#UttarPradesh : दुनिया के सबसे बड़े एजुकेशन बोर्ड- यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम 9 जून को !
धर्म नगरी / DN News
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित यूपी बोर्ड-2021-22 (UP Board Exams-2022) के परिणाम की घोषणा करने की तैयारी को अंतिम रूप देने में लगा है। परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे छात्र-छात्रों का परिणाम इसी सप्ताह आने की पूरी संभावना है। परीक्षा परिणाम के दिनांक की घोषणा ट्विटर के साथ यूपी बोर्ड की आधिकारिक (official website) वेबसाइट- upresults.nic.in, upmspresult.in और upmsp.edu.in पर किया जाएगा।
यूपी बोर्ड की कॉपी जांचने का काम अब पूरा हो चुका है। परिणाम (result) जारी करने को लेकर बोर्ड का कहना है, परीक्षा परिणाम 9 जून (गुरुवार) दोपहर लगभग 12:30 जारी किया जाएगा। यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के परिणाम में अब थोड़ा ही समय शेष है।
देश के विभिन्न बोर्ड की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए जा रहे हैं। बिहार, मध्यप्रदेश, छ्त्तीसगढ़ समेत कई अन्य राज्यों ने अपने यहां दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है। वहीं, कई अन्य बोर्ड भी परिणाम घोषित करने वाले हैं। कोरोना के भयानक काल के बाद बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन एवं इनके परिणाम को समय से जारी करने राज्य और शिक्षा विभाग बधाई के पात्र हैं। इसी कड़ी में अब उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के परिणाम की संभावना 9 जून 2022 को है।
उल्लेखनीय है, यूपी बोर्ड परीक्षा-2022 में इस बार कुल 51 लाख 92,689 परीक्षार्थियों का नामांकन (enrolement) कराया था। इनमें से 47 लाख 75,749 छात्रों ने ही परीक्षा दी। इन सभी को अब परिणाम की प्रतीक्षा है।
वेबसाइट पर देखें रिजल्ट
यूपी बोर्ड के नतीजे देखने के लिए परीक्षार्थियों को परिणाम देखने के लिए यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in, upmspresult.in और upmsp.edu.in पर किया जाएगा। विशेष उल्लेखनीय है, यूपी बोर्ड परीक्षा को दुनिया का सबसे बड़ा एजुकेशन बोर्ड माना जाता है। बोर्ड की परीक्षा में इतने बड़ी संख्या में छात्रों ने परीक्षा देने के कारण प्रायः वेबसाइट धीमी पड़ जाती है।
पूरे अंक मिलेंगे-
इस बार यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में कई पेपरों में बहुत से प्रश्न सिलेबस के बाहर से आ गए थे। बोर्ड ने इनके लिए पहले ही निर्देश जारी कर दिए हैं, कि ऐसे प्रश्नों के लिए छात्रों को पूरे अंक दिए जाएं।
इस बार यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में कई पेपरों में बहुत से प्रश्न सिलेबस के बाहर से आ गए थे। बोर्ड ने इनके लिए पहले ही निर्देश जारी कर दिए हैं, कि ऐसे प्रश्नों के लिए छात्रों को पूरे अंक दिए जाएं।
upmsp.edu.in
results.upmsp.edu.in
upresults.nic.in
ऐसे देखें अपना परिणाम-
सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं,
अब होम पेज पर दिख रहे 10वीं या 12वीं के लिंक पर क्लिक करें,
अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे,
यहां मांगी जा रही जानकारी- अपना रोल नंबर और जन्मतिथि आदि को टाइप कर सबमिट करें,
अब आपका परिणाम आपके सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
परिणाम चेक कर आप डाउनलोड भी कर लें और आगे आवश्यकता पड़ने पर इसका प्रिंट भी निकलवा सकते हैं।
सभी परीक्षार्थीयों को अग्रिम शुभकामनाएं - संपादक (8109107075) "धर्म नगरी" DNNews
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें, देखें-
कानपुर में जुमे की नमाज के तुरंत बाद हिंसा पर योगी सरकार सख्त, आरोपियों पर...
पढ़ें / देखें #सोशल_मीडिया की कुछ चुनिंदा प्रतिक्रिया...
☟
http://www.dharmnagari.com/2022/06/Kanpur-violence-Muslim-protestors-stone-pelting-on-police-.html
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला लग्जरी कारों के शौकीन थे, बंदूकों से भी था बहुत लगाव☟
http://www.dharmnagari.com/2022/05/Sidhu-Moosewala-killers-had-done-reiki-to-kill-him.html
ज्ञानवापी : कैसे मंदिर परिसर में बनी मस्जिद ?
☟
http://www.dharmnagari.com/2022/05/Kashi-Gyanvapi-me-kaise-bani-Masjid.html
----------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक
नीचे कमेंट बॉक्स में लेख / कॉलम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व सुझाव अवश्य लिखें
वाट्सएप पर चुनिंदा व उपयोगी समाचार, कॉलम, राष्ट्रवादी लेख, सन्तों के सारगर्भित विचार आदि तुरंत पाने हेतु अपना वाट्सएप नंबर ट्वीट करें @DharmNagari
उक्त बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। हम "धर्म नगरी" को अव्यावसायिक रूप से जनवरी 2012 से प्रकाशित कर रहें है, हमें विपरीत परिस्थतियों के साथ TV पर दिखने वाले कुछ संपन्न एवं भौतिकवादी संत-धर्माचार्य-कथावाचकों के कड़वे अनुभव भी मिले हैं, टीवी पर दिखने वाले धर्म व परोपकार को लेकर बड़े-बड़े प्रवचन / उपदेश देने वाले कुछ संतों के झूठे आश्वासनों ने "कड़वा अनुभव" भी हमें दिया। तथापि, हम पारदर्शी व अव्यावसायिक रूप से राष्ट्र-धर्म हित के लिए प्रकाशन कर रहें है, जिसका हमें गर्व एवं पूर्ण संतुष्टि है... -प्रसार प्रबंधक |
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News
----------------------------------------------
Post a Comment