Social_Media : कानपुर दंगा / नुपुर शर्मा केस : वामपंथी चतुर है, मजहबी उन्मादी सक्रिय है या कुछ हिंदू मूर्ख ?

आज के चुनिंदा पोस्ट्स, ट्वीट्स, वीडियो, कमेंट्स, वायरल...20220607   
- कानपुर दंगा / नुपुर शर्मा केस : वामपंथी चतुर है, मजहबी उन्मादी सक्रिय है या कुछ हिंदू मूर्ख ?
- दुर्घटना में 7 जवान बलिदान, कूद कर भागे ड्राइवर अहमद शाह पर FIR
- पहली बार भारत के PM को UK सरकार ने, शाही परिवार ने ऐसा सम्मान दिया... 
ऐ बिहार ! तेरी किस्मत पर फिर रोना आया। थू है ऐसे सभी राजनितिक...
राकेश टिकैत की धमकी और औरंगजेब से प्रेम...
भाईचारा की जिम्मेदारी केवल हिंदुओ पर ही क्यों ?  
दुल्हन घोड़ी पर बैठकर परिवार के साथ बारात में चली...  
दिल्ली के डिप्टी CM सिसोदिया ने प्रेस कांफ्रेंस
आपबीती : अरे ! ये क्या कर डाला बैंक ने अपने सेमिनार में ! 
वाराणसी में बम blast : वलीउल्लाह, समाजवादी पार्टी और योगी आदित्यनाथ   
तीन राज्यों के 8 शार्प शूटरों ने की थी सिद्धू मोसेवाला की हत्या, हुई पहचान 
हृदय विदारक दृश्य... यमुनोत्री हाइवे पर (5 मई को) बस के खाई में गिरने का  

धर्म नगरी / DN News
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)
नुपुर शर्मा केस / कानपुर दंगा : 
वामपंथी चतुर है, मजहबी उन्मादी सक्रिय-संगठित है या कुछ हिंदू मूर्ख ? 
नूपुर शर्मा ने टीवी पर एक डिबेट में इस्लाम के उड़ते घोड़े और आयशा के बारे में केवल आधी अधूरी लाइन बोली और मुसलमान सड़को पर उतर आए। भाजपा ने प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी से 6 वर्ष के लिए सस्पेंड कर दिया और अचानक ही, प्रतिदिन केवल कापी पेस्ट की खुराक पर जीवित रहने वाले हिंदू सोशल मीडिया पर बॉयकॉट भाजपा के नारे लगाने लगे। आक्रोश सही है, हिंदुओं का लेकिन क्रोध में आकर हिंदू गलत दिशा में बाण चलाने लग जाता है, होश खो देता है।

यदि कॉपी-पेस्ट के हिंदू लोगों के पास बुद्धि होती, तो नुपुर शर्मा के डिबेट वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर , बाजार में खड़े होकर चर्चा करते, कि नुपुर ने क्या कह दिया ? कोई मौलाना बताएं तो आखिर असलियत क्या है ?

अगर ऊपर का संदेश सोशल मीडिया पर चलता तो तीर मौलाना, इस्लाम और सेकुलर हिंदू को घायल करता, लेकिन चतुर वामपंथियों ने नूपुर के बयान का लाभ उठाया और सपोर्ट नुपुर, बॉयकॉट भाजपा अभियान चला दिया और...
अविवेकी या मूर्ख हिंदू इस नैरेटिव में बह गए, क्योंकि एक साधारण हिंदू के पास कापी-पेस्ट से अधिक बुद्धि नहीं होती।
तो करना क्या था...?
करना ये था कि हदीस, कुरान के उड़ते घोड़े, चपटी धरती, आयशा के बारे में प्रश्न उछालने थे सोशल मीडिया में, बाजार में। ऐसे प्रश्नों से हिंदू सीधे ही नूपुर शर्मा का समर्थन करता नजर आता अलग से नूपुर शर्मा को सपोर्ट करने के अभियान की जरूरत न पड़ती। लेकिन, सोशल मीडिया पर बिना वेतन लिए गुलाम की तरह काम करने वाला हिंदू, अपनी बुद्धि लगाए बिना, वामपंथियों के नैरेटिव में फंस गया और बॉयकॉट भाजपा नारा बाजार में गूंजने लगा। जबकि प्रश्न गूंजने थे उड़ते घोड़े और आयशा के बारे में..!

ताजा घटनाक्रम में, मुस्लिम संगठन- PFI (People Front of India) ने दंगाइयों, पत्थरबाजों के खिलाफ सुबूत के आधार पर हो रही योगी सरकार की निष्पक्ष कार्यवाही को आतंकी कार्यवाही बता रही हैं. बीते सालों में देश के अनेक राज्यों- दिल्ली, राजस्थान, कर्नाटक आदि में हुई हिंसा एवं दंगा में PFI की सीधी साजिश होने की बात मीडिया ने मिले सुबूत के साथ चलाई थी। फिलहाल, PFI  कानपुर दंगे में PFI की साजिश होने के संकेत मिल रहे हैं. PFI के साहित्य भी पुलिस द्वारा जब्त किए जाने की रिपोर्ट है
 "उल्टा चोर कोतवाल को डांटे" की कहावत पर अब PFI यूपी पुलिस / कानपुर पुलिस पर बेबुनियाद और वाहियात आरोप लगा रही हैं PFI के शातिर अब लोग कानपुर दंगे और पत्थरबाजी को दूसरी ओर मोड़ने की कोशिश भी कर रहे हैं, जबकि पहले क़ानूनी कार्यवाई की बात कही थी 

कानपुर में हुए हिंसा के सुबूत 140 वाटसएप ग्रुप व सोशल मीडिया के अन्य प्लटफॉर्म में मिले सुबूत पर तेजी से कार्यवाई कर रही है 40 दंगाइयों की पहचान कर उनके फोटो सहित पोस्टर कानपुर में  लगते हुए लोगों से उनके बारे में जानकारी मांगी है। मुख्य आरोपी एवं अदील, गुलाम गॉस, शारिक अहमद, सेराज हुसैन, सूद काली, शानू लैप्फाज, फरहान कालिया, महताब यूनुस, मोहम्मद नफीस आदि दोषियों पर कार्यवाही हो रही है। पोस्टर के आरोपी स्वयं सरेंडर भी कर रहे हैं। 

कश्मीरी हिन्दुओ /पण्डितों की तरह, आज कानपुर के हिन्दुओ ने, बुजदिली नही दिखायी, बल्कि डटकर मुकाबला किया ! हम पुनः रिपीट करते है कि पड़ोस, मोहल्ला, वार्ड, नगर छोड़कर भागना समस्या का इलाज नही है !
कानपुर के लोग और व्यापारी सँगठित रहे, सामना करे, राष्ट्रहित में कानून का साथ दें !

डटकर मुकाबला करें ! तैयार रहे !
आग लगने पर कुआ खोदने की आदत को अब विराम दीजिये !

अपनी आय का कुछ हिस्सा आक्रमण योग्य संसाधनों पर खर्च करे !
भोग-विलास, आपसी झगड़ो को सभी हिन्दू बन्द करो !
अपने पड़ोस,रिशरेदारो, परिचितों, को सताना या दुर्भावना रखना बन्द करो 
आपके पास कितनी भी अथाह दौलत क्यो न हो ?आप अकेले कुछ नही कर पाओगे ? #साभार 

क्यों बचाओ-बचाओ चिल्लाते फिरते हो ?
तुम भी तो 100 करोड़ हो फिर भी बचाओ-बचाओ चिल्लाते फिरते हो। जो तुम्हारा गुण है, वही तो भाजपा का भी है। एक वाक्य (जो उनकी किताब में ही लिखा है) बोलने पर वो सारे मुल्क एकजुट हो गए और वो 350 सालों से करोडो हिंदुओ की आस्था पे वजू करते रहे, लेकिन तुम सेकुलरिज्म और भाई-चारा निभा रहे हो, क्यों ?  100 करोड़ हो तो तुम्हारे आराध्य पर वजू करने की बात पर कम से कम 1-2 करोड़ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए थी। भाजपा के नेता किसी दूसरे ग्रह से नहीं आए है, तुम्हारे समाज के बीच से ही आते है। अपनी और अपने समाज की कमियों को ठीक करो पहले, जमीनी स्तर पर... स्थानीय स्तर पर... आप भी कुछ नहीं करोगे तो एक व्यक्ति कम हो जाएगा राष्ट्र-धर्म के लिए लड़ने वालों में...   

सनातन धर्म के संत-धर्माचार्य कहाँ हैं ? 
वाराणसी के ज्ञानवापी मंदिर को लेकर हुए टीवी डिबेट पर हिन्दुओं की भावना को ठेस लगाने एवं उकसाने के बाद नूपुर शर्मा के दिए बयान को आधे-अधूरे ढंग से या एकतरफा दिखने के बाद दूसरा पक्ष ये रहा, कि भारत में रहने वाले तथाकथित सेकुलर, वामपंथी और देशद्रोही लोगों ने देश को दुनिया में बदनाम किया। दुनिया के अनेक मुस्लिम देश एक हो गए, लेकिन सनातन हिन्दू धर्म के   संपन्न और सक्षम साधु-संत धर्माचार्य, कथावाचक आदि सहित सनातन की सर्वोच्च संगठन- अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (जो मीडिया में दिखने तो बेताब रहते है, धर्म के  नाम पर खूब दान charity लेते) सभी बेखबर, बेपरवाह है और शायद अपने सुख-सुविधा में डूबे हैं। 

उक्त बेपरवाह भौतिकवादी संत-धर्माचार्यों को धर्म व राष्ट्र हित में कुछ भी यथार्थ या तर्कपूर्ण बोलने (बयान देने) में भी शायद उनका जबड़ा दुखता है, इसलिए चुप रहते हैं ऐसे मात्र कुछ सौ (देश के 32-35 लाख अनुमानित में से) संपन्न-सक्षम संत-धर्माचार्य लाखों-करोंडो रूपए कुंभ आदि सहित कथा, धार्मिक आयोजन आदि के नाम पर लेते है। अरे ! धर्म के नाम पर ही तो आप बड़ी-बड़ी राशि दान या चढ़ावे या धर्मार्थ बोलकर हिन्दुओं से ही ले रहे हो न आप सब ! "धर्म के नाम पर कमाने वाले एवं धर्म को धंधा बनाने वाले साधु-संत धर्माचार्य, कथावाचक आदि को छोड़कर शेष सभी धर्मनिष्ठ संत-धर्माचार्यों को सादर प्रणाम है - रा.पाठक 6261868110 राष्ट्रवादी पत्रकार    

नूपुर शर्मा का बयान, मुस्लिम देश Vs दुनिया...
मुस्लिम देशों ने मुसलमानों की राह और मुश्किल कर दी. अब कोई उन पर भारत में या यूरोपीय देशों और अमेरिका में विश्वास नहीं कर पाएगा. वैसे भी मुस्लिम देशों के पास न तो कोई आधुनिक टेक्नोलॉजी है न कोई आधुनिक विचार. ऐसे में ये मुस्लिम देश दुनिया का कुछ नहीं बिगाड़ सकते बल्कि अपने लोगों को ही परेशानी में डाल रहे हैं. आधुनिक विचार वाले मुसलामानों को इससे बहुत नुकसान होने वाला है. बिना सोचे समझे मुस्लिम देशों ने गैर मुस्लिम देशों और उनके लोगों को  संगठित कर दिया 
नूपुर शर्मा का बयान-
सुनें- (किस परिप्रेक्ष्य में और क्यों कहा)-
 अब आने वाले समय में मुस्लिम देशों की ये हरकत कई देशों में इस्लाम के खिलाफ कानून बनाने को मजबूर करेगी। हालांकि चीन, फ्रांस जैसे देशों ने इस्लाम की कुरीतियों के खिलाफ कानून बना दिए हैं..अब बाकी देश भी तेजी से ऐसे कानून बनाएंगे। चीन में मुसलमानों के साथ क्या-क्या हुआ और हो रहा है ? पढ़ें चीन में मुसलमानों के शोषण पर खामोशी और... भारत के मुस्लिमों पर बेवजह हल्ला क्यों ? Link- http://www.dharmnagari.com/2020/08/China--me--Uighur--Muslim.html

एक मुस्लिम शिवलिंग का मजाक उड़ा रहा था, नूपुर शर्मा ने मुल्ला की किसी किताब में लिखी बात को दोहराया सिर्फ... मुसलमानों के शिवलिंग अपमान पर किसी मुस्लिम देश ने कुछ नहीं बोला, लेकिन उस बात को किसी पैग़म्बर का अपमान बताकर नूपुर शर्मा को दोषी ठहरा दिया। ऐसा करके ही ये लोग ईशनिंदा बताकर लोगों का कत्ल कर रहे हैं


इससे न केवल भारत बल्कि दुनियाभर में मुसलमानों और इस्लाम पर दूसरे लोगों का बचा विश्वास भी खत्म हो गया है.. यूरोप, अमरीका, भारत और पूर्वी एशियाई देशों में लोग पहले ही musalmanon को शक की नज़र से देखते थे
 अब इन देशों में मुसलमानों के डर से और भी लोग परेशान होंगे और फिर मुसलामान कहेंगे, कि हमारे साथ बुरा बर्ताव हो रहा है
----------------------------------------------

दुर्घटना में 7 जवानों का बलिदान 
कूद कर भागे ड्राइवर अहमद शाह पर FIR
13 साल पुरानी बिना परमिट वाली बस का मालिक इब्राहिम कस्टडी में, RC में इलियास का नंबर

पिछले लगभग 15 दिनों से इब्राहिम मुझ से कॉल कर के OTP माँग था। शायद उसको अपनी गाड़ी के कागजातों में कुछ बदलाव करवाना रहा होगा। हालाँकि मैंने उसे OTP नहीं दिया।

भारतीय सेना के 26 जवानों को लद्दाख क्षेत्र में ले जा रही बस 27 मई 2022 को दुर्घटना का शिकार हो गई थी। अब इस मामले में बस ड्राइवर अहमद शाह पर FIR दर्ज की गई है। यह FIR 28 मई 2022 को दर्ज हुई है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर अहमद शाह अंतिम मौके पर बस से बाहर कूद गया था। इस हादसे में 7 जवान बलिदान हुए थे जबकि 19 सैनिक घायल हो गए थे।

रिपोर्ट्स के अनुसार,  ड्राइवर अहमद शाह पर धारा-337 (अपनी हरकतों से किसी का जीवन खतरे में डालना), 304-A (लापरवाही के चलते मृत्यु) और 279 (गलत तरीके से गाडी चलाना) IPC के तहत केस दर्ज हुआ है। यह केस लेह के नुब्रा थाने में दर्ज हुआ है। दुर्घटना हनीफ सेक्टर में हुई थी जो थोसे से 25 किलोमीटर की दूरी पर है। जैसे ही बस 50-60 फीट गहरी खाई में गिरने लगी, वैसे ही ड्राइवर अहमद शाह ने बाहर छलाँग लगा दी थी।

मो. इब्राहिम की बस का फिटनेस एक्सपायर था 
ऑनलाइन उपब्लध आँकड़ों के मुताबिक जिस वाहन से सैनिकों को ले जाया जा रहा था वह स्वराज माजदा मिनी बस थी। सफेद और लाल रंग की वह दुर्घटनाग्रस्त बस लगभग 13 साल पुरानी थी। बस के मालिक का नाम मोहम्मद इब्राहिम है। मोहम्मद इब्राहिम के अब्बा का नाम गुलाम हैदर है। बस लेह RTO ऑफिस द्वारा रजिस्टर्ड है। सैनिको को ले जा रही उस बस का फिटनेस भी मार्च- 2020 में खत्म हो चुका था। यह बस जम्मू एन्ड कश्मीर बैंक द्वारा फाइनेंस की गई थी। इस बस की परमिट भी नवंबर 2019 तक वैलिड बताई जा रही है।
प्रतिक्रिया Social_Media में-  
सेना पागल है जो इसे भडवो को देशभक्त समझती है ! बच्चे है ये, भारत माँ के नही,
कश्मीर में जिस आर्मी बस के नदी में गिरने से हमारे 7 भारतीय सैनिक शहीद हुए... 26 घायल हुए.... 
उस बस के ड्राइवर का नाम  अहमद शाह है, जो कश्मीर का निवासी है...✍ "खुदा के रहमो करम से"
ड्राइवर साहब सकुशल हैं और स्वस्थ भी हैं...!!

----------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने नाम से अपनों को (या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें) प्रतियां भेजने के लिए "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर सहयोग राशि भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में सीधे भेजें और इसकी सूचना (स्क्रीन शॉट) हमे भेजें /बताएं  वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110 यदि आपकी नियमित सदस्यता पूरी हो गई हो, तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि भेजें। आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है और "बिना-लाभ हानि" पर है
----------------------------------------------
पहली बार... 
भारत के PM को UK सरकार ने, शाही परिवार ने ऐसा सम्मान दिया... 
जब यूनाइटेड किंगडम की सरकार ने हमारे देश के प्रधानमंत्री को अपने घर भोज के लिए उनके साथ बैठने के लिए आमंत्रित किया और उनके अच्छे व्यक्तित्व के लिए उन्हें जो सम्मान मिला, जब शाही परिवार ने उनके साथ फोटो खिंचवाना चाहा।
----------------------------------------------
"पूजा स्थल अधिनियम-1991" के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुँचे श्री देवकीनंदन ठाकुर जी 
महाराजजी ने कहा- हिन्दुओं को पूजा के अधिकार से रोकता है ये कानून। ये कानून असंवैधानिक है और केंद्र की कानून बनाने की शक्ति से परे हैं। उन्होंने कहा, मंदिर की जमीन पर बनी इमारत मस्जिद नहीं हो सकती, क्योंकि यह इस्लामिक कानून के भी विरुद्ध।
सुनें-
----------------------------------------------
औरतों के लिए-
सनातन धर्म क्या कहता हैं
और 
इस्लाम धर्म क्या कहता हैं... देखें-
----------------------------------------------

ऐ बिहार ! तेरी किस्मत पर फिर रोना आया...
समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के मऊ गाँव में गरीबी और कर्ज़ से तंग आकर एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। 

पर मुझे क्या ! मैं तो 500 करोड़ रु खर्च करूँगा जातीय जनगणना पर, छी है बिहार के सभी राजनीतिक दलों पर, जिन्हें अपने राज्य की ऐसी बदतर हालत देखकर भी लाज-शर्म नहीं आती।

दुर्भाग्यवश ये सभी उस जाति एवं समाज से आते हैं, जिन्हें भारतीय संविधान ने सुखी-सम्पन्न अर्थात सवर्ण वर्ग की श्रेणी में रखा है। इन अभागे लोगों के नाम हैं-  मनोज झा (42 वर्ष), पत्नी सुन्दरमणि देवी (38 वर्ष), माँ सीता देवी (65 वर्ष), प्रथम पुत्र सत्यम झा (10 वर्ष) एवं द्वितीय पुत्र शिवम झा (7 वर्ष)। समय आ गया है।

अब जातीय की जगह आर्थिक आधार पर आरक्षण की पहल पूरे देश में हो, वर्ना ना जाने कितने और लोग ऐसे ही काल के गाल में समा जाएँगे।
----------------------------------------------
Disclaimer : अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अंतर्गत हमारा संविधान हमे अपनी बात या पक्ष कहने की अनुमति देता है इस कॉलम "आज के चुनिंदा पोस्ट्स, ट्वीट्स, कमेंट्स..." में कमेंट व पोस्ट SOCIAL MEDIA से ली गई है, यह जरूरी नहीं की सभी पोस्ट या पोस्ट की जानकारी अक्षरशः सत्य हों, हम यथासंभव हर पोस्ट की सत्यता परख कर इस कॉलम में लेते हैं, फिर भी हम सभी पोस्ट एवं उनकी सभी तथ्यों से पूर्ण सहमत नहीं हैं -सम्पादक 
------------------------------------------------

राकेश टिकैत की धमकी और औरंगजेब से प्रेम...
औरंगजेब की कब्र पर मत्था टेकने के बाद औरंगजेब को नायक बताने वाली किताबें भेंट लेता है
तस्वीरों में राकेश टिकैत नंगे पैर औरंगजेब की कब्र पर दिखाई दे रहे है। बीते दिनों फोटो के साथ एक अखबार की कटिंग भी वायरल हो रही थी, जिसमें इस खबर को छापा गया। फोटो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों में इसे लेकर काफी गुस्सा देखा गया। गुर्जर-जाट भाइयों ने भी राकेश टिकैत की घोर आलोचना करते हुए टिकैत को सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखा- ये गुर्जर-जाट के नाम पर कलंक है, देशद्रोही है.... मथुरा के गोकुल जाट ने लिखा, टुकड़े-टुकड़े करने वाले औरंगजेब की कब्र पर राकेश टिकैत क्या लेने गए थे ? ट्विटर पर लगातार लोगों ने उनकी आलोचना की है।
यहां पर कुछ ट्वीट आप देख सकते हैं

----------------------------------------------

भाईचारा की जिम्मेदारी केवल हिंदुओ पर ही क्यों ?  
भारतीय इतिहास की सत्यता है, कि मुगलो / आक्रमणकारियों ने हमारे देश में हजारों मंदिर ध्वस्त कर उसे लूटा, मंदिर की पवित्रता को नष्ट किया और उसी मंदिर पर मस्जिदें बनाई। सदियों से लेकर आज तक भाईचारा की जिम्मेदारी केवल हिंदुओ पर रहा है। ऐसा शायद इसलिए हुआ और आज भी होता आ रहा  है, क्योंकि 99% हिन्दू उदार, दयालु, सहिष्णु  और परोपकारी है, लेकिन यही गुण कहीं निकट भविष्य में हिन्दुओं की तबाही और बर्बादी के कारण न बन जाएं ! मुसलमान तो अपने उद्देश्य पर अडिग है। पर अधिकांश हिन्दू सेकुलर बनने की दौड में लगे हैं, जो मानसिक बीमारी सी हो गई है।
मुसलमान को स्वतंत्रता संग्राम से कोई लेना देना नहीं था। वह तो अपने लिए लड़ रहा था। हिंदू अपने लिए। बीच में गांधी के आ जाने दिशा व दशा दोनों है ही बदल गई।

ज्ञातव्य है कि स्वतंत्रता आंदोलन समग्र नही था। उद्देश्य भिन्न थे। मुसलमान अपने उस राज की मांग की के लिए आंदोलन कर रहा था । जो उनसे अंग्रेजों ने छीना था। इसी आधार पर उन्होंने 1947 में फिर भारत का राज मुसलमानो को सौंपने की मांग उठाई।जिन्ना का यही तर्क था।
हिंदू अपनी उस स्वतंत्रता की मांग के आंदोलन कर रहा था। जो उससे मुगलों व अंग्रेजों ने छीनी थी।
1915 मे गांधी ने हिंदू मुसलमान भारत की दो संताने बताना शुरू कर दिया था। इसकी पुष्टि में गंगा जमुनि तहजीब ,भाईचारा व सेकुलेरिज्म जैसे जुमले गढे गये।
हिंदू हिन्दुस्तान से मुसलमान अरब से तो दोनों भारतमाता की संताने कैसे हुए ?
गंगा जमुना दोनों नदियां भारतमाता की गोद में इठलाती है।भारत की धरोहर हैं। तो इनका मिलन हिंदू व अरबी संस्कृति का मिलन कैसे है ?
भाईचारा की बात यह है कि जहां इस्लाम गया वहां के निवासियों को चारा बनाकर खा गया।
इस धूर्ततापूर्ण चाल का प्रभाव आजतक है, लेकिन मुसलमान प्रशंसनीय है कि वह अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए अडिग प्रयासरत है।
----------------------------------------------------

दुल्हन घोड़ी पर बैठकर परिवार संग बारात में चली...  
सनातन परंपरा, मर्यादा, रीति-रिवाज  के विरुद्ध कुछ भी करने को लेकर समय-समय कुछ "विशेष करने" की वीडियो आती रहती है ताजा वीडियो भोपाल से सटे जिले रायसेन में एक दुल्हन की बारात का वीडियो... इस वीडियो में दुल्हन घोड़ी पर बैठते हुए, परिवार के साथ बाराती के रूप में घर से चलते दिख रही है. बारात देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।  
देखें-
----------------------------------------------------

दिल्ली के Dy CM सिसोदिया ने प्रेस कांफ्रेंस में ये कैसा किया खुलासा ?
आप भी सुनें-

----------------------------------------------------
आपबीती : ये क्या कर डाला बैंक ने अपने सेमिनार में ! 
जो हमारे साथ हुआ वो आपके साथ ना हो, इसलिए आज इस विषय को समझना आप सभी के लिए बेहद आवश्यक है। हालांकि आदतन मैंने 3 घंटे चले इस पूरे घटनाक्रम की कोई वीडियो नहीं बनाई थी लेकिन सौभाग्य से एक बच्चे ने ये एक छोटी सी वीडियो बना ली थी, जो अभी सबूत के तौर हमारे पास है। इस पोस्ट को पूरा पढ़ना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

यह दुर्घटना बीते शुक्रवार रात 'Tivoli बैंक्वेट हॉल' ब्रिटेनिया चौक की है, जहाँ हम 50 हिन्दू लोगो को परिवार सहित HDFC बैंक द्वारा आयोजित सेमिनार में म्यूच्यूअल फंड के फायदे समझाने के लिए बुलाया गया था, इस कार्यक्रम में अधिकतर परिवार ब्राह्मण थे, सेमिनार खत्म होने के बाद रात्रि भोज का आयोजन था। सेमिनार के ट्रेनर का नाम था 'मोहित' अधिकतर लोग भोजन कर चुके थे, लेकिन जब मैं और मेरा परिवार भोजन करने गया था तो सभी सब्जियों के बीच मे रखी एक सब्जी जो शाही पनीर जैसी लग रही थी, जब हमने उसे प्लेट में डाला तो मुझे थोड़ा अजीब सा महसूस हुआ और शक हुआ, कुछ समझ नहीं आया तो मैंने वहाँ के किचन सुपरवाइजर को बुला कर पूछा जिसका नाम था 'सोनू' वो थोड़ा सकपका गया, जब जोर देकर पूछा तो उसने बताया कि इसमें 'चिकन' है,

हम सब एकदूसरे का मुँह देखने लगे, जब उसे धमका कर पूछा गया कि जब आज का सारा खाना शाकाहारी था तो ये कैसे आया तो उसने कहा कि 'मोहित' जी ने जो बोला उसने वही किया है, मोहित से पूछा तो उसने बोला उसे नहीं पता इस सब के बारे में, उसने तो शाकाहारी खाना बनवाया और उसी के पैसे दिए हैं, हंगामा बढ़ा तो हमने मैनेजर को बुलवाया, तब तक मोहित चुपके से गायब हो गया,

मैनेजर साहब आये जिनका नाम था 'नवीन' उन्होंने बोला कि सर चिकन सूची में नहीं था ये तो हमने होटल की तरफ से कॉम्प्लीमेंट्री दिया है। तब मैं अड़ गया कि हम आपके स्पेशल ग्राहक हैं इसलिए अब हम सभी को कॉम्प्लीमेंट्री में 1-1 लाख का चेक दीजिये। अभी ये बहस चल ही रही थी कि कुछ लोगो ने उल्टियां करनी शुरू कर दी क्योंकि वे ब्राह्मण थे और धोखे से माँस खा गए थे। हंगामा बढ़ते देख उस मैनेजर ने पास की चौकी से 4 पुलिस वाले ये सोच कर बुला लिए कि उन्हें देखकर मैं डर जाऊंगा और वहाँ से चला जाऊंगा, पहले तो पुलिस ने आकर रौब झाड़ा लेकिन जब मैं अपने संघीपने पर आया तो नजारा बदलने लगा.... अब मैनेजर घबराया और बोला कि हमारी गलती नहीं है 'मोहित खान' सर ने बोला था.....

'खान'...??? ये शब्द हथौड़े जैसा लगा बुद्धि पर...
'मोहित खान'..... मन मे शक गहराया तो मैंने जबरन मैनेजर साहब का आधारकार्ड चेक किया जिसपर नाम लिखा था 'नवीन सोहेल'
दीमाग मानो चकरा गया... अब तो मैंने उस कीचन सुपरवाइजर को गिरेबान से पकड़ा और उसकी ID निकलवाई पता चला ये सोनू भैया नहीं सोनू मियां है नाम था 'नदीम अहमद'।
यहाँ मैं सिर्फ अपने साथ बीती दुर्घटना का उल्लेख कर रहा हूँ, इसके अर्थ आप स्वयं निकालें। #वाट्सएप से साभार 
देखें- (और आप भी हमेशा सावधान रहें)- 
----------------------------------------------------
वाराणसी में बम blast : 
वलीउल्लाह, समाजवादी पार्टी और योगी आदित्यनाथ   
 2006 में वाराणसी में बम blast हुए थे, जिनमे 18 लोग मारे गए थे, 100 से ऊपर घायल हुए थे... कई ऐसे थे जिनके हाथ पाँव उड़ गए, जिंदगी भर के लिए अपंग हो गए.

यह काम करने वाला था आतंकवादी वलीउल्लाह.... उसे गिरफ्तार किया गया...केस चलता रहा....फिर आयी समाजवादी पार्टी की सरकार

अखिलेश जी की सरकार ने वलीउल्लाह पर लगे सारे मुक़दमे वापस लेने की घोषणा की....जिस पर कोर्ट ने उन्हें लताड़ भी लगाई.... वो तो अच्छा था कि सरकार बदल गयी.. वरना वलीउल्लाह आपके क्षेत्र के विधायक होते, या मंत्री भी हो सकते थे.

योगी सरकार ने इस केस पर काम जारी रखा, ओर आज इस आतंकवादी को फांसी की सज़ा सुनाई गयी है.

क़ल से नुपुर शर्मा पर द्रवित हो रहे लोगों से सवाल है.... क्या कोई समाजवादी पार्टी को वोट नहीं करने का आह्वान करेगा??? नुपुर शर्मा को suspend किया गया... उसकी security के लिए आप सरकार को गाली दे रहे हैं.... यहाँ तो एक पार्टी ने उस आतंकवादी को बचाने की कोशिश की जिसने 18 लोगों की जान ले ली थी.... अब क्या बोलेंगे आप???
----------------------------------------------------

भारत बट रहा है देश दो लोगों में... 
1- राष्ट्रवादी और 2- राष्ट्रद्रोहियों में... भारत एक देशव्यापी गृहयुद्ध की ओर भी बढ़ रहा है, 
आप किधर हैं...  
सोशल_मीडिया में ये वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे तांजोर (तमिलनाडु) का बताया जा रहा  है, चूँकि वीडियो में दिखने वाली गाड़ियों का नंबर प्लेट भी साफ नहीं है, इसलिए वास्तव में ये कहाँ का वीडियो  है, जांच का विषय है।
वायरल वीडियो के साथ ये अपील भी हो रही है-
इस विडियो को देखें😡😡 और इसे जितना हो सके उतना फॉरवर्ड करें .... अगर आप यू आज चुप रहते हैं तो हमें नुकसान होगा... क्योंकि 6 महीने के बाद  इसे आगे बढ़ाने का कोई फायदा नहीं होगा ...  उँगलियाँ घुमाएँ और इसे आगे बढ़ाएँ अभी
- तांजोर, तमिलनाडु।
----------------------------------------------------
बड़ा खुलासा ! 
तीन राज्यों के 8 शार्प शूटरों ने की थी सिद्धू मोसेवाला की हत्या, हुई पहचान
पंजाब के प्रसिद्द सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या प्रकरण में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. हत्याकांड में शामिल 8 शूटर्स की पहचान अब तक हो चुकी है. इनमें से एक शूटर को पंजाब पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. बताया जा रहा है कि ये सभी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं और फिलहाल 7 शूटर्स किसी न किसी केस में फरार चल रहे हैं.

दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में ताबड़तोड़ रेड जारी-
सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल शूटर्स को पकड़ने के लिए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में ताबड़तोड़ रेड जारी है. पंजाब पुलिस, दिल्ली पुलिस, राजस्थान पुलिस समेत कई राज्यों की पुलिस इन 7 शूटर्स को गिरफ्तार करने में जुटी है.

सिद्धू मूसेवाला की हत्या में हो सकते हैं ये शूटर-

सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल शूटर्स की पहचान हुई है. इनमें से 2 शूटर महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले हैं, जबकि 3 शूटर पंजाब के रहने वाले हैं. हत्याकांड में 2 शूटर हरियाणा के और एक शूटर राजस्थान का रहने वाला है. 

मूसेवाला की हत्या में कौन-कौन शामिल ?
मनप्रीत सिंह मन्नू : पंजाब के तरनतारन के रहने वाले मनप्रीत सिंह मन्नू को पुलिस ने उत्तराखंड से गिरफ्तार किया था. इस पर लॉजिस्टिक सप्लाई करने और शूटर्स को गाड़ी उपलब्ध करने का आरोप है.
जगरूप सिंह रूपा : पंजाब के तरनतारन का रहने वाला है.
हरकमल उर्फ रानू : पंजाब के भटिंडा का रहने वाला है.
प्रियव्रत उर्फ फौजी : हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है. मुसेवाला हत्याकांड को लेकर हरियाणा पुलिस ने इस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा है.
मनजीत उर्फ भोलू : हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है.
सौरव उर्फ महाकाल : महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाला है.
संतोष जाधव : महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाला है.
सुभाष बनौदा : राजस्थान के सीकर का रहने वाला है.

मानसा जिले में हुई थी मूसेवाला की हत्या-
सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वो अपने दो दोस्तों के साथ स्वयं गाड़ी चलाकर जा रहे थे. सिद्धू मूसेवाला पर मानसा जिले के जवाहरके गांव के पास हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां चलाई, जिसमें उनकी मौत हो गई और गाड़ी में मौजूद उनके दो मित्र बुरी तरह घायल हो गए.
----------------------------------------------------

हृदय विदारक दृश्य... 
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाइवे पर (5 मई को) बडी सड़क दुर्घटना हुई, जब लगभग 500 मीटर गहरी खाई में मिनी बस गिर गई. घटना के समय मिनी बस में 32 लोग सवार थे. सड़क दुर्घटना में  22 लोगों की मृत्यु का समाचार था. 
दुर्घटना के पश्चात इस Video में यमुना घाटी में खाई में गिरी लोगों से भरी बस, बचाव के काम में जुटे लोग एवं स्थानीय प्रशासन- 
-
This Coloum may be updated today 
----
------------------------------------------------

इसे भी पढ़ें / देखें / सुनें- 
बहुत ठंडा करके खाने की प्रवृत्ति है इस नेता की जोड़ी की...
http://www.dharmnagari.com/2022/04/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Sunday-17-April-2022.html

देश हो या विदेश... हिन्दू मारे, लूटे जा रहे... कब दुनियाभर के हिन्दू देंगे जवाब ?
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Monday-20211018.html
2 से 300+ सांसद होने की '42 वर्षीय यात्रा' : PM मोदी ने कहा... 
http://www.dharmnagari.com/2022/04/BJP-Foundation-day-Modi-Nadda-Yogi-live-speech-42-years-journey-from-2-to-300-plus.html
----------------------------------------------------
 

No comments