आज 14 मई शनिवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
धर्म नगरी / DN News
आज (14 मई) शनिवार सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-
- दिल्ली के मुंडका इलाके में भीषण आग में 27 लोगों की मौत। 30 दमकल की गाडियां घटनास्थल पर पहुंची। अंतत: आग पर काबू पा लिया गया। इलाके में बचाव और राहत कार्य जारी है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीम मौके पर पहुंच गई।
- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त किया; प्रधानमंत्री ने मारे गए लोगों के परिजन के लिए दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की।
- प्रधान मंत्री ने कहा- भारत में विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र है; मध्य प्रदेश स्टार्टअप नीति और स्टार्टअप पोर्टल का शुभारंभ किया।
- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद जमैका और सेंट विंसेंट एंड ग्रेनाडीन्स के दौरे पर रवाना हुए।
- सुरक्षा बलों ने कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या में शामिल 2 आतंकवादियों को मार गिराया।
- वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद का वीडियोग्राफिक सर्वेक्षण आज से शुरू होगा, सुप्रीम कोर्ट ने प्रक्रिया को रोकने से इनकार किया।
- दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अपनी सामान्य नियत तिथि से पहले केरल पहुंचेगा; एनडीएमए ने की मॉनसून से पहले की स्थिति की समीक्षा।
- थॉमस कप बैडमिंटन में भारत ने फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा, सेमीफाइनल में डेनमार्क को 3-2 से हराया।
विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, हम लोगों को बचाने को प्राथमिकता दे रहे हैं और घायलों के तुरन्त इलाज की व्यवस्था कर रहे हैं। उन्होंने इस घटना को बहुत दु:खद बताया। वहीं, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानन्द राय ने कहा, कि व्यवसायिक भवन के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आग लगने की इस घटना को गम्भीरता से लिया गया है और यह लापरवाही का परिणाम है। इस लापरवाही के लिए दोषियों खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (14 मई, 2022 )-
दिल्ली के मुंडका इलाके में कल हुई अग्नि दुर्घटना को हिन्दुस्तान ने दर्दनाक बताते हुए लिखा है- एन डी आर एफ की टीम ने मोर्चा संभाला। दैनिक जागरण के अनुसार घायलों को ग्रीन कोरिडोर बनाकर पहुंचाया गया अस्पताल।
उच्चतम न्यायालय का यह कहना कि नीट-पीजी की परीक्षा नहीं टलेगी, राष्ट्रीय सहारा सहित सभी अखबारों में है। पत्र कहता है- 2021 की काउंसलिंग के साथ टकराव का हवाला देते हुए परीक्षा स्थगित करने की अपील की गई थी। कांग्रेस की तीन दिवसीय चिंतन शिविर से संबंधित खबरें सभी अखबारों में हैं। अमर उजाला की सुर्खी है- एक परिवार- एक टिकट, लेकिन गांधी कुनबा दायरे से बाहर।
नेवी के वार्षिक सूरत और उदयगिरी, 17 मई को पहली बार पानी में उतरेंगे, नवभारत टाइम्स की खबर है। पत्र ने इसे निर्माण का अहम पड़ाव बताते हुए लिखा है कि इसके बाद निर्माण का बाकी कार्य समुद्र में ही होगा। भारत से मदद पर श्रीलंका के प्रधानमंत्री बोले- थैंक्स मोदी, अमर उजाला में है। पत्र की सुर्खी है- रानिल का मोदी को शुक्रिया, कहा भारत के साथ मजबूत करेंगे रिश्ते। ऐलन मस्क द्वारा ट्वीटर के खरीद सौदे को अस्थाई तौर पर स्थगित करने की जानकारी राष्ट्रीय सहारा सहित लगभग सभी अखबारों में है।
राजस्थान पत्रिका ने बड़ी कामयाबी शीर्षक से लिखा है- नासा के वैज्ञानिकों ने चांद की मिट्टी पर उगाये पौधे। पत्र के अनुसार लगातार 11 साल तक किये गए प्रयोग।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश स्टार्टअप नीति और स्टार्टअप पोर्टल का वर्चुअली शुभारंभ किया। सुनें-
- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद जमैका और सेंट विंसेंट तथा ग्रेनाडाइन्स की यात्रा पर कल रवाना होंगे।
- वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता दुनिया भर के बाजारों के लिए अवसर प्रदान करेगा। मुंबई में भारत-संयुक्त अरब अमारात आर्थिक भागीदारी शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया।
- अप्रैल महीने में देश का माल निर्यात 30% और सेवा निर्यात 53% बढ़ा।
- नीति आयोग ने जनता तक सरकारी डेटा पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय डेटा और एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म आरंभ किया।
- PM नरेन्द्र मोदी ने इस महीने 29 मई को आकाशवाणी से प्रसारित होने वाले "मन की बात" कार्यक्रम के लिए लोगों से सुझाव साझा करने को कहा।
- थॉमस कप बैडमिंटन प्रतियोगिता में भारत और डेनमार्क के बीच सेमीफाइनल में दोनों टीम अब तक एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर।
- President Ram Nath Kovind and PM Narendra Modi express grief over tragic incident; Prime Minister announces ex-gratia of two lakh rupees each for next kin of those killed.
- India has the third largest Startup ecosystem in the world, says Prime Minister; Launches Madhya Pradesh Startup Policy and Startup portal.
- President Ram Nath Kovind leaves on a visit to Jamaica and St. Vincent & Grenadines.
- Security forces neutralise two terrorists involved in killing of Kashmiri Pandit Rahul Bhat.
- Videographic survey of Gyanvapi mosque in Varanasi to begin today as Supreme Court refuses to stop the process.
- Southwest Monsoon to arrive in Kerala ahead of its normal due date; NDMA reviews situation ahead of Monsoon.
- India creates history in Thomas Cup Badminton; Beat Denmark 3-2 to reach final for the first time.
- Prime Minister to visit Lumbini in Nepal on the occasion of Buddha Purnima on Monday.
- President Ram Nath Kovind to embark on state visit to Jamaica and St. Vincent & Grenadines from tomorrow.
- Union Commerce Minister Piyush Goyal says Comprehensive Economic Partnership Agreement to significantly open doors to a plethora of markets across the globe; Inaugurates India-UAE Economic Partnership Summit in Mumbai.
- Merchandise exports registered 30% growth in April while service exports increased 53% compared to the same period last year.
- NITI Ayog launches the National Data and Analytics Platform to make available government data to the public.
- PM Modi invites citizens to share their inputs for "Mann ki Baat" programme at AIR on 29th of this month.
- In Thomas Cup Badminton tournament, match between India and Denmark evenly poised.
------------------------------------------------
उक्त बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। हम "धर्म नगरी" को अव्यावसायिक रूप से जनवरी 2012 से प्रकाशित कर रहें है, हमें विपरीत परिस्थतियों के साथ TV पर दिखने वाले कुछ संपन्न एवं भौतिकवादी संत-धर्माचार्य-कथावाचकों के कड़वे अनुभव भी मिले हैं, टीवी पर दिखने वाले धर्म-परोपकार को लेकर बड़े-बड़े प्रवचन / उपदेश देने वाले संतों के झूठे आश्वासनों ने "कड़वा अनुभव" भी हमें दिया। तथापि, हम पारदर्शी व अव्यावसायिक रूप से राष्ट्र-धर्म हित के लिए प्रकाशन कर रहें है, जिसका हमें गर्व एवं पूर्ण संतुष्टि है... -प्रसार प्रबंधक |
-
Post a Comment