमे के ठीक बाद हुए उपद्रव और पत्थरबाजी को लेकर पूर्व साजिश की आशंका व्यक्त की जा रही है। हलाकि, वास्तविकता जांच के बाद सामने आएगी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, जुमे की नमाज के बाद दो समुदायों के सदस्य आमने-सामने आ गए और उन्होंने एक-दूसरे पर ईंटों से पथराव किया इस दौरान गोलीबारी भी हुई हालांकि, पुलिस ने कहा कि हालात को कंट्रोल कर लिया 
देखें-
कानपुर हिंसा: कहां से आई ये भीड़...? #kanpur 
कानपुर पुलिस आयुक्त विजय मीना के अनुसार, “कुछ अराजक तत्वों ने जूलुस निकालने का प्रयास किया और उस दौरान भीड़ इकट्ठी हो गई। यहां पर करीब 10 पुलिसकर्मी पहले से तैनात थे। घटना की सूचना मिलते हैं सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। करीब 18 लोगों को हिरासत में लिया है और शेष अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। हमने वीडियो और फोटोग्राफ से लोगों को चिन्हित किया है और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।” वहीं, जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा, स्थिति अब कंट्रोल में है। पत्थरबाजों पर कार्रवाई की जा रही है, साथ ही साजिश करने वालों की पहचान की जा रही है। 
सुनें- (ADG Law & Order UP, Prashant Kumar)-

पत्थरबाजी / दंगा / हिंसा का घटनाक्रम-
- पुलिस के अनुसार, अल्पसंख्यक समुदाय के लोग हाल में टीवी पर बहस में BJP प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगंबर मुहम्मद को लेकर कथित टिप्पणी को लेकर नाराज थे और इसी के विरोध में वो इलाके की दुकानें बंद कराने का प्रयास कर रहे थे। 
यहाँ विशेष उल्लेखनीय है, चर्चा में पहले मौलाना द्वारा वाराणसी के मंदिर व विश्वेश्वर महादेव (ज्ञानवापी) को लेकर अनर्गल बोला गया और हिन्दुओं की धार्मिक भावना को चोट पहुंचाते हुए चर्चा में भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा को उकसाया। उसके बाद नूपुर शर्मा ने कहा, कि वह भी पैगंबर मुहम्मद की वास्तविकता बताएं तो ? इस चर्चा के एक पक्ष को अधिकांश प्रिंट / इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने छापा / दिखाया / बताया / रिपोर्टिंग की 

- पुलिस ने बताया, कथित तौर पर दुकानदारों पर अपने शटर बंद करने के लिए दबाव बना रहे लोग पुलिसकर्मियों से भिड़ गए
। उसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा पथराव शुरू होने के समय बाजार में लोग थे, इसलिए भगदड़ जैसी स्थिति बनी। स्थिति को नियंत्रित करने करीब 12 थानों का फोर्स मौके पर पहुंची और लाठीचार्ज किया

- कानपुर में हुए इस बवाल के मामले में 18 लोग गिरफ्तार किए गए
। वहीं, मुख्यमंत्री योगी ने कड़े एक्शन की बात कही है उन्होंने कहा, मामले के दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।उनके आदेश के बाद पुलिस ने कहा, कि आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया जाएगा और उनकी संपत्ति ज़ब्त या ध्वस्त की जाएगी

- अधिकारी ने ये भी कहा, एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हयात जफर हाशमी सहित कुछ स्थानीय नेताओं ने शुक्रवार को दुकानों को बंद करने का आह्वान किया था


- उन्होंने बताया, इन नेताओं ने पैगंबर मोहम्मद के कथित अपमान के खिलाफ जुलूस निकाला था और इस दौरान वे अन्य समुदाय के सदस्यों से भिड़ गए जिससे झड़पें हुईं
 देखते ही देखते सैकड़ों लोग विरोध में सड़कों पर उतर आएझड़पों में कई लोग घायल हुए, जिनमें आधा दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल हैं

- कानपुर की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा- 'एक समुदाय विशेष के सदस्य विरोध में सड़क पर उतर आए और हिंसा में शामिल हो गए
 जिलाधिकारी ने कहा, कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें चिकित्सा सहायता के लिए भेजा गया प्रभावित क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने और यह सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं, जिससे आगे कोई हिंसा न हो जांच शुरू कर दी और कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। अभी तक हिंसा के सही कारणों की पुष्टि नहीं हुई

- जिस समय ये बवाल उस समय पीएम मोदी और राष्ट्रपति के आने के चलते काफी सुरक्षा व्यवस्था लगी थी
 पीएम मोदी, राष्ट्रपति के साथ शहर से करीब 70 किमी. दूर कार्यक्रम में उपस्थित थे

- अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, महामहिम राष्ट्रपति जी, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नगर में रहते हुए भी पुलिस और खुफिया-तंत्र की विफलता से BJP प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए भड़काऊ बयान से, कानपुर में जो अशांति हुई है, उसके लिए BJP नेता को गिरफ़्तार किया जाए


- यूपी कांग्रेस ने कहा, जिस शहर में देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री मौजूद हों, वहां पर दो गुटों में झड़प और हिंसा समझ से परे है
 जनता को BJP की 'बांटो और राज करो' की यह साजिश समझनी चाहिए आपसे अपील है कि किसी भी बात पर उग्र हुए बिना, हर हाल में शांति बनाए रखें
------------------------------------------
#सोशल_मीडिया में प्रतिक्रिया...
-
#YogiAdityanath #Kanpur 
1. What we get after we visited Mandir
2.What they get after Namaz 
Its Yogi ji 's UP.. they messed with wrong person -@kadak_chai_
-
Situation is in control now. #Kanpur
Well done UP Police -@amarDgreat
-
कानपुर #Kanpur @NBTLucknow @MohtaPraveenn
-
Radicals Has done Their Work. 
Now, It's Baba's Turn.
We Are Waiting For Yogi Action. 
#Kanpur -@AjniMina
-
@DChaurasia2312
Ab team B aur C active hogi
#Kanpur -@ArthDubeyOrbit
-
Since there were more than hundreds of muslims throwing stone , firing bullets and hurling bombs, now each of their house gonna be bulldozed or they'll be entitled to pay the sum under The Uttar Pradesh Recovery of Damages to Public and Private Property Ordinance, 2020. 
#Kanpur -@existent_ialist
-
Will any Hindu close their business,for calling Shivling a fountain? or protest on roads, Thats the difference,they are united,we aren't.
#Kanpur @hemalturakhia -@yogjan15
-
* Nupur Sharma says what is written in Hadith on Mohammed and Aisha.
* Alleged fact-checker sets online mobs on her, rape and kill threats follow.
* Bounty on her head.
* Murderous mobs come out in #Kanpur.
This is going Charlie Hebdo-Kamlesh Tiwari way. -@abhijitmajumder
------------------------------------------
उत्तर प्रदेश पुलिस ने कानपुर हिंसा का मास्टरमाइंड जफर हयात गिरफ्तार कर लिया। हिंसा के दूसरे दिन (5 जून)  तक 500 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सीएम योगी के आदेश के बाद पुलिस ने कहा कि आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया जाएगा।

जुमे की नमाज के दौरान मुस्लिमों द्वारा की गई बड़ी हिंसा को लेकर पुलिस को बड़ी सफलता मिली, जब पुलिस ने हिंसा का मास्टरमाइंड जफर हयात गिरफ्तार करने के साथ अन्य को पहचान कर केस दर्ज किया। मुख्य आरोपी जफर हयात (Zafar Hayat) पर आरोप है, कि उसने हिंसा से पहले भड़काऊ पोस्टर लगाए थे। मामले में पुलिस ने अब तक 35 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार और 500 से ज्यादा लोगों को नामजद किया गया है। मामले में तीन एफआईआर भी दर्ज की हैं।

बताया गया है कि, पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद के दौरे को लेकर जफर हयात ने बंद की अपील की थी, साथ ही पोस्टर भी लगवाए थे। जिसके बाद लोगों की भीड़ जुटी और हिंसा फैलना शुरू हुआ.।हालांकि, परिवार ने घटना के बाद कहा, कि पुलिस की मौजूदगी में हयात ने अपने बयान को वापस लेने का ऐलान कर दिया था। 

क्यों की हिंसा ?
उल्लेखनीय है, कि टीवी चर्चा में जब एक मौलाना द्वारा वाराणसी के मंदिर व विश्वेश्वर महादेव (ज्ञानवापी) को लेकर अनर्गल बोला और हिन्दुओं की धार्मिक भावना को चोट पहुंचाते हुए चर्चा में भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा को उकसाया, तो उन्होंने कथित तौर पर यही वो भी पैगंबर मोहम्मद के की हकीकत बताएं तो उन्हें कैसा लगेगा। इसी बहस / टिप्पणी को लेकर शुक्रवार (3 जून) जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जबरन दुकानें बंद कराने का प्रयास किया, तो परेड, नई सड़क और यतीमखाना इलाकों में झड़पें हुईं। इन झड़पों में पुलिस कर्मियों समेत कम से कम 40 लोग घायल हो गए थे।

‘Illegal properties of violence accused will be demolished’ : UP Police
A tense situation prevailed in Kanpur after a clash broke out between two groups belonging to different communities allegedly over a market shutdown on Friday.

"The situation has been brought under control. Identification of the accused is being done. Action will be taken against them, and their illegal properties will also be demolished." -Prashant Kumar, ADG (Law and Order) UP 4 June, 2022 

A tense situation prevailed in Kanpur after a clash broke out between two groups belonging to different communities allegedly over a market shutdown on Friday. Two persons and one policeman were injured in the aftermath of the clashes. The incident began after some people tried to shut down shops which were opposed by the other group, said the police.
------------------------------------------

Zafar Hashmi, main conspirator of #KanpurViolence arrested by UP Police from Lucknow - @KreatelyMedia 
-
#Kanpur clash: ‘Illegal properties of violence accused will be demolished’, says UP police
#kanpurclash #UP #UPPolice #KanpurViolence -@ZeeNewsEnglish
-
Muslims are victims until caught red handed...
#Kanpur #KanpurViolence -@HradyeshMishra
-
1 more Video that shows Ri0Ting in Kanpur by "Peacefuls" was PRE PLANNED. Stones stored beforehand & stones thrown to break CCTV camera #Kanpur #KanpurViolence -@rose_k01
-
Uncivilized creatures living in world's oldest civilization, with their rituals
#Bullas #KanpurViolence -@tanwani_sanjay
----
----
Coloum to be updated 
-



No comments